Thursday, November 28, 2024
Breaking News

समीक्षा बैठक के उपरान्त मुख्य सचिव ने किया स्थलीय निरीक्षण

कुम्भ के दृष्टिगत कराये जा रहें कार्यों की मुख्य सचिव ने की सराहना
प्रयागराज कुम्भ के लिए कराये जा रहे निर्माण कार्य ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व – मुख्य सचिव, उ.प्र.
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश, शासन, अनूप चन्द्र पाण्डेय सरकिट हाऊस में बैठक करने के उपरान्त कुम्भ 2019 के लिए कराये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने निकले। उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का व्यापक रूप से निरीक्षण किया तथा निर्मित कार्यो तथा निर्मित हो रहे कार्यों को देखकर प्रसन्नता भी जाहिर किये। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में कुम्भ के दृष्टिगत विभिन्न निर्माण कार्य कराये जा रहे है जो ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि विगत मेलो में इस तरह के इतने निर्माण कार्य नही कराये गये है, जो कुम्भ 2019 में कराये जा रहे है। मुख्य सचिव ने शहर की सड़को, फ्लाईओवरों का निरीक्षण किया।
मुख्य सचिव निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम हाईकोर्ट फ्लाईओवर पर गये। हाईकोर्ट फ्लाईओवर को देखते हुए मुख्य सचिव करिय्पा द्वार पर होते हुए फायर ब्रिग्रेड चौराहा पहुंचे। जहां पर रूककर उन्होंने चौराहा के बदले रूप को देखा। मण्डलायुक्त के द्वारा उक्त चौराहा पर कराये जा रहे कार्यों का विस्तार से बताया गया।

Read More »

कुम्भ कार्यों की समीक्षा बैठक कर मुख्य सचिव ने की गहन पड़ताल

सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर कार्योंं को पूरा करने में करें सहयोग
मुख्य सचिव ने कराये जा रहे कार्योंं की प्रशंसा करते हुए जताया संतोष
बेहतर से बेहतर प्रयास कर कार्यों को समयबद्ध रूप से कराये पूरा – मुख्य सचिव, उ.प्र. शासन
कार्यों के लिए निर्धारित समयसीमा में ही कार्य पूरा करवायें – मुख्य सचिव
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश, शासन, अनूप चन्द्र पाण्डेय ने आज सरकिट हाउस मे कुम्भ मेला 2019 की तैयारियों एवं कुम्भ कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक सभी विभागों के प्रमुखों के साथ की। इस बैठक में रंजन कुमार, सचिव, लोक निर्माण विभाग, अनुराग यादव, सचिव, नगर विकास विभाग, मण्डलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल, एडीजी एस.एन. साबत, आई जी मोहित अग्रवाल, आईजी रेलवे, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी सैमुअल पाल एन, मेलाधिकारी विजय किरन आनन्द, डीआईजी मेला के.पी. सिंह के साथ सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मुख्य सचिव ने कुम्भ के दृष्टिगत कराये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों विवरणवार समीक्षा करते हुए प्रत्येक विभाग के अधिकारी से उसकी अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कराये जा रहे कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया तथा समीक्षा के दौरान कुछ कार्यों की प्रगति और तेज करते हुए उसे समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कुम्भ के लिए कराये जा रहे कार्यों में अपने प्रयासों को और बेहतर से बेहतर करते हुए कुम्भ आयोजन को भव्य एवं दिव्य बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

Read More »

एटीएम हैक कर उडाए 14 हजार

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कस्बा के मोहल्ला विष्णुपुरी में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से हैकर्स ने एक व्यक्ति के खाते से 14 हजार रूपये पार कर दिए। जिसकी जानकारी होने पर युवक माथा पीटकर रह गया।  मंगलवार को गांव देदामई निवासी प्रेम कुमार पुत्र रघुवीर सिंह घरेलू काम के लिए एटीएम से रूपये निकालने आया था। जैसे ही प्रेम ने अपना एटीएम कार्ड मशीन में लगाया वैसे ही पीछे खडे अज्ञात युवक ने एटीएम को हैक कर दिया और प्रेम का पासवर्ड देख लिया। बार-बार पासवर्ड डालने और प्रयास के बाद काफी देर तक प्रेम के रूपये नहीं निकले तो वह एटीएम रूम से बाहर आ गया। इसी बीच अंदर खडे एटीएम हैकर्स ने कोड डालकर खाते से चौदह हजार रूपये पार कर दिए। प्रेम ने बताया कि उसके मोबाइल पर आए मैसेज के जरिए उसे खाते से रूपये निकल जाने की जानकारी हुई। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की पुटेज भी खंगाली मगर कोई सफलता नहीं मिली। प्रेम अपना माथा पीटकर रह गया। पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ दी है। बता दें कि पूर्व में भी कई बार हैकर्स कई लोगों के खाते से लाखों रूपये पार कर चुके हैं यहां पुलिस ड्यूटी पर तो रहती है मगर इन हैकर्स पर उनकी कोई नजर नहीं है।

Read More »

पर्यावरण संरक्षण दिवस पर गोष्ठी

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के तत्वावधान में कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित कोचिंग सेन्टर पर गोष्ठी हुई।
गोष्ठी में पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पर्यावरण संरक्षण हेतु नगर पालिका परिषद हाथरस तथा नगर पंचयात मेंडू व मुरसान के ब्रांड एंबेस्डर भवतोष मिश्र ने पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये बताया कि विश्व में प्रदूषण की वजह से होने वाली मौतों में से 28 प्रतिशत मौतें भारत में होती हैं। उन्होंने प्रदूषण के कारण, प्रकार व निवारण के उपायों का विस्तार से जिक्र करते हुये भारतीय संस्कृति का अनुसरण करने का आव्हान करते हुये कहा कि भारतीय संस्कृति पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा देती है।

