Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

दीवार गिराने से मना करने पर दबंगों ने महिला से की लात जूता

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। जाजपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम स्योढ़ारी में दबंगों ने जबरन दीवार गिरा दी विरोध पर दबंगों ने महिला के साथ मारपीट की पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम स्पोढ़ारी निवासी रमेश की पत्नी सरोजिनी ने पुलिस को बताया कि आज दोपहर वह घर के अंदर गृहस्थी के कार्य निपटा रही थी अचानक दीवार गिरने की आवाज पर बाहर आई तो देखा पड़ोसी महेश वीरेंद्र नारंग व सुरेंद्र पुत्र गढ़ रामेश्वर उस की दीवार गिरा रहे हैं मना करने पर उक्त लोग गाली गलौज के साथ उसके साथ मारपीट करने लगे पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

Read More »

घर में घुसकर कपड़े फाड़ने का आरोप

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। जाजपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के गढ़ाथा के मजरा दुबई में महिला ने गांव के लोगों पर छेड़छाड़ करने और घर में घुसकर कपड़े फाड़ने की शिकायत पुलिस से की है। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम दुबई निवासी महिला ने आरोप लगाया है कि 27 अगस्त कि सुबह करीब 10ः00 बजे वह अपने दरवाजे पर बैठी थी तभी गांव के दबंग शिवकुमार दो साथियों के साथ उसके दरवाजे पर पहुंचे और उसका हाथ पकड़ लिया वह घबरा कर घर के अंदर भागी तो उक्त लोग घर के अंदर घुस गए जहां शिवकुमार उसके पिता हीरा व दो अन्य लोगों ने उसके कपड़े फाड़ दिए शोर मचाने पर ग्रामीणों के आने पर आरोपी घर का सामान लेकर चले गए। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Read More »

उधारी मांगने पर शराबी ने दुकानदार के साथ की मारपीट

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। जाजपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम चैबेपुर में ₹40 की उधारी मांगने पर दबंगों ने दुकानदार व उसके परिवार के लोगों को गिरा गिरा कर पीटा पीड़ितों ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चैबेपुर निवासी विनोद कुमार ने बताया कि उसकी गांव में पान पुड़िया की दुकान है। गांव के योगेंद्र ने उसकी दुकान से उधार सामान लिया था। आज अपराहन योगेश अपने दो साथियों के साथ शराब पी रहा था मैंने उससे अपने ₹40 का तगादा किया। इस बात से नाराज योगेश और उसके दोनों साथी मेरे साथ मारपीट करने लगे मुझे बचाने दौड़ी भाभी भूरी देवी व भतीजे आशीष को भी उक्त लोगों ने जमकर मारा-पीटा किसी तरीके से हम लोग जान बचाकर भागे और पुलिस को सूचना दी पीड़ितों ने न्याय की गुहार लगाई है।

Read More »

सर्वसम्मति से लायर्स एसोसिएशन का गठन

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। पूर्व की भांति इस वर्ष भी लायर्स एसोसिएशन 2018-2019 का निर्विरोध चयन हो गया है। आज आयोजित सभा की अध्यक्षता एडवोकेट प्रकाश नारायण द्विवेदी तथा संचालन एडवोकेट कुलदीप सिंह परमार पूर्व अध्यक्ष व संयोजक द्वारा किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर हरिनाथ सिंह परमार एडवोकेट उपाध्यक्ष लवलेश संखवार महासचिव राजेश यादव कोषाध्यक्ष विकास खरे संयुक्त मंत्री मुकेश दीक्षित, पुस्तकालय अध्यक्ष देवेंद्र राणा, सदस्य राम कुमार गोस्वामी को निर्विरोध चुन लिया गया सर्वसम्मत से एडवोकेट राम प्रकाश भदोरिया पूर्व अध्यक्ष को एसोसिएशन का संरक्षक बनाया गया है एडवोकेट कुलदीप सिंह परमार ने बताया अधिवक्ता हित वाद कार्य हेतु मानवाधिकारों का हनन रोकने का संकल्प वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा लिया गया है।

