Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

सपा प्रदेशाध्यक्ष का किया स्वागत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष उत्तम पटेल के आज पहली बार जनपद में आगमन पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा तालाब चैराहा पर फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया।
सपा प्रदेशाध्यक्ष उत्तम पटेल कस्बा मुरसान के जी.एस. इण्टर कालेज में आज आयोजित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा महेन्द्र प्रताप के जयंती समारोह में भाग लेने आये थे और कार्यक्रम में जाते वक्त तालाब चैराहा पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में सपा नेता रामनारायन काके, हेमंत गौड, सुनील दिवाकर, मंजूर अहमद अब्बासी, डा. एम. खान, शाहिद खां, रामू पौरूष, महेन्द्र सिंह सोलंकी आदि तमाम लोग शामिल थे।

Read More »

औद्योगिक विकास मंत्री की अध्यक्षता में द्वितीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी की दूसरी तैयारी बैठक सम्पन्न

यू.पी. इन्वेस्टर्स समिट 2018 में हस्ताक्षरित एम.ओ.यू के निवेशकों संग संवाद सत्र
अगले दो माहों में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की परियोजनाओं की ग्राउण्ड ब्रेकिंग का लक्ष्य
दिसम्बर में 50,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश वाली परियोजनाओं की ग्राउण्ड ब्रेकिंग की तैयारी
सेवा क्षेत्र हेतु उत्तर प्रदेश की नवीन नीति बनाई जाए -उद्योग मंत्री, सतीश महाना
रिटेल की भी नीति शीघ्र लाई जाएगी, इलेक्ट्रिक वाहन नीति को शीघ्र अंतिम रूप दिया जाए
प्रदेश में पहली बार विद्युत के ओपन एक्सेस हेतु 340 मेगावाॅट क्षमता उपलब्ध कराई गई
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री, सतीश महाना ने कहा है कि अगले दो माहों में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की परियोजनाओं की ग्राउण्ड ब्रेकिंग का लक्ष्य है तथा दिसम्बर में 50,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश वाली परियोजनाओं की ग्राउण्ड ब्रेकिंग की तैयारी की जा रही है।लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री, सतीश महाना ने कहा है कि अगले दो माहों में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की परियोजनाओं की ग्राउण्ड ब्रेकिंग का लक्ष्य है तथा दिसम्बर में 50,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश वाली परियोजनाओं की ग्राउण्ड ब्रेकिंग की तैयारी की जा रही है।

Read More »

दावे आपत्तियां प्राप्त करने हेतु विशेष अभियान तिथि अब 22 दिसम्बर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू के निर्देशों की जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी साहब लाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2019 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में नियत कार्यक्रम के अनुसार दावे और आपत्तियांे के निस्तारण की अवधि दिनांक 10 दिसम्बर 2018 को बढ़ाकर दिनांक 22 दिसम्बर 2018 करते हुए नामावलियों का अंतिम प्रकाशन दिनांक 15 जनवरी 2019 के स्थान पर अब दिनांक 31 जनवरी 2019 को किए जाने के निर्देश दिये गये है।

Read More »

कस्बा इंचार्ज अनिलेश की सक्रियता के चलते नहीं बिक पा रही शराब

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कस्बा इंचार्ज की सक्रियता के चलते शराब माफिया में हड़कम्प मचा हुआ है। अनिलेश कुमार की सक्रियता के चलते शराब माफियाओं में दहशत का माहौल है। शराब माफिया ने सारे पैतरे अपनाने की तैयारी में लगे हुए है। वही भाजपा नेता की मिली भगत के चलते प्रशासन पर दबाव डाल अपने अवैध तरीके से शराब बिकवाने की फिराक में लगे हुए है। कस्बा इंचार्ज अनिलेश कुमार किसी भी हालात में अवैध तरीके से शराब न बेचने देने से शराब माफियाओं में काफी रोष पनप रहा है। वही भाजपा नेताओं की मिली भगत से कस्बा इंचार्ज पर दबाव बनाने की फिराक में लगे हुए है आप को बता दे कि कस्बा इंचार्ज ने स्वयं पड़ताल की और देखा कि खुले आम मानक के विपरीत शराब कारोबारी शराब बेचने में लगे हुए है और तो और सुबह 6 बजे से ही अवैध तरीके से अधिक दामों में शराब बेचना शुरू कर देते थे मानक के अनुसार 12 बजे से ही ठेका खोलने के आदेश है।

