Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शारीरिक और मांसिक मजबूती में योगा सहायक-डायट प्राचार्य

शारीरिक और मांसिक मजबूती में योगा सहायक-डायट प्राचार्य

चन्दौली, सकलडीहाः जन सामना ब्यूरो। आज के परिवेश में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योगा बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए स्कूलों और कालेजों में अध्ययनरत बच्चों को योगा नियमित कराया जाना अति आवश्यक है। यह उक्त विचार बुधवार को जिला शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे तीन दिवसीय योगा प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर ’डायट प्राचार्य डा. पारसनाथ’ ने कहा। बताया कि पूरे जनपद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों से 150 की संख्या में आये शिक्षकों को शिक्षा विभाग के निर्देश पर यह योगा का प्रशिक्षण दिया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को सेहत के प्रति जागरूक करना है। डा. पारसनाथ ने कहा कि जब व्यक्ति स्वस्थ रहेगा तभी उसका मस्तिष्क भी स्वस्थ होगा। इसलिए हर विद्यालयों में नियमित योगा की कक्षाएं संचालित होनी चाहिए। वहीं संदर्भदाता संदीप चैधरी ने कहा कि योग की क्रियाएं हमारे जीवन की रक्षा और संरक्षा करती हैं। इसलिए प्रशिक्षित सभी प्रशिक्षुगण अपने-अपने विद्यालय पर जाकर बच्चों को योगा करने का अभ्यास करायें। तीन दिवसीय योगा प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले कुल 150 शिक्षकों को डायट प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
इस मौके पर प्रवक्ता सतेन्द्र यादव, राजेश सिंह, गुरूदयाल, विवेक तिवारी, संजय सिंह, सुमित कुमार, विरेन्द्र सिंह, अशोक सिंह, प्रशांत, क्षमा गौड़, सत्यनारायण प्रसाद सहित मास्टर ट्रेनर प्रियंका मालवीय, पुष्पा राय, विवेकानन्द दुबे सहित अन्य रहे।