Friday, November 1, 2024
Breaking News

आचार संहिता का कड़ाई से करेंगे अनुपालन: जिला पंचायत अध्यक्ष

2017-01-04-03-ravijansaamnaपेयजल की महत्वा को सभी लोग भली भांति जाने, जल का दोहर किसी दशा में न होने दे: जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव
विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होगा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव, मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है। इसके तहत जनपद में आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाये। उन्होंने सभी वीडीओ को निर्देश दिये कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप जनपद में लगे विभिन्न राजनैतिक दलों के होर्डिंग पोस्टर, बैनर आदि को हटवा लिया जाये। जिला पंचायत अध्यक्ष ने विभिन्न राजनैतिक दलों से अनुरोध किया है कि वह जनपद में निष्पक्ष निर्भीक शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये। अधिसूचना जारी होने से पूर्व विकास भवन में जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव ने कहा कि पानी की महत्वा इससे आकी जाती है कि कहा जाता है कि बिन पानी सब सून पर मनुष्यों ने बताया कि द्वितीय विश्व युद्ध तेल के लिए हुआ था, तृतीय विश्व युद्ध हुआ तो वह पानी के लिए होगा। सभी अधिकारी पानी की महत्वा को भली भांति जाने उसके जल के संरक्षण व सवर्धन में आगे आये पानी का दुरूपयोग न करें। उसका उपयोग करें। उन्होने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के कार्यक्रम द्वारा सम्पूर्ण स्वच्छता के अन्र्तगत ग्रामीण स्वच्छता आच्छांदन में वृद्धि व ग्रामीण क्षेत्रो में स्कूलो की स्वच्छता सुविधाओ व शौचालय के प्रति जागरूकता लाने के साथ ग्रामीणो को सम्पूर्ण स्वच्छता व पेयजल कार्यक्रमो के माध्यम से जागरूक करना है।

Read More »

डीएम के निर्देश पर हटायें बैनर, होर्डिंग, पोस्टर

2017-01-04-02-ravijansaamnaसामान्य विधानसभा निर्वाचन जनपद में निष्पक्ष निर्भीक शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जायेगा:डीईओ
राजनैतिकदलों, प्रत्याशियों के बैनर, होर्डिंग, पोस्टर, बालपेटिंग से मुक्त कराये जनपद को, आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन करायें
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन की विभिन्न तिथियां घोषित कर दी है। कानपुर देहात जनपद में तीसरे चरण 19 फरवरी को विधानसभा सामान्य निर्वाचन की तिथि बतायी गयी है। पूरे प्रदेश सहित जनपद में भी आज से ही आचार संहिता भी लागू हो गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने कलेक्ट्रेट कक्ष में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन के संबंध में जैसे ही लैपटाॅप के माध्यम से जानकारी मिली तत्काल पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी, सीडीओ केके गुप्ता, एडीएम अमरपाल सिंह तथा सभी एसडीएम को उचित निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने एसपी, एडीएम, सीडीओ, सभी एसडीएम, खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि तत्काल आचार संहिता का जनपद में कड़ाई से पालन कराया जायें तथा विधानसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष निर्भीक शंतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने की पूरी तरह से लग जाये। जनपद में विभिन्न राजनैतिकदलों, प्रत्याशियों आदि की निर्वाचन के संबंध में जितनी भी होर्डिंग, पोस्टर, बैनर, वालरेटिंग आदि हो उसे तत्काल हटाकर क्षेत्र को होर्डिंग, पोस्टर, बैनर, बालपेंटिग आदि से क्लीन कराया जाये। जिलानिर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी ड्यूटी में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर अधिकारी, पुलिस अधिकारी, प्रभारी अधिकारी निर्वाचन, सहायक प्रभारी अधिकारी तथा उपजिलानिर्वाचन अधिकारी पूरी तरह से सक्रिय रहे। निर्वाचन से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को भली भांति चेक कर ले कही कोई कमी हो उसको समय रहते दुरस्त करें। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत  ने निर्देश दिये कि सभी मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा बतायी गयी व्यवस्थाओं को दुरस्त रखे। दिव्यांगों को ध्यान रख कर पोलिंग स्टेशन पर व्हीलचेयर की भी सुविधा दी जायेगी। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि चुनाव में इलेक्ट्रानिक मशीन का प्रयोग होगा। नौकरी पेशा वाले वोटरों के लिए मतदान के लिए भी कई प्रवधान किये गये है। उम्मीदवार को चुनाव आयोग में हलफनामा देना होगा कि उनपर बिजली, पानी और मकान की किराया समेत कोई बकाया नही है। 

