Friday, November 1, 2024
Breaking News

बचाब में आये युवक का ईट से फोड़ा सिर

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी के गांव नगला अमान में दो पक्षो में हो रहे विवाद के दौरान बीच बचाब कराना एक युवक को महंगा पड गया। एक पक्ष ने युवक के सिर में ईट मार दी। जिससे उसका सिर फट गया। परिजन युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। थाना नारखी के गांव नगला अमान निवासी शिम्मू व उसके पडोसी रामवीर, तलबो बंजारों में किसी बता को लेकर मारपीट हो रही थी। 

Read More »

पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप महिला ने गटका विशाक्त

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के नगला करनसिंह निवासी एक महिला ने पुत्र के खिलाफ पुलिस कार्यवाही से तंग आकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे वह अचेत हो गयी, जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उत्तर क्षेत्र के नगला करन सिंह निवासी 50 वर्षीय शान्तिदेवी पत्नी सावन्त सिंह ने विगत रात्रि में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी। अचेत महिला को रात्रि में ही उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। 

Read More »

डीआइजी के निरीक्षण से मची खलबली

फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना संवाददाता। आज डीआइजी महेश चन्द्र मिश्र द्वारा थानों का औचक निरीक्षण किए जाने की सूचना से पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। सीओ प्रेमप्रकाश यादव ने कोतवाली परिसर का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। वहीं अभिलेखों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। वहीं अन्य थानों पर भी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई।

Read More »

जुआ में हारे रुपए न देने पर लगाया लूट का आरोप

पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच कराया राजीनामा
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना संवाददाता। जुए में हारे रुपए न देने पर युवक ने अपने ही साथी पर लूट का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। जांच में मामला दूसरा ही निकला। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच राजीनामा करा दिया। थाना क्षेत्र के गांव राजा का ताल निवासी गोमती और फीरोजाबाद निवासी शिवकुमार दोनों दोस्त हैं। पुलिस के मुताबिक शनिवार रात को दोनों हाइवे किनारे बैठकर ताश खेल रहे थे। जिसमें गोमती 20 हजार रुपए हार गया। 

Read More »

धूम-धाम से मनाया गया जीर्ण माता उत्सव

2017.03.26 06 ravijansaamnaकानपुर, कमल मिश्रा। जीर्ण माता का वर्षिक महोत्सव का शुभारम्भ अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित कर गणेश वन्दना व माता के आवाहन से करा गया, जिसमें सुबह हजारों भक्तों ने माता का मंगल पाठ किया। माता का मोतियों के महल बनाकर भव्य दरबार सजाया गया तथा छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया। उत्सव स्थल में सभी महिलाये लाल चुनरी व मेंहदी लगाकर मंगल पाठ से माता को रिझा रही थी। वहीं सिंह पर सवार जीण भवानी के दरबार के साथ ही लक्ष्मी व सरस्वती जी को झूले पर विराजमान किया गया। महाआरती का आयोजन 11 सुसज्जित थालों से किया गया तथा भक्तों ने चुनरी भेंट करी व सभी चुनरी विवाह योग्य कन्याओं को उत्सव स्थल पर ही वितरित की गयी। इस दौरान सुधीर अगवाल, मनीष दारूका, श्याम शर्मा, राजू अग्रवाल, भरत हरि कानोडिया, सूर्य प्रकाश तोषनीवाल, विश्वनाथ कनोडिया, संजय खेतान, आदि उपस्थित रहे।

Read More »

अश्लीलता का अडडा बना पंचायत विभाग

2017.03.26 05 ravijansaamnaमहिला कर्मचारियों का किया जा रहा शारीरिक शोषण
स्वच्छ भारत मिशन जारी रखने की मांग
कानपुर, कमल मिश्रा। उ0प्र0 ग्राम पंचायत सफाई कर्मी वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में नगर के विकास खण्डों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों के साथ स्वच्छ भारत मिशन अभियान को जारी करने हेतु गांधी प्रतिमा फूलबाग पर धरना प्रदर्शन किया, जिसकी अध्यक्षता आरसी कनौजिया ने की। इस दौरान बीएल गुलाबिया ने बताया कि विकास भवन से लेकर विकास खण्डों के कार्यालयों में सफाई कर्मी कम्प्यूटर चलाकर लिपिक से लेकर ग्राम पंचायत अधिकारी तक का कार्य कर अवैध ढंग से सफाई कर्मी का वेतन प्राप्त कर रहे है, 

Read More »

