Thursday, November 28, 2024
Breaking News

देर से लिया हज सब्सिडी समाप्त करने का फैसला

भारत सरकार के समक्ष रखीं हज यात्रा संबंधी तीन मांगे
समिति सचिव आलम मुस्तफा याकूबी हुये मीडिया से रूबरू
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। कोहिनूर रोड स्थित अबू हुरैरा स्कूल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान आॅल इण्डिया हज सेवा समिति के सचिव एवं चीफ मास्टर ट्रेनर हज कमैटी आॅफ इण्डिया मौलाना आलम मुस्तफा याकूबी ने बताया कि भारत सरकार ने हज पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों की हज सब्सिडी समाप्त कर 85 वर्षो से चली आ रही पाॅलिसी को समाप्त कर दिया है।
आगे बताया कि हज कमेटी के माध्यम से हज पर जाने वालों को एयर इण्डिया के जहाज से जद्दा या मदीना जाना पड़ता है, क्योंकि एयर इण्डिया के पास सभी जगह ले जाने के जहाज कम थे। इस कारण चार्टर जहां किराये पर लेकर दूसरी एयर लाइन से भेजने लगी। जिसके फलस्वरूप हज की यात्रा हद से ज्यादा मंहगी हो गई। इस बढ़े हुये किराये पर सरकार सब्सिडी देती है। सरकार का कहना है कि हज सब्सिडी खत्म करने से सात सौ करोड़ रूपया बचेंगे। लेकिन सरकार ने कभी यह बात नहीं बताई कि सरकार एक हाजी को सब्सिडी के तौर पर कितनी रकम देती है। यह आज तक किसी को नहीं मालूम। अब हज सब्सिडी खत्म कर देने के बाद हर हज पर जाने वाले को यह मालूम होगा कि उसके जहाज का मुकम्मल किराया कितना है। सबसे ज्यादा हास्यापद बात यह है कि आम दिनों में दिल्ली से जद्दा का जहाज का किराया एक आदमी का लगभग 36000 रूपये लगता है और हज 2017 के लिये सरकार ने एक हज पर जाने वाले से 73000 रूपये लिये। अगर हिन्दुस्तान से हज पर जाने वाले इतने बड्े समूह के लिये किसी भी एयर लाइन्स से एग्रीमेंट किया जाये तो किराया आम दिनांे से भी कम होगा। जिससे यह बात स्पष्ट हो जाती है कि सरकार आज तक भी हज पर जाने वालों से एक बड़ी कमाई करती थी और अब सब्सिडी खत्म करने के बाद उस कमाई में और बढ़ोत्तरी हो गई। मौलाना ने बताया कि सरकार जो सब्सिडी देती थी उसका सीधा फायदा एयर इण्डिया को मिलती था न कि हज पर जाने वाले को। इसलिए सब्सिडी को खत्म करने से हज पर जाने वालों को कोई नुकसान नहीं हुआ। बल्कि अब बगैर किसी सरकारी एहसान के हज करने वाला अपना हज अदा करेगा और हज पर अपनी निजी और पाक आय लगायेगा। मौलाना आलम मुस्तफा ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय ने 2012 में हज सब्सिडी के संबंध में निर्णय दिया था कि 2022 तक धीरे धीरे हज सब्सिडी को समाप्त किया जाये। अभी चार साल हुये थे कि हिन्दुस्तान सरकार ने सारी सब्सिडी समाप्त कर दी। यह जल्दी शायद इसलिए की गई है कि छह राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिससे देशवासियों को यह बात बताना जरूरी है कि हम पूरी तरह अपने एजेण्डे पर काम कर रहे हैं। आप हमें एक और अवसर दीजिये।

Read More »

निजी पौधशाला स्वामियों को भी स्टाॅल लगाने तथा शोभाकार पौधों बिक्री हेतु आमंत्रित किया जायेः मुख्य सचिव

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि आगामी 17 एवं 18 फरवरी को राजभवन में आयोजित की जा रही प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2018 का शुभारम्भ मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कर-कमलों से कराने हेतु अनुरोध किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली पुष्प प्रदर्शनी वर्तमान वर्ष में और अधिक बेहतर ढ़ंग से आयोजित कराने हेतु नवीनतम पुष्प, फल एवं शाकभाजी प्रदर्शनी लगाने हेतु भारत सरकार की अन्य शासकीय संस्थाओं को भी आमंत्रित किया जाये। उन्होंने कहा कि निजी पौधशाला स्वामियों को भी स्टाॅल लगाने तथा शोभाकार पौधों की बिक्री हेतु आमंत्रित किया जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में प्रादेशिक फल-शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2018 के बेहतर आयोजन हेतु विभागीय अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी स्थल पर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था नगर निगम, को आॅपरेटिव, डेयरी फेडरेशन लिमिटेड एवं जल संस्थान लखनऊ द्वारा विगत वर्षों की भांति कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि भारत सरकार के प्रदेश स्थित औद्यानिक संस्थाओं यथा-सीमैप, एन.बी.आर.आई., सी.आई.एस.एच., आई.आई.वी.आर.-वाराणसी, प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों तथा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ0प्र0 के स्टाॅल लगाये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों का सहयोग लिया जाये।

