पंकज कुमार सिंह-
कानपुर। आज भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पाण्डेय के कानपुर प्रथम आगमन पर भारतीय जनता पार्टी ,कानपुर महानगर दक्षिण की जिला इकाई ने भव्य स्वागत किया जगह जगह पर मंच लगाकर उनको फूलमालाओं से लाद दिया। चार पहिया वाहनों का लम्बा काफिला चल रहा था गंगा पुल पर स्वागत के बाद प्रदेश अध्यक्ष का काफिला छावनी विधानसभा के श्यामनगर मोड़ पर पंहुचा वहाँ पर श्यामनगर मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंच सजाया हुआ था गगन भेदी नारे लग रहे थे मंच पर मौजूद नेताओं ने अपने भाषण से लोगो को अपने साथ जोड़े रखा ,श्यामनगर के बाद उनका काफिला नोबस्ता की तरफ निकल गया।
अय्याशी में पत्नी बनी बाधा तो पति ने दे दी हत्या की सुपारी
कानपुर, अर्पण कश्यप। अय्याशी करने के लिए जब अपनी पत्नी बाधा बनती दिखी तो अपनी पत्नी की ही सुपारी दे दी। पर कहा जाता है कि जाको राखे साईयॉ मार सके न कोय……..। यह कहावत चरित्रार्थ हुई और तीन दिन बदहोश रहने के बाद घायल महिला जब हमलावर को पहचान कर बयान दिया तो पुलिस ने दबिश देकर हत्यारोपी को पकड़ा उसके बाद परत दर परत जो राज खुले उससे पत्नी ने कहा कि इससे अच्छा तो वो मर जाती।
मामला थाना बर्रा क्षेत्र के तात्यतोपे नगर निवासी प्रवीन कुमार के घर का है जहॉ चार दिन पहले दिन दहाड़े उनकी पत्नी विभा श्रीवास्तव को पेट में चाकू मार कर घर से पैसे व जेवर ले कर भाग गये हमलावरो ने विभा को मृत समझा, पर यहॉ हमला वर की किस्मत ने साथ नही दिया क्षेत्रीय लोगो ने समय रहते विभा को अस्पताल पहुचाया दिया। तीन दिन बेहोश रहने के बाद विभा ने पुलिस को बयान दिया कि उस पर हमला करने वाला और कोई नही उसके घर का नौकर गोलू शुक्ला है। बर्रा पुलिस ने बिना देर किये गोलू शुक्ला को धरदबोचा व कडाई से पूछतांछ की तो उसने जो बयान दिया वो बेहद चैकाना वाला था। गोलू के बयान के अनुसार विभा को मारने के लिये उसके पति प्रवीन ने ही गोलू व उसके एक साथी धीरज को दो लाख की सुपारी दी थी। जिसमें प्रवीन ने गोलू को दस हजार रूपये एडवांस व बाकी काम होने के बाद देने को कहा था। वही डाक्टरों का कहना है कि गोलू प्रोफेशनल किलर नहीं था इसलिये विभा की जान बच गयी। वही विभा को इस बात से बेहद सदमा है।
धूमधाम से निकली भगवान महावीर स्वामी की रथयात्रा
महिलाओ एवं युवाओ ने किया जमकर नृत्य
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कसबा जसराना में जैन समाज के लोगो द्वारा भवान महावीर स्वामी की रथ यात्रा को बड़े ही धूम धाम से निकाला गया। यात्रा में उमड़े जन सैलाव के दौरान लोगो ने भगवान महावीर की जगह जगह आरती उतार कर पुष्प वर्षा की। वही युवाओ एवं महिलाओ द्वारा जमकर नृत्य किया गया।
कसबा जसराना में महावीर स्वामी की रथा यात्रा को बडे ही धूमधाम से निकाला गया। रथ यात्रा का ष्षुभारम्भ जैन समाज के बुजुर्ग एवं समाज सेवी प्रेमचन्द्र जैन ने फीताकर कर एवं आरती उतार कर किया। रथा यात्रा मुहल्ला बनियात स्थिति जैन मंदिर से षुरू होकर मैन चैराहे से घिरोर रोड, टीकतपुरा, मुहल्ला बनियात, पोतपुरी, होते हुए जैन मंदिर पर जा कर रूकी।
घर में घुसकर किशोरी से अश्लील हरकत की
घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम बीरपुर मे बीती रात दबंग ने घर में घुसकर किशोरी के साथ छेड़छाड़ का शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग निकला। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बीरपुर निवासी राजू (सभी नाम काल्पनिक) ने पुलिस को बताया कि बीती रात गांव का इसरार पीछे के मकान से उसके घर में घुस आया और घर मे रूकी साले की पुत्री के तमंचा लगाकर अश्लील हरकते करने लगा। शोर मचाने पर मैने उसे पकड़ लिया लेकिन वह धक्का मारकर मौके से भाग निकला।
Read More »सिपाही युवती को लेकर फरार
घाटमपुर, कानपुर, शीराजी। थाना क्षेत्र की बिरहर पुलिस चैकी में तैनात रहा सिपाही बीती शाम क्षेत्र की युवती को लेकर फरार हो गया। पीड़ित युवती के भाई ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मड़ेपुर निवासी एक युवक ने पुलिस से शिकायती की है कि पूर्व मे उसके क्षेत्र की पुलिस चैकी मे तैनात रहा सिपाही मोहर सिंह नौ सितम्बर अपराह्न अपने दो बहनोईयों के साथ उसके घर काली बोलेरो से पहुंचा और मेरी बहन के साथ अपनी शादी का दबाव डालता रहा ऐतराज करने पर जान से मारने की धमकी व गाली-गलौज करते हुये बहन को उठा ले जाने की चेतावनी देकर लौट गया।
Read More »महिला आयोग की सदस्य का जोरदार स्वागत
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। फिरोजाबाद विकास समिति द्वारा नगर कान्ता होटल में प्रदेश महिला आयोग की सदस्य सुमन चतुर्वेदी का जोशीला सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भाजपा के साथ् हिन्दू संगठनों के सैकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश महिला आयोग की सदस्य सुमन चतुर्वेदी को मनोनित किये जाने के बाद पहली बार नगर कान्ता होटल में बजरंग दल के प्रान्तीय नेता पं. बीनेश भाई, रविन्द्र शर्मा ढपली, द्वारा शाॅल उडाकर स्वागत किया गया। वही स्वागत समारोह के दौरान अवनीश उर्फ गम्मा पण्डित, दिगविजय शर्मा, अजय शर्मा उमाशंकर मिश्रा आदि लोगो ने सुमन का पुष्प सुमन देकर सम्मानित किया। भाजपा महिला मोर्चा की नीता पाण्डे निशा शर्मा, संध्या अग्रवाल, पूनम शर्मा पूर्व सभासद, रामवती देवी मानसी गुप्ता आदि लोगो ने सम्मान किया।
मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह सम्पन्न
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। महात्मा ज्योतिबा राव फुले सेवा समिति द्वारा नगर में कोटला रोड बालकिशन गुप्ता की बगीची में मेधावी छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें सैकडों छात्र-छात्राओं को सम्मान मैडल, सम्मान पत्र देकर किया गया। इस मौके पर हासिम फिरोजाबादी ने अपने कविताओं व शायरियों से छात्रों का उत्साह वर्धन किया।
महात्मा ज्योतिबा राब फुले सेवा समिति द्वारा जनपद के मैघावी छात्रों का सम्मान समारोह कार्य क्रम किया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता ने बाबा की प्रतिमा पर माल्यापर्णन, दीप प्रज्वलित कर दिया। वही मच पर बैठे मचासीन अतिथियों का साल मालाओं से स्वागत किया गया।
नशे की हालत में युवक आत्म हत्या करने पहुचा रेलवे ट्रेक पर
पब्लिक की सहायता से बचाकर अस्पताल में कराया भर्ती
