Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

फुटपाथों पर भीषण अतिक्रमण, सालों से नहीं हुई नाली सफाई

⇒वर्षो से नालियों की नही हुई सफाई, नालियों पर पक्का निर्माण
⇒सिल्ट से भरी नालियां, पानी बह रहा सड़कों पर, लोगों को हो रही परेशानी
⇒सैकड़ों घरों में नहीं सीवरलाइन नाली में बहाया जा रहा मैला
कानपुरः स्वप्निल तिवारी। शहर में यातायात की समस्या गंभीर होती जा रही है जिसका सबसे बडा और प्रमुख कारण सडकों और फुटपाथों पर फैला अतिक्रमण है। आज शहर का कोई इलाका ऐसा नही है जहां अतिक्रमण न हो। फुटपाथों व नालियों के ऊपर दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है। अधिकांश बाजारो में तो नालियों पर पक्का निर्माण कर नाली ही बंद कर दी गयी है। एक ओर जहां सफाई कर्मचारी नियमित सफाई नही करते तो वहीं दूसरी ओर नालियों पर अतिक्रमण होने से सफाई नही हो पाती जिससे नाली चोंक हो जाती है और गंदा पानी सडकों से बहता है।
शहर में कई पुराने क्षेत्र चमनगंज, बेगमगंज, ग्वालटोली, खलासीलाईन, परमट, नयागंज, भूसाटोली आदि सैकडो इलाकों में अतिक्रमण के चलते नालियां बंद हो चुकी है ऐसे में सफाई कर्मचारियों को नाली सफाई करने का बहाना मिल जाता है। इन क्षेत्रों के निवासियों की माने तो 10 सालों से अधिक समय हो गया लेकिन नालियों की सफाई नही हुई है। नालिया सिल्ट से चोक हो गयी है। यही हाल ग्वालटोली बाजार 12 चेक का है जहां दुकानदारों ने नालियों पर ही पक्का निर्माण कराकर नाली बंद करवा दी है। ऐसे में सफाई नही हो पा नही है। चूंकि ग्वालटोली पुराना क्षेत्र है इसलिए यहां नालियां काफी गहरी है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि बीते 15 सालों से नालियों की सफाई नहीं हुई है हालत यह कि नालियां सिल्ट से भर गयी है और गंदा पानी तथा सिल्ट नालियों के बाहर बह रही है। सफाई कर्मी भी किसी की नही सुनता ऐसे में नई बनी सडक को नुकसान पहुंच रहा है।

Read More »

श्रीमद् भागवत कथा का समापन

मुरसान, हाथरसः जन सामना संवाददाता। गांव बर्दवारी में श्रीमद भागवत कथा का समापन पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने पूजा अर्चना कर व आरती उतारकर किया। इस अवसर पर आयोजक अशोक उपाध्याय व बहोरीलाल कौशिक ने रामेश्वर उपाध्याय का फूल माला पहिनाकर व पीताम्बर उढ़ाकर व बाँके बिहारी जी तस्वीर भेंट कर भव्य स्वागत व सम्मान किया।
रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि जो व्यक्ति एक बार भागवत कथा का अनुशरण कर लेता है। उसके जीवन मे कभी कोई कष्ट नहीं आता। हम सभी को भागवत कथा का अनुशरण करना चाहिए। भागवत कथा का अनुशरण करने से ही हमारा जीवन सफल होगा। हमारे द्वारा किये गए कर्मो के आधार पर हमको नर्क व स्वर्ग सब इसी जीवन मे भोगना है। इसीलिए हम सभी को धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर रुचि लेनी चाहये। धार्मिक कार्य कराने से ही हमारे मन को शांति मिलती है और परिवार में सुख शांति बनी रहती है।

Read More »

