Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

दुकानें खोलने की अनुमति के आदेश पर क्यों है कन्फ्यूजन, समझिए

ग्रामीण क्षेत्रों में, शॉपिंग मॉल की दुकानों को छोड़, सभी दुकानों को खोलने की अनुमति है शहरी क्षेत्रों में सभी एकल दुकानों, आस-पड़ोस की दुकानों और आवासीय परिसरों में स्थित दुकानों को खोलने की अनुमति है शहरी क्षेत्रों में बाजारों/बाजार परिसरों और शॉपिंग मॉल की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। गृह मंत्रालय ने दुकानों को खोलने की अनुमति देने के लिए लॉकडाउन उपायों पर जारी समेकित संशोधित दिशा-निर्देशों में संशोधनों पर कल एक आदेश जारी किया था।
इस आदेश का तात्पर्य यह है कि:
ग्रामीण क्षेत्रों में, सभी दुकानों को खोलने की अनुमति है। हालांकि, शॉपिंग मॉल में स्थित दुकानें इनमें शामिल नहीं हैं।
शहरी क्षेत्रों में, सभी एकल दुकानों, आस-पड़ोस की दुकानों और आवासीय परिसरों में स्थित दुकानों को खोलने की अनुमति है। हालांकि, बाजारों/बाजार परिसरों और शॉपिंग मॉल में स्थित दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है।

Read More »

मंडलायुक्त ने कोरोना प्रभावित क्षेत्र शंकर घाट(शिवकुटी) का किया निरीक्षण

संदेहास्पद लोगो की तत्काल जांच कराकर प्रभावित क्षेत्र में लॉकडाउन का कड़ाई के साथ पालन कराया जाए-कमिश्नर
पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारी जनसेवा, समाज सेवा व देश सेवा के मूल जज्बे के साथ लोगों को उनकी जरूरत के अनुसार हर संभव सहायता उपलब्ध कराएं-पुलिस महानिरीक्षक
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मंडलायुक्त प्रयागराज आर. रमेश कुमार, पुलिस महानिरीक्षक के पी सिंह, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष टी के शिबू, नगर आयुक्त रवि रंजन एवं अपर आयुक्त प्रशासन भगवान शरण सहित सभी संबंधित अधिकारियों ने कोरोना प्रभावित क्षेत्र शंकर घाट (शिवकुटी) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने अधिकारियों से वहां की भौगोलिक स्थिति, निवासित परिवारों, वहां की जनसंख्या, साफ सफाई की स्थिति, सैनिटाइजेशन कार्य की प्रगति, एसेंशियल सर्विसेज जैसे दवाई/खाद्य सामग्री आदि की आपूर्ति आदि के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी ली तथा उपस्थित अधिकारियों को उपरोक्त के संबंध में व्यापक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूरे प्रभावित क्षेत्र में सभी व्यवस्थाएं उच्च कोटि की होनी चाहिए जिससे किसी व्यक्ति को बाहर निकलने की आवश्यकता ना पडे। सभी लोगों को दवाई, खाद्य सामग्री व अन्य आवश्यक सामानों की आपूर्ति उनके घर पर ही सुनिश्चित कराई जाए। पूरे क्षेत्र में सड़कों, गलियों, मकानों के बाहर तथा घरों के अंदर समुचित सैनिटाइजेशन सुनिश्चित कराया जाए। पुलिस महानिरीक्षक ने पूर्ण सैनिटाइजेशन के लिए कार्य का विभाजन करते हुए कहा कि सड़कों पर अग्निशमन विभाग द्वारा, गलियों में नगर निगम द्वारा तथा घरों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य समन्वय बनाकर कराया जाए।

Read More »

