Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निःशुल्क पैरवी करने वाले अधिवक्तओं की संख्या और बढ़ी

निःशुल्क पैरवी करने वाले अधिवक्तओं की संख्या और बढ़ी

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। बिटिया बचाओ अभियान से बेहद प्रभावित होकर अभियान के माध्यम से आने वाले कन्या भ्रूण हत्या व छेड़छाड़ के मामलों में प्रतिवादी पक्ष/आरोपियों के विरूद्ध निःशुल्क सशक्त पैरवी करने की घोषणा करने वाले अधिवक्ताओं की संख्या बढ़कर अब 51 हो गयी है। इन अधिवक्ताओं ने पर्यावरणविद् भवतोष मिश्र द्वारा शुरू किये गये बिटिया बचाओ अभियान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये यह भी कहा है कि वह बेटियों को उनके विधिक अधिकारों के बारे में अवगत कराने में भी अहम भूमिका अदा करेंगे। अधिवक्ताओं के इस कदम से कन्या भू्रण हत्या व छेड़छाड़ के मामलों में उन आरोपियों को झटका लगेगा जो खुद के विरूद्ध लचर पैरवी का लाभ उठा लेते हैं। साथ ही अपने विधिक अधिकारों से अनभिज्ञ बेटियां भी खुद के विधिक अधिकार जान सकेंगी और अपने शोषण व उत्पीड़न की स्थिति में विभिन्न महिला कानूनों के जरिये न्याय पा सकेंगी। अधिवक्ताओं के इस कदम की समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा बेहद सराहना की जा रही है। घोषणा करने वाले अधिवक्ताओं में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष रामवीर सिंह दादू व पूर्व सचिव यज्ञदत्त गौतम, संजीव दुबे, अतुल आंधीवाल, विवेक कटारा, फूलसिंह पौरूष, ठा. श्रीकृष्ण सिंह, लोकेश पाठक, विश्वम्भर सिंह, गिरीश कुमार रावत, सुशील कुमार पाठक, रजत शर्मा, मुकेश वित्रा, जयन्त तिवारी, अमित गौड़, मुकेश कुमार अग्रवाल, प्रेमपाल सिह, केशवदेव माहौर, रामकुमार गुप्ता, हरीमोहन शर्मा, सुन्दरलाल, पूरनसिंह, राजेश उपाध्याय, सुरेन्द्र सिंह, इशाहाक, संजय गुप्ता, संजीव कुमार, कमल सारस्वत, राजेश कुमार दीक्षित, साहबसिंह शामिल हैं। बिटिया बचाओ अभियान के सूत्रधार भवतोष मिश्र ने कहा है कि रचनात्मक सोच वाले विभिन्न वर्गों के तमाम लोगों से मिल रहा दिली समर्थन यह प्रमाणित करता है कि बिटिया बचाओ अभियान जनान्दोलन में तब्दील होकर ही रहेगा।