फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राष्ट्रीय श्रमिक उ.मा. विद्यालय में बच्चों को स्वेटर वितरित किये गये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल रही।
मंगलवार को राष्ट्रीय श्रमिक उ.मा. विद्यालय में डीआईओएस रितु गोयल ने छात्र-छात्राओं को स्वेटर एवं मौजे वितरित किये। इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नर सेवा नारायण सेवा होती है। उन्होंने बच्चों को भविष्य में अच्छी मेहनत करके विद्यालय के साथ-साथ देश का नाम रोशन करने को कहा। साथ ही कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे मनुष्य जिंदगी की ऊॅचाईयों को छूता है। जिलाध्यक्ष उमेंश चंद्र यादव कहा कि आज का कार्यक्रम अन्य लोगों का प्रेरणा का स्त्रोत है। विद्यालयों के अध्यापक, कर्मचारियों व समाज सेवियों के माध्यक से यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ हैं। समाज सेवी मनोज यादव ने कहा कि अन्य विद्यालयों में भी इस प्रकार के कार्यक्रम होने चाहिए। इस विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने यह कार्यक्रम करके समाज में एक नई मिशाल पेश की है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मुन्नालाल बघेल ने की। इस अवसर महेश चंद्र गुप्ता पूर्व प्रबंधक, विजेन्द्र सिंह चंदेल, भूरी सिंह, राजकुमार उपाध्याय, निर्मल कुमार सविता, मनोज कुमार, राजेन्द्र गिरी, अमर सिंह, सर्वेश दीक्षित, राजकुमार राठौर, सुरेश, सरपंच राठौर आदि मौजूद रहे।
शपथ आयुक्त एसोशिएशन के चुनाव के लिये उम्मीदवारों ने किया नामांकन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शपथ आयुक्त एसोशिएशन फिरोजाबाद के चुनाव के लिए मंगलवार को पर्चा दाखिल किये गये। मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज कुुमार एडवोकेट ने बताया कि 21 जनवरी को शपथ आयुक्त एसोशिशन के होने बाले चुनावो के लिये मंगलवार को पर्चा दाखिल किये गये। जिसमे अध्यक्ष पद के लिये पजांब सिहं वर्मा, विनय सिंह सिसौदिया, उपाध्यक्ष पद के लिए बृजेश बघेल, सचिव पद के लिये मो. अहमद, कोषाध्यक्ष के लिये रामनरेश शंखवार, आॅडीटर पद के लिये विपिन व सौरभ ने आज नमांकन दाखिल किये है।
Read More »मिट्टी की ढाह गिरने से दबकर युवक की मौत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र पसीना वाले हनुमान जी के समीप मिट्टी की ढाह गिरने से दबकर एक युवक की मौत हो गयी। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना उत्तर क्षेत्र के रानी नगर निवासी 18 वर्षीय रंजीत पुत्र प्रमोद राठौर रामनगर छारबाग स्थित अपनी मौसी के घर गया हुआ था। जहाॅ से आज सुबह मंगलवार होने के कारण बसई मौहम्मद क्षेत्र पसीना वाले हनुमान मन्दिर गया। जहाॅ मिट्टी के टीलों पर घुमते समय ढाह गिरने से उसके नीचे दब गया। लोगो के शौर करने पर एकत्रित लोगो ने किसी तरह मिट्टी के ढाह ने नीचे दबे रंजीत को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
सड़क हादसें में छात्रा की मौत, अन्य सड़क हादसों में कई लोग घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में कई लोग घायल हो गये। जिनमें दो लोगो को गम्भीर हालत में आगरा भेजा गया। वहीं थाना लाइनपार क्षेत्र के मीरा चैराहा पर अज्ञात वाहन के रौंदनेसे बाइक सवार दस वर्षीय छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गई है।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र गांव घुनपई हाईवे पर आज सुबह बाइक सवार दो लोगो को डीसीएम चालक ने रौंद दिया। जिससे दोनो बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची थाना मक्खनपुर पुलिस आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस ने जाॅच पडताल के बाद घायलों के नाम थाना शिकोहाबाद के गांव विदरका निवासी यादराम पुत्र हरपाल, गौरव पुत्र हरीसिंह बताया। जो कि परिवार में किसी की शादी होने के कारण शादी के कार्ड बाइक द्वारा बाॅटने गये थे। दोनों लोगो की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने उपचार के लिए आगरा भेजा है। दूसरी घटना में थाना रसूलपुर क्षेत्र नैनी ग्लास कारखाने के समीप सिकन्दराबाद के नगला कुमारपाल निवासी 35 वर्षीय सरजू पुत्र किशन स्वरूप भी सड़क हादसें में घायल हो गया।