शारीरिक और मांसिक मजबूती में योगा सहायक-डायट प्राचार्य

चन्दौली, सकलडीहाः जन सामना ब्यूरो। आज के परिवेश में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योगा बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए स्कूलों और कालेजों में अध्ययनरत बच्चों को योगा नियमित कराया जाना अति आवश्यक है। यह उक्त विचार बुधवार को जिला शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे तीन दिवसीय योगा प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर ’डायट प्राचार्य डा. पारसनाथ’ ने कहा। बताया कि पूरे जनपद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों से 150 की संख्या में आये शिक्षकों को शिक्षा विभाग के निर्देश पर यह योगा का प्रशिक्षण दिया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को सेहत के प्रति जागरूक करना है। डा. पारसनाथ ने कहा कि जब व्यक्ति स्वस्थ रहेगा तभी उसका मस्तिष्क भी स्वस्थ होगा। इसलिए हर विद्यालयों में नियमित योगा की कक्षाएं संचालित होनी चाहिए। वहीं संदर्भदाता संदीप चैधरी ने कहा कि योग की क्रियाएं हमारे जीवन की रक्षा और संरक्षा करती हैं। इसलिए प्रशिक्षित सभी प्रशिक्षुगण अपने-अपने विद्यालय पर जाकर बच्चों को योगा करने का अभ्यास करायें। तीन दिवसीय योगा प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले कुल 150 शिक्षकों को डायट प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

Read More »

टीबी रोगियों को किया पोषाहार का वितरण

हाथरसः जन सामना संवाददाता। जिला क्षय रोग केन्द्र पर जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अनिल सागर वशिष्ठ की अध्यक्षता एवं दिशा-निर्देशन में आर.एन.टी.सी.पी. की टीम के प्रयासों से पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत पी.पी.एम. प्रोजेक्ट के तहत स्वयंसेवी संस्था समाज कल्याण एवं मानवाधिकार संरक्षण संगठन के सौजन्य से 13 एम.डी.आर./एक्स.डी.आर. टी.बी. रोग के उपचारित रोगी प्रथम चरण (6 माह हेतु) में औषधि का सेवन कर रहे हैं को पूर्ण पोषण आहार का वितरण लगातार क्रम में बीसवीं बार किया गया।
जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस पूर्ण पोषण आहार लेने से मरीज में रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, विष्णु मोहन वाष्र्णेय, मोहित गर्ग, संदीप गर्ग, अमित बंसल, गोयल, संदीप सेकसरिया, अमृतांशु राज एवं भुवनेश्वर शर्मा द्वारा पोषाहार वितरण में सहयोग किया गया। डा. अनिल सागर वशिष्ठ ने संस्था के सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान के विषय पर भी विस्तार से अवगत कराया कि अब 24 फरवरी से 10 मार्च तक कुल जनसंख्या का 10 प्रतिशत आबादी में घर-घर जाकर टी.बी. रोगियों को स्वास्थ्य कार्यकर्ता खोजेंगे, जिनको अपना सहयोग प्रदान करें।

Read More »

दुर्घटना में बोलेरो व ट्रक खाई में गिरे 7 घायल

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। ओवरटेक के दौरान ठवसमतव जीप व ट्रक दोनों खडग में चले गए, जिससे बोलेरो सवार 7 लोग घायल हो गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार अपराहन ग्राम बहेरा मंगलपुर कानपुर देहात निवासी रामपाल रिश्तेदारों के साथ बहन की चैथी लेने फतेहपुर जा रहा था। अपराहन करीब 5 बजे जहानाबाद रोड स्थित बंम्हौरा मोड़ पर ट्रक को ओवरटेक करते समय ट्रक का अगला पहिया भ्रष्ट होने से ट्रक और बोलेरो दोनों सड़क किनारे खड़ग में चले गए दुर्घटना में बड़ा हादसा होते-होते बचा। बोलेरो सवार अशोक कुमार 30 वर्ष उसकी पुत्रियां रानी देवी 13 वर्ष व ममता 15 वर्ष ,रामपाल व धर्मपाल पुत्र गढ़ बाबूलाल, भोला 30 वर्ष पुत्रपुत्तीलाल निवासी ग्राम बहेरा कानपुर देहात रवि 14 वर्ष पुत्र पप्पू निवासी साढ़ घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More »

रोडवेज की टक्कर से पालीटेक्निक छात्र गंभीर

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। बुधवार सुबह पालीटेक्निक संस्थान जा रहा छात्र रोडवेज बस की टक्कर लगने से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उर्सला कानपुर रिफर किया गया है। प्राप्त विवरण के अनुसार आजमगढ़ के बकरा गांव निवासी बैजनाथ यादव का पुत्र मंनिलेश कुमार स्थानीय पॉलिटेक्निक संस्थान में फाइनल ईयर का छात्र है। आज सुबह करीब 10 बजे मंनिलेश अपने स्टेशन रोड स्थित कमरे से साथी धनंजय के साथ पैदल भीतरगांव तिराहे की ओर स्कूल जाने के लिए निकला था। मंडी समिति के पास पीछे से आई रोडवेज बस ने फुटपाथ पर चल रहे मंनिलेश के टक्कर मार दी और मौके से भाग निकली, घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद और उर्सला कानपुर भेजा गया है।

Read More »

सोशल और डिजिटिल मीडिया यही तय करेंगे ‘बाजार का ट्रेंड’ और ‘राजनीति’ की धारा!

