Thursday, November 14, 2024
Breaking News

अधिशासी अधिकारी ने किया नगर भ्रमण सफाई नायकों को लगाई फटकार

धाता, फतेहपुर। धाता नगर पंचायत क्षेत्र की साफ सफाई व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान की हकीकत जांचने के लिए अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार बागी ने मोर्चा संभाला। ईओ ने असलियत जांचने के लिए सुबह से होने वाली साफ सफाई का भौतिक सत्यापन किया। कुछ स्थानों पर काम संतोषजनक नहीं मिलने पर सफाई नायकों को फटकार लगाई। अधिशासी अधिकारी ने अंबेडकर नगर, खटकाना, नरिहाईपर मोहल्लों का औचक निरीक्षण किया। जहाँ पर सफाई व्यवस्था संतोषजनक मिली।

Read More »

पुलिस ने 24 घंटे में खोज निकाला 10 वर्षीय बच्चा

धाता, फतेहपुर। धाता पुलिस द्वारा घर से बिना बताए लापता हुए 10 वर्षीय बच्चे को मात्र 24 घंटे के अंदर खोजकर सकुशल परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
कस्बे के गलेहरा निवासी लोक सिंह पुत्र खिस्सू सिंह ने सूचना दी कि उनका पुत्र लोक सिंह उम्र 10 वर्ष घर से मंदिर जाने की कहकर गया था। वह अभी तक वापस नहीं आया है। सभी रिश्तेदारों और संभावित स्थानों पर तलाश करने के बाद भी वह नहीं मिला है।

Read More »

नेत्र परीक्षण अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक पर लगाए आरोप

धाता, फतेहपुर। धाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्य महिला कर्मचारी पूजा कनौजिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक पर अभद्र भाषा के प्रयोग एवं दूरसंचार के माध्यम से मानसिक दोहन करने का आरोप लगाया।
आपको बताते चलें कि धाता स्वास्थ्य केंद्र पर नेत्र परीक्षण अधिकारी संविदा पथ पर पूजा कनौजिया तैनात हैं, जिन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धाता के अधीक्षक डॉ राजीव जयसवाल के ऊपर आरोप लगाए हैं कि कार्यालय के कार्य समाप्त होने के बाद भी अधीक्षक के द्वारा हमें फोन कर अपने कमरे में बुलाया जाता है और उसी समय अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया जाता है।

Read More »

जनपद में 24 से 29 जुलाई 2023 के मध्य आयोजित होगा सर्पदंश सुरक्षा सप्ताह

कानपुर देहात। शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी नेहा जैन के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) केशव नाथ गुप्त द्वारा अवगत कराया गया है कि वर्तमान में मानसून के कारण गत दिनों से कतिपय जनपदों में अत्यधिक वर्षा हो रही है। इस मौसम में जल जनित बीमारियों के साथ-साथ सर्पदंश की घटनाओं में भी प्रायः वृद्धि हो जाती है। राज्य सरकार द्वारा सर्पदंश की घटनाओं को वर्ष 2018 में राज्य आपदा घोषित किया गया है। सर्पदंश की घटनाओं को जन जागरूकता एवं व्यापक चिकित्सा प्रबंधन द्वारा न्यूनीकृत किये जाने हेतु जनपद में 24 जुलाई 2023 से 29 जुलाई 2023 को सर्पदंश सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा जिसके अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराये, जिसमें सर्पदंश से बचाव के उपाय, सर्पदंश की स्थिति में क्या करे

Read More »

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन जारी, 10 अगस्त है आखिरी तारीख

कानपुर देहात। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में होने वाले दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा के फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। नवोदय विद्यालय में प्रवेश के इच्छुक बच्चे दस अगस्त तक फॉर्म भर सकते हैं।
शैक्षिक वर्ष 2024-25 के लिए नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है जो छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर प्रदान करती है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। नवोदय विद्यालय पूरे भारत में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समग्र विकास प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध हैं।

Read More »

परिषदीय विद्यालयों में गर्मी से तड़प रहे बच्चे, अधिकारी एसी में बैठकर जारी कर रहे फरमान

