Monday, September 23, 2024
Breaking News

जे. एन. कटियार को अपना दल (एस) का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर दी बधाई

कानपुर नगर । अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा कानपुर मण्डल के पदाधिकारियों ने जे.एन. कटियार के आवासरूदामोदर नगर कानपुर पहुँचकर उनको प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर माला पहनाकर व लड्डू खिलाकर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं। सभी ने एक साथ आगे तक प्रोन्नति करने का सुभाशीष दिया। जे एन कटियार जी ने सभी बधाई देने वालो को धन्यवाद दिया और बताया सच्चे मन से कोई कार्य करने पर सफलता अवश्य प्राप्त होती है।

Read More »

सोनिया गांधी की उपस्थिति से विपक्षी एकता को मिली मजबूती

राजीव रंजन नाग; नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को हराने के लिए बेंगलुरु में विपक्षी दलों की आज से शुरू हुई दुसरी बैठक में 26 दल शामिल हो रहे हैं। महागठबंधन कल से शुरू हो रही औपचारिक बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव के लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम, राज्यवार गठबंधन, सीट शेयरिंग के अलावा महागठबंधन के नए नाम पर चर्चा हो सकती है।
जिस तरह विपक्षी दल बेंगलुरु में अपने दूसरे एकता प्रदर्शन के लिए उतर रहे हैं, पटना में पहले दौर से एक बड़ा अंतर उस राज्य में आयोजित बैठक में सोनिया गांधी की उपस्थिति है । ।कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सोनिया गांधी की उपस्थिति पहली बैठक का एक “नतीजा” है, लेकिन वे उम्मीद कर रहे हैं कि 2004 के चुनावों से पहले गठबंधन निर्माता के रूप में उनका अनुभव और राजनीतिक स्पेक्ट्रम में उनके व्यक्तिगत संबंध बातचीत में कांग्रेस की आवाज़ को बढ़ा देंगे।
जाहिर है बेंगलुरु में सोनिया गांधी की मौजूदगी का खास महत्व है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा इस बात पर जोर देते हैं, ”वह एक वरिष्ठ नेता हैं जो सभी संसदीय बैठकों में मौजूद रहती थीं और उनकी मौजूदगी से विपक्ष को ताकत मिलेगी।” कांग्रेस के एक सीनियर नेता के मुताबिक सभी दलों के साथ कॉर्डिनेशन के लिए एक संयोजक की नियुक्ति पर चर्चा होगी। इसके अलावा कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (सीएमपी) समेत विभिन्न मुद्दों पर बातचीत के लिए नेताओं का एक ग्रुप बनाये जाने की भी संभावना है।

Read More »

संजीव कटियार को जिला आईटी सेल/ जिला सोशल मीडिया सह प्रभारी बनाया

सिकन्दरा, कानपुर देहात। अटेवा की जिला इकाई में जिला आईटी सेल / जिला सोशल मीडिया सह प्रभारी मनोनीत किया गया है। वही पर संजीव कटियार ने कहा कि अटेवा ही मात्र एक ऐसा संगठन है जो हम लोगों को पुरानी पेंशन दिला सकता है। अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु हम लोगों की बुढ़ापे की लाठी के हक के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। वह कर्मचारियों के दर्द को समझते हैं। हम लोग किसी भी संगठन के बहकावे में न आयें, इस अटेवा संगठन को तन, मन एवं धन से मजबूती दें। अब हम लोग लक्ष्य से कुछ ही दूरी पर हैं। विजय बन्थु जी पुरानी पेंशन बहाल कराके ही मानेंगे। जय युवा जय जय अटेवा। विजय बन्धु जी‌ तुम संघर्ष करो हम सभी अटेवियंस तुम्हारे साथ हैं।

Read More »

विद्युत टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर बकाएदारों के काटे कनेक्शन

