Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

मांगों को लेकर राशन डीलरों ने किया प्रदर्शन

सासनी। राशन गोदाम पर राशन डीलरों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। डीलरों ने अपनी मांगों को पूरा न होने तक राशन के माल को उठाकर उपभोक्तओं तक न पहुंचाने की चेतावनी दी है।
मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे डीलरों का अरोप था कि उन्हें गत वर्ष से उठान का रूका हुआ रूपया भी नहीं मिल रहा हैं और न ही उन्हें मानदेय दिया जा रहा है। विभाग की ओर से राशन का माल राशन डीलर के यहां पहुंचना चाहिए मगर विभाग की लापरवाही और उदासीनता के कारण उन्हें गोदाम से गंतव्य तक भाडा नहीं दिया जाता। डीलरों का कहना था कि 200 से ढाई सौ रूपये प्रति कुंतल का भाडा मिलना चाहिए। 25 हजार उन्हें मानदेय और एक वर्ष से रूका रूपया मिलना चाहिए। डीलरों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को जब तक पूरा नहीं किया जाता तब तक वह राशन माल उठाकर उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंचायेंगे। इस दौरान कई गांव के राशन डीलर मौजूद थे।

Read More »

मुफलिसी के मारे दिव्यांग को भी नहीं बख्शा बिजली विभाग ने

52 हजार का भेज दिया बिल करा दी पुलिस में रिपोर्ट
सासनी। गांव देदामई के एक मुफलिसी की जिंदगी गुजार रहे दिव्यांग के खिलाफ विद्युत विभाग ने 52 का विल जारीकर पुलिस में भी रिपोर्ट दर्ज करा दी। पीडित दिव्यांग दर-दर अधिकारियों के चक्कर लगाने की सजा काट रहा है।
जानकारी के अनुसार गावं देदामई निवासी षंकर लाल उर्फ नेहना पुत्र गजेन्द्र उर्फ गजुआ मुफलिसी में अपने दिन गुजार रहा है। उसके परिवार में पत्नी के साथ दो बेटे और दो बेटियां है। शंकर लाल के घर करीब बीस वर्श पूर्व विद्युत कर्मचारियों ने बिना बताए विद्युत कनैक्शन कर दिया। जिसका शंकर लाल ने कभी उपयोग ही नहीं किया। चूंकि शंकर लाल अंतोदय कार्ड धारक है। करीब सोलह वर्श पूर्व शंकर लाल की आंखांे की रोशनी चली जाने के कारण उसकी दुनियां में अंधेरा छा गया। ऐसे में उसे विद्युत रोशनी की क्या आवश्यकता। फिर भी विद्युत विभाग की लापरवाही की भेंट चढ गया। विभाग ने शंकरलाल के घर 52 हजार का विल भेज दिया। जिसे वह जमा नहीं करा पाया तो विभाग ने उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी। शंकर लाल को जब इस बात का पता चला तो उसके पैरोंतले जमीन खिसक गई। किसी प्रकार पीडित ने अपना दुखडा ग्राम प्रधान से रोया तो ग्राम प्रधान कांता पचैरी ने विभाग के लिए पत्र लिखकर शंकर लाल के बिल को माफ कर रिपोर्ट वापस कराने की सिफारिश की है।

Read More »

धनगर समाज की ओर से लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

सासनी। धनगर समाज के अनुसूचित आति प्रमाण पत्र न बनाये जाने ,और सरकार द्वारा धनगर समाज पर अत्याचारों को लेकर धनगर समाज के प्रवीन धनगर ने एक पत्र प्रधानमंत्री को लिखा है। जिसमें जाति प्रमाण पत्र बनाने की मांग की है।
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में प्रवीन धनगर ने कहा है कि कई बार साशनादेश के बाबजूद भी तहसीलदार गडेरिया धनगर के जातिप्रमाण पत्र नहीं बना रहे हैं । जबकि गांव का प्रधान, सेक्रेटरी, लेखपाल, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, सांसद भी कह रहे है फिर भी आपकी सरकार मैं धनगर प्रमाण पत्र नहीं बनाये जा रहे हैं यह धनगर समाज पर अत्याचार है । धनगर समाज मजबूर होकर भूखहडताल पर बैठा तो डीएम महोदय ने 20 दिन का टाइम दे दिया। कहा है कि जांच कर के 10 के भीतर धनगर प्रमाण पत्र बना जारी हो जायेंगे पत्र में कहा है कि यदि धनगर प्रमाण पत्र जारी नहीं किये गये तो इस अत्याचार को धनगर समाज सहन ही कर पायेगा। पत्र में प्रवीन धनगर ने कहा है कि वह जिले पर नहीं दिल्ली इण्डिया गेट पर भूखहडताल करेगा । और समाज से अपील करेगा कि धनगर प्रमाण पत्र नहीं तो भारतीय जनता पार्टी को कोई धनगर बोट नहीं करेगा।

