Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिला प्रधानों ने प्रशिक्षण में सीखे प्रधानी के नये तरीके

महिला प्रधानों ने प्रशिक्षण में सीखे प्रधानी के नये तरीके

सन्दलपुर, कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश पंचायतीराज विभाग ने निर्वाचित महिला ग्राम प्रधानों को और सशक्त वनाने के लिये अनोखी पहल की शुरुआत की है जिसके चलते डीपीआरसी भवन माती मुख्यालय मे जनपद के सभी विकास खण्डों मे निर्वाचित हुयीं महिला ग्राम प्रधानों को नेतृत्व क्षमता वढाने बिषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मे योग्य एंव विलक्षण प्रतिभा के धन प्रशिक्षको ने सभी महिला प्रधानों को प्रशिक्षित किया जिसमे सन्दलपुर विकास खण्ड के माँडल ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान निधि कटियार ने सभी के बीच मे अपनी महती भूमिका निभाते हुये तमान विषयों जैसे महिला भागेदारी, महिला सुरक्षा, समान लैगिक, बेटी बचाओ, बेटी पढाओ आदि बिषयो पर अपनी बात रखी जो सभी को पसन्द आई एवं सभी महिला प्रधानगणों से अपील करते हुये कहा कि गाँव मे हम सभी को अपनी सक्रियता निभानी होगी तभी ऐसे कार्यक्रमों की अव धारणा सफल हो सकेगी।