Read More »

शिवली कस्बे में बनी सुपर मार्केट लोगों के लिए बनी मुसीबत

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सुपर मार्केट को बनवाये जाने के समय काफी कस्बे वाले खुश नजर आ रहे है लेकिन कस्बों वासियो पर अब पानी फिर गया। सुपर मार्केट इस समय जर्जर हो चुकी है। किसी भी समय हादसा होने की आशंका बनी हुई है। जर्जर सुपर मार्केट इस समय मौत को दावत दे रही है, जल्द ही इसे न हटवाया गया तो कभी भी बढ़ा हादसा हो सकता है। कस्बा वासी बहुत ही परेशान है कि किस दर पर जाए कि उनकी मदद हो सके। किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है यह डर कस्बा वासियों को सता रहा है। किसी बड़े हादसे को दावत देती नजर आ रही है शिवली सब्जी मंडी में बनवाई गई सुपर मार्केट। कस्बा शिवली बाजार में एक दशक पूर्व बनवाई गई सुपर मार्केट बिना प्रयोग के ही जर्जर होकर जुआरियों व शराबियों का अड्डा बन चुकी है। कस्बा वासियों द्वारा दो माह पूर्व जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी मैथा से लिखित शिकायत कर सुपर मार्केट को गिरवाये जाने की मांग किये जाने के बावजूद कोई कार्यवाही न होने पर मार्केट के आस पास रहने वाले लोगों के बीच मायूसी छा गई है। कस्बे के जवाहर नगर मोहल्ले के सभासद दोष मोहम्मद एवं आजाद नगर मोहल्ले के सभासद प्रतिनिधि उमाकान्त उर्फ साहुल दीक्षित ने उपजिलाधिकारी मैथा से पुनः लिखित शिकायत कर उक्त खस्ताहाल सुपर मार्केट को गिरवाये जाने की मांग कर घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग कर सरकारी धन का बन्दर बांट करने वालों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है। वही कस्बा वासियों ने शिवली बस स्टॉप पर जबरदस्त तरीके से व्याप्त अतिक्रमण को भी हटवाए जाने की मांग की है।

Read More »

संस्कार व संवेदना मानव समाज की रीढ़ हैं- डाक निदेशक केके यादव

डाक निदेशक केके यादव ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को किया सम्मानित
संस्कार भारती, गोमती शाखा, लखनऊ द्वारा कला गुरु सम्मान का आयोजन
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। संस्कार और संवेदना मानव समाज की रीढ़ हैं। सामाजिक व्यवस्था के सुचारु संचालन हेतु युवा पीढ़ी में इनका संचरण जरुरी है। सोशल मीडिया के इस दौर में जहाँ हर कोई अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करने के लिए भी कट-पेस्ट का सहारा ले रहा है, वहाँ संस्कारों को बचाकर रखना जरुरी हो गया है। उक्त उद्गार चर्चित लेखक एवं लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने संस्कार भारती, गोमती इकाई, लखनऊ के नटराजन पूजन एवं कला गुरु सम्मान कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन के रूप में व्यक्त किये।

Read More »

छात्र वृत्ति योजनान्तर्गत बैठक 30 अगस्त को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2018-19 में समस्त प्रकार की छात्र वृत्ति योजनान्तर्गत 30 अगस्त 2018 को मध्यान्ह 12 बजे से अकबरपुर महाविद्यालय के मीटिंग हाल में छात्रवृत्ति पखवाडा मनाये जाने हेतु एक बैठक की गयी है। बैठक में समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य/प्राचार्य/निदेशक को उक्त बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की जायेगी।

 

Read More »