Read More »

नोडल अधिकारी ने किया पराग का निरीक्षण

सासनी। डीएम रमाशंकर मौर्य के निर्देशानुसार आगरा अलीगढ रोड पर पराग डेयरी में बनाई गई अस्थाई गौशाला का नोडल अधिकारी वी रमा शास्त्री ने निरीक्षण कर मौजूद गोंवश के बारे में जानकारी हासिल कर निरीक्षण किया।
मंगलवार की सुबह उन्होंने पराग डेयरी में निरीक्षण के दौरान मौजूद पशुओं के चारे, पानी आदि की व्यवस्था देखी, आवारा सांडो को नपुंसक बनाने हेतु चिकित्सकों की टीम को निर्देश दिए, इस दौरान डीएम डॉ रमाशंकर मौर्य, सी डी ओ एसके सिंह, एसडीएम नीतीश कुमार प्रभारी तहसीलदार मनोज वाष्र्णेय एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Read More »

अब हर माह की 20 तारीख को मनाया जाएगा अन्न प्राशन दिवस

हर माह की 20 तारीख को आयोजित किया जाएगा अन्नप्राशन दिवस
आयोजन के लिए प्रत्येक केंद्र के लिए प्रत्येक माह 250 रुपए की धनराशि आवंटित की गयी है
हाथरस। बच्चे के विकास के 1000 दिन की स्वर्णिम अवधि को ध्यान में रखते हुये माँ और परिवार को आवश्यक सलाह एवं प्रदर्शन दिये जाने, पोषण से संबन्धित व्यवहार परिवर्तन के लिए प्रचारप्रसार एवं जन जागरूकता को बढ़ाने के लिए व परिवारों की पोषण कार्यक्रमों में सहभागिता बढ़ाने के लिए सामुदायिक गतिविधियों का विशेष महत्व है। इसके तहत लाडली दिवस को और अधिक प्रभावशाली बनाने हेतु मोनिका एस. गर्ग, महानिदेशक, राज्य पोषण मिशन उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश के सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। पत्र में लिखा गया है कि पोषण संबंधी सामुदायिक गतिशीलता को बढ़ाने के लिए हर माह की 20 तारीख को प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र पर अन्न प्राशन दिवस का आयोजन किया जाए। यदि इस दिन अवकाश हो तो अगले दिन मनाया जाये।
इस दिन 6 माह की आयु पूरी कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन उत्साहपूर्ण तरीके से समारोह आयोजित कर मनाया जाये। इस दिन के आयोजन के लिए प्रत्येक हर आंगनवाड़ी केंद्र को हर माह 250 रुपए की धनराशि दी जाए। अनप्राशन किए जाने वाले बच्चों की माताओं को अन्नप्राशन के लिए आमंत्रित करते हुये कार्यकर्ता द्वारा पूरक आहार, स्वच्छता तथा आवश्यक वयवहार में बदलाव के लिए परामर्श दिया जाये। स्थानीय स्तर पर उपलब्ध फल एवं साग-सब्जियों के महत्व पर पर चर्चा की जाये।

Read More »

सीएसजेएम में मतदाता जागरूकता पर हुई भाषण व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता

डॉ. दीपकुमार शुक्लः कानपुर। आज छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में 25 जनवरी 2019 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के मध्य मतदाता जागरूकता से संबंधित भाषण एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिताओं में भाषण में 13 प्रतिभागियों ने मतदान एवं उसके फायदे और उपयोगिताओं के बारे में विस्तार से बताया। वहीं कुछ प्रतिभागियों ने मतदान प्रक्रिया के बारे में बताते हुए उसमें सभी की भागीदारी की बात की। कुछ प्रतिभागियों ने मतदान की पुरानी प्रक्रिया से नई प्रक्रिया तक पहुंचने के बारे में बताते हुए उसकी उपयोगिता बताई। एक प्रतिभागी ने अबकी मतदान में कोई भी मतदाता छूटे ना इसके बारे में अपने विचारों को व्यक्त किया। दूसरी प्रतियोगिता जो कि स्लोगन लेखन से संबंधित थी। इसमें 26 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर एक से एक स्लोगन मतदाता जागरूकता एवं मतदान से संबंधित लिख कर दिए। कुछ प्रतिभागियों ने पिक्चर के साथ स्लोगन बनाए। तो कुछ प्रतिभागियों ने वोट के महत्व को दर्शाया। वोट स्वर्णिम राष्ट्र निर्माण का धरातल है तो कुछ ने कहा कि वोटिंग का अधिकार तुम्हारे देश की शान है, उठो जागो और मतदान करो। इस तरीके के बहुत सारे स्लोगन छात्र-छात्राओं ने बना कर दिए। जिसमें प्रथम स्थान पर अंकुर शुक्ला एजुकेशन विभाग, द्वितीय स्थान पर 2 प्रतिभागी रुचि पाल और सुमित साहू एजुकेशन विभाग के रहे तो तृतीय स्थान पर लाइब्रेरी साइंस विभाग की प्रतिमा यादव रहीं। भाषण प्रतियोगिता में नगमा तुल बुशरा प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर तीन छात्र साक्षी तिवारी, रजत वर्मा एवं जसमीत कौर रहे तो तृतीय स्थान पर प्रतिभा सिंह रहीं। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में आईबीएम की डॉक्टर अर्पणा कटियार, एजुकेशन विभाग की डॉ रश्मि गोरे और लाइब्रेरी साइंस विभाग की स्मिता गुप्ता थीं। कार्यक्रम का संयोजन डॉ अंशु यादव अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ सुधांशु राय के द्वारा किया गया। डॉ सुधांशु राय ने बताया कि 25 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में विश्वविद्यालय में मतदाता शपथ का आयोजन किया जाएगा।

Read More »

शादी विवाह योजनान्तर्गत दिव्यांग दंपति करें आवेदन: डीएम

कानपुर देहात। शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वृद्धावस्था पेंशन/निराश्रित महिला (विधवा) पेंशन/दिव्यांगजन पेंशन योजनान्तर्गत सीएमओ को निर्देश दिये कि कैम्पों के चलते दिव्यांगजन प्रमाण पत्र हेतु विशेष तौर पर पहले केवल सोमवार को ही दिव्यांग प्रमाण पत्र बनते थे लेकिन पेंशन कैम्पों के चलते जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये है कि दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु सीएमओ कार्यालय में 23, 25 व 27 जनवरी को प्रमाण पत्र विशेष रूप में बनाये जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रमाण पत्र हेतु 12 बजे से 5 बजे तक हर हाल में चिकित्सक दिव्यांगजन प्रमाण पत्र को बनायेंगे।
जिलाधिकारी ने विधानसभावार नोडल अधिकारी, कैम्प के आयोजन हेतु प्रभारी अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र में आने वाले कैम्प स्थल का परिसर विकास खण्ड/नगर पंचायत/नगर पालिका परिशद तथा कैम्प अयोजन की तिथियां निर्धारित की है। जिसके तहत विधानसभा अकबरपुर में नोडल अधिकारी सीडीओ, प्रभारी अधिकारी बीडीओ/ ईओ, विधानसभा क्षेत्र में आने वाले कैम्प विकास खण्ड अकबरपुर, मैथा, सरवनखेडा, नगर पंचायत अकबरपुर, रूरा, शिवली में 24, 28 एवं 29 जनवरी को कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार सिकन्दरा में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, भेागनीपुर में जिला विकास अधिकारी, रसूलाबाद में परियोजना निदेशक को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सभी कैम्पों का आयोजन 24,28 व 29 जनवरी को आयोजित किये जायेंगे। जिसमें दिव्यांगजनों के हितार्थ दिव्यांग पेंशन दिव्यांग जनों को कृत्रिम उपकरण/अंग योजनान्तर्गत आवेदन फार्म तथा शादी विवाह योजनान्तर्गत ऐसे दिव्यांग दंपति जिनका विवाह विगत वित्तीय वर्ष तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष में सम्पन्न हुआ हो वह अपना आनलाइन आवेदन कर सकते है आवेदन के साथ दिव्यांगजन प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व संयुक्त खाता व संयुक्त फोटो सहित कैम्प में आकर योजना का लाभ ले सकते है।

