कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज सुबह पचपीरन तालाब में वृद्ध का सड़ा शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला पचखुरा स्थित पंचपीरन तालाब में वृद्ध का शव देखकर राहगीर इखट्टा हो गए। बाद में उसकी पहचान कस्बे के मोहल्ला पचखुरा निवासी मोतीलाल 90 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बलदेव यादव के रूप में हुई। बताया जाता है कि 2 दिन पूर्व शौच के लिए घर से निकला वृद्ध गायब हो गया था। जिसकी घरवालों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल रहा था। आशंका व्यक्त की जाती रही कि पैर फिसलने से वृद्ध तालाब में समा गया और डूबने से उसकी मौत हो गई होगी।
Read More »पात्र गृहस्थी जिन्होंने अपना आनलाइन आवेदन पूर्व में किया था, वे विभागीय वेब साइट पर करें चेक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम- 2013 माह मार्च 2016 से प्रभावी है। इस अधिनियम का मूल उद्देश्य पात्र गृहस्थितयों को सस्ती दर पर पर्याप्त मात्रा में उत्तम खाद्यान्न उपलब्ध कराना है ताकि उन्हें खाद्य एवं पोषण सुरक्षा मिले और वे सम्मान के साथ जीवन व्यतीत कर सके। यह जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी अंशिका दीक्षित ने बताया कि इसी उद्देश्य के निमित्त खाद्य तथा रसद विभाग द्वारा 1 से 15 अगस्त तक गरीब को अन्न पखवाडा आयोजित किया जाना है। उन्होंने कहा कि ऐसे पात्र गृहस्थी जिन्होंने अपना आनलाइन आवेदन पूर्व में किया था, वे विभागीय वेब साइट पर पात्रता सूची में अपना नाम चेक कर ले, यदि उनका नाम पात्रता सूची में सम्मलित न हुआ हो तो एवं ऐसे पात्र गृहस्थी/परिवार, जो किन्हीं कारणों से योजना का लाभ पाने से वंचित रहे गये है, वह अपना आनलाइन आवेदन करके उसकी प्रति व्यक्तिगत तौर पर संबंधित तहसील स्थित आपूर्ति कार्यालय, जिला पूर्ति कार्यालय में विलम्बतम 10 जुलाई तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें, ताकि प्राप्त आवेदनों की जांच कराकर सभी पात्र गृहथियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से लाभाविंत किया जा सकें।
Read More »करकरेत्तर राजस्व वसूली को लक्ष्य के अनुरूप लाये प्रगति: डीएम
बैठक में अधिकारियों की कम उपस्थिति पर डीएम गंभीर, कार्यवाही के दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में कर-करेत्तर राजस्व वसूली कार्यो की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि लक्ष्य के अनुरूप कर-करेत्तर राजस्व वसूली के कार्यो मे प्रगति लाये। राजस्व वसूली में कैसे अधिक वृद्धि हो इसकी तैयार की गयी कार्ययोजना के अनुरूप कार्यवाही कर राजस्व वसूली में तेजी लाये जो लक्ष्य है उसकी पूर्ति अवश्य करे। उन्होंने बैठक में विभागों के अधिकारी कम पाये जाने पर एडीएम को निर्देश दिये कि वे बैठक में समस्त संबंधित विभागों के सभी अधिकारी उपस्थित हो अगर कोई भी अधिकारी बिना जानकारी दिये जाता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाये। बैठक में वाणिज्य कर, मण्डी, परिवहन, आबकारी, मनोरंजन आदि विभागो की राजस्व वसूली में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने की जरूरत है।
निर्वाचन संबंधी दिये गये कार्यो को गंभीरता से ले अधिकारी: डीएम
डीएम ने निर्वाचन संबंधी कार्यो की समीक्षा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्वाचन की समीक्षा बैठक करते हुए सभी एसडीएम, तहसीलदार को निर्देश दिये कि तीन दिन के अन्दर मतदाता सूची सही सत्यापन कर उपलब्ध कराये। तहसील रसूलाबाद की स्थिति ठीक नही है जिसे तत्काल पूरा किय कर सही मतदाता सूची दे। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही किसी भी स्तर पर क्षम्य नही होगी।
मौसम विभाग से प्राप्त चेतावनी पर अपर जिलाधिकारी ने जारी किया अलर्ट
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) ने बताया कि जनपद में अचानक आए आंधी, तूफान, वर्षा के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था। मौसम विभाग ने चार से पांच जुलाई तक पुनः वर्षा, तूफान, आंधी आने का अलर्ट जारी किया हैं। उक्त के परिप्रेक्ष्य में व्यापक जनहित में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आगामी दिनों में से किसी भी संभावित वर्षा, आंधी, तूफान से बचाव हेतु जनसामान्य को आगाह किया जाना आवश्यक है। उन्होने जनसामान्य की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत व्यापक जनहित में आगामी दिनो हेतु निम्नलिखित सुझाव जारी किए हैं। तूफान के समय वाहन ना चलाएं, वाहन को किसी सुरक्षित जगह पर खड़ा करें। किसी पेड़ विद्युत खंभे हार्डिंग स्वयं अथवा अपने पड़ोसी के कच्चे-जर्जर मकान इमारत दीवार से तत्काल दूर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। यदि भवन की हालत अच्छी हो तो, घर के बाहर ना निकले सामान्य जरूरत की वस्तुएं घर पर रखें।
Read More »एसएसपी ने आरएसएस कार्यकर्ता संदीप शर्मा हत्याकांड का किया खुलासा
एक अभियुक्त पवन उपाध्याय को पकड़ा-बाकी तीन की तलाश जारी
पत्नी को भ्रमित कर किसी और महिला से संबंध होना बताना बना पारिवारिक कलह की वजह-यही रहा हत्या का कारण