उर्वरक विक्रेताओं द्वारा पीओएस मशीन से उर्वरकों का किया जाये वितरण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में उर्वरकों के वितरण हेतु 535 पीओएस मशीनों का वितरण राष्ट्रीय कैमिकल्स लिमिटेड द्वारा किया गया हैं जिसमें जनपद के 120 उर्वरक विके्रताओं द्वारा उर्वरकों का वितरण पीओएस मशीन से नही किया जा रहा है। जिन उर्वरक विक्रेताओं द्वारा पीओएस मशीन से उर्वरकों का वितरण नही किया जा रहा है उनके लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाते है।

Read More »

अकबरपुर ईओ के अनुपस्थित पर डीएम गंभीर, स्पष्टीकरण के दिये निर्देश

शासी निकाय की बैठक में सभी एसडीएम व अधिशाषी अधिकारी अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर दे सत्यापन रिपोर्ट: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में शासी निकाय की बैठक में कहा कि औद्योगिक केन्द्र रनियां व जैनपुर में है। प्रसिद्ध स्थल अकबरपुर में शुक्ल बाताब व शिवली में शोभन गांव के पास हनुमान मंदिर है। समस्त नगरीय निकायों के अन्तर्गत कुल 26 मलिन बस्तियां चिन्हित है। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास के साथ साथ नगरीय निकायों में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले व दैनिक रोजी रोटी तलाश करने वाले मजदूर तबके के लोगों के लिए अपना निजी आवास मुहैया कराने में तथा महिलाओं में बचत की आदद डालने व समूह बनाकर रोजगार करने की योजना डूडा द्वारा संचालित की जाती है। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों में निवास करने वाले लोगों की मूल भूत सुविधाओं जैसे आवागमन व जल निकासी के लिए सीसी रोड/इंटरलाकिंग रोड, नाली का निर्माण, स्वास्थ्य सुविधायें, प्राथमिक शिक्षा, जागरूकता शुद्ध हवा के लिए स्वच्छ जल की आपूर्ति आवास व अन्य नागरिक सुविधाओं उपलब्ध  न होने के कारण इन बस्तियों ने मलिन रूप धारण कर लिया है। जनपद में 9 नगरीय निकायों में कुल 26 मलिन बस्तियां घोषित की गयी है। इसके लिए अभिकरण प्रयत्नशील प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में लापरवाही न बरते समय व गुणवत्तापरक तरीके से कार्यो को किया जाये।  

Read More »

बस में फ्री यात्रा करने के लिए बहनों को करना पड़ा घंटों इंतजार

रक्षाबंधन के पर्व पर मजबूत हुआ भाई-बहन का प्यार
डग्गेमार वाहनों का सहारा लेकर भाइयों के घर पहुंची बहनें
फिरोजाबाद/शिकोहाबाद/टूंडला, एस. के. चित्तौड़ी। रविवार को भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भीड़ होने के बाद भी बहनें डग्गेमार वाहनों का सहारा लेकर भाई की सूनी कलाई में राखी बांधने पहुंची। रेशम के कच्चे धागों से भाई बहन का प्यार और मजबूत हो गया। सरकारी बसों में फ्री सेवा का लाभ लेने के लिए महिलाओं को जद्दोजहद करनी पड़ी।
रक्षाबंधन पर्व को लेकर सुहागनगरी में खासी भीड़ भाड़ रही। राखी से लेकर घेवर तक की दुकानों पर खरीदने वालों की लंबी लाइन लगी रही। बहनें सरकारी बसों के इंतजार में घंटों इंतजार करती रहीं। लेकिन सवारियां अधिक होने के कारण अधिकांश बस चालक बिना रोके ही बस निकालकर ले गए। भीड़ का मिठाई विक्रेताओं ने भी खूब फायदा उठाया। सरकारी बसों में जगह न मिलने के चलते लोगों को निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ा। कई बार सुभाष चैराहा पर जाम के हालात पैदा हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रोडवेज बस में महिलाओं को फ्री में यात्रा करने के आदेश दिए जाने के बाद महिलाओं को रोडवेज बस में यात्रा करने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी।
मनमाने तरीके से वसूला किराया

Read More »