Read More »

मूक बधिर दिव्यांगजनों को उपकरण उपलब्ध कराये जाने हेतु कैम्प 5 व 6 दिसम्बर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन शक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि 5 व 6 दिसम्बर 2018 को मूक बधिर दिव्यांगजनों को श्रवण सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाने हेतु कैम्प लगाये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के क्रम में मूक बधिर दिव्यांगजनों से जिला दिव्यांगजन शक्तीकरण अधिकारी ने अपील की है कि अल्पक इन्टरनेशनल प्रा0लि0 नई दिल्ली के द्वारा चिन्हांकन एवं वितरण शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें दिनांक 05 दिसम्बर 2018 को जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र (डीडीआरसी) स्थित प्रमिला कटियार चैरिटेबुल एण्ड एजूकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट, कालपी रोड पुखरायां कानपुर देहात में प्रातः 10 बजे तथा दिनांक 6 दिसम्बर 2018 को कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी माती विकास भवन आडीटोरियम हाल में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जायेगा। जिसमें जनपद कानपुर देहात के ऐसे दिव्यांगजन न्हिें श्रवण यंत्र की आवश्यकता है वे शिविर में उपस्थित होकर 02 फोटो, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र साथ में अनिवार्य रूप से लेकर उपस्थित हों ताकि उन्हें उक्त योजना से लाभान्वित किया जा सके।

 

Read More »

जांच में उपस्थित होने की तिथि 21 दिसम्बर

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात के विकास खण्ड व तहसील डेरापुर के ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत उदनापुर के विरूद्ध विधानसभा सिकन्दरा विधायक अजीत सिंह पाल के स्तर से प्राप्त शिकायत की जांच दिनांक 21 दिसम्बर 2018 समय अपरान्ह 2 बजे सार्वजनिक स्थल पर निर्धारित की गयी है। यह जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण डा0 रणजीत सिंह ने बताया कि उक्त तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होने का कष्ट करे ताकि जांच को नियमानुसार पूरा करा कर मुख्य विकास अधिकारी को अवगत करायी जा सके।

Read More »

स्कूल जाने की खुशी में रात भर जागता रहा-प्रमोद दीक्षित ‘मलय‘

बात 1988 की है। मेरी इंटरमीडिएट की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी थीं और मैं बेसब्री से रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहा था। जून के मध्य में परिणाम आ गया। उस जमाने में आज के जैसी नेट की कोई सुविधा नहीं हुआ करती थी। परीक्षा परिणाम अखबारों के विशेष संस्करण में छपा करते थे। और दूसरे दिन देखने को मिला करते थे। रिजल्ट देखा, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ था, मुहल्ले के कुछ सहपाठी फेल हो गये थे और कालेज का रिजल्ट भी द्वितीय श्रेणी का था।। मुझे याद है, मेरी इस उपलब्धि पर भी घर और पास-पडोस में लड्डू बांटे गये थे। जुलाई आया और बी.ए. में स्थानीय महाविद्यालय में प्रवेश ले लिया था। एक दिन बस ऐसे पिता जी ने पूछ लिया था कि मुझे आगे क्या करना है। मेरा उत्तर उन्हें खुश कर गया था क्योंकि मैंने परिवार की शिक्षकीय परम्परा को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया था। मैंने कहा था,‘‘ मुझे सरकारी प्राईमरी स्कूल में शिक्षक बनना है। और अभी जल्दी बीटीसी प्रशिक्षण के लिए आवेदन हेतु विज्ञापन आने वाला है, मैं फाॅर्म डाल दूंगा।‘‘ ध्यान देना होगा कि उस समय प्राइमरी शिक्षक को बहुत कम वेतन मिलता था और बहुत कम बच्चे प्राथमिक शिक्षा में एक शिक्षक के रूप में जाना चाहते थे।

