Sunday, September 22, 2024
Breaking News

समझौते के बाद गरीब किसान हुआ जातिगत राजनीति का शिकार व गया जेल

इटावाः डॉ0 राहुल तिवारी। मामला चकरनगर ग्राम गौहानी थाना चकरनगर जनपद इटावा का है जहां पर अपने ही खेत से एक दलित वर्ग की बच्ची को अवैध रूप से आलू खोदने के लिए मना करने पर किसान मोहन तिवारी को विभिन्न धाराओं में मुकद्दमा पंजिकृत कर छेड़खानी के आरोप में जेल भेज दिया गया। जबकि उसी गाँव के एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों से मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार इस प्रकरण में किसान मोहन तिवारी बिल्कुल ही निर्दाेष है ग्रामीणों के अनुसार विवाद के बाद पुलिस व ग्राम प्रधान की मौजूदगी में दोनो पक्षों में आपसी समझौता होने के बाद भी भीम आर्मी के कुछ सदस्यो ने इस मामले को वेवजह तूल पकड़ा दिया है। ग्रामीणों ने देर शाम एकत्र होकर मोहन तिवारी पुत्र रामानंद तिवारी को सामूहिक रूप से निर्दाेष बताते हुए कहा कि, इस मामले में किसान मोहन तिवारी की कोई गलती नहीं है उनके द्वारा अपने ही खेत से आलू उठाने पर उस बच्ची को रोका गया था और उसका आलू से भरा थैला रखवा लिया था। लेकिन इस बात पर दलित समाज ने इकट्ठा होकर मोहन को झूठे आरोपों में फंसा कर जेल भिजवा दिया है।

Read More »

इटावा सत्र न्यायालय से दोषमुक्त होकर बरी हुये इंस्पेक्टर महेंद्र प्रताप सिंह

इटावाः डॉ0 राहुल तिवारी। जनपद में तैनात रहे पुलिस इंस्पेक्टर महेंद्र प्रताप सिंह को आज उन पर चल रहे मुकदमें में अपर सत्र न्यायालय द्वारा निर्दाेष करार दे दिया गया । इस आदेश के बाद जिले भर की पुलिस में भारी खुशी की लहर दौड़ गई। वही उनके अधिवक्ता अश्वनी सिंह एडवोकेट ने बताया न्यायालय इटावा द्वारा आज दोषमुक्त करार कर इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह को न्याय मिल गया है अब वह जल्द ही अपनी सेवाएं जनता को पुनः दे सकेंगे। विदित हो कि, जिला इटावा के थाना सिविल लाइन में पिछले दिनों एक नाबालिग द्वारा दी गई तहरीर के आधार बिना जांच किये दीपावली वाले दिन दुष्कर्म एवं पास्को का मुकदमा दर्ज किया गया था जिसके बाद इटावा पुलिस द्वारा एसएसपी इटावा के आदेश पर उक्त इंस्पेक्टर को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया था तथा इस दौरान उन्हें हाई कोर्ट प्रयागराज से जमानत भी मिल गई थी। इस मामले की पैरवी कर रहे इटावा के तेजतर्रार एडवोकेट अश्वनी सिंह ने बताया आज इटावा पास्को एक्ट न्यायालय से उन्हें दुष्कर्म के आरोप से पूरी तरह निर्दाेष साबित कर दिया है उन्होंने बताया जिला न्यायाधीश इटावा के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। बता दें कि, उक्त पुलिस इंस्पेक्टर पहले थाना भरथना कोतवाली ,न्यायालय सुरक्षा इटावा प्रभारी,थानां प्रभारी भरेह समेत थानां चकरनगर प्रभारी तौर पर भी तैनात रहे है । उक्त इंस्पेक्टर के साथ मुकदमा में दुष्कर्म मुकदमा की वादी का पति मोहित उर्फ कल्लू भी नामजद था ।

Read More »