Read More »

बेटा हुआ तो ढोल बजाया, बेटी हुई तो मातम छाया

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। मार्डन प्राइमरी स्कूल नं. 2 पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजिका शालिनी पाठक के नेतृत्व में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका संचालन सहसंयोजक राजीव शर्मा ने किया तथा सभी अतिथियों का परिचय कराकर व माला पहनाकर स्वागत किया।
गोष्ठी में शालिनी पाठक ने कहा कि बेटा होता है तो ढोल बजता है और बेटी होती है तो मातम छा जाता है। ऐसा क्यों? पाठक ने सरकार द्वारा चलाई जा रही बेटियों के हित की सभी कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा मेरी बेटी मेरा अभियान के तहत बहुत बड़ा कार्यक्रम यहां भी किया जायेगा जिसमें जिनके यहां बेटी पैदा हुई हैं उनके मां-बाप को प्रशस्ति पत्र और मिठाई का डिब्बा बधाई स्वरूप में दिया जायेगा।

Read More »

कांग्रेस नेत्री का किया स्मरण

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। ग्रामीण अंचल में पूर्व महिला कांग्रेस ब्लाक मुरसान की अध्यक्षा स्व. श्रीमती रामलता पचौरी का स्मरण श्रीमती सकुन सिकरवार की अध्यक्षता में किया गया। श्रीमती सर्वेश कौशिक ने स्व. श्रीमती पचौरी के व्यक्तित्व एवं 1989 में जब श्रीमती पचौरी क्षेत्र समिति के सदस्य पद का कांग्रेस की सीट से चुनाव लड़ी थी और उन्होंने सर्वाधिक वोट प्राप्त करके अपनी विशेषता का परिचय दिया तथा ग्रामीण अंचल में अनेक विकास कार्य कराये। कृषि सींच हेतु नहरीय जल के कुलावे मंजूर कराये। उस समय जनपद अलीगढ़ के सीडीओ डा. अनूपचन्द्र पांडे थे जो आज मुख्य सचिव हैं। उनके द्वारा पेयजल हेतु हैण्डपम्प लगवाये गये तथा गन्ना विभाग द्वारा सड़क बनवायी गई। इसलिये श्रीमती पचौरी की लगनशीलता एवं कर्मठता की सदैव स्मृति बनी रहेगी।
श्रीमती पचौरी के पति ने काव्य पाठ किया-जिन्दगी मोह में झुलसी, थीं तुम घर आंगन की तुलसी। इस अवसर पर राजेन्द्र सिकरवार, चन्द्रमोहन, सरोज, मुन्नी आदि उपस्थित थे।

Read More »

पुलिस के आरटीआई आवेदनों पर गौरव अग्रवाल देंगे विधिक राय

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत पुलिस विभाग में आने वाले आर.टी.आई आवेदनों पत्रों के जबाव निस्तारण विधिक राय आदि के सम्बंध में किसी भी प्रकार की राय लेने के लिये अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा द्वारा आरटीआई एक्टीविस्ट गौरव अग्रवाल एड. निवासी लाला वाला पेच को विधिक सलाहया राय हेतु नियुक्त किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारियों को जारी निर्देशों में कहा गया है कि वह एवं समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक गण गौरव अग्रवाल एड. से किसी भी प्रकार की निशुल्क राय के सकते हैं। गौरव अग्रवाल एड. के मनोनयन से उनके समर्थकों व शुभचिंतकों में भारी हर्ष की लहर दौड गई है।

Read More »

खाना बनाते में आग से जली विवाहिताः मौत

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव नाई कपसिया में कल देर शाम खाना बनाते समय एक विवाहिता आग की चपेट में आ जाने से बुरी तरह से जलकर गम्भीर घायल हो गई और उसकी मौत हो जाने से गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।
बताते हैं कोतवाली क्षेत्र के गांव नाई कपसिया निवासी गुलाब सिंह उर्फ रमेशचन्द्र पुत्र पूसेराम की करीब 21 वर्षीय पत्नी श्रीमती प्रियंका कल शाम घर पर खाना बना रही थी इसी दौरान उसके कपडों में आग लग जाने से वह आग की चपेट में आ गई और बुरी तरह से झुलसकर गम्भीर घायल हो गई। विवाहिता की कुछ बाद मौत हो जाने से गांव में भारी सनसनी फैल गई।

Read More »

प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

बुलडोजर ने ध्वस्त किये अतिक्रमणःसामान जब्तःचालान काटे
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। तालाब चैराहा पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य से जहां यातायात व्यवस्था चरमरा रही है वहीं यातायात में बाधक बनने वालों के खिलाफ प्रशासन ने आज से सख्ती दिखाते हुए तालाब चौराहा से लेकर मथुरा रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिससे अतिक्रमणकारियों में भारी खलबली मच गई और जहां दुकानदारों के चालान किये गये वहीं अवैध तरीके से सडक पर रखे तख्त व खोखों को पालिका कर्मियों ने ट्रेक्टर ट्राली में भरकर ले गये।
प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन द्वारा आज एसडीएम सदर अरूण कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ तालाब चौराहा व मथुरा रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

Read More »

4 जुआरी पकड़े गये

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस किशनपाल पुत्र बाबूलाल निवासी नगला लायक थाना दन्नाहार मैनपुरी आदि 3 नफर को हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते गिरफ्तार किया है तथा इनके कब्जे से 1820 रुपये नकद व 52 पत्ते ताश बरामद किये हैं।

Read More »