अनुमानतः 80 लाख लोग करेंगे मकर संक्रांति पर स्नान
जूनियर संगठन की मांग पर मासिक मीटिंग खण्ड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न
सरवनखेड़ा/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आज सरवनखेड़ा में जूनियर संगठन की मांग पर मासिक मीटिंग खण्ड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमे मुख्य अथिति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त रहे। मीटिंग जूनियर के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेश त्रिपाठी एवं ब्लॉक मंत्री चन्द्रवीर पाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। जिसका संचालन एबीआरसी धीरेन्द्र सिंह चौहान ने की। बैठक में विद्यालयों में कायाकल्प के बारे में बताया गया। मानव सम्पदा से ऑनलाइन छुट्टियों के बारे में प्रकाश डाला गया। बीएसए नें मीटिंग में बताया कि मेरे कार्यालय में किसी भी तरह की समस्या नहीं रहेगी। विद्यालयों को कायाकल्प के द्वारा कान्वेंट की तरह बनाने की योजना है। शिक्षा में अपने जनपद को अग्रणी बनाने के लिये संगठन एवं सभी अध्यापकों का सहयोग जरूरी है। मीटिंग में संगठन द्वारा शिक्षकों की समस्याओं को समय से निस्तारण के लिये कहा गया। आयकर की भी शिक्षकों की जानकारी दिनेश चतुर्वेदी एवं दीपक परमार ने दी। जूनियर संगठन में मण्डल से निर्वाचित धीरेन्द्र सिंह, हंसराज सोनकर उपाध्यक्ष एवं दिनेश चतुर्वेदी मंत्री, जनपद से निर्वाचित सुरेश प्रजापति, कामता यादव, कमल उपाध्यक्ष, सुनील सोनकर, निरुपम तिवारी, शांति स्वरुप संयुक्त मंत्री एवं ब्लॉक से मनोनीत रूपा मिश्र संगठन मंत्री, विमल अवस्थी मीडिया प्रभारी का स्वागत किया गया। बैठक में धीरेन्द्र यादव, राघवेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, अतुल शुक्ला, प्रेमचंद यादव, राजेश बाबू कटियार, धर्मेंद्र सिंह, नीलम अनुरागी, रामकृपाल, पवन कटियार, विनोद शर्मा, विपिन त्रिवेदी, सुनीता, महेंद्र कटियार एवं जूनियर एवं प्राथमिक के सभी प्रधानाध्यापक उपस्थिति रहे।
Read More »मुस्लिम युवकों ने पेश की इंसानियत की मिसाल
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। माघ मेला प्रयागराज से गंगा स्नान कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस सोमवार – मंगलवार की दरमियानी रात घाटमपुर चौराहे पर पिछले पहिए की कपलिंग जाम होने से दुर्घटना ग्रस्त हो गई। और उसमें सवार औरतें, बच्चे, बुजुर्ग सभी बेहद ठंडी रात में हाईवे के किनारे डेरा डालने को मजबूर हो गए। ऑल इंडिया पैयामें इंसानियत कमेटी ने हमेशा की तरह इंसानियत की मिसाल पेश की।ज्ञात हो माघ मेला प्रयागराज से लौट रही शिवपुरी मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं से खचाखच भरी बस जिसमें सवा सौ से ऊपर महिलाएं बच्चे बुजुर्ग सवार थे घाटमपुर चौराहे के नजदीक पिछला टायर कपलिंग जाम होने से बस में आग लग गई थी। यात्रियों ने बस की खिड़की आदि से कूदकर अपनी जान बचाई। दुर्घटनाग्रस्त स्लीपर बस के यात्रियों को कड़कड़ाती हाड़ कपाऊं सर्द रात में इंसानियत कमेटी के मुस्लिम युवकों ने चाय बिस्कुट पापे के साथ लकड़ी टाल से खरीदी गई एक कुंतल लकड़ी मोटर साइकिलों से रात में ढोकर अलाव का इंतजाम किया। बस सवार श्रद्धालुओं ने स्वीकार किया कि बेहद ठंडी रात में जब उनके बच्चे भी उनकी बात नहीं सुन रहे थे। तब मुस्लिम समाज के मौलाना नाजिम हसन नदवी के नेतृत्व में आए एक दर्जन युवकों ने भगौना गैस भट्टी दूध बिस्कुट पापे, डिस्पोजल कप शक्कर चाय की पत्ती आदि का इंतजाम कर रात भर व्यवस्था संभाली तथा बस में सवार छोटे-छोटे बच्चों के लिए सैकड़ों पैकेट बिस्कुट का भी इंतजाम किया। उनके द्वारा की गई इस सेवा को हम सब जीवन पर्यंत याद रखेंगे। मुस्लिम समाज बोझ नहीं देश की धड़कन है।