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एसएसपी राहुल यादवेन्दु ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान आरएसएस कार्यकर्ता संदीप शर्मा के हत्याकांड का खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी द्वारा इंगित करने पर पता चला कि संदीप शर्मा की दुश्मनी थाना खैरगढ के गांव निकाऊ निवासी शिव सिंह पुत्र कप्तान सिंह से हुई थी जब उसके घर जाकर पता किया छानबीन की तो वह सोता पाया गया। कोई खास तथ्य नहीं मिले। वहीं मृतक की पत्नी ने बाहर स्थित मेडीकल स्वामी पवन उपाध्याय से भी कई बार बहस विवाद होने की बात कही तो उसे पकड़कर गहनता से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कार्यो में लायें अपेक्षित प्रगति: डीएम
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत किसी भी प्रकार की लापरवाही हुई तो कोई भी बख्सा नही जायेगा: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की प्रगति की समीक्षा बैठक करते हुए निर्देश दिये कि अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन के कार्यो में अपेक्षित प्रगति लायें तथा जिन ग्रामीण परिवारों में शौचालय बनना अवशेष है वहां तत्काल युद्धस्तर पर नियमानुसार निर्माण कराकर उसका प्रयोग कराना सुनिश्चित कर तथा जनपद को ओडीएफ कराने में आगे आये। शौचालय के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारी किसी भी प्रकार से बख्से नही जायेंगे तथा शौचालय न बनाने वाले लाभार्थी के खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी। अगर लाभार्थी ने शौचालय नही बनाया तो उसकी सारी सरकारी सुविधायें रोक दी जायेगी। जनपद को ओडीएफ कराने में कुल 60 दिन ही बचे है जिसमें 60412 शौचालय बनाने है।
परिवहन मंत्री ने किया पुस्तकें व यूनीफार्म वितरण
इटावा, राहुल तिवारी। नया सत्र प्रारम्भ होने के बाद गर्मियों की छुटिटयां समाप्त होते ही स्कूलों में बच्चों का जाना प्रारम्भ हो गया है। यूपी सरकार की पहल प्रत्येक बच्चें को यूनीफार्म और पुस्तकें प्राप्त हों। शिक्षा अनिवार्य हो साथ ही गांव का प्रत्येक बच्चा होनहार निकले। शिक्षण सत्र प्रारम्भ होते ही प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को यूनीफार्म व पुस्तकें वितरण का कार्य प्रारम्भ हो गया है। इटावा के बढपुरा ब्लाक का प्राथमिक विद्यालय में परिवहन राज्य मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह ने बच्चों को विद्यालय का परिवेश व पुस्तकें वितरण की साथ ही बच्चों की शिक्षा के साथ भविष्य निर्माण पर भी चर्चा की। यूनीफार्म वितरण कार्यक्रम में आम सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा बच्चों को सस्ंकार देना चाहिए। साथ में वृक्षारोपण के लिये सभी को प्रेरित भी किया। बच्चों व आम जन लोगों को वृक्ष लगाने के फायदे भी बतायें।
Read More »
केंद्र और प्रदेश सरकार दलितों के उत्पीड़न के लिए कुछ नहीं कर रही-धनीराम पैंथर
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। अखिल भारतीय अल्पसंख्यक बोर्ड के तत्वाधान में राष्ट्रीय महासचिव धनीराम पैंथर की अध्यक्षता में नाना राव पार्क में धरना प्रदर्शन किया गया जानकारी देते हुए धनीराम पैंथर ने बताया कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, ग्रहमंत्री, मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को जिला अधिकारी के माध्यम से संबोधित ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन में 8 सूत्री मांगों को लेकर अपनी आवाज उठाई गई दलित उत्पीड़न को गंभीरता से लेते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए गए और कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार और प्रदेश में बैठी योगी सरकार दलितों के उत्पीड़न के लिए कुछ नहीं कर रही दलितों का शोषण किया जा रहा है। दलितों पर अत्याचार किया जा रहा है, यह सरकार पूंजी पतियों की सरकार है और सिर्फ पूंजी पतियों के हित में कार्य कर रही है। कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित धनीराम पैंथर, जितेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह लॉडर्, मौलाना अब्दुल हादी, पवन गुप्ता, अतर नईम, राहुल गौतम, सुशील गौतम, मदनलाल भाटिया आदि मौजूद रहे।
Read More »पहले यातायात के लिए किया जागरूक फिर सिवई खिलाकर दी ईद की बधाई
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। किसी भी शहर की सकारात्मक व नकारात्मक पहचान वहां की व्यवस्थाओं से होती है फिर चाहे व्यवस्थित यातायात हो या स्वच्छता का मामला। कोई भी बाहरी व्यक्ति जब किसी शहर में आता है यही व्यवस्थाएं सर्वप्रथम उस व्यक्ति की सोच पर शहर का प्रभाव डालती है। ऐसे में हम सब का फर्ज बनता है की यातायात को व्यावस्थित रखें। यह उदगार आज जिलाधिकारी कानपुर विजय विश्वास पंत ने व्यक्त किए। मौका था भाटिया रेस्टोरेंट सभागार में आयोजित ईद मिलन समारोह एवं यातायात जागरूकता गोष्ठी का। खिदमते खल्क फाउंडेशन की ओर आयोजित इस समारोह में शहर के आला अधिकारियों के अलावा सभी धर्मों के धर्म गुरुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
Read More »