Saturday, November 16, 2024
Breaking News

लोगों का फेवरेट शो बना ‘क्या हाल मि. पांचाल’ और फेवरेट कॉमेडियन स्टार बने मि. राहुल सिंह

सेलेब टाकः हास्य अभिनेता राहुल सिंह
खेतों से टीवी तक का सफर
जमुई से मुम्बई तक बजा हास्य का डंका
नमस्ते दोस्तों,
आइये आपको रूबरू कराते हैं बिना इंजेक्शन वाले डाक्टर जोकि दवा के रूप में मुस्कॉन बाँट कर देश – दुनियाँ के लोगों का तनाव दूर कर रहे हैं। जो हैं, टीवी सीरियल की दुनियाँ की जानी-मानी शख्शियत राहुल सिंह जी से। जो स्टार भारत टीवी चैनल पर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे अपने नये और खूबसूरत कॉन्सेप्ट के साथ आपके बीच आपको गुदगुदाने के लिये एक बेहतरीन कहानी क्या हाल मि. पांचाल सीरियल के जरिये आपके दिलों में उतरने के लिये पूरी ईमानदारी से अहम किरदार के साथ दस्तक दे रहे हैं।
देश के लाफ्टर ऐक्सप्रेस के विनर, हास्यरत्न, मनोरंजन के महारथी, कॉमेडी किंग, बहुमुखी प्रतिभा के धनी, बेमिशाल बेदाग सच्ची शख्शियत, सम्मानीय व्यक्तित्व राहुल जी से बातचीत के कुछ अंशः
आकांक्षा- नमस्ते सर।
राहुल- नमस्ते आकांक्षा
आकांक्षा – आपका पूरा नाम सर ?
जवाब- मेरा नाम राहुल सिंह हैं।
आकांक्षा- आपका जन्म स्थान कहाँ है ? आपका इस फील्ड में क्या संघर्ष रहा ?
राहुल- मेरा जन्म बिहार के जमुई जिला में हुआ। हमने पढ़ाई देवघर से की और पढ़ाई के साथ- साथ ऐक्टिंग भी करते रहे, बड़े स्टेज पर नही बल्कि खेतों में कभी अकेले घूमते हुये कभी दोस्तों के साथ खेलते हुये। कभी कुछ लोग हंसते भी थे पर धीरे-धीरे उन्हें समझ आया कि मैं तो सीरियस हूं तो वो सब समझने लगे और फिर दो से चार और चार से आठ लोग जुड़ते गये। फिर एक नाट्य संस्था बनाई और प्रोक्टिस जारी रही। मेरी फेमली की इच्छा से मेरा ऐडमिशन मेडीकल में हो रहा था पर हमने पूरे विश्वास से पापा जी से कहा मुझे तो मुम्बई जाना है। यह सुनकर वह चैकें और डरे कि वहाँ अपना कोई नही कहाँ रहेगा और कैसे क्या करेगा। फिर, मेरी ऊर्जा मेरी माँ ने उनको भी मना लिया और मुझे बहुत सपोर्ट किया और जब मैं मुम्बई पहुँचा तो यहाँ का नजारा इकदम अलग था। कुछ समझ नही आ रहा था क्या करूँ और कहाँ रहूँद्य फिर मुम्बई यूनीवर्सटी में एडमीशन लिया और हर छोटे-बड़े कॉलेज में जाकर प्रोग्राम किये फिर किशोर अमित कपूर ऐक्टिंग लैव ज्वाइन की। फिर, लाफ्टर एक्सप्रेस एज ए राइटर ज्वाइन किया। वहाँ के क्रिएटिव हैड ने मुझसे कहा, तुम भी हिस्सा लो और फिर, मैने पूरे आत्मविश्वास से भाग लिया और लाफ्टर एक्सप्रेस का विनर भी रहा।
मैं कभी हतास नही हुआ और हर परिस्थिति में हमेशा ऐक्टिंग के जुनून को जगाये रखा।

Read More »

