Monday, September 23, 2024
Breaking News

महर्षि वाल्मीकि सेना ने सफाई कर्मचारी के उत्पीड़न को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

कानपुर नगरः अवनीश सिंह। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दलित उत्पीड़न व जाति भेदभाव को लेकर कड़े निर्देश देने के बाद भी प्रदेश में दलित उत्पीड़न के मामले रुकने का नाम नही ले रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला नगर के मॉल रोड स्थित लल्लू प्रसाद इण्टर कॉलेज में तैनात सफाई कर्मचारी के उत्पीड़न को लेकर प्रकाश में आया है, जिसको लेकर महर्षि वाल्मीकि सेना संगठन द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया गया।
संगठन के जिलाध्यक्ष विमल कुमार वाल्मीकि ने बताया कि शहर के मॉल रोड स्थित लल्लू प्रसाद इण्टर कॉलेज में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात जितेंद्र कुमार जो कि बाल्मीकि समाज से आते है विद्यालय में कार्यरत प्रधानाचार्य श्याम बाबू पांडेय, प्रधान लिपिक अनिल त्रिवेदी, सहायक लिपिक प्रदीप त्रिवेदी द्वारा सफाई कर्मी जितेंद्र कुमार का काफी समय से उत्पीड़न कर रहे हैं। उन्हे जाति सूचक शब्द संबोधित कर अपमानित किया जाता है जिससे जितेन्द्र कुमार के आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है जिसको लेकर पूर्व में भी प्रशासन को कई बार शिकायत कर घटनाक्रम को अवगत कराया गया। इसके बावजूद जितेन्द्र कुमार के साथ इस तरह का व्यवहार अभी भी जारी है, जिससे सफाई कर्मी जितेन्द्र कुमार के आत्मसम्मान को हानि हो रही है। प्रशासन द्वारा दोषियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई।

Read More »

मेवात-मणिपुर सांप्रदायिक हिंसा विशेष

‘कब गीता ने ये कहा, बोली कहां कुरान।
करो धर्म के नाम पर, धरती लहूलुहान।।’
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े बताते हैं कि सांप्रदायिक हिंसा, झड़पों में बीते साल के मुकाबले ज़बरदस्त उछाल आया है। बीते कुछ दिनों में भारत के अलग-अलग राज्यों से एक के बाद एक सांप्रदायिक झड़पों की घटनाएं सामने आई हैं। इनमें से सबसे हालिया घटना मणिपुर और हरियाणा के मेवात की, जहां ब्रजयात्रा के मौके पर शोभायात्रा के दौरान हिंसा भड़की और लोग इसमें घायल हो गए। जिनमें पुलिस वाले शामिल हैं। लेकिन सवाल अभी भी बरक़रार है कि देश में सांप्रदायिक दंगों की घटनाएं इतनी क्यों बढ़ी हैं?
भारत मूलतः विविधताओं का देश है, विविधताओं में एकता ही यहाँ की सामासिक संस्कृति की स्वर्णिम गरिमा को आधार प्रदान करती है। वैदिक काल से ही सामासिक संस्कृति में अंतर और बाह्य विचारों का अंतर्वेशन ही यहाँ की विशेषता रही है, इसलिये किसी भी सांस्कृतिक विविधता को आत्मसात करना भारत में सुलभ है।

Read More »

मेवात के दंगों के बाद मथुरा में हाई अलर्ट, बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाई गयी

⇒आईजी एवं एसएसपी ने बॉर्डर के गांवों में फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। हरियाणा के नूंह मेवात क्षेत्र में सोमवार को हुई हिंसा के बाद हरियाणा के नूह मेवात क्षेत्र से सटे मथुरा के ग्रामीण इलाकों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और सोशल मीडिया पर किसी तरह की भड़काऊ और तथ्यहीन पोस्ट नहीं करने की अपील की है। सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Read More »

84 कोस परिक्रमार्थियों की सुरक्षा के पूरे इंतजाम

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। ब्रज चौरासी कोसी परिक्रमा में इस समय श्रद्धालुओं की अटूट मानव श्रृंखला बनी हुई है। देशभर से श्रद्धालु अधिक मास में ब्रज परिक्रमा करने के लिए आ रहे हैं। परिक्रमा मार्ग उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के सीमावर्ती क्षेत्रों से होकर गुजरता है। मेवात क्षेत्र से होकर भी परिक्रमा का कुछ हिस्सा जा रहा है। इस समय परिक्रमार्थियों की संख्या और हालातों के मद्देनजर परिक्रमा मार्ग में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

Read More »

जचोंडा पर 0.606 हेक्टेयर में बनेगा होमगार्ड विभाग का नया कार्यालय, जिलाधिकारी ने आवंटित की भूमि

मथुरा। होमगार्ड विभाग का नया कार्यालय जचोंदा गांव पर 0.606 हेक्टेयर में बनेगा। जिला कमांडेंट होमगार्ड्स डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा नए होमगार्ड कार्यालय निर्माण के लिए भूमि का आवंटन कर दिया गया है। अभी तक होमगार्ड कार्यालय मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के भवन में संचालित था। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के भवन की हालत जीर्ण शीर्ण होने के कारण नए भवन में कार्यालय को स्थानांतरित करने की आवश्यकता थी। नए भवन को आधुनिक बनाया जायेगा तथा होमगार्ड विभाग की जरूरतों के अनुसार सभी प्रकार की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जायेगा।

Read More »

घटत, बढ़त के साथ खतरे के निशान से आया यमुना का जलस्तर

मथुरा। यमुना किनारे बसी कॉलोनियों और गांवों में लोगों को अभी राहत मिलने में समय लग सकता है। मंगलवार को यमुना अभी भी खतरे के निशान पर बह रही थी। मंगलवार को यमुना का जलस्तर प्रयाग राज घाट पर 166.01 पर आ गया। यह खतरे के निशान से मात्र .01 मीटर उपर था। हालांकि यमुना के जलस्तर में सोमवार और मंगलवार को लगातार कमी दर्ज की गई है। लेकिन यह खादर में बसी कॉलोनियों के निवासियों को राहत देने वाली नहीं थी। यमुना खादर में वृंदावन से लेकर गोकुल बैराज और इसके आगे तक करीब 250 कॉलोनियां विकसित हुई हैं। अधिक परेशानी इन्हीं कॉलोनियों में रह रहे लोगों को हो रही है। वहीं मथुरा जनपद में 116 गांव ऐसे हैं जो यमुना किनारे बसे हैं और बाढ़ आने पर इन गांवों को खतरा पैदा हो जाता है।

Read More »

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। स्वतंत्रता दिवस की व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, पुलिस अधीक्षक नगर मार्तंड प्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे, सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल सहित अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। बैठक में सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय पर्व पर अधिकारी सहित समस्त स्टाफ अपने अपने कार्यालयों में मौजूद रह कर ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे।

Read More »

भाजपा नेत्री उमा भारती पहुंची वृंदावन

मथुरा। भाजपा की फायर ब्रांड नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती देर शाम धार्मिक नगरी वृंदावन पहुंची। पूरी तरह अध्यात्म के रंग में रंगी नजर आई भाजपा नेत्री ने नगर के विभिन्न मंदिरों में दर्शन कर पूजा अर्चना पर पुण्य लाभ कमाया। इस दौरान उन्होंने राजनीतिक सवालों से पूरी तरह दूरी बनाए रखी। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का कान्हा की नगरी से हमेशा लगाव रहा है। भाजपा नेत्री को जब भी राजनीति व्यस्तता से समय मिलता है, वह धार्मिक नगरी की आध्यात्मिक यात्रा पर जरूर पहुंच जाती हैं।

Read More »

ग्रामीणों को मिली सौगात, ओपीडी के लिए दर्जनों गांवों में पहुंचेंगी फ्री बस सेवा

मथुरा। केएम यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति किशन चौधरी ने एक बार फिर ग्रामीणों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए सराहनीय कदम उठाया है। जिसकी ग्रामीणों ने हृदय से प्रशंसा की है। जी हां हम बात कर रहे है केएम हॉस्पिटल की नई निःशुल्क बस सेवा की, जो यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति ने ग्रामीणों को सौगात दी है। जो बीमार लोगों को उनके गंतव्य से निःशुल्क हॉस्पिटल लेकर आएगी और इलाज के बाद उन्हें उनके घर छोड़ेंगी।

Read More »

मौला अली इंटर कॉलेज में टीबी जागरूकता गोष्ठी सम्पन्न

फिरोजाबाद। जनपद के मौला अली इंटर कॉलेज में क्षय रोग विभाग द्वारा टीबी से बचाव व बीमारी के उपचार से संबंधित जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जन आधार कल्याण समिति द्वारा पांच टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित की गई। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मिथिलेश सिंह ने समाज कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं व छात्राओं से संबंधित योजनाओं की जानकारियों के बारे में विस्तार से समझाया। प्रधानाचार्य जफरुल इस्लाम ने छात्र-छात्राओं से कहा कि जन जागरूकता से ही टीबी मुक्त समाज की स्थापना हो सकती है। क्षय रोग विभाग के डीपीपीएमसी मनीष यादव ने कहा कि क्षय रोग लाइलाज नहीं है, इसकी समय से जांच व उपचार आवश्यक है। टीबी की बीमारी यदि किसी को है तो मरीज दवा का सेवन नियमित रूप से करें और साथ ही पौष्टिक आहार का सेवन करें।

Read More »