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र के नई आबादी रैना में एक युवक बार-बार आत्म हत्या कर प्रयास कर रहा है। पुलिस ने पब्लिक की सहायता से बचाते हुए अर्ध अचेत हालत में अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। दोपहर बाद उसको घर पहुचाया।
थाना उत्तर क्षेत्र के नई आबादी रैना निवासी 40 वर्षीय सुरेश पुत्र बदन सिंह को नशे की हालत में कुछ लोगो ने थाना टूण्डला क्षेत्र आलमपुर जारखी के समीप रेलवे ट्रेक से पकड लिया। जो कि नशे की हालत में बताया गया। सूचना पर पहुची डायल 100 की पुलिस पीआरवी 20 द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
रूपये ऐंठने के लिए दोस्तों के साथ मिल रची अपहरण की कहानी
पुलिस ने युवक को बरामद करते हुए अभियोग दर्ज कर भेजा जेल
फिरोजाबाद, एस0 के0 चित्तौड़ी। थाना शिकोहाबाद में विगत 27 अगस्त 2017 को प्रवीन कुमार यादव पुत्र स्व0 राजेन्द्र सिंह यादव निवासी शंकरपुरी ने अपने पुत्र 18 वर्षीय रजत उर्फ बाबू का अपरहण होने की तहरीर दी थी। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। वही अपहरण कर्ताओं द्वारा 30 लाख रूपये की फिरौती की फोन पर बात कही गयी।
घटना की जानकारी देते हुए वार्ता के दौरान वरिष्ट पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डे ने बताया कि अपहरण के मामले को गम्भीरता से लेते हुए विवेचाना थाना प्रभारी ऊदलसिंह को दी गयी। विवेचना के दौरान किसी तरह पता चला कि शुक्रवार को प्रदीव कुमार यादव ने अपने पुत्र रजत उर्फ बाबू के साथ उपस्थित होकर मामा के पास भौगांव में मिलने की बात कही। पुलिस ने रजत से पूछताछ की गयी तो मामला संदिग्ध प्रतित होने पर पुलिस ने आवागमन के रास्तों के सम्बन्ध में जांच की गायी टिकट तथा पूर्व की सर्विलाश रिपोर्ट से मामला धोखा-धडी का प्रतित हुआ।
बालक का अपहरण कर हत्या के आरोप में चार लोगों को जेल
फिरौती के लिए किया गया था अपहरण पहचान होने पर कर दी गयी हत्या
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। दो दिन पूर्व घर के बाहर खेल रहे बालक का अपहरण कर हत्या करने वाले चार लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया।
घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दौरान बताया कि थाना उत्तर क्षेत्र के नई आबादी जमुना नगर निवासी गोरेलाल पुत्र सुदामा ने थाना उत्तर में शनिवार को एक तहरीर दी। जिसमें अपने सात वर्षीय पुत्र रामबाबू को घर के बाहर खेलते समय गुरूवार की सांय गायब होने की बात कही, साथ ही सांय के वक्त अपहरण होने की बात कहते हुए थाने में अपहरण का अभियोग दर्ज किया गया। उक्त घटना की विवेचना उ0नि0 उमर फारूख को सौपी गयी। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अमित पुत्र छोटेलाल निवासी नौबस्ता थाना लोहामण्डी जनपद आगरा को उसके पिता छोटेलाल पुत्र नारयन सिंह अमर सिंह पुत्र रामभरोसे लाला बघेल निवासी नत्थू का बूर्ज थाना पचोखरा, नेमीचन्द्र पुत्र चम्पाराम कोरी मौहल्ला अम्बेडकर नगर नई आददी रैना थाना उत्तर को गिरफ्तार कर पुछताछ की गयी तो पता चला कि रामबाबू को 20 लाख की फिरौती के लिए अपहरण किया गया था।