Read More »

चुनाव आचार संहिता लगते ही जिला प्रशासन हुआ सख्त

2017-01-04-01-ravijansaamnaपूरे जनपद में अभियान चलाकर सख्ती सेे सभी होर्डिग, बैनर, पोस्टर सहित सभी पार्टी प्रचार सामग्री हटवायी
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। चुनाव आदर्श आचार संहिता लगते ही जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकरी राजेश प्रकाश के निर्देशों पर जिला प्रशासन के सभी आला अधिकारी अपर जिलाधिकारी/उप निर्वाचन अधिकारी उदयसिंह, नगर मजिस्टेट सुरेंद्र बहादुर यादव, एसडीएम सदर रवींद्र मादंड, अपर नगरायुक्त प्रमोद कुमार ने खडे होकर अपनी मौजूदगी में सुभाष चैराहा, बस स्टेंड, गांधी पार्क चैराहा, सेंटर चैराहा, सदर बाजार, असफाबाद चैराहा सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर व्यापक अभियान चलाकर होर्डिग, बैनर, पोस्टर हटवाये। अपर जिलाधिकारी उदयसिंह ने चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिए सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए हैं कि वह भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए सभी सरकारी भवनों, बस स्टेंड, हास्पीटल, रेलवे स्टेशन, विद्युत खम्भे, राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एवं डिवाइडर तथा टूण्डला व फिरोजाबाद फ्लाई ओवर पर वाल पेंटिंग एवं होर्डिग बैनरों के माध्यम से अंकित/चस्पा पार्टी प्रचार सामग्री को तत्काल हटवाना सुनिश्चित करें । उन्होंने  यह भी स्पष्ट कहा है कि जो राजनैतिक दल उपरोक्त प्रचार सामग्री को नहीं हटवायेगा उसको कराई जा रही वीडियोग्राफी द्वारा चिन्ह्ति कर सरकारी खर्चे पर जिला प्रशासन की ओर से हटवाया जा रहा है जिसका हटवाने का खर्चा भू राजस्व विभाग द्वारा संबंधित दलों से वसूला जायेगा। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों को यह भी निर्देश दिए हैं कि वह किसी भी भवन स्वामी की बिना अनुमति के उनकी दीवारों, छतों पर किसी प्रकार की कोई पार्टी प्रचार सामग्री न लगाई जाये। उन्होंने सभी से अपील की है कि वह आदर्श आचार संहिता का कडाई से पालन करे।

Read More »

सड़क हादसों में किशोरी की मौत कई लोग घायल

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनपद में हुए अलग -अलग सड़क हादसों में एक किशोरी की मौत हो गयी। वही कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना खैरगढ़ क्षेत्र निवासी ब्रहमचन्द की 14 वर्षीय पुत्री कु0 रजनी सड़क के किनारे खडी कुछ काम कर रही थी। उसी दौरान अचानक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर लोगो का हुजूम लग गया, उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वही अन्य सड़क हादसों में उत्तर क्षेत्र के बौद्धाश्रम रोड निवासी 22 वर्षीय शिवम् शर्मा पुत्र सुरेन्द्र शर्मा बाइक द्वारा पढकर अपने घर आ रहा था। उसी दौरान टापा खुर्द के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से वह घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वही अन्य सड़क हादसों में थाना रसूलपुर क्षेत्र के खंजापुर निवासी ओसपाल का पुत्र प्रयान्शू सड़क पार करते समय बाइक की चपेट में आकर घायल हो गया, शिकोहाबाद क्षेत्र निवासी जितेन्द पुत्र रामप्रकाश, सूरज पुत्र रमेशचन्द्र आदि लोग घायल हो गये। जिनको भी उपचार जिला अस्पताल में किया गया।

Read More »

पुरानी रंजिश को लेकर चले लाठी-डन्डे चार लोग घायल

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना फरिहा क्षेत्र के गांव सुनाव में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गयी। जिसमें दोनो पक्ष से चार लोग घायल हो गये। घायलों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए जिला अस्पताल में डाक्टरी मुआयना कराया। थाना फरिहा क्षेत्र के गांव सुनाव निवासी राजेश के परिजनों को विवाद पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही महेन्द्र सिंह के परिजनों से हो गया। जिसमें दोनो पक्षों में चले लाठी -डन्डों से उक्त लोगों सहित अन्य लोग भी घायल हो गये। घायल राजेश की पत्नी उर्मिला देवी ने बताया कि उसके दूर के रिस्ते का भाई विजय पुत्र रामआसरे महेन्द्र सिंह की छोटी पुत्री को कुछ माह पूर्व बहला -फुसलाकर ले गया था। दोनो लोगों के बरामद होने के बाद उक्त लोगों में सुलहनामा की बात कही गयी। लेकिन किसी बात को बुधवार की सुबह अचानक एक बार दोनो पक्ष आमने -सामने आ गये। जिसमें उर्मिला सहित महेन्द्र सिंह की पुत्री नरायनी देवी, नेम सिंह पुत्र छोटेलाल, नहारसिंह पुत्र रामचन्द्र आदि घायल हो गये।घायलों ने एक दूसरे के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया।