Read More »दिल्ली-मुम्बई इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर हेतु आवश्यक भूमि के अर्जन की कार्यवाही 30 जून तक पूरी की जायेः राजेन्द्र कुमार तिवारी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने ट्रांस गंगा सिटी-उन्नाव एवं सरस्वती हाईटेक सिटी-प्रयागराज को फेज में बांटकर मासिक भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य निर्धारित कर अवशेष कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि आवंटियों को औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग लगाने तथा आवासीय क्षेत्र में निर्माण कराने हेतु सभी मूलभूत आवश्यकतायें-सड़क, विद्युत, जलापूर्ति, सीवरेज इत्यादि की सुविधायें शीघ्रातिशीघ्र उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि सिटी में सुरक्षा व्यवस्था हेतु थाना स्थापित किये जाने हेतु आवश्यक भूमि चिन्हित कराकर थाना स्थापित कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही भी प्रारम्भ करायी जाये।
Read More »कर्नलगंज गारमेंट्स मैन्यूफैक्चरर फेयर 2020 का आयोजन 15 जनवरी से
कानपुरः स्वप्निल तिवारी। कर्नलगंज गारमेंट मैन्यूफैक्चर फेयर 2020 के अध्यक्ष द्वारा कानपुर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। अध्यक्ष मोहम्मद असद ने वार्ता के दौरान बताया कि कर्नलगंज गारमेंट्स मैन्यूफैक्चरर फेयर 2020, 15-16 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक दो दिवसीय फेयर लगाया जायेगा जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में उप्र के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना व मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अमिताभ बाजपेई, हाजी इरफान सोलंकी पधारेंगे जिसका उद्धघाटन 15 जनवरी को होटल लैंडमार्क में किया जाएगा। यह कार्यक्रम पूर्णरूप से बच्चों के कपड़ों से सम्बन्धित है जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार को व्यापार से राजस्व को बढ़ावा मिलेगा। इसमें 53 व्यापारी निर्माता उपस्थित होंगे जिसमें नई-नई क्वालिटी एवं डिजाइन के कपड़ों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। बताते चलें सन 1957 से कर्नलगंज गारमेंट्स मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन के यह प्रयास से सरकार को राजस्व प्राप्त होगा और हमारी ही ट्रेड के तमाम छोटे-छोटे दुकानदारों के काम करने से हजारों परिवारों का पालन-पोषण होता रहे व व्यापारी के प्रति हौसला बढ़ता रहे इसलिए फेयर का आयोजन किया गया।
Read More »पेड़ पर लटका मिला युवक का शव
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लापता 26 वर्षीय युवक का शव गांव के बाहर आम के बाग में पेड़ पर लटका हुआ मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मंच गया। सूचना के बाद मौके पर फोरेंसिक टीम के साथ पंहुची थाना पुलिस ने जाँच शुरू करते हुये। युवक के शव का पंचनामा भरते पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
आपको बता दे जिले के थाना कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के नगला अलिया गांव के ग्रामीणों में उस वक्त हड़कंप मंच गया। जब ग्रामीणों ने लापता 26 वर्षीय गांव नगला आलिया निवासी भानु प्रताप का शव गांव बाहर स्थित आम के बाग में पेड़ पर लटका हुआ देखा। ग्रामीणों ने युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिलने की सुचना तत्काल परिजनों के साथ थाना कोतवाली जंक्शन पुलिस को दी। पेड़ पर शव लटका हुआ देखकर परिजनों में कोहराम मंच गया। वंही फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पंहुची थाना कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस ने मामले में जाँच शुरू करते हुये शव का पंचनामा भरते हुये पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।