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमढ़ी रोगियों की भीड़

⇒शिविर में औषधियों का भी वितरण किया गया
कानपुरः जन सामना संवाददाता। स्वस्थ स्वच्छ जीवन दिवस के अन्तर्गत वरुण विहार कच्ची बस्ती में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजित किया गया। इस मौके पर लगभग तीन सैकड़ा से अधिक पुरुष, महिला एवं बच्चों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया। शिविर में परीक्षण के दौरान आवश्यक औषधियों को भी वितरित किया गया।
आये हुए रोगियों का निःशुल्क परीक्षण एडीसनल सीएमओे डाॅॅ0 आर0 सी0 सचान ने किया। इस मौकेे पर बुखार, खांसी, जुकाम, बाह्य चर्मरोग, जोेड़ों का दर्द, कमजोरी सहित तमाम रोगों का परीक्षण किया गया। शिविर में नर्स रूबी सचान, फार्मासिस्ट अमिताभ सिंह, लैब टैक्नीशियन शिवम् त्रिवेदी ने अपना अपना काम बखूबी किया। इस मौके पर डा0 आर0 सी0 सचान ने बताया कि परीक्षण करवाने वाले रोगियो को औषधियां भी निःशुल्क वितरित की गई।

Read More »

केडीए ने ले ली एक की जान!

⇒कैबिनेट मन्त्री जी की उदासीनता पर उठने लगे सवाल
⇒केडीए ने भेजी ईडब्लूएस के वासिन्दों को लाखों रुपये भगतान करने की नोटिसें
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। मोदी और योगी सरकार जहां एक ओर देश के हर गरीब को आशियाना मुहैया कराने के लिए प्रयास कर रही है तो दूसरी ओर शहर में एक मामला ऐसा भी प्रकाश में आया है जिसमें एक आत्महत्या करने वाली महिला की मौत का जिम्मेदार केडीए को बताया जा रहा है। वहीं क्षेत्रीय लोगों की मानें तो विधायक सतीश महाना की अनदेखी नीतियों पर भी सवालिया निसान लगाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि जब श्री महाना जी की पार्टी विपक्ष में थी तो वो गरीबों को आशियाना दिलाने के लिए आयेदिन केडीए के अधिकारियों से बातचीत किया करते थे लेकिन जब से उनकी पार्टी सत्ता में आ गई और वो खुद कैबिनेट में बैठ गए तब से गरीबों की समस्याओं को पूरी तरह से नजरअन्दाज कर दिया है।
अभी बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली फेस दो की रहने वाली रेनू की आत्महत्या ने ऐसे सवाल पैदा कर दिए जिससे लोग श्री महाना जी की कार्यशैली पर उंगली उठाने लगे। वहीं मृतका के पति आशीष की मानें तो केडीए से चार लाख रुपये अदा करने का फरमान आया था इससे उसकी पत्नी परेशान हो उठी और उसने आत्महत्या करने का कदम उठा लिया।


वहीं जरौली फेस एक व दो के वाशिन्दों की मानें वे ई डब्लू एस कालोनियों में रहकर गुजर बसर कर रहे हैं। उनके पास इतनी धनराशि भुगतान करने की सामथ्र्य नहीं है।

Read More »

पूर्व सैनिक ने नौनिहालों को शिक्षित करने का उठाया बीड़ा

गरीब परिवार के बच्चों को दी जा रही है मुफ्त किताब, बस्ता व अन्य सुविधाएं।
मो. अफसर खांः धानापुर (चन्दौली)। शिक्षा के बिना सभ्य समाज की कल्पना बेमानी है। अगर हमें अपने समाज व राष्ट्र के विकास को गति देना है तो इसके लिए हमें सर्व समाज के नन्हें-मुन्ने बालकों को शिक्षित करना होगा। कहते हैं कि बच्चे ही राष्ट्र के` भविष्य होते हैं। इसी क्रम में आभाव में जीने वाले गरीब इंसानों की बस्ती में खिलखिला रहे भारत के इन मासूम भविष्य को इकट्ठा कर पढ़ाने का छोटा प्रयास खड़ान गाँव के हरिजन बस्ती में शुरू किया है पूर्व सैनिक अंजनी सिंह ने। धानापुर विकास खण्ड के खड़ान गाँव निवासी अंजनी सिंह आम इंसान की जरूरतों में सदैव शामिल रहते हैं। जात-पात और भेद-भाव मुक्त समाज की कल्पना के साथ ही ये समाज के दबे कुचले तबके के कल्याण के लिए लम्बे समय से संघर्ष कर रहे हैं। इस बार इनका फोकस शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षित करना है।

इन्होंने कुछ युवाओं की मदद से खुद के खर्च पर कापी, किताब, बैग आदि का इंतजाम कर गांव के हरिजन बस्ती के बच्चों को एक जगह इकट्ठा कर शिक्षा का लौ जगाने का प्रयास किया है। वैसे तो केंद्र व राज्य सरकार ने सब पढ़े, सब बढ़े के नारे के साथ सबको शिक्षित करने का मुहिम जरूर छेड़ रखा है मगर उसकी हकीकत सबके सामने है!

