Wednesday, November 6, 2024
Breaking News

रोडवेज बस में मारी ट्रक ने टक्कर

⇒बस में सवार थे स्कूली बच्चे
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना पचोखरा क्षेत्र के ग्राम श्रीनगर के समीप रोडवेज बस में ट्रक द्वारा सामने से टक्कर मारने से भीषण हादसा होने से बच गया। बस में स्कूली बच्चे सवार थे। पुलिस ने ट्रक के चालक को गिरफ्तार करते हुये ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
केन्द्रीय विधालय एटा से स्काउड गाइड के 43 बच्चे केन्द्रीय विधालय हजरतपुर फिरोजाबाद आये थे।

Read More »

एसपी सिटी को दिखाई दिया गरीब का अतिक्रमण

⇒यातायात दरोगा से कहकर हटवाया-बेचारा फफक फफक कर रोया
⇒आड़े तिरछे टैम्पो-डग्गेमार वाहन आखिर क्यों नहीं देते दिखाई?
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शहर के कई प्रमुख चैराहों पर अतिक्रमण की स्थिति रहती है वाहन आड़े तिरछे खड़े रहते हैं लेकिन इस ओर यातायात पुलिस का कोई ध्यान नहीं रहता है। सुभाष तिराहे का भी यही हाल है जैन मंदिर के सामने खड़े उल्टे सीधे वाहन, आड़े तिरछे टैम्पो व अन्य यातायात अव्यवस्था पर यहां की यातायात पुलिस का कोई ध्यान नहीं है लेकिन एक गरीब हथठेले वाले का अतिक्रमण दिखाई दे गया। हालांकि उसे हटवाया गया, सही मायने में यह गलत है, चूंकि जिला अस्पताल के सामने बनी दवा मार्केट में टू व्हीलर, फाॅर व्हीलर का अतिक्रमण रहता है वह किसी को नहीं दिखाई देता, अब इस एक ठेल वाले से क्या फर्क पड़ता है, दरोगा का कहना था एसपी सिटी के कहने पर उसने यह कदम उठाया।
बताते चलें कि थाना दक्षिण क्षेत्र महावीर नगर गली नंबर नौ निवासी कमल कुमार जैन एक गरीब व्यक्ति हैं वह किराये के मकान में रहकर सुभाष तिराहे के पास दवा मार्केट के सामने ठेल पर गुटखा, तम्बाकू व अन्य परचून का सामान बेच अपनी गुजर कर रहे हैं। बीते दिनों एसपी सिटी का वाहन गुजरा तो ठेल को देख उन्होंने यातायात सिपाही से उसे हटाने की बात कही, जिस पर यातायात दारोगा जितेंद्र सिंह ने उसे सुबह हटाया, जबकि आज वह साइकिल लेकर अपना सामान बेचने आया था, इस पर कुछ लोगों की शिकायत पर मीडिया वहां पहुंच गयी, गरीब ठेल वाला फफक फफक कर रोने लगा।

Read More »

बिजली चोरी पकड़ने पर विद्युत टीम के साथ मारपीट

सिकंद्राराऊः जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव वाजिदपुर में बिजली चैंकिंग करने गई विद्युत की टीम के साथ ग्रामीणों द्वारा अभद्रता व मारपीट किये जाने से भारी हडकम्प मच गया। घटना की कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी गई है।
कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए विद्युत विभाग के अवर अभियंता योगेंद्र पाल सिंह जो की विद्युत सबस्टेशन बाजिदपुर पर ही तैनात है ने रिपोर्ट में कहा है कि वह आज अपनी टीम के साथ गांव बाजिदपुर पहुँचे जहाँ टीम ने गांव के कुँवरपाल पुत्र फतेह सिंह के घर पर चोरी से चलती बिजली को पकड लिया और टीम ने जब बिजली चोरी की कार्यवाही की तो आरोपी आक्रोशित हो गया।

Read More »

धरना पर बैठीं महिलायें उतरीं सड़कों पर

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने निकाला मशाल जुलूस
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। अपनी विभिन्न मांगों व वेतन वृद्धि को लेकर पिछले 45 दिनों से धरने पर बैठीं उ. प्र. महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धैर्य अब जबाव देने लग गया है और महिलाओं ने आज सड़कों पर उतर कर जहां मशाल जुलूस निकाला वहीं उन्होंने अब सरकार के गौर नहीं करने पर क्रमिक अनशन व आमरण अनशन करने का ऐलान किया है।
ज्ञात रहे महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ द्वारा अपनी विभिन्न मांगों व वेतन वृद्धि को लेकर पिछले 45 दिनों से कलेक्टेªट पर शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया जा रहा है लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धैर्य अब जबाव देने लगा है और आज आंगनबाड़ी महिलाओं ने सड़कों पर उतर कर प्रदेश सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला और जमकर नारेबाजी की गई। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मशाल जुलूस शहर के विभिन्न बाजारों से निकाल तालाब चैराहा पर समापन हुआ और महिलाओं के जुलूस से वहां पर जाम सा लग गया।

