सासनी, जन सामना संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा पशुओं तथा जंगली पशुओं की भरमार हैं यह पशु किसानों के खेतों में अत्यधिक नुकसान कर रहे है। खडी फसलों के गिर जाने से उन्हें अपना चारा भी बना रहे है। इसे लेकर किसानों ने गांव सीकुर में प्रदर्शन करते हुए पशुओं से हो रहे नुकसान के मुआवजे की मांग की। शुक्रवार को गांव सीकुर में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का अरोप था कि प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। और न ही उत्तर प्रदेश तथा केन्द्र सरकार का ध्यान इस ओर हैं। आवारा पशुओं के कारण किसानों की सारी मेहनत पर पानी फिर जाता हैं यह पशु खेतों को ही अपना बैठने का स्थान तथा विचरने के लिए प्रयोग में लाते हैं। इससे खेतों में खडी फसलें टूट जाती है और बची फसलों को यह पशु खा जाते है।
Read More »घाटमपुर कोतवाली में 3 अतिरिक्त इंस्पेक्टर तैनात
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार कानपुर पुलिस लाइन से घाटमपुर कोतवाली पहुंचे मुकेश यादव ने अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अपराध राजकुमार ने अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक प्रशासन एवं भास्कर मिश्रा ने अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कानून व्यवस्था के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उक्त पुलिस अधिकारी संबंधित थाने के प्रभारी निरीक्षक के अधीन नियुक्त रहकर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरुप अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
Read More »संतान सुख से वंचित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। शादी के बाद एक अरसा बीत जाने के बाद भी मां बनने में नाकामयाब महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम धरमंगदपुर मजरा पतारा निवासी हरिशंकर सिंह ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है, कि उसने अपनी पुत्री मायादेवी का विवाह सन 2003 में ग्राम बखरिया गांव निवासी देवेंद्र सिंह उर्फ पप्पू के साथ किया था संतान ना होने के कारण देवेंद्र उसे आए दिन मारता पीटता था और जान से मारने की धमकी देता था 21 जून को मेरा पुत्र राघवेंद्र जब माया देवी की ससुराल उससे मिलने पहुंचा तो देवेन एक लड़की एक आदमी के साथ छत के रास्ते भाग निकला जब उसने कमरे के अंदर जाकर देखा तो माया का शव धन्नी के सहारे धोती से लटक रहा था। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
Read More »क्रोसिन तेल पीने से बच्चा गंभीर
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। फत्तेपुर गांव निवासी नरेश पाल के 1 वर्षीय पुत्र वैभव ने आज दोपहर मिट्टी का तेल पी लिया हालत बिगड़ने पर बच्चे को घाटमपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर वैभव को इलाज के लिए जिला अस्पताल कानपुर भेजा गया है। बच्चे की मां ने बताया कि बारिश के दौरान ध्यान हटने से बच्चे ने धोखे से मिट्टी का तेल पी लिया है।
Read More »बाइक डम्फर के पीछे से टकराई दो घायल
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम अज्योरी के सामने डम्फर के ब्रेक मारने पर पीछे आ रही बाइक उस से भिड़ गई जिससे 2 लोगों को चोटें आई हैं। घायल बाइक सवारों को क्षेत्रीय सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। प्राप्त विवरण के अनुसार शुक्रवार अपराहन घाटमपुर से हमीरपुर की ओर जा रही मोटरसाइकिल ग्राम अज्योरी के नजदीक आगे चल रहे डंपर के रुकने पर पीछे से भिड़ गई। यह देख ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से भाग निकला। दोनों बाइक सवार घायल अवस्था में सड़क पर पड़े थे। ग्राम टिकंवापुर से विकास कार्यों का निरीक्षण कर प्रधान संघ अध्यक्ष चंद्रभान सिंह परिहार के साथ वापस कानपुर लौट रहे क्षेत्रीय भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने सड़क पर घायल पड़े विमल सिंह 40 वर्ष पुत्र विश्वनाथ सिंह व सुखवीर सिंह 45 वर्ष पुत्र तनकउ निवासीगण ग्राम कोहरा को अपनी कार में लादकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर दोनों घायलों को इलाज के लिए हैलट कानपुर भेजा गया है। अस्पताल में इलाज के दौरान घायलों के पारिवारिक जनों की अनुपस्थिति में सांसद देवेंद्र सिंह भोले प्रधान संघ अध्यक्ष चंद्रभान सिंह परिहार किराना एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज सिंह पवार व साथी कार्यकर्ता घायलों की देखरेख करते रहे।
Read More »मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बीती देर शाम फतेहपुर जनपद के चांदपुर से मोटरसाइकिल द्वारा सजेती लौट रहे युवकों की बाइक बरीपाल अमोली मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दोनों घायलों को लादकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां साजन 28 वर्ष पुत्र राम रतन निवासी सजेती को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया व दूसरे घायल अमित 21 वर्ष पुत्र समाधान निवासी शिजामपुर थाना चांदपुर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई पुलिस ने साजन के शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।
Read More »दुष्कर्म का आरोपी नौसेना जवान हिरासत में
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। पुलिस की नौकरी हेतु फिजिकल तैयारी कर रही युवती के साथ नौसेना जवान ने दुष्कर्म किया। पारिवारिक जनों के साथ कोतवाली पहुंची पीड़िता की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी है। प्राप्त विवरण के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम राहा निवासी 19 वर्ष की एक युवती उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही है। गुरुवार शाम करीब 7ः30 बजे युवती दौड़ की प्रैक्टिस करके वापस घर लौट रही थी। पीड़िता का आरोप है कि गांव के बाहर घात लगाए बैठे भारतीय नौ सेना के जवान संजय सिंह ने उसे पकड़ लिया और घसीटकर करीब की बगिया में ले गया जहां उसके साथ बलात्कार किया गया और शिकायत पर जान से मारने की धमकी दी गई। किसी तरह उसके चंगुल से बचकर निकली युवती ने घर पहुंचकर परिवार के लोगों से अपनी आप बीती बताई घर वाले पीड़िता को लेकर रात में ही थाने पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई थाने पुलिस द्वारा पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।
Read More »कार्यमुक्त बाबू रात में करता फाइलों से छेड़छाड़
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस के सिचाई विभाग के कार्यालय में एक माह पूर्व कार्यमुक्त बाबू देर रात कार्यालय में फाइलों से छेड़छाड़ करते, हुआ कैमरे में कैद, 2 वर्ष पूर्व हो चुका था बाबू का ट्रांसफर अलीगढ़ नलकूप विभाग में पिछले माह कार्यमुक्त हो चुका था बाबू, फिर क्या कर रहा था देर रात को कार्यालय में अधिकारियों ने साधी चुप्पी।
सिचाई विभाग में यू तो घोटाले और वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के मामले कोई नए नही है, लेकिन ताजे मामले में भी कही ना कही गड़बड़ झाला नजर आ रहा है। यहां के एक बाबू का 2 वर्ष पूर्व शासन के आदेश पर अलीगढ़ ट्रांसफर हुआ था।
Read More »पहलः जोधपुर रीजन में 35 गाँवों को डाक विभाग ने बनाया सम्पूर्ण बीमा ग्राम
ग्रामीण स्तर पर वित्तीय समावेशन और सामाजिक सुरक्षा कवरेज को बढ़ाएगा ‘सम्पूर्ण बीमा ग्राम योजना’-डाक निदेशक केके यादव
जोधपुर, राजस्थान, जन सामना ब्यूरो। जीवन बीमा आज के दौर की एक अनिवार्य आवश्यकता है। डाक विभाग अपने सामाजिक सरोकारों के तहत ग्रामीण लोगों को भी जीवन बीमा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में जोधपुर रीजन के 35 गाँवों में हर परिवार में न्यूनतम एक ग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलिसी जारी कर उन्हें श्सम्पूर्ण बीमा ग्रामश् बनाया गया है। उक्त उद्गार राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने सिरोही जिले के ऐवडी गाँव को जोधपुर रीजन का 35 वां ’संपूर्ण बीमा ग्राम’ घोषित करते हुए व्यक्त किया। गौरतलब है कि अक्टूबर 2017 में संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने इस योजना को आरम्भ किया था।
नहर में 55 वर्षीय अज्ञात शव मिला
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कांकरपुर नहर पुल के पास नहर में लगभग 55 वर्षीय अज्ञात शव मिला। मौके पर सीओ सिटी डॉ. अंजनी कुमार चतुर्वेदी एवं प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस के अधिकारियों ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया। जहाँ तक कि अज्ञात शव की बात की जाये तो शव कही और से बह कर आया है।
Read More »