घुटन से बचा सकता है मास्क पर इस हर्बल स्प्रे का छिड़काव

यह हर्बल डीकन्जेस्टैंट स्प्रे किसी इन्हैलर की तरह काम करता है इसका उपयोग पूरी तरह से सुरक्षित है स्प्रे करने के बाद मास्क का उपयोग करने पर नासिका और श्वसन तंत्र खुल जाता है और फिर सांस लेने में परेशानी नहीं होती
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क के उपयोग पर जोर दिया जा रहा है। पुलिस, डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को लंबे समय मास्क लगाना पड़ रहा है, जिससे उन्हें कई बार सांस लेने में घुटन महसूस होती है। भारतीय वैज्ञानिकों ने एक हर्बल डीकन्जेस्टैंट स्प्रे विकसित किया है, जो इस समस्या से निजात दिलाने में मददगार हो सकता है।
यह हर्बल डीकन्जेस्टैंट स्प्रेकिसीइन्हैलर की तरह काम करता है, जिसे नेशनल बोटैनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (एनबीआरआई) के शोधकर्ताओं द्वारा तैयार किया गया है।लखनऊ स्थित एनबीआरआई काउंसिल ऑफ साइंटिफिक ऐंड इंडस्ट्रियल रिसर्च की एक प्रयोगशाला है, जिसे मुख्य रूप से वनस्पतियों पर किए जाने वाले उसके अनुसंधान कार्यों के लिए जाना जाता है। एनबीआरआई के इस हर्बल स्प्रे के शुरुआती नतीजे बेहद शानदार मिले हैं। देर तक मास्क पहनने वाले लोगों को इससे काफी राहत मिल रही है।
एनबीआरआई के मुख्य वैज्ञानिक डॉ शरद श्रीवास्तव ने इंडिया साइंस वायर को बताया कि “इस हर्बल डीकन्जेस्टैंट स्प्रे को औषधीय और सगंध पौधों से तैयार किया गया है और इसका उपयोग पूरी तरह से सुरक्षित है।जिन पादप तत्वों का उपयोग इस स्प्रे में किया गया है, उनके नाम का खुलासा बौद्धिक संपदा संबंधी कारणों से अभी नहीं किया जा सकता। इसेसिर्फ एक बार मास्क पर स्प्रे करना होता है। स्प्रे करने के बाद मास्क का उपयोग करने पर नासिका और श्वसन तंत्र खुल जाता है और फिर सांस लेने में परेशानी नहीं होती।”

Read More »

भगवान परशुराम का जन्मोत्सव 11 दीपक प्रज्वलित कर मनाया

कानपुर, जन सामना संवाददाता। सर्व ब्राह्मण एकता मंच के प्रदेश महामंत्री एवं भाजपा नेता अभिषेक पांडे(मोनू) द्वारा अपने कार्यालय में सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन करते हुए भगवान परशुराम का जन्मोत्सव 11 दीपक प्रज्वलित कर आराध्य देव के प्रति उत्सव पूर्वक मनाया गया। भगवान से प्रार्थना की गई कि हमारे कोरोना योद्धा पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी, डॉक्टर, मीडिया कर्मी कोरोना वायरस से युद्ध कर रहे हैं  हम उनके अच्छे स्वस्थ की कामना करते है इस मौके पर लाला दुबे, लाला लॉटरी, विवेक बाजपेई, विवेक द्विवेदी, गणेश शुक्ला लोग मौजूद रहे।

Read More »

सरकारी कर्मचारियों पर सरकार की चौतरफा मार

डीए पर ब्रेक लगाने के बाद जीपीएफ ब्याज दर में कटौती
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना महामारी का असर अब सरकारी कर्मचारियों पर ज्यादा पड़ने वाला है क्योंकि सरकार ने अभी हाल ही में महँगाई भत्ते पर रोक लगाई थी और अब जीपीएफ व सीपीएफ की ब्याज दरों में बड़ी कटौती की है। 1 अप्रैल से 30 जून की तिमाही के लिए ब्याज दर में एकमुश्त 0.8 प्रतिशत की कटौती की गई है। पहले इसकी ब्याज दर 7.9 प्रतिशत थी। अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल ने सरकारी कर्मचारियों को 1 अप्रैल से 30 जून 2020 की तिमाही के लिए ब्याज दर से वंचित करने का ऐलान किया है।
एकमुश्त 0.8 फीसदी की कटौती को कर्मचारियों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। अपर मुख्य सचिव ने शुक्रवार को अगली तिमाही के लिए जीपीएफ की ब्याज दर 7.1 प्रतिशत किए जाने का आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था में आये ठहराव को देखते हुए केंद्र सरकार ने यह फैसला किया है और राज्य सरकारों को केंद्र का अनुकरण करना होता है।
बता दें कि केंद्र सरकार ने दो दिन पहले ही साल की दूसरी तिमाही, अप्रैल से जून के लिए जीपीएफ पर ब्याज दर 7.1 रखने का आदेश जारी किया था। केंद्र का नोटिफिकेशन मिलने के बाद राज्य सरकार ने भी इस आशय का आदेश जारी कर दिया है।