Read More »

जाम लगाने वालों के पुलिस ने काटे चालान

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। शहर में जाम की विकराल होती समस्या और पल-पल पर लगते जाम को लेकर मार्ग अवरूद्ध करने वाले दुकानदारों, फड वाले व ठेल ढकेल वालों आदि के आज पुलिस ने अभियान चलाकर अतिक्रमणों को हटवाया और पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत धडाधड चालान भी काटे गये।
शहर में जाम की समस्या दिन प्रतिदिन गम्भीर होती जा रही है और इस जाम का गम्भीर प्रभाव शहर के व्यापार व व्यापारियों पर पड रहा है तथा पल-पल पर जाम लगना आम बात हो गई है और जाम में शहर की जनता के साथ शहर से गुजरने वाले बाहरी लोगों को घण्टों जूझना पडता है और कभी-कभी तो मरीजों की एम्बूलेंस भी फस जाती हैं।

Read More »

युवा साहित्यकार कृष्ण कुमार यादव को मिला सृजन साहित्य सम्मान

श्री गंगानगर, राजस्थानः जन सामना ब्यूरो। साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान, समर्पण भाव एवं निरंतर साधना द्वारा समाज को अविरल योगदान देने हेतु चर्चित ब्लॉगर और साहित्यकार एवं सम्प्रति राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव को 3 दिसंबर को सृजन सेवा संस्थान, श्री गंगानगर, राजस्थान द्वारा सृजन साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्हें शाल ओढ़ाकर तथा सम्मान पत्र एवं साहित्य भेंट करके सम्मानित किया गया।
संस्थान के अध्यक्ष डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि प्रशासनिक दायित्वों के साथ-साथ साहित्य सृजन और ब्लॉगिंग के क्षेत्र में श्री कृष्ण कुमार यादव का योगदान महत्वपूर्ण है। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में अनवरत प्रकाशित होने के साथ-साथ, अब तक आपकी 7 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। देश-दुनिया में शताधिक सम्मानों से विभूषित श्री यादव एक लंबे समय से ब्लॉग और सोशल मीडिया के माध्यम से भी हिंदी साहित्य एवं विविध विधाओं में अपनी रचनाधर्मिता को प्रस्फुटित करते हुये अपनी व्यापक पहचान बना चुके हैं।
इस अवसर पर लेखक से मिलिए कार्यक्रम में श्री यादव ने अपनी सृजन यात्रा की चर्चा करते हुए विभिन्न विधाओं में रचना पाठ भी किया। श्री यादव ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और प्रशासनिक व्यस्तताओं के बीच साहित्य ऑक्सीजन का कार्य करता है। साहित्य न सिर्फ लोगों को संवेदनशील बनाता है बल्कि यह जन सरोकारों से जुड़ने का प्रबल माध्यम भी है। क्लिष्ट भाषा और रूपकों में बँधी रचनात्मकता की बजाय उन्होंने सहज भाषा पर जोर दिया, ताकि आम आदमी भी उसमें निहित सरोकारों को समझ सके। श्री यादव ने अपनी रचना प्रक्रिया के बारे में कहा कि उनकी रचनाओं के पात्र हमारे आस-पास ही मौजूद हैं। सोशल मीडिया और हिंदी साहित्य के अंतर्संबंधों पर उन्होंने कहा कि यहाँ भी हिंदी साहित्य तेजी से विस्तार पा रहा है, पर कई बार इसमें तात्कालिकता का पुट और गंभीरता का अभाव दिखता है। बिना पढ़े रचनाओं को लाइक करने और कमेंट करने की प्रवृत्ति पर भी उन्होंने सचेत किया।

Read More »

यू0पी0 बोर्ड परीक्षा हेतु केन्द्रों के निर्धारण सम्बन्धी बैठक बचत भवन सभागार में सम्पन्न

