Friday, November 15, 2024
Breaking News

सेवा समाप्त हो गई लेकिन नहीं मिला मानदेय

छह माह से मानदेय के लिए चक्कर लगा रहे शिक्षा प्रेरक
टूंडला, जन सामना संवाददाता। निरक्षरों को साक्षर बनाने का काम कर रहे शिक्षा प्रेरकों की सेवा समाप्त हुए छह माह हो गए लेकिन उनका मानदेय अभी तक नहीं मिला है। प्रेरक मानदेय के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। शिक्षा प्रेरकों ने मानदेय दिलवाने की मांग की है। मानदेय न मिलने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
उसायनी पर हुई बैठक में अमित दुबे ने कहा कि सरकार ने निरक्षरों को साक्षर बनाने के लिए शिक्षा प्रेरकों की नियुक्ति की थी।

Read More »

पैसा देकर युवाओं को बनाते थे जुआरी, पुलिस ने दबोचा

नगला तेजा लाइनपार से पुलिस ने दबोचे दो जुआरी, तीन फरार
आरोपितों से चोरी की तीन मोटरसाइकिल और नगदी बरामद
टूंडला, जन सामना संवाददाता। पैसा देकर युवाओं को जुए की लत लगाने वाले गिरोह के दो आरोपितों को पुलिस ने दबोच लिया। इनके तीन साथी भागने में सफल हो गए। पकड़े गए आरोपितों के पास से पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिल और नगदी बरामद की है।
शुक्रवार देर शाम इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार को सूचना मिली कि लाइनपार क्षेत्र के नगला तेजा में बड़े स्तर पर जुआ हो रहा है। इंस्पेक्टर टीम गठित कर जुआरियों को पकडऩे के लिए पहुंच गए। पुलिस को देखकर आरोपित भागने लगे।

Read More »

बीडीओ ने अपने सामने तुड़वाए शौचालय

दोबारा बनाए जा रहे मानक विपरीत मिले शौचालय मानक के अनुरूप बनाए जा रहे चैंबर और गड्ढे
टूंडला, जन सामना संवाददाता। ग्राम पंचायत रूधऊ मुस्तकिल में मानक के विपरीत बनाए गए शौचालयों को बीडीओ ने अपने सामने तुड़वा दिए। पंचायत में मानक के अनुरूप शौचालयों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है।
रूधऊ मुस्तकिल के नगला हृदय में ग्राम पंचायत द्वारा मानक के विपरीत शौचालय बनवा दिए गए थे।

Read More »

पूर्व विधायक स्व0 रामकिशन ददाजू की श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जनसमूह

पालीवाल हाल में भीड़ के साथ बाहर कुर्सी पर लोगों ने बैठकर दी श्रद्धांजलि
जनता को जुलाई माह के अंत तक मिलेगा स्वच्छ जल- नगर विकास मंत्री
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पूर्व विधायक भाजपा स्व0 रामकिशन ददाजू की प्रथम श्रद्धांजलि सभा में आये नगर विकास मन्त्री उत्तर प्रदेश ने कहा कि सही माने में श्रद्धांजलि का अर्थ होगा कि हम लोग यहां से जाने के बाद शहर को स्वच्छ बनाकर उनको श्रद्धाजलि दे। श्रद्धांजलि सभा में भाजपा नेताओं के साथ नगर निगम समाज सेवियों ने नगर मन्त्री का जोशीला स्वागत किया।

Read More »

पति ने मायके में जाकर पत्नी का फोड़ा सिर

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी के गांव नगला बीच मायके में रह रही एक विवाहिता को उसके पति ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल महिला ने महिला थाने में पति के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने पीड़ित महिला का जिला अस्पताल में डाक्टरी मुआयना भी कराया।
थाना टूण्डला क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय रेनू सिंह पत्नी बलवीरसिंह पति से विवाद होने पर काफी दिनों से मायके नगला बीच में माता-पिता के घर पर रह रही थी। विगत दिन उसका पति सुलहनामा करने के लिए अपनी ससुराल पहुंचा। जहां दोनों लोगों में कहासुनी के साथ मारपीट हो गयी। मारपीट के दौरान रेनू सिंह का सिर में चोट लग गयी। जिससे वह लहु-लुहान हो गयी। पत्नी को खून में सना देख पति वहां से भाग निकला। रेनू अपने मायका पक्ष के लोगों को लेकर महिला थाने पहुंची। जहां पति के खिलाफ तहरीर दी है।

Read More »

