Sunday, September 22, 2024
Breaking News

खुले आसमान तले चल रहे 260 आंगनबाड़ी केंद्र

⇒इन केन्द्रों में पंजीकृत थे शून्य से छह साल तक के 10 हजार बच्चे
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने खुले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए छत प्रदान कर एक बेहतर काम किया है। जनपद के ऐसे 260 आंगनबाड़ी केंद्र थे जो खुले में संचालित थे, इनमें पंजीकृत 3 वर्ष से 6 वर्ष के लगभग दस हजार बच्चे थे, जो प्राथमिक विद्यालय परिसर में खुले में बैठते थे या किसी अन्यत्र स्थान पर खुले में बैठा करते थे। इनमें मथुरा ग्रामीण के 47 आंगनबाड़ी केंद्र, बलदेव के 26, छाता के 18, गोवर्धन के 34, चौमुहां के 32, नौहझील के 13, मांट के 18, राया के 28, फरह के 26, नंदगांव के कुल 18 आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे थे जो प्राथमिक विद्यालय परिसर में या अन्यत्र खुले में संचालित थे। जिलाधिकारी ने इसे त्वरित संज्ञान में लिया, इस कार्य को पूरा करने के लिए उन्होंने सात दिन का समय दिया। इन हजारों बच्चों को सात दिन में छत दिलाने के लिए उन्होंने मिशन का नाम दिया हर बच्चे को छत।

Read More »

आमजन को सुलभ व सुगम न्याय उपलब्ध कराने हेतु होता है राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन – जिला जज

रायबरेली। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज दीवानी परिसर रायबरेली में किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्धाटन माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश के द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया। जिला जज द्वारा उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि न्याय व्यवस्था में वादकारियों का हित सर्वाेच्च होता है। वादकारियों के मध्य सुलह-समझौते के आधार पर लम्बित मामलों को निपटाने व आमजन को सुलभ व सुगम न्याय उपलब्ध कराने हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है।

Read More »

अपर पुलिस अधीक्षक ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

महराजगंज, रायबरेली। शनिवार को महराजगंज थाने पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। सभी शिकायती पत्रों को गुणवत्तापूर्ण जांच कर निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया। प्राप्त शिकायती पत्रों में से 10 शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा केन्द्रीय मालखाना यार्ड का निरीक्षण करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गए और कार्यों की समीक्षा की गई।

Read More »

परियोजना से चोरी की विद्युत केबिल के साथ पकड़ा गया अभियुक्त, दर्ज हैं दर्जनों मुकदमे

ऊंचाहार, रायबरेली । शुक्रवार की देर शाम एनटीपीसी परियोजना क्षेत्र से केबिल चोरी करके बाउंड्री उस पार फेंक रहे एक व्यक्ति को सीआईएसएफ के जवानों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। उसके पास से चोरी की गई 27 किलोग्राम वजन की केबिल बरामद हुई है। पुलिस द्वारा बताया गया कि पकड़ा गया व्यक्ति सुखराम उर्फ बुदान गांव रिसाल का पुरवा मजरे खुर्रमपुर का निवासी है। सीआईएसफ के जवानों ने उसे पकड़ने के बाद स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके विरुद्ध पुलिस ने ऊँचाहार पर मुकदमा पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। पुलिस ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया है कि उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर एक दर्जन चोरी के मामले पंजीकृत हैं।

Read More »