Read More »

सेन्ट्रल बैंक से साईकिल चोरी

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव बन्ना निवासी एक युवक की साईकिल उत्तर क्षेत्र सेन्ट्रल बैंक से चैरी हो गयी। पीड़ित ने इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी। थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव बन्ना निवासी सत्यप्रकाश पुत्र बाबूलाल नगर के सुहाग नगर चैराहा स्थित एक प्राईवेट कम्पनी में काम करता था। वह थाना उत्तर क्षेत्र के हाईवे स्थित सेन्ट्रल बैंक से रूपये निकालने गया था। उसी दौरान साईकिल को बैंक के गेट पर खड़ा कर अन्दर चला गया। वापस वाहर आने पर देखा कि साईकिल गायब है, तो उसके होश उड़ गये। साईकिल को काफी खोजा लेकिन वह कहीं नही मिली। अन्त में वह घटना की जानकारी देने थाने गया, जहां उसकी किसी ने नही सुनी। पीड़ित ने बताया कि वह किसी अन्य साथी की साईकिल काम के लिए मांग कर लाया था।

Read More »

बीमार यात्री ने रास्ते में ही तोड़ा दम

कालका मेल से जा रहा था पंजाव से बिहार
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कालका मेल से पंजाव से बिहार प्रान्त की ओर यात्रा कर रहे बीमार यात्री की रास्ते में ही जीवन लीला समाप्त हो गयी। शव को जीआरपी टूण्डला ने स्टेशन पर उतार कर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बिहार प्रान्त के देहरी ओनसोड एकता चैक निवासी 32 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र बनारसी प्रसाद पंजाब प्रान्त के करनाल में विन्टू प्रसाद के साथ ट्रक पर क्लीनर के रूप में कार्य करता था। विगत कुछ दिनों से पीलिया की बीमारी से काफी परेशान था। जिसको बिन्टू का भाई कान्ता प्रसाद कालका मेल गाडी से बिहार छोडने के लिए जा रहा था। विगत रात्रि में हाथरस व टूण्डला के मध्य उसकी रेलगाडी में ही जीवन लीला समाप्त हो गयी। मीमो के आधार पर टूण्डला जीआरपी ने शव को गाडी से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उसके पोस्टमार्टम कार्यवाही के बाद शव को बिहार ले जाया गया।

Read More »

कहां गया पुलिस की मानवता का संदेश

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। पुलिस अधिकारियों द्वारा जनता की सेवा के लिए बार-बार पुलिसकर्मियों को आदेश किये जाते है। कि जनता के साथ मानवता का परिचय देते हुए सेवा करनी चाहिये लेकिन पुलिस आज भी अपने को दबंग रूप में जनता के सामने पेश करती है। जिसका जीता जागता उधारण उस समय देखने को मिला। दो थाना क्षेत्र के मध्य एक अज्ञात व्यक्ति अचेत हालत में पडा हुआ था। जनता पुलिस के डर के कारण घटना की जानकारी पुलिस को नही दी। उस समय एक व्यक्ति द्वारा स्टेशन रोड मालगोदाम के समीप खडी डालय 100 की कार पुलिस को घटना से अवगत कराया तो कहा कि यह हमारा कार्य नही स्टेशन चौकी पुलिस का है। इन सहाब से पूछा जाये की आप का कार्य जनता की सेवा के लिए है। या अन्य कार्य के लिए इसी व्यवहार के चलते कोई घटना की जानकारी पुलिस को देने से डरते है। सुबह से साय तक बेचारा अज्ञात व्यक्ति अचेत हालत में ही मालगोदाम के समीप पडा जीवन प मौत से जूझता रहा उसकी किसी ने नही सुनी। समाचार लिखे जाने तक वह अज्ञात व्यक्ति अचेत हालत में मौके पर ही पड़ा था।

Read More »

