कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। आज अखिल भारतीय कुर्मि क्षत्रिय महासभा कानपुर नगर की जिलापदाधिकारी की बैठक सरदार पटेल इण्टर कालेज के सभागार में महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ0 अनिल कटियार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में प्रस्ताव किया गया कि कानपुर के सिविल एरोड्रम अहिरवां का नामकरण ’लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल’ के नाम पर रखा जाये इसके लिये आज कुर्मि क्षत्रिय महासभा ने प्रधानमंत्री भारत सरकार को सम्बोधित नामकरण हेतु ज्ञापन फैक्स द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय में भेजा है जिसमें मांग की गई है कि सरदार पटेल हमारे राष्ट्रीय महापुरुषों में से एक हैं और उनके नाम पर उत्तर प्रदेश में कोई भी बड़ा संस्थान अथवा स्मारक नहीं है। अतः कानपुर के सिविल एरोड्रम अहिरवां का नाम सरदार बल्लभ भाई पटेल के नाम पर किया जाये, जिससे देश और प्रदेश में एक सकारात्मक संदेश जायेगा और आम जनमानस को गर्व का अनुभव होगा। बैठक में मुख्यरूप से अध्यक्ष डॉ0 अनिल कटियार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कटियार, एडवोकेट शशिकांत, कैलाश उमराव, प्रदीप कटियार, पवन वर्मा, अजय प्रताप वर्मा और शैलेन्द्र पटेल आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »प्रीतिभोज में ना बुलाने पर दो पक्षों में मारपीट
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। क्षेत्र के ग्राम साढ़ में बीती रात्रि भोज में निमंत्रण न देने से नाराज दो पक्षों में मारपीट हो गई पीड़ित पक्ष ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की है। प्राप्त विवरण के अनुसार साढ़ निवासी शैलक दीन ने स्थानीय पुलिस को बताया कि मेरे पुत्र जितेंद्र की शादी बीती 29 जून को थी जिसका बीती रात एट होम प्रोग्राम चल रहा था। तभी गांव के मिथुन रमाकांत नीरज आशीष आदि आकर भोजन स्थल पर गाली गलौज करने लगे हम लोगों के विरोध पर उक्त लोगों ने मारपीट शुरु कर दी। जिसके चलते धर्मेंद्र व छोटेलाल को चोटें आई हैं पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read More »सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्म दिवस धूमधाम से संपन्न
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कस्बे के कानपुर रोड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर व मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे को जन्म दिवस की बधाई दी। कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव के दीर्घायु होने की प्रार्थना करते हुए समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने और आगामी चुनाव में उस को भारी बहुमत से जिताने का संकल्प दोहराया इस अवसर पर मुख्य रुप से विधानसभा अध्यक्ष राजू वर्मा, वरिष्ठ सपा नेता विजय सचान, आर०डी० कुरील, शेर मोहम्मद, विजय यादव, अमर सिंह यादव, जय नारायण यादव, वेद पटेल, शिव करण पटेल, महेश सचान, नौशाद अंसारी, अरुण सचान, विमल सचान, राकेश सविता, पुष्पेंद्र सिंह, राघवेंद्र यादव आदि सपा कार्यकर्ताओं ने उनकी लंबी आयु की कामना करते हुए तथा सपा संगठन को मजबूत बनाने का आवाहन किया।
Read More »जीआरपी फिरोजाबाद को मिली सफलता ट्रेन में लूट करने वाले गिरोह के दो लोग पकड़े
दस मोबाइल दो लैपटाॅप हजारों की नगदी चाकू किये बरामद
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जीआरपी द्वारा रेलगाडी में लूटपाट चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो चोरो को चोरी के मोबाइल, टेपटोप नगदी सहित दबोच लिया। जिनके खिलाफ अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक जीआरपी फिरोजाबाद मुकेश कुमार मलिक ने वार्ता के दौरान बताया कि विगत रात्रि में मुखबिर की सूचना पर प्लेटफार्म संख्या 3/4 से चैकिंग के दौरान दो लोगो को संदिग्ध हालत में घेराबन्दी करते हुए दबोच लिया गया। पुछताछ के दौरान पकडे गये अभियुक्तों ने अपने नाम जनपद सहारनपुर के थाना मण्डी क्षेत्र पुराना चिलकाना अड्डा के पास मातागढ़ राम डेरी वाली गली निवासी विक्रम सैनी पुत्र रविन्द्र सैनी, नदीम कालौनी सहारन पुर निवासी इल्तिजा पुत्र अब्दुल्ला बताया दोनेा ही लोगो से जीआरपी ने चार हजार की नगदी दस मोबाइल विभिन्न कम्पनियों के दो लैपटाॅप दो चाकू बरामद किये। पकड़े गये अभियुक्तो ने बताया कि उक्त लोग एक अपने साथियों के साथ दिल्ली से इटावा की ओर आने वाली ट्रेनो, निजामुद्दीन से मथुरा तक आने वाली ट्रेनों में घटनाओं को अंजाम दिया करते है। विगत रात्रि में लैबर कालौनी की ओर जाने वाले रास्ते पर निकलने की कोशिश में थे उसके पूर्व ही पीछा कर रही पुलिस ने दबोच लिया। अभियुक्तों को पकड़ने वाली टीम में एचसीपी कैलाश गौड, का0 राघवेन्द्र अग्निहोत्री, का0 नवीन कुमार, रमेशचन्द्र, सर्विलांस टीम प्रभारी उ0नि0 रविराज सिंह, का0 चरनसिह, का0 प्रवेनद्र सिंह आदि थे।