Read More »

निर्धन, असहाय, निराश्रितों को दिए कम्बल

कम्बल पाकर निर्धन, असहाय, निराश्रितों के चेहरों पर दिखी मुस्कान
दीनदयाल उपाध्याय का सपना गरीब के चेहरे पर मुस्कान आये तभी समाज व देश का विकास संभव: सत्यप्रकाश संखवार
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। पुखरायां नगर पालिका के सभाकक्ष में नगर पालिका अध्यक्ष सत्यप्रकाश संखवार व सभासदों द्वारा भव्य कम्बल वितरण समारोह का आयोजन कर 350 सभी नगर पालिका के वार्डो के निर्धन असहायों, निराश्रितों महिला, पुरूष, वृद्धों को कम्बल का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय, एसडीएम राजीव पाण्डेय आदि द्वारा भी जरूरतमन्द लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए कम्बल दिये गये। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि शासन का निर्देश ही नही बल्कि वक्त का तकाजा है कि गरीबों और जरूरतमन्द की भरपूर मदद की जाये। खेरात के रूप में नही उनकी जरूरत है ठंड से बचाने की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों को ठंड में राहत दिलाने के लिए पूरी तरह से सजग है सभी तहसीलों के विभिन्न क्षेत्रों में निर्धन असहाय पात्र को कम्बल देकर तथा अलाव आदि जलाकर, रैनबसेरा आदि के माध्यम से ठंड से राहत दिलायी जा रही है। ठंड से राहत दिलाने के कार्यक्रम निरंतर चलते रहने चाहिए। ऐसे लोग जिन्हें कम्बल की जरूरत है व पात्र है उनको कम्बल अवश्य मिलने चाहिए। इससे पूर्व जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय, नगर पालिका पुखरायां अध्यक्ष सत्यप्रकाश संखवार आदि ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। नगर पालिका अध्यक्ष सत्यप्रकाश संखवार ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय का सपना गरीब के चेहरे पर मुस्कान आये तभी समाज व देश का विकास संभव है। प्रदेश और केन्द्र सरकार की भी कल्याणपरक, लाभपरक योजनायें वंचित गरीब पिछड़े, किसान को लाभाविंत करने के लिए है जिसका अधिकारी जन जन में प्रचार कर गरीबों को लाभाविंत कर उनका समाजिक आर्थिक, शैक्षणिक उत्थान में आगे आये। लक्ष्य अन्त्योदय, प्रण अन्त्योदय, पन्थ अन्त्योदय, लक्ष्य को प्राप्त करने के मूल मंत्र है। इसी क्रम में नगर पालिका पुखरायां द्वारा गरीबों, निर्धनों को कम्बल वितरण का कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर पुखरायां नगर पालिका के सभासद, सीओ महेन्द्र सिंह, एसडीएम राजीव पाण्डेय, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, ईओ रामअचल कुरील आदि उपस्थित थे। अधिशाषी अधिकारी रामअचल कुरील ने कम्बल वितरण के सम्बन्ध में जानकारी विस्तार से दी तथा आये हुए सभी अतिथियों व निर्धन, गरीबों का स्वागत कर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन अनूप सचान द्वारा किया गया।

Read More »