Read More »

खेलकूद प्रतियोगिता में ज्ञानदीप का दबदबा

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शिकोहाबाद के ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल शिकोहाबाद की कबड्डी अंडर .17 की टीम ने राज्यस्तरीय सीबीएसई टूर्नामेंट प्रतियोगिता में स्कूल के प्रतिभागियों का दबदबा रहा। प्रतिभागियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों और निर्णायक मंडल का दिल जीत लिया।
बाराबंकी के हैदरगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले से ज्ञानदीप स्कूल के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कबड्डी में अंडर 17 वर्ग में टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर .१९ की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया कर नगर का नाम रोशन किया। अंडर १७ और १९ की टीम ने क्रमशः लखनऊ पब्लिक स्कूल और एसपीएस की टीम को हराकर अपना दबदबा कायम रखा। खो.खो अंडर.१७ आयु वर्ग में ज्ञानदीप की टीम ने राज्य स्तर के सीबीएसई टूर्नामेंट में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
यह प्रतियोगिता कानपुर के गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित की गई। खोखो में ज्ञानदीप की टीम ने पहले मैच में एचपीएस कानपुर की टीम को और दूसरे मैच में एसएससीपीएस की टीम को हरा कर क्वाटर फाइनल में जगह बनाई। क्वाटर फाइनल में ज्ञानदीप की टीम ने श्रीराम पब्लिक स्कूल को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Read More »

अमित शाह-जयशाह के जलाए पुतले

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर अध्यक्ष गुलाम जीलानी के नेतृत्व में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं उनके पुत्र जय शाह का कोटला रोड पर पुतला दहन किया। गौरतलब है कि जयशाह पर भाजपा सरकार बनने के बाद खूब धन कमाने एवं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने एवं उनकी कंपनी को 80 गुना फायदा पहुंचाने के विरोध में कांग्रेसजनों ने नारेबाजी करते हुये पुतला फूंका।
इस अवसर पर गुलाम जीलानी एवं हरीशंकर तिवारी ने कहा कि मोदी जी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को 80 गुना फायदा देने वाला मंत्र गरीब बेरोजगारों को दे देते तो देश में में बेरोजगारी कम हो जाती।

Read More »

थाना उत्तर क्षेत्र में चोरो का आतंक

वारदात के बाद पुलिस पहुंची मौके पर
कांग्रेस जिलाध्यक्ष के पुराने घर पर चांदी की मूर्तिया साफ
प्रमुख समाचार पत्र कार्यालय का तोड़ा ताला
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र में चोरो को आतंक मचा हुआ है। पुलिस गहरी नीद सो रही है, एक ही रात में दो स्थानों पर चोरो ने घटनाओ को अंजाम देते हुए चांदी की मूर्तिया, हजारों की नगदी साफ कर दी। एक समाचार पत्र कार्यलय पर चोरी की घटना से पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुचे।
थाना उत्तर क्षेत्र के गोपाल आश्रम स्थित एक प्रमुख समाचार पत्र कार्यालय पर विगत रात्रि चोरो ने धाबा बोलते हुए कार्यालय के ताले तोड कर अन्दर प्रवेश कर गये। अन्दर रखी सैफ का ताला लोड कर उसके रखे कुछ सामान को चोरी कर ले गये। घटना की जानकारी सुबह कार्यालय खोलने आये कर्मचारी द्वारा समाचार पत्र ब्यूरो दीपक जैन को दी। मौके पर पहुचे दीपक जैन ने कार्यालय पहुचर घटना से पुलिस को अवगत कराया। समाचार पत्र कार्यालय पर चोरी की जानकारी होते ही सीओ नगर डा0 अरूण कुमार, थाना उत्तर प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी, पुलिस बल के साथ मौके मुआयना करने पहुचे।
इतना ही नही काग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी पुत्र स्व. हर्ष तिवारी के पुराने मकान जलेसर रोड पर भी चोरो ने घटना को अंजाम देते हुए कमरे का ताला तोड कर अन्दर रखी भगवान जी की अलमारी से चांदी की मूर्तियों को चोरी कर ले गये साथी माता जी की आलमारी से 20 हजार की नगदी भी चोरी कर ले गये। वृद्ध मां घर से करबा चैथ का त्योहार होने के कारण अपने पुत्रों के पास दूसरे मकान पर चली गयी थी।