Read More »
मेधावी छात्र सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन कार्यक्रम सम्पन्न
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय सवर्ण महासभा द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं व समाज सेवियों का सम्मान कार्यक्रम के साथ कवि सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें जनपद के साथ अन्य जनपद के कवि कवित्रियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिओम आचार्य द्वारा की गयी। सम्मान कार्यक्रम के दौरान जनपद में लगभग 400 से अधिक छात्र/छात्राओं के साथ समाज सेवियों का सम्मान किया गया।
Read More »मारपीट की घटनाओं में चार लोगों घायल थाने में दी तहरीर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गावं माढई में बच्चो के विवाद को लेकर चले लाठी-डन्डो से दो लोग घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वही दो लोग अन्य मारपीट की घटना में घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव माढ़ई निवासी 25 वर्षीय सत्यदेव पुत्र शिवचरन उसके भाई सत्यप्रकाश को बच्चो को लेकर हुए विवाद में पडोस के ही रामनिवास, एवरन, संजू आदि लोगो ने लाठी-डन्डो से मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों के परिजनों ने थाने में मारपीट करने वालों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को डाक्टरी परीक्षण उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वही दूसरी घटना में थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के ही शंकरपुरी निवासी धर्मेन्द्र पुत्र राजेन्द्र प्रसाद उसके भाई कृष्णा को भी पुरानी रंजिश को लेकर पडोस के ही लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों ने बताया कि मारपीट करने वाले दबंग किस्म के लोग है। जो आये दिन किसी ने किसी बात को लेकर परिजनो को गाली गलौज करते है विरोध करने पर मारपीट भी करने लगते है।
अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कम्प
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र जामा मस्जिद के समीप सड़क के किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना दक्षिण क्षेत्र जामा मस्जिद के समीप सड़क के किनारे आज सुबह वहाॅ से गुजर रहे लोगों ने मृत हालत में एक व्यक्ति के शव को देखा। जिसको देखने वालो की भीड़ लग गयी। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
टूण्डला ब्लाॅक के गांव छितरई में नहीं दिख रहे प्रधान के कार्य
ग्राम विकास अधिकारी ने किया जर्जर मार्ग का मौका मुआयना-फिर भी नहीं हुयी सुनवाई
नाली खरंजा भी अस्त व्यस्त-पानी की समस्या पकड़ रही जोर
ग्रामीण लगायेंगे जिलाधिकारी से विकास की गुहार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। केंद्र और प्रदेश सरकार एक ओर गांवों में विकास पर जोर दे रही हैं लेकिन जिले के कई एक गांवों में विकास कोसों दूर है यहां के ग्राम प्रधान भी सिर्फ औपचारिकता पूरी करने में लगे हैं धरातल पर इनका कोई कार्य विकास की पहचान नहीं बन रहा ऐसे में गांवों में कैसे आयेंगे अच्छे दिन यह सोचने वाली बात है।
प्रवीण कुमार शास़्त्री के सेवा कार्यों से प्रभावित हैं जसराना के वाशिंदे
गौ सेवा धाम आश्रम में संचालित हैं कई सामाजिक गतिविधिया
हर बार नवरात्र पर भी कराया जाता विशाल भंडारा
नगला खुशाल में बिजली लाने का प्रयास भी है सराहनीय कार्य
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जसराना के पटीकरा पुल के पास स्थित गौ सेवा धाम संचालक प्रवीण कुमार शास्त्री कई बरस से जसराना में अपने सेवा कार्यो की वजह से एक अलग ही पहचान बनाये हुये हैं। उनके आश्रम में संचालित कई सामाजिक गतिविधियां वह भी बिना केंद्र और प्रदेश सरकार की मदद के बिना जनता के बीच अच्छी तरह जानी जाती है, हालांकि जिस हिसाब से प्रवीण शास्त्री का जनहित व गरीबों के हित में सेवा कार्य है उससे एक विधायक बनने के सारे गुण उनके अंदर दिखाई देते हैं यह बात अलग है अभी उन्होंने कोई राजनीतिक संदेश इस दिशा में नहीं दिया है।
कांग्रेस का पोल खोलो कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ संपन्न
यूपीए सरकार की योजनाओं का फीता काट लूटा जा रहा श्रेय-हरीशंकर तिवारी
पुराने बुजुर्ग कांग्रेसियों का माल्यार्पण कर किया गया स्वागत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के आहवान पर एवं जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद के अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी के निर्देश पर पोल खोलो अभियान के अंतर्गत हाथवन्त खैरागढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जनपद फिरोजाबाद के अध्यक्ष प्रमोद कुशवाहा के नेतृत्व में एक कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया।