पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना गोरा बाजार स्थित आईटीआई हाल में 177-बछरावां (अ.जा.) प्रेक्षक मधुष्मिता साहू, 179-हरचन्दपुर प्रेक्षक वीना एन माधवन, 180-रायबरेली कांतिलाल डांडे, 181-सरेनी प्रेक्षक आर।एच.ठाकरे, 182-सलोन (अ.जा.) प्रेक्षक डा0 नितिन जावले, आई.ए.एस. एवं 183-ऊँचाहार प्रेक्षक विशाल गुप्ता, जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार की उपस्थिति में शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं पारदर्शितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। मतगणना प्रारम्भ होने से लेकर मतगणना समाप्ति तक मा. प्रेक्षकगणों, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापक निगरानी रखकर मतगणना कार्य सम्पन्न कराया गया।
Read More »कानपुर जिले की सभी विधान सभाओं का आया परिणाम
कानपुरः जन सामना टीम। उप्र विधान सभा निर्वाचन-2022 में कानपुर जिले में भाजपा को 6, भाजपा समर्थित अपना दल को 1, सपा को 3 सीटों पर विजय प्राप्त हुई।
जिले की गोविन्द नगर विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र मैथानी को पुनः विजयश्री मिली। यहां कुल 6 प्रत्याशी थे। यहां भाजपा व सपा के बीच मुकाबला रहा। वहीं कांग्रेस को इस लिये किनारे होना पड़ा क्योंकि बागियों ने अचानक अपना पाला बदल लिया था। सपा प्रत्याशी विकास यादव को 36605 वोट मिले, कांग्रेस प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर को 26267, बसपा के अशोक कालिया को 8333, आप प्रत्याशी कंवरदीप सिंह को 2141 जबकि भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र मैथानी को 117501 वोट मिले।
गुंडों माफियाओं और अपराधियों को महापौर की सीधी नसीहत
⇒अपनी धाकड़ पंती से चर्चित कानपुर महापौर फिर से चर्चा में
⇒पार्टी की जीत की खुशी में चढ़ी बुलडोजर पर, दबंगो को दी खुली चेतावनी
कानपुर दक्षिण। महापौर प्रमिला पाण्डे का नया रूप देखने को मिला क्योंकि उन्होंने अपनी खुशी बुलडोजर पर चढ़ कर जाहिर की जिसे देख उनके समर्थकों में जोश भर गया।
आपको बता दें कि यूपी सहित कानपुर में भाजपा प्रत्याशियों के जीतने की जानकारी मिलने पर महापौर नौबस्ता गल्लामंड़ी स्थित मतगणना केन्द्र में प्रत्याशियों के बीच पहुंची और भाजपा की जीत की खुशी में वह खुद जेसीबी के अगले हिस्से में चढ़ गई। जिन्हें देख एक अन्य समर्थक भी साथ चढ़ गये।
पेटीएम पासवर्ड पूछ 13500 ठगे
पेटीएम केयर कर्मचारी बताकर ठगे रूपये
कानपुर दक्षिण। बर्रा दो निवासी जय प्रकाश गुप्ता के पास पेटीएम मे रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर एक फ्राड काल आया, जिसने जयप्रकाश से पेटीएम का पासवर्ड ओटीपी के माघ्यम से जानकारी कर जयप्रकाश के खाते से 13500 रूपये निकाल लिये। मोबाइल मे मैसज आने पर पैसे निकलने की जानकारी हुई। जयप्रकाश ने बताया कि आये हुये नम्बर पर पलट कर फोन करने पर ठग ने उन्हे भद्दी भद्दी गालियां दी।जिससे आहत होकर जयप्रकाश ने आन लाईन के माघ्यम से साइबर सेल मे अपनी शिकायत दर्ज कराई।
Read More »विधानसभा परिणाम जानने को टीवी पर चुपके रहे लोग
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में विधानसभा चुनाव के परिणाम जानने के लिए हर कोई उत्सुक रहा। शहर के लोग सुबह से ही परिणामों की जानकारी के लिये अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों पर टेलीवीजन के सामने बैठे रहे। कई लोग अपने मोबाइलों पर मतगणना के आंकडे देखते रहे। वही प्रत्याशियों के समर्थकों में मतगणना के परिणाम जानने के लिए एक दूसरे को फोन कर परिणमों की जानकारी करते रहे।
Read More »भाजपा युवा मोर्चा ने बांटी मिठाई
