इटावा, राहुल तिवारी। देश में कोरोनावायरस को लेकर 21 दिन का लॉक डाउन प्रधानमंत्री के द्वारा लागू किया गया था जिसके बाद से गरीब जनता लगातार परेशान होती हुई दिखाई दे रही है वही अप्रैल का महीना शुरू होते ही जिलाधिकारी के आदेश के बाद क्षेत्र में जगह-जगह पर राशन गरीबों तक पहुंचाया जा रहा है इसी दौरान इकदिल क्षेत्र के ग्राम नगला गहलोत में राशन डीलर के द्वारा कम राशन देने का मामला सामने आया जहां पर भीड़ आक्रोशित हो गई और राशन डीलर राशन की दुकान बंद करके मौके से फरार हो गए।
इटावा जनपद के इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला गहलोत में गरीबों की उस समय परेशानी और बढ़ गई जब सरकारी राशन की दुकान पर राशन डीलर ताला लगाकर फरार हो गए बताया जा रहा है कि राशन डीलर गरीबों को कम राशन दे रहे थे जिसके बाद ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से पूरा राशन मांगने की गुहार लगाई जिससे ग्राम प्रधान नाराज हो गए और राशन की दुकान में ताला लगाकर मौके से फरार हो गए जिसके बाद ग्रामीण हंगामा करने लगे वही इस मामले की जानकारी सिटी मजिस्ट्रेट के पास पहुंची मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने पब्लिक को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और राशन डीलर को राशन की दुकान पर बुलाकर राशन की दुकान को खोला गया। इस दौरान राशन की दुकान लगभग 5 घंटे तक बंद रहे वही सिटी मजिस्ट्रेट ने पब्लिक की समस्याओं को सुनते हुए आश्वासन दिया कि राशन डीलर के द्वारा कम मात्रा में राशन देने का मामला सामने आया है इस मामले की जांच करा रहे हैं अगर जांच में राशन डीलर दोषी पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Read More »