गणतन्त्र दिवस को हर्षोल्लास व सादगी के साथ मनाये जाने की तैयारी रखें पूरी: डीएम

गणतंत्र दिवस को देखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था को पूरी तरह से सुदृढ़ रखा जायेः राकेश कुमार सिंह
सभी तहसीलों में गरीब, असहाय व निराश्रित व्यक्तियों को कम्बल वितरण भी कराया जायें: डीएम
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जनपद में गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी को हर्षोल्लास व सादगी के साथ मनाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्टेªट में नवनिर्मित सभाकक्ष में बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस को सकुशल मनाने के लिए सभी तैयारियाॅं पूरी कर लें। राष्ट्रीय पर्व पर अधिक से अधिक लोग सभी कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों शहीदों के परिवारीजनों को बुलाया जाये तथा उनका सम्मान किया जाये। उन्होंने जिला खेल अधिकारी से कहा कि वह गणतन्त्र दिवस के अवसर पर सभी तैयारियां जैसे बच्चों की साइकिल रेस, खेल कूद प्रतियोगिता आदि का सही ढ़ग से आयोजन सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी एसडीएम व क्षेत्राधिकारियो को निर्देश दिये कि गणतन्त्र दिवस को देखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था को पूरी तरह से सुदृढ़ रखा जाए तथा पूरी तरह से सर्तक रहे। क्षेत्र मे संयुक्त रूप से भ्रमण कर क्षेत्र की संवेदनशीलता का जायजा लेते हुए असामाजिक तत्वो को चिन्हित कर विधिक कार्यवाही भी जारी रखी जाए। उन्होने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी को देखते हुए साफ-सफाई तथा पानी की व्यवस्था सुदृढ़ रखे। किसी भी प्रकार की कही कोई कमी हो तो उसे दुरूस्त कर ले। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सभी अधिकारी अपने अपने सरकारी कार्यालयों में साफ सफाई का कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ कर दे तथा गणतन्त्र दिवस से एक दिन पहले अपने अपने कार्यालय, भवन को अच्छी तरह प्रकाशमान करें। एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह को निर्देश दिये कि वह तीन अधिकारियों की एक टीम गठित कर ले और 26 जनवरी के एक दिन पहले रात्रि को वह चेक करे जिस सरकारी कार्यालय की प्रकाश व्यवस्था अच्छी पायी जायेगी उसे क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा। उन्होने सभी अधिकारियों से कहा कि वह अपने अपने कार्यालय प्रागढ़ के बाहर कम से कम पांच-पांच वृक्षों का रोपण भी करायें। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत द्वारा अपने कस्बे में एक मलिन बस्ती का चयन कर वहां विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा जिसमें अधिकारीगणों द्वारा स्वयं प्रतिभाग किया जाये। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी तहसीलों में गरीब, असहाय व निराश्र्रित व्यक्तियों को कम्बल वितरण भी कराया जाये। सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर के प्रभात फेरी का रूट, बच्चों की संख्या आदि की कार्ययोजना बना कर पुलिस विभाग को भिजवा दे ताकि प्रभात फेरी के मार्गो पर सुरक्षा व्यवस्था की जा सके। बच्चों के बीमार होने की दशा में त्वरित चिकित्सीय सहायता सुनिश्चित करने के लिए सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को अलर्ट पर रहने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया। विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे निबन्ध, पेन्टिग आदि के साथ ही देश प्रेम से सम्बन्धित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाये। महत्वपूर्ण बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों के लिए नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें चेतावनी निर्गत करने के लिए निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।

Read More »

26 जनवरी को मनाया जायेगा वंदेमातरम् महोत्सव

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में आयोजित वार्ता के दौरान संस्कार भारती के अखिल भारतीय संरक्ष बाबा योगेन्द्र ने कहा इस गणतंत्र दिवस पर संस्कार भारती ने कानपुर के ग्रीन पार्क में संगीतमय वंदेमातरम् गायन का आयोजन किया गया। इस गीत को गाते हुए लाखों लोगों ने राष्ट्र रक्षा का संग्राम लडा और जीता। कहा इस गायन में नगर के 50 हजार लोग अपने स्वर देकर मां भारती का गुणगान करेंगे। बताया गणतंत्र दिवस का यह संगीतबद्ध वंदेमातरम् समारोह एक लघु मेले जैसा है जिसमें 68 फिट उंचे मां भारती के चित्र के समक्ष गायन प्रस्तुति के लिए कानपुर के अनेक शिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस अवसर पर 51 संगीत साधक वंदेमातरम के स्वरों को संगीत और लयबद्ध करके गर्व के साथ 50 हजार लोगों के साथ गायेंगे। वंदेमातरम गायन में स्वरों के आरोह अवरोह राष्ट्रभक्ति की भावना के ज्वार भांटा है और इस गायन के स्वर हमारी आत्मा को राष्ट्र वंदना के उस शिखर पर ले जाते है जहां व्यक्ति और समष्टि एक हो जाते है।

Read More »

सुपर डायमण्ड्स और रमनपुर रायल्स् ने जीते अपने लीग मैच

– डी0आर0बी0 मैदान पर चल रही है सिटी हाॅस्पीटल एच0पी0एल0
हाथरसः जन सामना संवाददाता। डीआरबी कालेज के मैदान पर चल रही सिटी हाॅस्पीटल हाथरस प्रीमियर लीग में आज दो जबरदस्त रोमांचक मुकाबले खेले गये। मंगलवार को खेले गये पहले मैच में एम0एल0डी0वी0 सुपर डायमण्ड्स ने राॅटरी क्लब हाथरस सिटी को तथा दूसरे मैच में रमनपुर रायल्स् ने दीप सुपर जाॅइन्ट्स को हराया। पहले मैच का टाॅस ई0 दिनेश माहौर कराया तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। आयोजकों द्वारा उनको प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। वहीं दूसरे मैच में पत्रकार रतन गुप्ता द्वारा टाॅस कराया गया। मैच के दौरान सुरजीत सिंह तथा पूर्व परशूराम मेला अध्यक्ष मुकेश दीक्षित भट्टे वालों का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
सिटी हाॅस्पीटल एच0पी0एल0 के तीसरे दिन पहला मैच एम0एल0डी0वी0 सुपर डायमण्ड्स तथा राॅटरी क्लब हाथरस सिटी के मध्य हुआ। टाॅस जीतकर राॅटरी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। राॅटरी क्लब की शुरूआत काफी अच्छी रही। आॅपनर बल्लेबाज रवि ने 50 गेंद पर 47 रन 4 चैकों की मदद से बनाये तथा अभिषेक ने 6 चैंके की मदद से 23 गैंदों में 31 रनों का योगदान दिया। इन बल्लेबाजों की साझेदारी टूटते ही राॅटरी क्लब का कोई भी बल्लेबाज एम0एल0डी0वी0 की घातक गेंदबाजी के आगे टिक न सका और पूरी टीम 129 रनों पर आॅल आउट हो गई। एम0एल0डी0वी0 के रवि ने 3 विकेट, चतेन पंडित, कप्तान गोपाल पोनियां ने दो-दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एम0एल0डी0वी की शुरूआत सधी हुई तथा धीमी रही। आॅपनर आमिर ने 21 गेंद पर 16 रन तथा राजीव अग्रवाल ने 24 गेदों पर 25 रन बनाये। उसके बाद आये बल्लेबाज डोनेश गुप्ता ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुये 3 गगन चुंभी छक्कों तथा 3 चैंकों की मदद से 34 गेंदों पर 45 रन तथा आखिर में रवि ने ताबड़-तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 7 गेंदों 3 छक्कों तथा 1 चैके की मदद से नाबाद 24 रन बना कर एम0एल0डी0वी0 की टीम को 18 वे ओवर में ही 4 विकेट से जीत दिला दी। राॅटरी क्लब से गेंदबाजी करते हुए हर्षित ने 2 विकेट तथा मेंडिस, गुल्फाम, आसू व सौरभ ने एक एक विकेट लिया। मैन आॅफ द मैच डानेश गुप्ता का चुना गया। मैच की एम्पाइरिंग गौरव पचैरी व प्रवीन उपाध्याय ने की।

Read More »

मायावती का 62वां जन्मदिन मनाया

हाथरसः जन सामना संवाददाता।। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 62वां जन्मदिन लेबर कॉलौनी पार्क में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर दलितों के उत्थान के मिशन को आगे बढ़ाने पर जोर देते हुए बहन जी को दिल्ली की गद्दी तक पहुंचाने की हुंकार भरी गई।
कार्यक्रम में डॉ. भीमराव अंबेडकर व कांशीराम के छविचित्रों पर माल्यार्पण कर व केक काटकर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन मनाया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सादाबाद विधायक व पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने कहा कि बहन जी की लंबी उम्र की दुआ तभी सफल होगी, जब हम सब मिलकर उन्हें दिल्ली की गद्दी तक पहुंचा दें। इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को मिशन के रूप में जुटकर वोटरों तक अपनी जगह बनानी होगी। 2019 के लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं है। इसलिए हमें अभी से तैयारी शुरू करनी है और हर बूथ तक यूथ खड़ा करना है। अपने मुख्यमंत्री काल में प्रदेश में मानवता बहाली के लिए दलित, वंचित व पिछड़ों के कल्याण के लिए तमाम लाभकारी योजनाएं चलाकर गरीबों का कल्याण किया। अब हमें मिलकर उन्हें प्रधानमंत्री बनाना है।
आगरा-अलीगढ़ जोन इंचार्ज अशोक प्रजापति ने कहा कि दलितों शोषितों को बराबरी का हक दिलाने के लिए उन्होंने रास्ते खोले तो पूंजीपतियों को इनका शासक बनना पसंद नहीं आया। उनकी सरकार में सभी वर्गों को समानता के तहत ही मंत्री बनने का मौका मिला। लल्लन बाबू एडवोकेट ने कहा कि भाईचारे के तहत दूसरे लोकसभा व विधान सभा क्षेत्रों के प्रतिनिधियों को भी मिलकर जिताना होगा।