पुलिस अधीक्षक रूचिता चौधरी से खेल से जुड़े लोगों ने की मुलाकात

फिरोजाबाद। महिला एवं बाल कल्याण (1090) समिति की पुलिस अधीक्षक रूचिता चौधरी (आई.पी.एस.) के फ़िरोज़ाबाद आगमन पर खेल से जुड़े लोगों ने मुलाकात की जिसमें जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज, उपाध्यक्ष निर्दाेष अग्रवाल, एवं डिसेबल वूमेंस फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष स्वंतत्र कुमार, इरफान अली, परवेज़ अहमद, अश्वनी पाठक ने मुलाकात की तथा इसके अलावा समाज सेवी व खेल से जुड़ी महिलाओ के प्रतिनिधि मंडल ने जिसमें श्रीमती कुमुद शर्मा, विभूति वर्मा (आर, एस, एस,), शुभा गुप्ता (बैडमिंटन कोच), मोहिनी शर्मा, मनु यादव (एथलीट), मनोरमा चौधरी (एथलीट) मनी सेनी (एथलीट) एवं शटलर – शालिनी, नीमा, लकी गुप्ता, अंबिया, ईशा, अंबिया, रीतेश ने मुलाकात कर महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा को लेकर नई नीति बनाने पर विचार किया

Read More »

आपातकालीन नंबर अथवा सेवाओं के बारे में छात्र छात्राओं को दी जानकारी

लालगंज, रायबरेली। लालगंज क्षेत्र के अजीतपुर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में स्टूडेंट पुलिस कैडेट्स के छात्र-छात्राओं को पुलिस की संरचना और कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी दी गई। छात्र छात्राओं को 1090, 102, 108, फायर सर्विस, एंबुलेंस सहित अन्य आपातकालीन नंबरों के संबंध में बताया गया। आयोजित कार्यक्रम में स्पेशल पुलिस कैडेट को ओमप्रकाश सिंह ने महिला सम्मन प्रकोष्ठ सहित पुलिसिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने छात्र छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आम नागरिकों को प्रदान किए गए आपातकालीन नंबरों का प्रयोग करते हुए सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने के संबंध में बताया। उन्होंने कहा कि 1090, 108, 1076, 102, फायर और एंबुलेंस जैसी सेवाओं से लाभान्वित होने के लिए आवश्यकता पड़ने पर उपयोग किया जा सकता है।

Read More »

अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन 13 फरवरी को

रायबरेली। राजकीय आई टी आई गोराबाजार, रायबरेली में 13 फरवरी, 2023 को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्लम्बर, ऑटोमोबाइल, फिटर, वेल्डर इलेक्ट्रिशियन, टर्नर मशीनिष्ट आदि की आवश्यकता है। उक्त ट्रेड से अप्रेंटिस करने के इच्छुक प्रशिक्षार्थी दिनांक 13 फरवरी 2023 को प्रातः 10 बजे अप्रेंटिस रजिस्ट्रेशन का प्रिंट (अनिवार्य) सभी शौक्षिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, अन्य संबन्धित दस्तावेज के फोटोकॉपी सहित अप्रेंटिस मेले में संपर्क कर सकते हैं। उक्त अप्रेंटिशशिप मेले में रिलांयस सीमेंट कार्पाेरेशन प्रा लि रायबरेली, जय भारत मारुति, पुणे, अहमदाबाद तथा सरल इंडस्ट्रीज रायबरेली की कंपनी अभ्यर्थियों के चयन हेतु आ रही हैं। उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षार्थी द्वारा मेले में प्रतिभाग करने पर ही अप्रेंटिस हेतु चयन किया जायेगा। इसके साथ ही जो प्रशिक्षार्थी पूर्व में कहीं से भी अप्रेटिंस किया है या 01 वर्ष से अधिक किसी अधिष्ठान में कार्य का अनुभव है, वह अप्रेंटिस चयन हेतु पात्र नही होगा।

Read More »