दवा की दुकान से हजारों की चोरी

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र के गांधी पार्क चौराहा पर विगत रात्रि में दुकान का ताला चटका कर उसमें रखी हजारों की नगदी व सामान चोरी कर ले गये। घटना की जानकारी दुकान स्वामी को सुबह होने पर हो सकी। थाना उत्तर क्षेत्र के छिंगामल बाग निवासी दिनेश पुत्र स्व0 सत्यप्रकाश की गांधी पार्क चैराहा पर काबेरी मेडिकल की दुकान है। जो कि रोजाना की तरह विगत रात्रि में दुकान का ताला लगाकर अपने घर गया हुआ था। अर्धरात्रि के बाद अज्ञात चोरों द्वारा छत के रास्ते ताला तोड़ते हुए दुकान में प्रवेश कर गये। दुकान में रखी लगभग 50 हजार की नगदी व सामान चोरी कर ले गये। दुकान स्वामी को घटना की जानकारी बुधवार की सुबह दुकान खोलते समय हो सकी। घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। चोरी की जानकारी होने पर फिंगर प्रिंट टीम के लोगों ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया।

Read More »

दक्षिण चीन सागर में तनाव-पंकज के. सिंह

pankaj-k-singhभारत ने हिंद महासागर क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाते हुए सेशेल्स के साथ चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। सेशेल्स को भारत ने अपना विश्वसनीय मित्र और रणनीति साझीदार बताया है। भारतीय प्रधानमंत्री के अनुसार, हिंद महासागर के द्विपक्षीय देशों के साथ मजबूत और स्थाई संबंध भारत की सुरक्षा एवं आर्थिक प्रगति के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। सेशेल्स ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई सदस्यता का भी समर्थन किया है। भारत द्वारा सेशेल्स के नागरिकों के लिए तीन माह का मुफ्त वीजा और वीजा आॅन एराइवल की घोषणा की गई है। भारत और सेशेल्स के मध्य जल सर्वेक्षण, अक्षय ऊर्जा तथा बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में परस्पर सहयोग को सुनिश्चित किया गया है। दोनों देशों के मध्य नैविगेशन चार्ट और इलेक्ट्रॉनिक नैविगेशन चार्ट का निर्माण किया जाएगा। दोनों देश प्राकृतिक संसाधनों का सदुपयोग करते हुए अपनी अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए ब्लू इकॉनमी की दिशा में पारस्परिक सहयोग को और गति देंगे। इस संदर्भ में दोनों देश संयुक्त कार्यसमूह गठित करने पर भी सहमत हो गए हैं। भारत और आसियान देश दक्षिण चीन सागर में चीन के निरंतर बढ़ते प्रभुत्व के मद्देनजर सशंकित दिखाई पड़ रहे हैं। भारत और आसियान देश समुद्र और साइबर स्पेस समेत अनेक क्षेत्रों में नवीन सुरक्षा ढांचा विकसित करने पर चर्चा करते रहे हैं। भारत हमेशा ही इस बात के लिए प्रयत्नशील रहा है कि उच्च सागर में नौ चालन तथा परिवहन की स्वतंत्रता होनी चाहिए और दक्षिण चीन सागर से जुड़े किसी भी प्रकार के सीमा विवाद का हल पारस्परिक वार्ताओं द्वारा ही निकाला जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि दक्षिण चीन सागर में चीन, वियतनाम और फिलिपिंस समेत अन्य तटवर्ती देशों के मध्य अनेक द्विपीय और सामुद्रिक सीमा संबंधी विवाद निरंतर सामने आते रहते हैं और इनकी वजह से प्रायः तनावपूर्ण स्थितियां बनी रहती हैं। हिंद महासागर के द्वीपीय देशों की यात्रा के दौरान कूटनीतिक कारणों की वजह से भारतीय प्रधानमंत्री ने मालदीव को अपने दौरे में शामिल नहीं किया था। मालदीव ने इस संदर्भ में आधिकारिक रूप से दुख और निराशा व्यक्त की है। उल्लेखनीय है कि मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नाशीद को 13 वर्ष की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद भारत समेत विश्व के अनेक देशों ने इस पर चिंता व्यक्त की थी। मालदीव का इस संदर्भ में यही कहना है कि यह सजा एक विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए सुनाई गई है और यह मालदीव का एक नितांत घरेलू मामला है। मालदीव के विदेश मंत्रालय में उपविदेश मंत्री फातिमा इनाया ने भारत की चिंताओं के संदर्भ में कहा कि, ‘‘हम इस संदर्भ में भारत की चिंता समझ सकते हैं। यह स्वाभाविक ही है कि आप अपने पड़ोस में होने वाली घटनाओं के संदर्भ में चिंतित हों।’’

Read More »