Read More »

स्वच्छ भारत मिशन को ग्राम प्रधान लगा रहे हैं पलीता

सिकंद्राराऊ, हाथरसः जन सामना संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार गम्भीर है । सरकार इस मिशन के लिए करोड़ों रुपए पानी की भांति बहा रही है। सरकार का कहना है कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति खुले में शौच नहीं करेगा। जिसके लिए सरकार द्वारा लोगां के घरों में शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। किंतु यहाँ पर सरकार की नीतियों का कोई प्रभाव दिखाई नहीं दे रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं। ग्राम प्रधानों द्वारा अभी तक पूर्ण रूप से शौचालयों का निर्माण नहीं कराया गया है। इससे स्पष्ट होता है कि सरकार के इस मिशन को प्रधान पतीला लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस समय स्वच्छता अभियान को लेकर भारत सरकार गंभीर है। सरकार का मिशन है कि कोई भी व्यक्ति खुले में शौच नहीं करेगा। सरकार शौचालयों के निर्माण के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। सरकार का मिशन है कि हमारा देश खुले में शौच करने से मुक्त हो। सरकार के शौचालयों का निर्माण कराने का जिम्मा ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम प्रधानों को और शहरी क्षेत्र में नगर पालिकाओं को दिया है। लेकिन यहाँ पर सरकार के इस मिशन को जमकर पलीता लगाया जा रहा है।

Read More »

सपा की बैठक में वोट बढ़वाने को दिया जोर

हाथरसः जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ओमवती यादव के नेतृत्व में बैठक हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं को मतदाताओं के नाम विशेष पंजीकरण अभियान 21 और 28 जनवरी को बूथों पर रहकर नाम वोट बढ़वाने का कार्य करने को निर्देशित किया गया। कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से लोकसभा चुनाव 2019 के लिये अभी से लग जाने का आग्रह किया गया।
सपा जिलाध्यक्ष ओमवती यादव ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुये कहा कि आने वाले चुनाव में सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे तो निश्चित ही सांसद तुम्हारी पार्टी का ही होगा। आज सपा को हर जाति, वर्ग का समर्थन मिल रहा है। समाज भाजपा की कुरीतियों से त्रस्त हो चुका है। किसान, व्यापारी, नौजवान, छात्र, दलित, अल्पसंख्यक, अगड़े-पिछड़े सभी ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुये समाजवादी पार्टी 27 जनवरी को आलू व गन्ना किसानों की परेशानी को लेकर तहसील स्तर पर विशाल धरना देगी और आगे भी समाज के हर वर्ग की समस्याओं के लिये जरूरत पड़ी तो सड़क से संसद तक लड़ने का काम समाजवादी लोग करने के लिये दृढ़ संकल्पित हैं।
समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर बघेल समाज के युवा नेता लाखन बघेल ने अपने दर्जनों साथियों के साथ पार्टी की सदस्यता जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में ग्रहण की। उन्होंने अखिलेश यादव की नीतियों की तारीफ करते हुये पार्टी में सच्ची आस्था व्यक्त की। इससे बघेल समाज सपा से ज्यादा संख्या में जुड़कर पार्टी को मजबूत करने का काम करेगा। बैठक का संचालन रोहिताश यादव ने किया।

Read More »

महिलाओं ने की जलभराव से निजात की मांग

हाथरसः जन सामना संवाददाता। गांव सीर में घरों व बारिश के पानी की निकासी नहीं होने व जलभराव से परेशान महिलाओं ने आज तहसील दिवस में अधिकारियों से जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगायी।
गांव सीर की दर्जनों महिलाओं का कहना है कि उनके गांव में घर व बारिश के पानी की निकासी हेतु कोई व्यवस्था नहीं है और ना ही नाली सडक, खरंजा है तथा जलभराव से जहां कीडे, मच्छर पनप रहे हैं वहीं संक्रामक बीमारियां फैलने की संभावना है और काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। ग्राम प्रधान से भी कई बार कहा गया लेकिन उसने भी कोई ध्यान नहीं दिया है और नाली, खरंजा का निर्माण भी नहीं कराया है। महिलाओं ने प्रशासन से जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

Read More »