तुर्किये-सीरिया के भूकम्प से सबक सीखने की जरूरत

6 फरवरी को 7.8 की तीव्रता के शक्तिशाली भूकम्प से तुर्किये और सीरिया में हुए महाविनाश में 20 हजार से भी ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। तुर्किये की भौगोलिक स्थिति के चलते यहां अक्सर भूकम्प आते रहते हैं। 1999 में तो यहां भूकम्प से 18 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। तुर्किये और सीरिया में भूकम्प से हुई भयानक तबाही को देखने के बाद कुछ समय से भारत के विभिन्न हिस्सों में लगातार लग रहे भूकम्प के झटकों को लेकर भी चिंता गहराने लगी है। आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक भारत में भी तुर्किये तैसे ही तेज भूकम्प की आशंका जता रहे हैं। उनके मुताबिक आगामी एक-दो वर्षों में या एक-दो दशक में कभी भी भारत के कुछ हिस्सों में 7.5 से भी ज्यादा तीव्रता के भूकम्प आ सकते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक देश का करीब 59 प्रतिशत हिस्सा विभिन्न तीव्रताओं वाले भूकम्प के जोखिम पर है। खासकर दिल्ली-एनसीआर तथा निकटवर्ती राज्यों में तो बार-बार भूकम्प के झटके लग रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर में 3 फरवरी की रात 3.2 तीव्रता के भूकम्प के झटके महसूस किए गए थे। 24 जनवरी की दोपहर को तो दिल्ली-एनसीआर सहित कुछ राज्यों में रिक्टर स्केल पर 5.8 तीव्रता के भूकम्प के तेज झटके लगे थे। 5 जनवरी की रात दिल्ली-एनसीआर से लेकर जम्मू-कश्मीर तक में 5.9 तीव्रता के भूकम्प के झटके महसूस किए गए थे। उससे पहले दिल्ली एनसीआर में नए साल की शुरूआत भी 3.8 तीव्रता के भूकम्प के झटकों के साथ ही हुई थी। नवम्बर माह में तो दिल्ली-एनसीआर में दो बार ऐसे बड़े भूकम्प भी आए, जिनमें से एक अति गंभीर श्रेणी का रिक्टर स्केल पर 6.3 तीव्रता का था, जिसका असर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित सात राज्यों के अलावा चीन और नेपाल तक महसूस किया गया था।

Read More »

14 फरवरी को प्रेम दिवस नहीं महिला शक्ति मिलकर मनाएगी गौ प्रेम दिवस

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला कोषाध्यक्ष गुंजा शर्मा ने दाऊजी महाराज मेला पंडाल में बनी अस्थाई गौशाला जाकर आज गौ पूजन किया एवं गौवंश को गुड़ खिलाया। इस मौके पर गुंजा शर्मा के अतिरिक्त बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।
इस अवसर पर गुंजा शर्मा ने कहा कि अभी तक हमने जो पढ़ा है, समझा है वैलेंटाइन एक संत थे। जो कामदेव की अंगूठी पहनते थे जिससे कि सैनिकों को उन्हें पहचानने में मदद मिले। ग्रीटिंग कार्ड व कागज के दिल सौंप कर उन्होंने ईसाइयों को ईश्वर के प्रति उनके प्रेम की याद दिलाई। 1757 प्लासी के लड़ाई के बाद से भारत ब्रिटिश हुकूमत की जंजीरों में बांधता गया और भारत की सत्ता पर 1947 तक राज किया। लगभग 200 साल तक गुलामी में जीवन यापन करने से हम उनके रंग में रंग गए और वैलेंटाइन को गलत तरीके से प्रस्तुत करते रहे।

Read More »

विशाल कपल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 14 फरवरी को

हाथरस। सोचा नस काट कर प्यार का इजहार कर आता हूं, फिर सोचा छोड़ो यार इससे अच्छा तो रक्तदान कर आता हूं।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स द्वारा अपनी अनोखी पहल के तहत 14 फरवरी को एक विशाल चतुर्थ कपल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक बागला अस्पताल में किया जा रहा है।
अनोखे शिविर के बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने बताया कि हम लोग अपने प्यार का इजहार मानवता के लिए करेंगे किसी के जीवन को बचा कर उसके परिवार में खुशियां लाने का काम करेंगे। इस दिन प्यार भी होगा, तकरार भी होगा, इजहार भी होगा और भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार भी होगा, हमारा रक्तदान दूसरों का जीवन दान है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र गोयल ने बताया कि पाश्चात्य संस्कृति वर्ष में एक बार अपने प्यार का इजहार करने का बहाना तलाशती है। लेकिन भारतीय संस्कृति पूरे जीवन और प्रत्येक क्षण प्यार से मिलजुल कर रहने और जियो और जीने का मूल मंत्र पूरे विश्व को देती है।

Read More »