बढ़ती जा रही मोटापे की समस्या

कानपुर, कमल मिश्रा। आइएमए कानपुर शाखा द्वारा सीएमई के सम्बन्ध में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डा0 आशीष मिश्रा ने की। कार्यक्रम का संचालन डा0 विकास मिश्रा ने किया। वार्ता में बताया गया कि भारत में मोटापे की समस्या लगातार बढ रही है, जो महामारी का रूप ले रही है। जहां देशी की 1.2 अरब आबादी में 13 प्रतिशत लोग मोटापे से पीड़ित है वहीं भारत मतें कुपोषण एक बड़ी समस्या है। 

Read More »

गौ-गौरैया संरक्षण समिति नया दाना पानी स्टैण्ड प्राणि उद्यान को भेंट किये गये

2017.03.26 04 ravijansaamna - Copyकानपुर, जन सामना ब्यूरो। गौ-गौरैया संरक्षण समिति नया दाना पानी स्टैण्ड (अड्डा) कानपुर प्राणि उद्यान को भेंट किया गया जो पूर्णतः प्राकृतिक, लकड़ी व मिट्टी से निर्मित है। उनके द्वारा एक दर्जन स्टैण्ड जू परिसर में लगाये गये और उसमें दाना पानी स्टैण्ड दीपक कुमार वन संरक्षक/निदेशक के कर कमलों के द्वारा डाला गया। कार्यक्रम में गौ-गौरैया संरक्षण समिति के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय व सहयोगी दीपक सिंह, रजीश द्विवेदी, संतोष बरार, प्रमोद अवस्थी एवं सहायक वन संरक्षक केवल प्रसाद आदि उपस्थित रहे। 

Read More »

यातायात व्यवस्था को चुस्त बनाने के दिए निर्देश

2017.03.25.1 ssp comishnerकानपुर, जन सामना ब्यूरो। इंट्रीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के अन्तर्गत 61 चैराहों पर सिग्लन लग चुके हैं। शेष 14 चैराहों पर कार्य चल रहा है। पुलिस लाइन में बनने वाला कमाण्ड रूम एक माह बाद ही कार्य कर पायेगा, अतः सम्बन्धित ठेकेदार का भुगतान रोके जाने के निर्देश दिये क्यों कि यह कार्य बहुत पहले ही सम्पन्न होना था। केडीए के अधिशाषी अभियन्ता की कार्य प्रणाली पर असन्तोष जाहिर करते हुए नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देशित किया कि लोक निर्माण विभाग एवं केडीए के मुख्य अभियन्ता यातायात की प्रगति के सन्दर्भ में प्रतिदिन जानकारी देंगे। एस पी ट्रैफिक को निर्देशित किया गया कि वह बताये कि चैराहे पर लाल और हरी बत्ती कितने सेकेण्ड के लिए होगी साथ ही उनको निर्देश किया कि वह प्रत्येक चैराहे पर समय निर्धारण इस प्रकार निर्धारित करे की किसी भी व्यक्ति को कष्ट न हो।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित यातयात व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक में दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक चैराहे पर जैब्रा क्रासिंग बनाने का कार्य यहां के नगर निगम एवं लोनिवि को करना है सम्बन्धित अधिकरी इस बात का विशेष ध्यान द कि जिस पेण्ट से जैब्रा क्रासिंग बननी है वह पेण्ट कम से कम तीन साल तक बना रहे। उन्होंने आगे निर्देश किया कि उन चैराहों पर भी कार्य किया जाये जिनमें बिजली के खम्बे लगे हैं।

Read More »

संसद भवन में उठाया पानी का मुद्दा

फिरोजाबाद सेवा समिति के असलम भोला ने किया सम्मानित
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिक्षाविद् डा. मयंक भटनागर ने पानी बचाओ विचार गोष्ठी में फिरोजाबाद में पानी की समस्या कैसे हल हो और कैसे फिरोजाबाद की जनता को स्वच्छ पानी मिले, इस विषय पर संसद भवन के सभागार मेें इस समस्या को विचारों के माध्यम से उठाया। मयंक भटनागर के प्रयासों को सराहनीय बताते हुए समाजसेवी द्वारा उनको सम्मानित किया गया। फिरोजाबाद सेवा समिति के सचिव समाजसेवी असलम भोला व किड्स कार्नर स्कूल की छात्रा मलाला ने डा. मयंक भटनागर को स्मृति चिन्ह व बुके देकर सम्मानित किया। पानी बचाओ गोष्ठी में आयोजकों ने आमंत्रित किया, जिससे फिरोजाबाद के सभी आमजन गौरवांवित हैं।क्योंकि कई वर्षो से फिरोजाबाद की जनता पानी की समस्या से जूझ रही है। गन्दी नालियों से पानी की पाइप लाइन आ रही है। उससे घरों में गन्दा पानी आ रहा है।

Read More »