गैस, पैट्रोल-डीजल की दामो में वृदि के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल, एलपीजी और पीएनजी के दामों में लगातार बढ़ोतरी के विरोध में गांधी पार्क चौराहे पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में पेट्रोल, डीजल, गैस के दाम कम करो के नारो की तख्ती लेकर केंद्र सरकार के विरोध मेें जोरदार नारेबाजी की।
जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा मोदी सरकार ने भारत के नागरिकों के साथ धोखा और विश्वासघात और छल किया है। चुनावों में लोगों के वोट बटोरने के लिए लगभग 137 दिनों तक पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर, सीएनजी और पीएनजी के दामों को स्थिर रखा गया। अब पिछले लगभग 9 दिनों से लगातार इनकी कीमतों में इजाफा किया जा रहा है। गैस सिलेंडर पर 50 रू बढ़ाकर कर जनता की कमर तोडने का काम किया है। डीजल नौवें दिन सौ के पास एवं पेट्रोल की कीमत सौ रूपये के पार पहुच गई है। घरेलू गैस सिलेंडर के मूल वर्ष 2014 में कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान 410रू प्रति सिलेंडर मिला करता था। जो कि अब बढ़कर ज्यादातर शहरों में 1000 रूपये के पार हो गया है।

Read More »

डीएम ने जिला उद्योग बंधु की बैठक में सुनी उद्योग बंधुओ की समस्याएं

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जनपद के सभी उद्योग बंधुओं के साथ जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दियंे।
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने जनपद के औद्योगिक क्षेत्र को समर्थ व सक्षम बनाने के लिए मोटिवेट करते हुए कहा कि फिरोजाबाद के उद्योग बंधु अपनी अगली पीढी के लिए अपने उद्योग को और अधिक विकसित करने के लिए ऐसी कार्ययोजनाऐं बनाए। जिसमें सरकार पर निर्भरता कम हो और स्वंय का अपना इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा हो सके। उन्होने उद्योग बंधुआंे की मांग पर उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि वह प्रत्येक शुक्रवार को पूरे दिन अपनी कार्यालय में बैठकर उद्योग बंधुओं से मिलेंगे और उनके साथ एक औपचारिक बैठक भी करेंगे। बैठक के दौरान यूपीसीडा जलेसर रोड आवासीय कॉलोनी के भू-खण्ड स्वामियों द्वारा शिकायत की गयी कि यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक व सहायक अभियंता द्वारा रजिस्ट्री होने के उपरांत उन्हे अभी तक कब्जा पत्र व भूखण्डों के मानचित्र स्वीकृत नही किए जा रहे है। जिस पर जिलाधिकारी ने गम्भीरता दिखाते हुए मौके पर ही कब्जा पत्र दिलवाऐं और क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देश दिए कि वह जिन भूखण्ड स्वामियों ने अपने मानचित्र कार्यालय को प्रस्तुत कर दिए है उन्हे कल तक स्वीकृत पत्र उपलब्ध करा दिए जाए।

Read More »

जायंटय ग्रुप महिला शक्ति लगायेंगी निःशुल्क नेत्र जांच शिविरि

फिरोजाबाद। जायंटय ग्रुप महिला शक्ति की एक बैठक संस्था की अध्यक्षा अनु बंसल के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में जिसमे हर वर्ष की तरह इस बार भी निःशुल्क नेत्र जाँच व ऑपरेशन शिविर लगाने का निर्णय लिया गया।
संस्था अध्यक्षा अनु बंसल ने बताया कि 13 अप्रैल दिन बुधवार को सीबी गेस्ट हाउस में निःशुल्क नेत्र जाँच व ऑपरेशन शिविर लगाया जायेगा। वित्त निदेशिका सीमा अग्रवाल ने कहा कि कैम्प पूर्णतया निःशुल्क होगा। मोतियाबिन्द की जाँच के बाद उचित समय पर जिला अस्पताल के कुशल डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन होंगे।

Read More »

वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका विद्यालय (पीजी) कॉलेज में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विषयों में टॉपर करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा. निर्मला यादव द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीपप्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम का आगाज संगीत विभाग डा. निष्ठा शर्मा के निर्देशन में सरिता यादव, कंचन, मुस्कान आदि छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर किया। सरिता यादव ने सुख के सब साथी दुख में न कोय गीत गाकर लोगों का मनमोह लिया। बीएससी की छात्रा मोनिका ने ’मां पर सुंदर कविता प्रस्तुत कर जीवन में मां के महत्व को उजागर किया। इसी क्रम छात्राओं की शैक्षिक विकास के साथ-साथ व्यक्तित्व एवं सर्वांगीण विकास हेतु महाविद्यालय स्तर पर समस्त विभागों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।

Read More »

आप कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पहुंच राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

⇒दिल्ली के मुख्यमंत्री पर हुए जानलेवा हमले के दोषियों पर कार्यवाही की मांग
फिरोजाबाद। दिल्ली के प्रधानमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हुए जानलेवा हमले को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। जिसमें हमले के दोषियों को आजीवन करावास देने की मांग की है।
गुरूवार को आम आदमी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे। जहॉ उन्होंने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। जिसमें कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर हुये हमला देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर गहरे घाव कर रहा है। दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश है। जिसकी कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के पास है। इस खराब कानून व्यवस्था के लिए देश के गृहमंत्री जिम्मेदार है।

Read More »

सेवानिवृत्त शिक्षक को दी विदाई

फिरोजाबाद। जनता जूनियर हाईस्कूल उरमुरा में सेवानिवृत्त हुए शिक्षक रामशंकर को प्रबंध समिति एवं विद्यालय के स्टाफ द्वारा शॉल व फूल माला पहनाकर विदाई दी गई।
विद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार जादौन, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होता। शिक्षण कार्य से निवर्त होने के बाद सामाजिक जिम्मेदारी का भार कंधे पर आ जाता है। इसलिए राम शंकर को अपने अनुभव समाज के बीच ताजा करके समाज को दिशा देनी चाहिए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह यादव, प्रधानाचार्य अमरदीप भारद्वाज, प्रधानाचार्य करतार सिंह यादव, अतर सिंह राजपूत आदि मौजूद है।

Read More »

ठेका सफाई कर्मचारियों ने अर्धनग्न होकर पालिका में किया प्रदर्शन

फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। उत्तर प्रदेश ठेका सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विनय कुमार वाल्मीकि एवं नगर अध्यक्ष सुजीत बाल्मीकि के नेतृत्व में शिकोहाबाद नगर पालिका में चल रहे धरना प्रदर्शन के सातवें दिन अर्धनग्न होकर भीख मांगकर विरोध किया।
विनय बाल्मीकि ने बताया ठेका सफाई कर्मचारियों का आठ माह के वेतन को लेकर नगर पालिका शिकोहाबाद में प्रदर्शन किया जा रहा हैं। आज सातवें दिन अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया गया। कर्मचारियों का वेतन नहीं मिलता तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

Read More »

नर्वल क्षेत्र में अवैध कब्जों पर चला बुल्डोजर

कानपुर नगर: राघवेन्द्र सिंह। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही सभी तहसीलों में शुरू हो चुकी है। तालाब, खलिहान आदि सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर अवैध कब्जे खाली कराए जा रहे हैं एवं जिन कब्जों पर निर्माण है उन निर्मार्णों को बुलडोजर से गिराया जा रहा है।
इसी क्रम में जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर भू माफियाओं के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की गई और उप जिलाधिकारी नर्वल अमित कुमार की टीम द्वारा आज सरसौल, सवायजपुर, पौहार, डोमनपुर इत्यादि गांव में तालाब, खलिहान, चारागाह इत्यादि की भूमि को सुरक्षित करते हुए उनके अतिक्रमण को हटाया गया।

Read More »