Monday, November 11, 2024
Breaking News

ग्रामीण बालिकाओं के सशक्तिकरण का एनटीपीसी ने उठाया बीड़ा

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। सतत विद्युत उत्पादन के द्वारा ऊर्जा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिए एनटीपीसी उतनी ही जिम्मेदारी व संवेदनशीलता के साथ परियोजनाओं के आसपास की नन्हीं प्रतिभाओं की छिपी हुई मेधा को निखारने का एक महा अभियान चला रखा है। बालिका सशक्तिकरण अभियान के माध्यम से पिछले कई वर्षों से एनटीपीसी ऊंचाहार आसपास के गांवों की बालिकाओं को एक नया मंच देकर उनकी प्रतिभा को निखारने व व्यक्तित्व को संवारने का निरंतर प्रयास कर रहा रहा है। अभी तक सैकड़ों बालिकाओं को इस मुहिम से लाभान्वित किया जा चुका है। इसी क्रम में इस वर्ष भी बालिका सशक्तिकरण अभियान के तहत 120 बालिकाओं को श्सपनों की उड़ानश् जैसे नारे गढ़कर संकल्प शक्ति का एक नया प्रयोग किया गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ ऊंचाहार परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा तथा प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा तरूणा छाबड़ा व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। श्री छाबड़ा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमें प्रसन्नता है कि हमें बालिकाओं के सशक्तिकरण का अवसर मिला है। इसके अंतर्गत बालिकाओं के कौशल को विकसित करके उनके व्यक्तित्व को बहुआयामी बनाया जाएगा। श्री छाबड़ा ने विश्वास व्यक्त किया कि इस कार्यक्रम से प्रशिक्षित बालिकाओं को श्सपनों की उड़ानश् भरने की इच्छाशक्ति को नया संबल मिलेगा।
उद्घाटन समारोह के दौरान पिछले वर्ष की बालिकाओं ने सांस्कृतिक नृत्य व गीत की प्रस्तुति दी। इसी के साथ इस वर्ष प्रतिभाग करने वाली बच्चियों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया।

Read More »

कानपुरः कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

♦ धमकी भरा ई-मेल मिलने के कारण स्कूलों की बढ़ाई गई सुरक्षा।
♦ स्थानीय पुलिस व एल0 आई0 यू0 लगी जांच पड़ताल में।
अनूप पाण्डेयः कानपुर। जिले के कई स्कूलों को ई-मेल के माध्यम से यह धमकी दी गई कि इन्हें बम से उड़ा दिया जायेगा। बताते चलें कि ये सभी स्कूल कानपुर के नामीगिरामी स्कूल हैं। पुलिस आयुक्त से स्कूलों के प्रबंधकों ने शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने छात्र-छात्राओं की पढ़ाई को देखते हुए स्कूलों की सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि धमकी भरे ई-मेल भेजने में रूसी सर्वर का इस्तेमाल किया गया है।
स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से छात्र-छात्राओं के परिजनों से लेकर स्कूल प्रबंधन भी दहशत में हैं।
गौरतलब हो कि मतदान के चलते सभी स्कूल सोमवार को बंद थे। स्कूल प्रबंधन ने मंगलवार को ई-मेल देखी तो प्रशासन को सूचना दी।
पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, बर्रा-8 स्थित केडीएमए स्कूल, केशव नगर स्थित गुलमोहर स्कूल, द चिंटल्स स्कूल, वीरेंद्र स्वरूप स्कूल समेत 10 स्कूलों को मंगलवार देर शाम बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूलों ने ई-मेल की कॉपियां निकालकर अपने क्षेत्र के थानों और पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से इसकी शिकायत दर्ज कराई है। स्थानीय थाना क्षेत्रों की पुलिस सक्रिय हो गई है और सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है।
बम निरोधक दस्ता द्वारा भी सघन तलाशी ली जा रही है।

Read More »