⇒शिक्षक संगठनों द्वारा दिए गए ज्ञापनों पर नहीं दे रहे ध्यान

कानपुर देहात। उमस भरी गर्मी की वजह से परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे बहुत ही परेशान हो रहे हैं। गर्मी की वजह से विद्यालय में ही कोई बच्चा बेहोश हो जा रहा है तो कोई विद्यालय परिसर में ही उल्टी और दस्त कर रहा है। आंखों की फ्लू बीमारी भी अपना कहर बरपा रही है। वहीं विद्यालयों के निरीक्षण की जिम्मेदारी निभाने वाले अधिकारी एसी में बैठकर मौज कर रहे हैं। उन्हें इस उमस भरी गर्मी में भी विद्यालयों का मौसम पूरी तरह से सुहावना लग रहा है। वहीं गर्मी की वजह से विद्यालयों में आ रही परेशानी की वजह से लगातार छात्र संख्या पर भी इसका असर पड़ रहा है। बीते कुछ दिनों से मानसून में एकदम से बदलाव आ गया है। तेज धूप होने की वजह से वातावरण में उसम बढ़ गई है। इसकी वजह से लगातार उसम भरी गर्मी पड़ रही है। लगातार उमस भरी गर्मी पड़ने की वजह से विद्यालयों में स्थिति और भी खराब हो गई है।

Read More »

महिला प्रधानों ने प्रशिक्षण में सीखे प्रधानी के नये तरीके

सन्दलपुर, कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश पंचायतीराज विभाग ने निर्वाचित महिला ग्राम प्रधानों को और सशक्त वनाने के लिये अनोखी पहल की शुरुआत की है जिसके चलते डीपीआरसी भवन माती मुख्यालय मे जनपद के सभी विकास खण्डों मे निर्वाचित हुयीं महिला ग्राम प्रधानों को नेतृत्व क्षमता वढाने बिषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मे योग्य एंव विलक्षण प्रतिभा के धन प्रशिक्षको ने सभी महिला प्रधानों को प्रशिक्षित किया

Read More »

कमलेश कुमार बने मैथा बीडीओ

मैथा, कानपुर देहात। सीडीओ लक्ष्मी एन ने जनपद में कई विकास खंड अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन किया है। रसूलाबाद के बीडीओ कमलेश कुमार को मैथा का नया बीडीओ बनाया गया है। अभी तक बीडीओ का चार्ज मैथा के एसडीएम जितेंद्र कटियार के पास था। महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कामों में तेजी लाने के उद्देश्य से कुछ दिन पूर्व विकास खंड मैथा में ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिवों, रोजगार सेवकों सहित विकास खंड स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की थी।

Read More »

पति-पत्नी के साथ करता है मारपीट जमीन बेचने की देता है धमकी

मैथा, कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र के गजरा रामपुर रैपालपुर निवासिनी पुष्पा ने कोतवाली में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि पति रामसेवक शुक्ला आये दिन गाली गलौज करते हुए मारपीट करता है और गलत इल्जाम लगाता रहता है। तथा कहता है कि तुम्हें व तुम्हारे लड़कों को अपनी सम्पत्ति से बेदखल कर दूंगा सारी जमीन जायदाद बेंच दूंगा। जिससे भविष्य की चिंता को लेकर वह बहुत परेशान हैं। कोतवाल जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Read More »

बेसिक स्कूलों की योजनाओं, कार्यक्रमों व हर गतिविधियों पर नजर रखेगा विद्या समीक्षा केन्द्र

कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग ने अपनी सारी योजनाओं व कार्यक्रमों के साथ-साथ सभी स्कूलों पर नजर रखने के लिए लखनऊ में विद्या समीक्षा केन्द्र की स्थापना की है। यह केन्द्र पूरी तरह से हाइटेक है जिससे स्कूलों के शिक्षकों से लेकर छात्रों तक पर नजर रखी जाएगी। बीते जनवरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस विद्या समीक्षा केन्द्र (वीएसके) की आधारशिला रखी थी जो अब पूरी तरह से तैयार है और काम भी करने लगा है। इस केन्द्र में निपुण भारत मानिटरिंग सेंटर (एनबीएमसी) भी है जिसमें 20 से अधिक डेशबोर्ड वाले डाटा विजुअलाइजेशन टूल शामिल हैं जो शिक्षक गाइड, सीखने की सामग्री, मध्यान्ह भोजन, शिक्षक और छात्र उपस्थिति के उपयोग सहित कक्षा संकेतकों में वास्तविक समय की प्रगति को दिखाते हैं। एनबीएमसी के डैशबोर्ड को बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) से लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ), राज्य संसाधन समूह (एसआरजी) तथा शैक्षिक संसाधन व्यक्ति (एआरपी) डैशबोर्ड पर प्रदर्शित हो रहे सभी डाटा को देख सकते हैं।

Read More »