Read More »

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2 फरवरी को

कानपुर देहात। जवाहन नवोदय विद्यालय के प्राचार्य योगेन्द्र भक्त ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 11 (सत्र 2019.20) की सम्भावित रिक्तियों को भरने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (पाश्र्व प्रवेश) 2019 का आयोजन, विद्यालय में दिनांक 02 फरवरी 2019 (शनिवार) को प्रातः 09ः30 बजे से 12ः30 बजे के बीच किया जायेगा। इस परीक्षा में सम्मलित होने के लिए जिले के कुल 196 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। सभी आवेदक अपनी पंजीयन संख्या का उपयोग लागइन आईडी के रूप में तथा मोबाइल नम्बर का उपयोग पासवर्ड के रूप में उपयोग कर अपना प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की बेबसाइडwww.navodaya.gov.in से डाउनलोड कर सकते है। प्रवेश पत्र डाउनलोड अथवा किसी अन्य प्रकार की समस्या हेतु हेल्पडेस्क नम्बर 9475057976, 8423502318, 9451784920 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Read More »

नेकी की दीवार से गरीबो की करो सहायता- वर्तिका जैन

फिरोजाबाद। जायन्ट्स ग्रुप आॅफ फिरोजाबाद ‘‘ महिला शिक्त‘‘ द्वारा सर्दी के चलते आज करौली मन्दिर पर नेकी की दीवार लगाकर लोगो को वस्त्र दिये।
इस मौके पर महिला शक्ति की अध्यक्ष वर्तिका जैन ने बताया कि हमारी संस्था गरीबो की सहायता के लिए हर पल तैयार रहती है। विगत दिन हुई बारिस के कारण लोगो को अधिक सर्दी का अहसास होने लगा है। जिसको देखते हुए हम लोगो द्वारा अपने घरों से गर्म कपडे लाकर नेकी की दीवार के तले गरीब असहाय लोगो को निशुल्क दिये। इस कार्यक्रम से लोगो को संदेश देना चहाते है कि लोग गरीब असहाय लोगो की सहायता के लिए अपने घरों में रखे अतिरिक्त गर्म वस्त्रों को नेकी की दीवार में देकर असहाय गरीब लोगो की सहायता करे। जिससे बिना कपडों वालों को सर्दी से बचने के लिए कपडे मिल सके। गरीब की सहायता करने से भगवान भी उनकी सहायता करता है। सुदामा-कृष्ण की सेवा लोगो को ज्ञान देती है।

Read More »

न्यायालय में तारीख पर आयी सास को बहू ने पीटा

फिरोजाबाद। अलग -अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में दो महिलायें घायल हो गयी। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के शंकरपुरी निवासी 50 वर्षीय विमलादेवी उर्फ गुड्डी पत्नी उमेशकुमार को उसकी पुत्रवधू बब्ली उसके भाई आशीष कालू आदि लोगो ने उस समय मार पीट कर घायल कर दिया। जब विमलादेवी थाना मटसैना क्षेत्र के न्यायालय परिसर में तारीख करने के लिए आयी हुई थी। घायल विमलादेवी ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायल को उपचार डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पीड़ित महिला की माने तो उसके पुत्र गौरव का विवाद उसकी पत्नी बब्ली से चल रहा था। जिसका मामला न्यायालय तक पहुच गया। आज हम लोग तारीख पर आये थे। उसी दौरान योजनावद तरीके से उक्त लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया।

Read More »