फतेहपुर। जनपद में बकाएदारों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाकर बकाएदारों की बिजली काटी गई।
आपको बताते चलें कि जनपद फतेहपुर के शांति नगर पावर हाउस के अंतर्गत 33/11 केवी लखनऊ बाईपास के आज 17 जुलाई को विद्युत टीम ने एक सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिस पर जिन दुकानदारों के काफी लंबे समय से बिल नहीं जमा थे उनके कनेक्शन काटे गए। जिसमें नीरज कुमार बिल्डिंग महापुर, राम दुलारे पुत्र रामप्रसाद निवासी रामगंज पक्का तालाब, बाल गोविंद लखनऊ बाईपास महापुर, सुमेर कली पक्का तालाब, सलीम खान रामगंज पक्का तालाब, अनिरुद्ध सैन रामगंज पक्का तालाब लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोगों के यहां विद्युत टीम ने चेकिंग चलाकर कनेक्शन काटे।

Read More »

पेंशन की टेंशन से जूझ रहे सरकारी कर्मचारी

कानपुर देहात। चुनावी दंगल और पुरानी पेंशन दोनों का कोई सास बहू का नाता तो नहीं फिर भी हाय हल्ला मचा हुआ है जहां एक ओर राजनीतिक पार्टियां पुरानी पेंशन पर सियासत कर रही हैं तो दूसरी ओर सभी विभागों के सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग तेज कर रहे हैं। आए दिन विभिन्न संगठनों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए जगह-जगह आंदोलन किए जा रहे हैं। आखिर पुरानी पेंशन में ऐसा क्या है जो कमोबेश एक राय से देशभर के सरकारी कर्मचारी उसकी बहाली के लिए जोर लगा रहे हैं। दूसरी ओर नई पेंशन में ऐसा क्या है जो एक पूरे वर्ग की नाराजगी के बावजूद मोदी सरकार नई पेंशन व्यवस्था को जारी रखने पर अड़ी हुई है। ताज्जुब की बात तो यह है सभी जनप्रतिनिधि स्वयं पुरानी पेंशन ले रहे हैं और सरकारी कर्मचारियों को नई पेंशन के फायदे गिना रहे हैं। इससे स्वाभाविक रूप से सवाल निकलता है कि सरकार नई पेंशन योजना नहीं बल्कि एक तरह से पेंशन नहीं योजना चला रही है।

Read More »

तालाब में फैली बीमारी हजारों मछलियों की मौत

देवमई/ फतेहपुर। देवमई ब्लॉक क्षेत्र के पधारा रसूलपुर ग्राम पंचायत के रसूलपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास एक बड़े तालाब में भारी संख्या में मछलियों की मृत्यु होने चर्चा का विषय बन गया है लोग तरह-तरह की बात कर रहें हैं लेकिन जिम्मेदारों की नींद अभी तक नहीं खुली गांव में गंदगी व प्रदूषण फैलता जा रहा है जिस पर जिम्मेदारों ने अभी तक मौन व्रत रखा है।
आखिर मछलियों की मृत्यु का कारण क्या है अभी तक जानकारी नहीं हुई। भारी संख्या में मछलियों की मृत्यु होना बड़ा सवाल उठता है। यह स्वास्थ्य विभाग की जांच के बाद पता लगेगा। जोधा सिंह अटैया रसूलपुर गांव में तालाब के आस पास रहने वाले ग्रामीण कहते है कि यह एक गांव का सबसे बड़ा तालाब है। जहां पूरे गांव का गंदा पानी व बारिश का पानी आता है। इस तालाब में पिछले वर्ष मछली पाली थी निकाली गई अभी मछली कहीं से आ गई और धीरे धीरे पूरे तालाब में मछलियों ने अपना मुकाम बना लिया। लगभग तीन दिन से लगातार तालाब की मछली मर रही है और भारी संख्या में मछलियों की मृत्यु होकर तालाब में पड़ी है।

Read More »

अपर मुख्य सचिव ने आईजीआरएस व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की