सड़क हादसें में एक की मौत कई लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग सड़क हादसों में एक की मौत कई लोग घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के गांव बासठ निवासी सोनेलाल की 36 वर्षीय पत्नी अनीता अपने रिश्तेदार योगेन्द्र के साथ कही जा रही थी। बाइक फिसलने से वह घायल हो गयी, जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही दूसरी घटना में शनिवार की सांय थाना रसूलपुर क्षेत्र जाटवपुरी के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाका पुलिस द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। समाचार लिखे जाने तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। वही अन्य सड़क हादसों में रामगढ़ के कोहनूर रोड निवासी राजू की पुत्री अनम सड़क पार करते समय बाइक से टकराकर घायल हो गयी। सिरसागंज के गांव सैदलपुर निवासी 24 वर्षीय शशिकान्त पुत्र आशाराम, रसूलपुर होली वाली भट्टी निवासी 32 वर्षीय बाबू पुत्र असगर भी सड़क हादसें में घायल हो गया।

Read More »

संदिग्ध हालत में फाॅसी लगने से विवाहिता की मौत, पति शव छोड़ फरार

मायका पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना दे शव का कराया पोस्टमार्टम
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नगला सिंधी के गांव गढ़ी भगवन्त में एक महिला की संदिग्ध हालत में फांसी लगने से मौत हो गयी। घटना के बाद पति परिजनों सहित भाग निकला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोटस्मार्टम के लिए भिजवाया। मायका पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है।
थाना नगला सिंधी के गांव गढ़ी भगवन्त निवासी शीलेन्द्र यादव की 28 वर्षीय पत्नी सुनीता ने विगत रात्रि में अपने कमरे में संदिग्ध हालत में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना के बाद पति मायका पक्ष के लोगों को सूचना करने के बाद मौके से भाग निकला।

Read More »

वृद्ध ने हाईटेंशन पोल पर लटकर कर लगायी फांसी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र में एक वृद्ध ने हाईटेंशन के पोल पर लटकर स्वयं को फाॅसी लगा ली। मृतक के परिजन हत्या की आशंका जाहिर कर रहे है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
थाना एका क्षेत्र के गांव नगला किशन सिंह निवासी 66 वर्षीय ज्ञानसिंह पुत्र मुलायमसिंह यादव ने विगत रात्रि में घर से बाहर खेत पर लगे हाईटेंशन के विद्युत पोल पर जाकर अपने गले में कपडे से फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना की जानकारी परिजनों को शनिवार की सुबह हुई जब कुछ लोग खेत की ओर शौच क्रिया के लिये गये थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। परिजन हत्या की आशंका जाहिर कर रहे है। लेकिन जिला अस्पताल में आये मृतक के साथियों में चर्चा थी कि परिजनों की कलह के चलते उसने फांसी लगाकर आत्म हत्या की है। पुलिस की माने तो वृद्ध ने आत्म हत्या ही की है। वास्तविक जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर चल सकेगी।

Read More »

डीएम ने सदर तहसील में हनुमान मंदिर में की पूजा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर तहसील परिसर में बने हनुमान मंदिर में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने हनुमान जी की भव्य मूर्ति का सिंगार किया तथा उनकी पूजा अर्चना भी की। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एसडीएम भोनगीपुर राजीव राज, एसडीएम सदर परवेज अहमद आदि ने हवन पूजन भी किया। इस मौके पर तहसीलदार सदर ने कन्याओं को भोजन भी कराया। इस मौके पर क्षेत्रीय जन आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

सीडीओ ने बैठक में औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण पर दिया जोर

प्रदेश सरकार ने जनपद व प्रदेश में उद्यमियों के विकास व उनके संरक्षण के लिए किये अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने जिला उद्योग बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में रनियां क्षेत्र में फैक्ट्री होने के कारण प्रदूषण, जल आदि की समस्या प्रायः बनी रहती है जिससे यातायात सहित कई समस्यायें बनी रहती है। बैठक में उद्यमियों के जो भी शिकायत या सुझाव उद्यम विकास को लेकर आये उसको अधिकारी रूचि लेकर विचार विमर्श कर निस्तारित करें साथ ही निर्देश दिये कि उद्यमियों की समस्याओं को तत्काल निस्तारित करें। प्रदेश सरकार ने जनपद व प्रदेश में उद्यमियों के विकास व उनके संरक्षण के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रम चला रखे है, साथ ही उद्यमियों के उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण तथा उद्योग बंधु समिति शासन की शीर्ष प्राथमिकताओ वाले कार्यक्रमो में से है।

Read More »