मतदान करवाने के लिए पहुंची पंजाब पुलिस का स्थानीय पुलिस ने किया स्वागत

ऊंचाहार, रायबरेली। जिले में लोकसभा चुनाव- 2024 को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पंजाब पुलिस की दो बटालियन मंगलवार को ऊंचाहार पहुंची है। जिसका स्थानीय पुलिस ने स्वागत किया है । पंजाब से आई यह बटालियन स्टेट आर्म पुलिस की है।
पंजाब से आई एक बटालियन में कुल 90 जवान है। इस प्रकार से कुल 180 जवान मंगलवार को ऊंचाहार पहुंचे । इन्हें एनटीपीसी के डीएवी कालेज में रोका गया है । ऊंचाहार पहुंचने पर कोतवाल अनिल सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने पंजाब पुलिस के जवानों को माला पहनाकर स्वागत किया है। एनटीपीसी चौकी प्रभारी प्रशांत द्विवेदी ने भी पंजाब पुलिस के जवानों को माला पहनाकर अभिनंदन किया है। एनटीपीसी चौकी प्रभारी प्रशांत द्विवेदी ने बताया है कि एसीपी रविंद्र सिंह व उनकी टीम का थाना ऊंचाहार पुलिस द्वारा स्वागत किया गया।

Read More »

पूर्वजों की स्मृति किया गया ज्ञानदान उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है: उमानंद शर्मा

लखनऊः जन सामना डेस्क। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत गोयल आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय, गोयल कैम्पस, अयोध्या रोड़ लखनऊ के केन्द्रीय पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 410वाँ ऋषि वांड़मय की स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उपरोक्त साहित्य गायत्री परिवार की सक्रिय कार्यकर्त्री सावित्री एवं उनकी पुत्रियों गीता शर्मा, पार्वती शर्मा, नीलम शर्मा, स्वाती शर्मा एवं चाँदनी शर्मा ने स्व. रवि कुमार उपाध्याय की स्मृति में भेंट किया।
इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि पूर्वजों की स्मृति में किया गया ज्ञानदान उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।

Read More »

छात्रा यशवी अग्रवाल ने कॉमर्स वर्ग मे पाए 94.4% परिवार में खुशी

हाथरस। सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज की 12वीं कक्षा कॉमर्स (वाणिज्य) वर्ग में 94.4% अंक प्राप्त करने वाली छात्रा यशवी अग्रवाल की सफलता से परिवार के लोगों में भारी खुशी का माहौल है और परिजनों द्वारा छात्रा यशवी को मिठाई खिलाकर खुशियां मनायी जा रहीं हैं। छात्रा यशवी अग्रवाल ने अपनी सफलता का श्रेय खुद की मेहनत तथा अपने पिता गोपाल अग्रवाल व माँ अंजू अग्रवाल के साथ कॉलेज के प्रिंसीपल के दिशा निर्देशन को दिया। यशवी अग्रवाल ने शिक्षकों के सहयोग को भी सराहा।

Read More »

गुजरात सरकार में पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक अर्जुन सिंह चौहान ने गांव-गांव किया जनसंपर्क

ऊंचाहार, रायबरेली। भाजपा रायबरेली जिले के अंदर अपने प्रत्याशी राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह की जीत के लिए लगातार जनाधार जुटाने की कोशिश कर रही है। भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह और उनके पुत्र पीयूष प्रताप सिंह भी गांव-गांव जनसंपर्क कर रहे हैं। इसके साथ ही जिले के अंदर भाजपा की स्थित मजबूत करने के लिए गुजरात सरकार में पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक अर्जुन सिंह चौहान और के सी पटेल महामंत्री गुजरात गांव-गांव जनसंपर्क करने में जुट गए हैं। इसी क्रम में आज गुजरात राज्य में भाजपा से वर्तमान विधायक एवं गुजरात सरकार में पूर्व मंत्री अर्जुन सिंह चौहान और के सी पटेल महामंत्री (गुजरात) ने जिले की ऊंचाहार विधानसभा के गांव-गांव में जनसंपर्क किया और नुक्कड़ सभाएं की।

Read More »

पुलिसिया उत्पीड़न का आरोप लगा व्यापारियों ने किया बाजार बंद

मथुरा। मथुरा में श्री कृष्ण जन्म स्थान क्षेत्र के व्यापारियों ने मंगलवार को बैठक की और बैठक में बाजार बंद करने का निर्णय लिया गया। व्यापारियों का आरोप है कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान क्षेत्र में कारोबार करना उनके लिए आसान नहीं रह गया है। दरअसल श्रीकृष्ण जन्मस्थान क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से व्यवस्था चाक चौबंद रहती है। यहां आने वाले लोगों पर सुरक्षाकर्मियों की पैनी नजर रहती है। कई बार श्रद्धालुओं को भी सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी चेकिंग से गुजरना होता है। जबकि स्थानीय व्यापारी इस सब में छूट चाहते हैं। यहां कारोबार करने वाले लोगों का आरोप है कि पुलिसकर्मी उन्हें परेशान करते हैं। कृष्ण जन्म स्थान व्यवसाई समिति के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल के अनुसार पुलिस प्रशासन अपनी मनमानी और हाठधर्मिता के कारण आम मार्ग को बंद कर व्यापारियों एवं स्थानीय निवासियों के उत्पीड़न पर आमादा है।