फिरोजाबाद। भारतीय जानता युवा मोर्चा द्वारा भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर नगला बरी चौराहा पर भाजपा युवा नेता हिमांशु बघेल ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई।रोहित चौहान युवा भाजपा नेता ने कहा कि सरकार गरीब, मजदूर, किसान की जीत हुई है। सभी प्रदेश की जनता सुरक्षा की जीत हुई। इस दौरान भाजपा नेता प्रमोद बघेल, योगेश कुशवाह, पीयूष बघेल, मनीष कुशवाह, गुलकेश प्रजापति, अमित बघेल, अंकित बघेल, गोविंद प्रजापति, सनी प्रजापति, अवनीश कुशवाह आदि मौजूद रहे। वहीं कृष्णा अपार्टमेंट में भाजपा की जीत बच्चों एवं युवाओं ने आतिशबाजी चलाकर एवं मिष्ठान वितरण कर जश्न मनाया। साथ ही बच्चों ने एक-दूसरे का अबीर-गुलाल लगाकर होली मनाई।
Read More »उ.प्र में भाजपा को प्रचण्ड बहुमत मिलने पर भाजपाईयों ने किया खुशी इजहार
फिरोजाबाद। उ.प्र विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रचण्ड बहुमत मिलने पर शहर के भाजपाईयों ने आतिशबाजी चलाकर एवं मिष्ठान वितरण कर खुशी इजहार किया।गांधी पार्क चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ता मोदी और योगी के चित्र लेकर जश्न मनाते दिखाई दिये। कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी चलाकर खुशी का इजहार किया। वहीं भाजपा शीर्ष नेतृत्व को बधाई दी। इस दौरान आशीष यादव, जितेन्द्र, लकी गर्ग, मनोज ताऊ आदि मौजूद रहे।
Read More »कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शिकोहाबाद मंडी समिति में हुई मतगणना
डीएम-एसएसपी ने संभाला मोर्चा, भाजपा-सपा प्रत्याशियों में दिखी कांटे की टक्कर
फिरोजाबाद। जिले की पांचो विधानसभा की मतगणना शिकोहाबाद मंडी समिति में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई। मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों को ऐजेंट एवं कार्मिकों को सुबह सात बजे से गेट पर संघन तलाशी के बाद प्रवेश दिया गया। वहीं डीएम सूर्यपाल गंगवार एवं एसएसपी व्यवस्थाओं पर पल-पल की नजर रखे रहें। शिकोहाबाद मंडी समिति में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना प्रातः 8 बजे शुरू हुई। सभी विधानसभाओं की अलग-अलग टेबिल लगाई गई। लगभग नौ बजे से प्रत्येक विधानसभाओं के रूझान आना शुरू हो गये।
विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर भाजपाइयो में खुशी की लहर, बांटी मिठाई
सिकंदराराऊ। प्रदेश में एक बार फिर विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। भाजपा प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह राणा की जीत की खुशी में बाजार में भगवा होली के साथ मिठाई वितरित की। जिसमें प्रमुख रुप से श्याम वार्ष्णेय बजाज, नरेश प्रताप एडवोकेट,कृष्ण कुमार वर्मा, विशाल वार्ष्णेय,सूरज वार्ष्णेय, पारस गुप्ता, अभिषेक वार्ष्णेय,कपिल वर्मा, कुंजविहारी वर्मा, उन्मेष वर्मा,आशीष वर्मा, पीतम्वर कुमार,नीरज वार्ष्णेय, ब्रजेश कुमार, वरूण माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर भाजपा की जीत पर लोगों को बांटी मिठाई बांटते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष फैजान भारती ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बधाई दी है।
Read More »एंबुलेंस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म
सिकंदराराऊ। एक गर्भवती महिला ने 108 एंबुलेंस सेवा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय रास्ते में ही बच्चे को जन्म दिया। एंबुलेंस में मौजूद स्टाफ द्वारा सफलतापूर्वक महिला को प्रसव कराया गया। क्षेत्र के गांव नीजरा गोकुलपुर निवासी 24 वर्षीय गर्भवती महिला को एंबुलेंस सीएचसी सिकंदराराऊ लेकर आ रही थी। तभी रास्ते में ही प्रसव हो गया। क्षेत्र के ग्राम नीजरा गोकुलपुर निवासी संजय की पत्नी पूजा उम्र 24 वर्ष को प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस को सूचना दी गई। एंबुलेंस पायलट नानक चंद्र एवं ईएमटी महावीर जैसे ही प्रसव पीडिता पूजा को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हुए। गांव से निकलते ही रास्ते में प्रसव पीड़ा तेज होने लगी तो एंबुलेंस को रोककर ईएमटी महावीर द्वारा पीड़िता को सुरक्षित प्रसव कराया गया और प्रसव के पश्चात प्रसूता को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।
Read More »