Read More »

एडीएम प्रशासन ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को दी भाव भीनी विदाई

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने एनआईसी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के सेवा निवृत्त हुए उमाशंकर मिश्रा को भावभीनी बिदाई दी। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी ने सेवा निवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को शाल, माला आदि भेट कर सम्मानित किया।
अपर जिलाधिकारी ने सेवा निवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को विदाई देते हुए कहा कि सरकारी सेवा में व्यक्ति जिस दिन से आता है उसी दिन से उसका सेवा निवृत्ति की तिथि भी तय हो जाती है और यह एक निरंतर प्रक्रिया है जो चलती रहती है। उन्होंने कहा कि श्री मिश्रा जी की कार्यशैली अच्छी रही है वह कार्यो में अपने दायित्वों को बडे ही सरलता व मधुरता के साथ काम करते रहे है। अपर जिलाधिकारी ने उनके स्वस्थ्य व मंगलमय की कामना की है। अपर जिलाधिकारी व संयुक्त रूप से श्री मिश्रा जी को साइकिल, पुस्तक एवं स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मानित किया। उन्होंने उनके स्वास्थ्य जीवन परिवार के साथ सुख शांति के साथ जीवन जीने की मंगल कामना ईश्वर से की है। इस मौके पर डीआईओ एनआइसी हितेन्द्र शंकर पाण्डेय, विष्णु, नाजिर जगदीश यादव, तेजस्वी, नबीन, संतोष कुमार, अमर सिंह, मनीष खरे, सत्येन्द्र कुमार, नाजिम, रामप्रकाश, सेन, शिवम, अनुज, जयराम आदि अधिकारी व समस्त कलेक्टेªट कर्मचारी उपस्थित रहे व साल माला, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बिदाई समारोह का सकुशल संचालन अजय शुक्ला ने किया।

Read More »

महिला उत्पीडन प्रकरणों की सुनवाई 5 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर द्वारा 5 दिसम्बर 2018 को सर्किट हाउस कानपुर देहात में उत्तर प्रदेश महिला आयोग में लंबित महिला उत्पीडन के मामलों की स्थलीय जन सुनवाई हेतु समीक्षा की जयेगी तथा साथ ही जनपद की महिलाए अपने उत्पीडन संबंधी प्रार्थनापत्र सदस्यों को सौंप कर अपनी समस्याओं के बारे में व्यापक रूप से विचार विमर्श कर सकती है।

Read More »

विजेता कराटे कैडेट्स को समारोह में किया सम्मानित

घाटमपुर/कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर देहात स्थित माती स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित फर्स्ट ओपन नेशनल कराटे चैंपियनशिप के विजेता क्षेत्रीय कैडेट्स को आज अपराहन जनता शिक्षा संस्थान महाविद्यालय प्रांगण में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। तथा उन्हें मुख्य अतिथि पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष सिराजी व अन्य अतिथियों द्वारा सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 27,28 व 29 नवंबर को माती स्पोर्ट्स स्टेडियम में फर्स्ट ओपन नेशनल कराटे डू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें भारत के अनेक प्रांतों से आए कराटे छात्रों ने प्रति भाग कर अपनी कला का प्रदर्शन किया था। घाटमपुर की सरजमी से चैंपियनशिप में 13 किशोर कैडेटस ने विभिन्न भार वर्ग से कराटे प्रतियोगिता में भाग लिया था।

Read More »