रायबरेलीःजन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में परीक्षा केन्द्र बनाये जाने वाले स्कूलों की सूची पर परिचर्चा की गई तथा स्कूलों में कितने कक्ष है इसकी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा में वही स्कूल/कालेज परीक्षा केन्द्र बनाये जायेगे जो मानकों को पूरा करते हो। परीक्षा केन्द्र में प्रकाश, फर्नीचर, शौचालय, पीने के पानी, आदि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र परिक्षार्थियों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। परीक्षा केन्द्र बनाये जाने में राजकीय स्कूलों को प्राथमिकता दी जायेगी।

Read More »

पद्मावत एक्सप्रेस का संचालन बंद होने से व्यापारियों में आक्रोश, ज्ञापन सौपा

रायबरेलीःजन सामना। पद्मावत एक्सप्रेस का संचालन 14 फरवरी 2018 तक रेलवे द्वारा बन्द किये जाने से आक्रोशित उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय पर जिलाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा की अगुवाई में प्रदर्शन कर निरस्त ट्रेन का संचालन पुनः पूर्व की भाँति करने के लिए रेल मन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। पद्मावत एक्सप्रेस को निरस्त करने व पंजाब मेल का सप्ताह में एक दिन संचालन बन्द रखने के आदेश से व्यापारियों व जनता में आक्रोश है। ठण्ड के मौसम में गर्म कपड़ों के व्यापारियों सहित आम यात्रियों के लिए दिल्ली की यात्रा में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ज्ञापन देने के पूर्व व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा ने कहा कि पद्मावत एक्सप्रेस का निरस्तीकरण आदेश जनपद के व्यापार को चैपट कर देगा, जिसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा। रेल मन्त्रालय यदि संचालन प्रारम्भ नहीं करेगा तो व्यापारी आन्दोलन के लिए बाध्य होगा।

Read More »

आरटीओ ऑफिस में भ्रष्टाचार का बोलबाला

-स्थानीय लोगों की भी खूब चलती है आरटीओं में दलाली
रायबरेलीः राहुल यादव। भाजपा की प्रदेश में सरकार बनते ही लोगों में यह आस जगी थी की शायद भाजपा सरकार में प्रदेश में भ्रष्टाचार पर अकुंश लगेगा। लेकिन ऐसा होता नहीं दिखायी दे रहा है। भाजपा शासनकाल में भी खुले आम रिश्वत खोरी, चरम पर है। रायबरेली में आरटीओ आफिस इसका जीता जागता उदाहरण है। सूबे के मुखिया लाख दावा करे की भ्रश्टाचार पर अंकुश लगाया जा रहा है भ्रश्टाचार रिश्वत खोरी बंद हो गयी है। तो उनके इस दावे को कितना महत्व दिया जा रहा है यह आरटीओ विभाग आपकों बता देगा। आरटीओ ऑफिस में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगा पा रहे है मुंख्यमंत्री। आरटीओं आफिस में कोई भी काम बगैर रिश्वत के नहीं होता है। चाहे वह काम कितना भी महत्वपूर्ण क्यों न हो। वहॉ पर बाहरी दलालों का बोलबाला है उनकों न तो अधिकारी कुछ कहते है और न ही वहॉ के कर्मचारी। दलालों द्वारा आरटीओं आफिस फल फूल रहा है और दलाल भी अपनी रोटी सेक रहे है। वहीं जो काम सहजता से नहीं हो रहा हो वह काम दलालों के सम्पर्क में आने से आसान हो जाता है। वहीं स्थानीय लोगों की भी आरटीओं में खूब दलाली चल रही है। सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरटीओ में हर काम का पैसा निर्धारित है। गाडी के कागजात बनवाने से लेकर ट्रान्सफर तक और डीएल लरनिंग से लेकर कार्मशियल बनवाने तक का अलग-अलग चार्ज देना होता है।

Read More »

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना हुई प्रारम्भ

रायबरेलीःजन सामना ब्यूरो। उत्तर पद्रेश शासन ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित की है। इस योजना का उद्देश्य वर्तमान में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले जरूरमंद निराश्रित/निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्या विधवा/परिव्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं के विवाह हेतु शादी अनुदान योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराते हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से सामूहिक विवाह सम्पन्न कराकर, कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले लोगों को उनकी सामाजिक/धार्मिक मान्यता एवं परम्मपरा/रीति-रिवाज के अनुसार विवाह करने की व्यवस्था कराकर समाज में सर्वधर्म-समभाव एवं सामाजिक समरसता को बढावा देना है।

Read More »