बदलते समय के साथ विज्ञापन, मार्केटिंग और ब्रांडिंग को लेकर कई नए ट्रेंड सामने आए हैं जो आने वाले दिनों में नई उम्मीद जगाते हैं। खास बात ये कि इसकी नीव रखी है डिजिटिल मीडिया, सोशल मीडिया और इंफ्लुएंसर मार्केटिंग (एआर) ने! विज्ञापन बाजार पर नए ट्रेंड का बढता महत्व और टेक्नोलॉजी का विज्ञापन पर बढ़ता प्रभाव सबसे महत्वपूर्ण है।अब सिर्फ अखबारों में या टीवी पर विज्ञापन देना काफी नहीं है। नया ट्रेंड सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया पर अपने प्रोडक्ट को विज्ञापित करना है। आंकड़े बताते हैं कि प्रिंट मीडिया का बाजार 8 प्रतिशत, टीवी 12 प्रतिशत और डिजिटल / सोशल मीडिया का 24 प्रतिशत प्रति साल की दर से बढ़ रहा है। आने वाले सालों में डिजिटल और सोशल मीडिया का बाजार और ज्यादा तेजी से बढ़ेगा! इसका सीधा सा कारण है कि विज्ञापन एजेंसियों को जहाँ उपभोक्ता दिखेगा, वहीं वे उसे प्रभावित करने की कोशिश करेंगी। ऐसे में तय है कि 2018 में सबसे ज्यादा प्रभावशाली क्षेत्र यही होगा।
2018 में विज्ञापन जगत के हॉट ट्रेंड के ब्रांड का फोकस डिजिटिल और सोशल मीडिया होगा। सबसे ज्यादा विस्तार होने वाला क्षेत्र डिजिटल मीडिया ही होगा। जो माहौल 2017 में दिखाई दिया, उसके मुताबिक डिजिटल, सोशल और इंफ्लुएंसर मार्केटिंग हर मामले में हावी रहेगा। 2018 में ‘एआरटी’ यानी ‘ऑगमेंटेड रियलिटी टेक्नोलॉजी‘ का ही विज्ञापन बाजार पर असर बढ़ता दिखेगा। आने वाले सालों में विज्ञापन जगत में वीडियो का भी दखल बढ़ेगा, जिसका चलन सोशल मीडिया में शुरू भी हो गया है। इससे ब्रांड और उपभोक्ता के बीच की दूरी घट रही है। इसके अलावा अब रीजनल प्लेयर्स भी इस मैदान में दिखाई देंगे। लेकिन, हर ब्रांड का फोकस डिजिटल मीडिया पर ही होगा। स्मार्टफोन ने ब्रांड-कंज्यूमर की दूरी को कम कर दिया है। अनुमान कि 2018 में डिजिटल मार्केटिंग 25-30 फीसदी बढ़ेगी। इसलिए कि ब्रांड की उपभोक्ता तक पहुंच आसान हुई है।
देश में अनुमानतरू तकरीबन 12 से 15 करोड़ से अधिक ऐसे लोग हैं जो इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। इनमें से तीन करोड़ से ज्यादा लोग रोज ऑनलाइन होते हैं। इसके अलावा देश में सोशल नेटवर्क का इस्तेमाल करने वाले करीब 5 से 6 करोड़ लोग हैं। इनमें ज्यादातर लोग फेसबुक और लिंक्डइन पर हैं। इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों में करीब 70 फीसदी लोग वहां रियलिटी शो, फिल्म के ट्रेलर, विज्ञापन आदि से जुड़े वीडियो भी देखते हैं। देश में 10 हजार से ज्यादा इंटरनेट कैफे हैं। इसके अलावा देश में करीब 20 करोड़ मोबाइल फोन कनेक्शन हैं, जिनमें से करीबन 15 प्रतिशत स्मार्ट फोन हैं, जिनपर इंटरनेट सुविधा उपलब्ध है। ये आंकड़े अपने आप में बहुत व्यापक नजर आते हैं। लेकिन, जब 1.2 अरब की आबादी के नजरिए से देखा जाए तो ये उतने व्यापक नजर नहीं आते। इसलिए जब डिजिटल मीडिया को एक सहायक माध्यम के तौर पर देखा जाता है, तो आश्चर्य नहीं होता है। हालांकि, यह बात सोचने की है कि क्या हमारे पास इस विस्तार को मापने का सही पैमाना है और क्या पहुंच के मामले में डिजिटल मीडिया बहुत जल्द बड़ा स्वरूप ग्रहण कर लेगा?