रायबरेली। सामान्य प्रशासन, भाषा, पुनर्गठन समन्वय एवं राष्ट्रीय एकीकरण विभाग उत्तर प्रदेश शासन में अपर मुख्य सचिव जितेन्द्र कुमार ने एक दिवसीय जनपद रायबरेली भ्रमण के दौरान विकासखंड बछरावां के नीमटीकर कम्पोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव सीधे क्लास रूम में पहुंचे और एक शिक्षक की तरह बच्चों से सवाल जवाब किया। बच्चों के जवाब से खुश होकर उन्हें शाबाशी दी। उन्होंने कॉम्पोज़िट विद्यालय नीमटीकर के बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि छात्रों ने सभी सवालों का जवाब देने के साथ ही एक बच्चे ने उन्हें कविता भी सुनाई। इसी दौरान अपर मुख्य सचिव ने अमृत सरोवर नीमटीकर का भी निरीक्षण किया।
अपर मुख्य सचिव जितेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बचत भवन सभागार में आईजीआरएस एवं शासकीय विकास कार्याे की समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 पूजा मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More »

सर्वाेदयी ब्राह्मण विकास संस्थान द्वारा मेधावी छात्र हुए सम्मानित

♦ लैपटॉप डेक्स कंप्यूटर स्मार्टफोन पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे
मथुरा। सर्वाेदयी ब्राह्मण विकास संस्थान रजिस्टर्ड मथुरा द्वारा चित्रकूट मसानी पर आयोजित मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह में 436 मेधावी सम्मानित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा एस के शर्मा शोभाराम शर्मा पंडित सोहनलाल शर्मा शिक्षाविद वीरेंद्र मिश्रा रामनरेश गौतम पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष मधु शर्मा आदि के द्वारा भगवान परशुराम मां सरस्वती संस्थापक पीडी आचार्य के चित्रपट पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
पंडित शशांक पाठक एवं उनके सहयोगी जनों द्वारा स्वस्तिवाचन गणेश वंदना कर कार्यक्रम विधिवत रूप से प्रारंभ हुआ संस्था का परिचय सह सचिव दिवाकर आचार्य द्वारा दिया गया।

Read More »

इस बार नहीं बढ़ेगी आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा!

कानपुर देहात। अगर आपने अब तक रिटर्न नहीं भरा है तो फटाफट ये काम निपटा लीजिए। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि लास्ट डेट बढ़ाने पर कोई विचार नहीं चल रहा है। राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने सभी टैक्सपेयर्स से कहा है कि जल्द से जल्द अपना आईटीआर तय आखिरी तारीख से पहले भर दें। वित्त मंत्रालय की ओर से आयकर भरने की आखिरी तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाएगी।
बता दें इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट द्वारा आईटीआर भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई निर्धारित की गई है। अगर जमाकर्ता 31 जुलाई तक इनकम टैक्स रिटर्न नहीं जमा करेंगे तो उन्हें जुर्माने का भुगतान करना होगा।

Read More »

ग्राम पंचायत बरौर मे संचालित प्राथमिक स्कूल की इमारत रात मे गिरी

भोगनीपुर, कानपुर देहात । भोगनीपुर तहसील के विकास खंड मलासा के बरौर में संचालित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय का जर्जर स्कूल वर्षा के चलते शनिवार की रात भरभरा कर गिर गया। रात होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। अमरौधा विकासखंड के मरूआ प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग में दरारे आ गई हैं जबकि प्रधानाध्यापिका ने शिक्षा विभाग को कई बार शिकायत करने के बावजूद भी नई बिल्डिंग का निस्तारण नहीं किया गया मरूआ प्राथमिक स्कूल में लगभग डेढ़ साल से बिल्डिंग में चारों तरफ दरारे आ गई फिर भी प्रशासन अनदेखी कर रहा है। बारिश के मौसम में तेज बारिश बिजली की आवाज से कहीं बड़ी अनहोनी ना हो जाए जबकि उच्च अधिकारियों को शिकायत के बाद भी अधिकारियों ने अभी तक मामला संज्ञान में नहीं लिया। प्राथमिक विद्यालय में 120 बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं वही आंगनवाड़ी भी संचालित है जिसमें 40 बच्चे पंजीकृत हैं।

Read More »