Read More »

कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड पर उठते सवाल

कोरोना वैक्सीन बनाने वाली ब्रिटिश कम्पनी एस्ट्राजेनेका ने ब्रिटिश हाईकोर्ट में लिखित रूप से यह स्वीकार किया है कि उसकी वैक्सीन के गम्भीर साइड इफेक्ट्स हैं। इसके बाद भारतीय कम्पनी सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनायी जाने वाली वैक्सीन कोवीशील्ड पर भी सवाल उठने लगे हैं। क्योंकि पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ने जिस फार्मूले पर कोवीशील्ड नामक वैक्सीन बनायी है, उसे एस्ट्राजेनेका तथा ऑक्सफोर्ड यूनीवर्सिटी द्वारा तैयार किया गया था। लोकसभा चुनाव के बीच लन्दन से अचानक आई इस खबर ने भारत की जनता के होश उड़ा दिये हैं। विपक्षी दल जहाँ इसे सरकार के खिलाफ चुनावी मुद्दा बनाने की पुरजोर कोशिश में हैं वही भाजपा और उसके सहयोगी दल इस विषय से पूरी तरह बचने का प्रयास कर रहे हैं। राजनीतिक निहितार्थ कुछ भी निकाले जा रहे हों लेकिन इस मामले को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। वह भी तब जब वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स अत्यन्त गम्भीर हैं तथा इससे लोगों की मृत्यु भी हुई है। जानकारों के मुताबिक इस साइड इफेक्ट्स को थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम के साथ थ्रोम्बोसिस (टीटीएस) नाम से जाना जाता है। इससे शरीर के विभिन्न हिस्सों में खून के थक्के बन जाते हैं तथा प्लेटलेट्स की संख्या कम हो जाती है। प्लेटलेट्स वह छोटी कोशिकाएं होती हैं जो रक्त को जमने नहीं देती। इनका कम हो जाना काफी खतरनाक होता है। अमेरिका की सेंटर फॉर डिजीज कण्ट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार टीटीएस दो तरह के टियर में होते हैं।

Read More »

सीएल जैन महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को मिली डिग्री

फिरोजाबाद। सी.एल. जैन महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. वैभव जैन की अध्यक्षता में डिग्री वितरण समारोह का आयोजन किया गया। डिग्री पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद सीएल जैन महाविद्यालय के प्रबंध समिति के सचिव प्रवीण कुमार भटनागर, पूर्व सचिव डॉ अनिल यादव एवं प्राचार्य प्रो. वैभव जैन ने महाविद्यालय के छात्र-छात्रा अन्नू बलिया, अनामिका सिंह, संगीता गौतम, स्वाति उपाध्याय, रितिका शर्मा, आर्य दुबे, तानया गुप्ता, अरबाज, फराज खान, हरिओम, कैफ, कुशाग्र अग्रवाल, विनय प्रताप, विपिन कुमार, वैभव यादव, हर्ष शर्मा, सुशांत सिंह, सौरभ, अमनदीप सागर आदि को डिग्री प्रदान की।

Read More »

धूमधाम से मना वरुणदेव अवतार भगवान झूलेलाल एवं सांई जगदीश महाराज का स्थापना दिवस

फिरोजाबाद। संत कंवरराम दरबार निरंजन धाम में दस वर्ष पूर्व स्थापित वरुणदेव अवतार भगवान झूलेलाल एवं सांई जगदीश महाराज का स्थापना दिवस हर्षोल्लास, भक्तिभाव एवं धूमधाम से मनाया गया। इस पावन दिवस के उपलक्ष्य में प्रातः प्रभात-फेरी निकाली गई। स्थापना दिवस पर प्रातः सहज पाठ साहिब का भोग लगाया गया। तत्पश्चात् दोपहर अयोध्या धाम से पधारे संत नितिन सांई ने मंडली सहित भजन-कीर्तन प्रस्तुत किये। भजनों पर समाज के महिला-पुरूष भक्ति विभोर होकर नाचने लगे। कार्यक्रम में संत ने सभी को अयोध्या धाम में आकर प्रभु श्रीराम के दर्शन करने का निमंत्रण दिया। उनके आश्रम में दर्शन हेतु आने वाले सभी भक्तों की व्यवस्था रहेगी।

Read More »