Read More »

लॉकडाउन में मॉर्निंग वॉक पर निकलने वालों की भरमार

इनपर एक्शन क्यों नहीं कर रही पुलिस और सरकार
कानपुर, जन सामना संवाददाता। जिले में कोरोनावायरस से ग्रस्त मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार तक 150 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हो चुकी है। सरकार लोगों से बार-बार यह अपील कर रही है कि घर पर रहें, पर लोग अभी भी बाज नहीं आ रहे हैं। यह जानते हुए भी कि कोरोना वायरस महामारी को इतने हलके में लेना खतरे से कम नहीं है फिरभी अपनी गंदी आदतों से बाज नहीं आ रहें हैं।
प्रतिबंध के बावजूद शहर के जरौली फेज 2 नियर आनंद साउथ सिटी के पास प्रत्येक दिन सुबह 5 बजे से लोगों की भीड़ मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकलती है। खांस बात यह है कि अधिकारियों के परिवारो से भी लोग नासमझी में शामिल रहते हैं। बर्रा 8 रामगोपाल चौराहा से आनंद साउथ सिटी तक रोज सुबह-शाम हजारों लोग घूमते रहते हैं। शुक्रवार को सुबह जागरूक लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी किंतु उन्होंने कोई भी दंडात्मक कार्यवाही नहीं कि जिस वजह से यहां लोगों का आना-जाना बंद ही नहीं होता है। यही कारण है कि कानपुर में दिन-प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

Read More »

कोरोना महामारी के चलते गरीबों को वितरित किये राशन किट

एसडीएम सदर व ईओ अकबरपुर के माध्यम से समाजसेवी उर्मिला पाठक द्वारा उपलब्ध कराये गये 26 गरीब असहाय लोगों को राशन किट
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के चलते गरीब असहाय लोगों को राशन सामग्री समाजसेवियों द्वारा मुहैया करायी जा रही है। इसी क्रम में समाजसेवी उर्मिला पाठक द्वारा द्वारा उपलब्ध कराये गये करीब 26 गरीब असहाय लोगों को राशन किट जिसमें दाल, आटा, चावल, तेल, नमक, सब्जी आदि उप जिलाधिकारी सदर आनन्द कुमार सिंह व नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी देवहूती पाण्डेय के माध्यम से अकबरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम मिलकिनपुरवा बम्बा के पास रह रहे लोगों को बांटे गये।
वहीं राशन वितरण में उप जिलाधिकारी व नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी द्वारा समाजसेवी उर्मिला पाठक द्वारा गरीबों को राशन वितरण करने पर उनके इस कार्य की सराहना की तथा कहा कि इस तरह से सभी लोगों को कार्य कर लोगों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कोरोना वायरस महामारी के चलते गरीब असहाय लोगों को सहयोग करने के लिए समाजसेवियों को आगे आना चाहिए। वहीं समाजसेवी उर्मिला द्वारा बताया गया कि इसी प्रकार जिला अस्पताल के पास रह रहे लोगों को भी राशन सामग्री किट उपलब्ध करायी गयी है। इस मौके पर अधिकारियों को शाल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर नगर पंचायत अकबरपुर वरिष्ठ लिपिक राजेश कुमार, रिंकू बाबू, सतनाम सिंह आदि उपस्थित रहे।

Read More »

मोदी योगी सेवा रसोई से प्रतिदिन 1200 लंच पैकेट वितरित किए जा रहे

कानपुर, जन सामना संवाददाता। श्री रामचंद्र सिंह शिक्षा समिति के द्वारा देश में फैली कोरोना महामारी के चलते हुए लॉक डाउन में फंसे राहगीरों एवं निवासियों को विगत कई दिनों से भाजपा युवा मोर्चा के विशाल सिंह चंदेल के द्वारा भोजन वितरण किया जा रहा है। रसोई आयोजक बाबू सिंह चंदेल ने बताया कि विगत कुछ सप्ताह से मोदी योगी सेवा रसोई से प्रतिदिन भोजन वितरित किया जा रहा है। इस दौरान विशाल सिंह चंदेल ने बताया कि पिछले कई दिनों से मोदी योगी सेवा रसोई के द्वारा निरंतर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में एवं बस्तियों में जा जाकर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं पारिवारिक जन भोजन पेयजल दूध बिस्किट बांट रहे हैं। दादा नगर स्थित नौरिया खेड़ा में संचालित मोदी योगी सेवा रसोई में बाबू सिंह चंदेल ने बताया कि उनके द्वारा प्रतिदिन 1200 लंच पैकेट वितरित किए जा रहे हैं तथा स्थानीय थाना स्तर पर भोजन वितरण कराने में पूरा सहयोग उन्हे मिल रहा हैं।