Read More »

बहू के बेटी पैदा होने पर दादी पर हत्या का आरोप

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। बेटियां भी बेटों से कम नहीं है और गगन तक यात्रा कर रही हैं और केन्द्र व प्रदेश की सरकारें बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान चलाकर लाखों करोडों रूपये खर्च कर रही हैं और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बेटियों को बचाने व बढाने पर पूरा जोर दे रहे हैं लेकिन थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कस्बा महौ में पीएचसी पर एक दादी अपनी नवजात पोती का काल बन गई और नवजात पोती की हत्या कर शव झाडियों में फेंक दिया तथा घटना की खबर से भारी सनसनी व हडकम्प मच गया है।
बताते हैं थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव धारू गढी निवासी नीरेश पुत्र बाबूलाल की पत्नी श्रीमती मुन्द्रा देवी को कल प्रसव पीडा होने पर कस्बा महौ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां पर महिला ने देर रात्रि को एक स्वस्थ पुत्री को जन्म दिया और उसकी डिलीवरी भी सामान्य तरीके से हुई तथा अस्पताल चिकित्सक व स्टाफ द्वारा डिलीवरी के बाद महिला व नवजात बालिका को वार्ड में शिफ्ट करा दिया।


बताते हैं नीरेश पर 3 पुत्रियां पहले से हैं और बीती रात्रि को चैथी पुत्री हो जाने से नीरेश की मां श्रीमती कैला देवी की भौंहे तन गई और पुत्री होने से वह नाखुश थी। रात्रि को महिला मुन्द्रा देवी व उसका पति नींद में थे तभी आरोप है कि दादी नवजात बालिका को वहां से उठाकर ले गई और उसकी हत्या कर बालिका के शव को अस्पताल के पीछे झाडियों में फेंक दिया। बालिका के शव को झाडियों में से कुत्ते उठा ले गये और मानवता ऐसी तार-तार हुई कि कुत्तों ने शव को बुरी तरह से नोंच-नोंच कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

Read More »

निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 10 को

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। बर्रा-8 स्थित वरुण विहार में कच्ची बस्ती में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन 10 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से आयोजित किया गया है। यह जानकारी देते हुए योगेश द्विवेदी, विशाल पाण्डेय, गोपाल सविता, पुष्पेन्द्र अवस्थी, राजू तोमर, मन्नी, केसू पासवान आदि ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में योग्य व अनुभवी चिकित्सकों द्वारा बीमारियों का निःशुल्क परीक्षण किया जायेगा। साथ ही मौके पर कुछ औषधियों को भी उपलब्ध कराया जायेगा। सभी लोगों ने क्षेत्रीय लोगों से अपील की है कि शिविर में उपस्थित होकर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में जांच करवाकर लाभ प्राप्त करें। शिविर के बारे में कोई भी जानकारी 9411774243 व 8707321837 पर प्राप्त की जा सकती है।

Read More »

निःशुल्क पैरवी करने वाले अधिवक्तओं की संख्या और बढ़ी

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। बिटिया बचाओ अभियान से बेहद प्रभावित होकर अभियान के माध्यम से आने वाले कन्या भ्रूण हत्या व छेड़छाड़ के मामलों में प्रतिवादी पक्ष/आरोपियों के विरूद्ध निःशुल्क सशक्त पैरवी करने की घोषणा करने वाले अधिवक्ताओं की संख्या बढ़कर अब 51 हो गयी है। इन अधिवक्ताओं ने पर्यावरणविद् भवतोष मिश्र द्वारा शुरू किये गये बिटिया बचाओ अभियान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये यह भी कहा है कि वह बेटियों को उनके विधिक अधिकारों के बारे में अवगत कराने में भी अहम भूमिका अदा करेंगे। अधिवक्ताओं के इस कदम से कन्या भू्रण हत्या व छेड़छाड़ के मामलों में उन आरोपियों को झटका लगेगा जो खुद के विरूद्ध लचर पैरवी का लाभ उठा लेते हैं। साथ ही अपने विधिक अधिकारों से अनभिज्ञ बेटियां भी खुद के विधिक अधिकार जान सकेंगी और अपने शोषण व उत्पीड़न की स्थिति में विभिन्न महिला कानूनों के जरिये न्याय पा सकेंगी। अधिवक्ताओं के इस कदम की समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा बेहद सराहना की जा रही है।

Read More »