Read More »

‘तेनाली रामा’ में मिनिषा लाम्बा की विषकन्या के रूप में हुईं एंट्री

‘तेनाली रामा’ के चाहने वालों के लिये एक नया ट्विस्ट इंतजार कर रहा है। दुश्मन राज्य विजयनगर के राजा कृष्णदेव राय को नुकसान पहुंचाने के लिये एक गुप्तघाती को भेजा गया है।
बाॅलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री मिनिषा लाम्बा छल से हत्या करने वाली चंद्रकला का किरदार निभा रही हैं। वह एक विषकन्या है, जिसके खून में जहर है। चंद्रकला एक सुंदर महिला है और वह अपनी संुदरता से अपने दुश्मनों को जाल में फंसा सकती है। बहुत ही छोटी उम्र से उसे थोड़ा-थोड़ा जहर खाने में दिया जाता है और उस जहर के काट को भी। इस वजह से ही वह जहर को पचा लेती है। समय के साथ-साथ उसका शरीर जहरीला बन गया है।
चंद्रकला विजयनगर पहुंचती है और राजा के करीब जाने का जाल बिछाती है। वह तथाचार्य (पंकज बेरी) को महल में घुसने का माध्यम बनाती है। राजा की हत्या को अंजाम देने के लिये वह रानी तिरूमलम्बा से दोस्ती कर लेती है! रूप बदलने में माहिर चंद्रकला कई अलग-अलग रूप धारण करती है, वह अपने काम को पूरा करने के लिये किसी भी हद तक जा सकती है।
क्या चंद्रकला अपने दुश्ट इरादों में सफल हो पायेगी? क्या तेनाली रामा उसके छुपे इरादों को समझ पायेगा और राजा को बचा पायेगा?

Read More »

रुकनपुर में भी जानकी सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शब्दम् द्वारा संचालित जानकी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत बुधवार को रूकनपुर स्थित मोहल्ला पढाव में छठवें सिलाई केन्द्र का शुभारम्भ किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष मुमताज बेगम एवं बीडीएम डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ. नीता सक्सेना ने फीता काटकर सिलाई केन्द्र का उदघाटन किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्षा ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा शब्दम् संस्था के बैनर तले यह मौका मिला है, इस मौके को व्यर्थ न जाने दें। खूब मन लगाकर सीखें और आगे बढ़ें। प्राचार्या ने कहा सिलाई एक कला है और इस कला को सीखने के बाद महिलाएँध्बालिकाएँ जीवन की विपत्तियों का सामना अच्छे से कर सकती हैं।

Read More »

रेलवे में लगी डिस्प्ले चालू कराने की मांग

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक जिला उपाध्यक्ष पवन सक्सेना के सागर कॉलोनी स्थित आवास पर संपन्न हुई। अध्यक्षता मंडल प्रभारी मनीष गुप्ता ने की। बैठक में वक्ताओ ने रेलवे स्टेशन प्लैटफॉर्म पर लगे वोगी नम्बर डिस्प्ले अब तक चालू न किए जाने पर रोष व्यक्त किया। वक्ताओं ने कहा व्यापारियों एवं आम जन को ट्रैन के आने पर वोगी ढूंढने में इधर से उधर भागदौड़ करनी पड़ती है। अगर डिस्प्ले चालू होजाये तो उन्हें भागना नहीं पड़ेगा। अगर डिस्प्ले चालू कर दिए जाएं तो यात्रियों को सुविधा होगी। मडल प्रभारी मनीष गुप्ता ने कहा कि शीघ्र ही रेलवे के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर इस समस्या का समाधान कराया जाएगा। इस अवसर पर व्यापारी नेता विवेक चड्डा, सभासद गौतम यादव, जिला मंत्री विमल यादव, संदीप शर्मा, संजीव अग्रवाल, अवनीश महाजन, अभिषेक सेठ ने विचार व्यक्त किए। संचालन जिला उपाध्यक्ष ने किया।

 

Read More »