Read More »

मां भगवती इच्छा पूर्ति चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा कढ़ी चावल रोटी वितरित की गई

कानपुर, जन सामना संवाददाता। शास्त्री नगर स्थित मां भगवती इच्छा पूर्ति चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा भोजन वितरण प्रतिदिन की तरह निरंतर जारी रहा ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि लॉक डाउन से प्रारंभ से ट्रस्ट की रसोई निरंतर जारी है। प्रतिदिन अलग-अलग तरह का भोजन पदाधिकारी खुद तैयार कर वितरण कर रहे हैं। आज ट्रस्ट के द्वारा कढ़ी चावल रोटी वितरित की गई। कोषाध्यक्ष मंजू देवी ने जगत जननी मां जगदंबा से जल्द ही कोरोना से निजात दिलाने के लिए प्रार्थना की मंजू देवी ने बताया कि ट्रस्ट के पदाधिकारी भोजन वितरण के साथ-साथ पशु-पक्षियों का भी ख्याल रखने का कार्य कर रहे हैं। पदाधिकारियों के द्वारा छतों पर अनाज पानी रखने का कार्य विगत कुछ दिनों पूर्व से जारी है। भोजन रसोई में पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह ने भोजन पैक कराकर सहयोग किया मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह ने ट्रस्ट के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि उनके द्वारा रसोई से भोजन नौबस्ता, बर्रा, दबौली, गुजैनी, रतनलाल नगर, शास्त्री नगर, विजय नगर, फजलगंज क्षेत्रों में वितरित किया जा रहा है। रामनरेश के मुताबिक अन्य दान से बड़ा कोई दान नहीं है रामनरेश ने अपील करते हुए कहा कि सभी नगरवासी कम से कम 2 निर्धन परिवारों को भोजन अवश्य कराएं। इस मौके पर सतीश शुक्ला, संजीव वर्मा, शिव शंकर, मनोज भदौरिया, अजय चौरसिया, मनीष मिश्रा, आकाश गुप्ता, संजय शर्मा, अमित गुप्ता, दयाशंकर सिंह मौजूद रहे।

Read More »

आधुनिकता का दास आदमी…

परिवर्तन संसार का नियम है- सामाजिक ढांचा बदलते रहता है और साथ ही परिवेश भी। सोचती हूं कि वो दौर ज्यादा अच्छा था जब मशीनों के हम बंदी नहीं थे। हम स्वतंत्र थे इस मायने में कि हम मशीनों पर निर्भर नहीं थे। हमारी अपनी ऊर्जा और समझ महफूज थी। आदमी के विकास की गति धीमी जरूर थी मगर इंसान का वजूद जरूर दिख जाता था। आर्थिक जरूरतों और विकास के मद्देनजर हमें मशीनों की प्रभुता स्वीकार करनी पड़ी है और इस बात को नकारा भी नहीं जा सकता, मगर जब रोजमर्रा का जीवन मशीनीकरण होते जा रहा हो तो मशीनीयुग या मशीनों द्वारा बंदी कहा जाना ज्यादा सही होगा। आज हर छोटी बड़ी चीज के लिए हम मशीनों पर निर्भर है। घर की सफाई से लेकर खरीदी, लेन देन, व्यापार, पढ़ाई और रिश्ते भी मशीनी युग के हवाले हो गए हैं। अक्सर मजाक में ही सही मगर एक तस्वीर वायरल होते रहती है कि घर के सदस्य एक ही कमरे में बैठे हैं मगर हर व्यक्ति अपने मोबाइल में बिजी है। जहां हंसी ठिठोली की आवाजें या आपसी बातचीत होनी चाहिए वहां एक सन्नाटा पसरा रहता है। ये सही है कि वक्त, जरूरत और परिस्थिति के हिसाब से संसाधनों में बदलाव आना जरूरी है मगर इन संसाधनों का उपयोग कैसे और कितना किया जाये इसका मापदंड भी तय किया जाना चाहिए।

Read More »