Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

निस्वार्थ सेवा संस्थान ने बच्चों को बांटे उपहार

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। निस्वार्थ सेवा संस्थान की तरफ से आज 3 सरकारी प्राथमिक विद्यालय जिसमें गांव नयाबांस, रमनपुर बालक और आर्य समाज बागला कालेज रोड पर शामिल है। उक्त स्कूलों में निस्वार्थ सेवा संस्थान ने नये कपडे, जूते, मोजे, मिठाई एवं पटाखों का एक पैकेट बनाकर प्रत्येक छात्र को दीपावली उपहार स्वरूप भेंट दिया गया। छात्रों की संख्या तीनों स्कूलों में मिलाकर तकरीबन 130 थी।
इन कार्यक्रमों में संस्था के संस्थापक सदस्य विष्णु अग्रवाल, सचिव मनीष अग्रवाल, सागर, दिव्यांशु, लक्ष्य, प्रदीप बंसल, प्रवीन, महेश चन्द्र अग्रवाल, प्रतीक, सुरेन्द्र शर्मा, जीत द्विवेदी, मोहित गर्ग, महिलाओं में श्रीमती सुमनलता, अंजली अग्रवाल, तनुजा मित्तल, शालिनी अग्रवाल, गीता वाष्र्णेय आदि शामिल थे वहीं मुख्य अतिथियों में विष्णु गौतम, मुरारीलाल राठौर शामिल थे।

Read More »

लेखपालों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सासनी, हाथरसः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उपशाखा सासनी के बैनरतले लेखपालों ने अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम अंजुम बी को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नाम ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में लेखपालों ने कहा है कि पूर्व में भी मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा गया था। जिसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई । लेखपालों की जो मांगे हैं वह जायज है। लेखपालों ने कहा है कि उनकी मांगों में लेखपाल शैक्षिक अर्हता स्नातक करने व पदनाम राजस्व उपनिरीक्षक करने के साथ प्रारंभिक वेतनमान ग्रेड पे 2000 से बढकर ग्रेड पे 2800 करने की मांग की गई।

Read More »

हाथरस की बेटी बनी जजः किया नाम रोशन

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। यूपी पीसीएस जे के घोषित किये गये परीक्षा परिणामों में अपने शहर की बेटी ने 62 वीं रैंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में हाथरस का नाम रोशन किया है और पीसीएस जे परीक्षा में अपने जिले में मात्र इसी अकेली बेटी ने परीक्षा उत्तीर्ण की है तथा बेटी के जज बनने की खुशी में जहां मिष्ठान वितरित किया जा रहा है वहीं बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
अपने शहर के अलीगढ रोड पर मण्डी समिति के सामने निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम सिंह यादव की सबसे बडी पुत्री कु. योगेश शिवा ने यूपी पीसीएस जे की परीक्षा में पहली बार बैठकर पहली बार में ही परीक्षा को उत्तीर्ण कर अपना व अपने परिवार के साथ पूरे जिले का नाम पूरे देश-प्रदेश में रोशन किया है और उनकी इस उपलब्धि से क्या परिवार और क्या नाते रिश्तेदार व समर्थक शुभचिन्तक सभी खुशी से झूम रहे हैं।

यूपी पीसीएस जे की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर योगेश शिवा ने बताया कि उन्होंने हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट शहर के बागला इण्टर कालेज से की है और इसके बाद उन्होंने आगरा युनिवर्सिटी से 2012 में बी.ए. एल.एल.बी. की परीक्षा उत्तीर्ण की और फिर वह कोचिंग के लिये दिल्ली चली गई जहां पर दिल्ली युनिवर्सिटी से जहां एल एल एम की पढाई करने के साथ-साथ उन्होंने आई.ए.एस. की तैयारी की तथा यूपी पीसीएस जे की परीक्षा में पहली बार बैठीं और पहली ही बार में उत्तीर्ण की है और उ.प्र. में 62 वीं रैंक प्राप्त की है।

Read More »

रंगोली प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभारंगोली प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा

सासनी, हाथरसः जन सामना ब्यूरो। गीतांजली इंटर काले नगला ताल में छात्राओं द्वारा रंगोली दीप सजाओ जैसी विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढचढकर हिस्सा लिया।  प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती और बाबा जाहरवीर के छवित्रि और प्रतिमा के सामने दीप जलाकर तथा माल्यार्पण कर किया गया। प्रतियोगिता में करीब 120 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए प्रधानाचार्य गौरव शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतियोगी विजयी होते हुआ अपने माता पिता और गुरूजनों के साथ अपने देश और समाज का नाम रोशन करता है।

Read More »

तहसील परिसर में लेखपालों ने किया धरना प्रर्दशन

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघं द्वारा छः सूत्री मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना प्रर्दशन तहसील परिसर में किया। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि जब तक हमारी माॅंगोे को नही माना जायेगा। तब तक हम लोग आन्दोलन करते रहेंगे। मंगलवार की दोपहर तहसील परिसर प्रंगण में दर्जनों लेखपाल एकत्रित होकर अपनी छः सूत्री मांगो को लेकर धरने पर बैठ गये। जहां प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी। इस मौके पर वाक्तओं ने कहा कि लेखपाल संघ अपनी छः सूत्री मांगो को लेकर आज धरने पर बैठे है। माननीय राजस्व परिषद की संस्तुति व शासन की सहमति के बाबजूद कोई शासनादेश/ नियमावली निर्गत न होने के कारण लेखपाल संवर्ग द्वारा एक माह तक आन्दोलन किया गया। इसके बाद भी मांगे लम्बित है। लेखपाल पद की शैक्षिक अर्हता स्नातक करने व पदनाम राजस्व उपनिरीक्षक करने एव प्रारम्भिक बेतनमान ग्रेड पे 2000 से बढ़ा कर 2800 किया जाये।

Read More »

धनतेरस पर हुई कुबेर की पूजा अर्चना

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। पांच दिवसीय दीपावली पर्व धनतैरहस आते ही प्रारम्भ हो गया। बाजारों में धनतैरहस पर्व की धूम बाजारेां मे जमकर खरीददारी के साथ शुरू हो गयी। बाजारों में लोगो ने देररात तक बर्तनों के साथ उपहार भी खरीदे वही गोदामों में लगे कर्मचारियों को दीपावली पर्व पर उपाहर देने के बाद बर्तन के साथ शीत लहर से बचने के लिए उपहार में कम्बल, इलैक्ट्रीकल सामान भी जमकर खरीदा गया।
दीपावली पर्व धन तैरहस से प्रारम्भ हो जाता है आज के दिन कहा जाता है कि भगवान कुबेर की पूर्जा अर्चना की जाती है। लक्ष्मी के साथ कुबेर धन के देव कहे गये है जो माता के आदेशनुसार धन की वर्षा करते है। इस पर्व को लोगो ने दोपहर बाद बाजारों में जाकर नये-नये उपहारों के साथ घर की सजावट का सामान नये बर्तन मिठाईयों की खरीददारी की गयी। वही इलैक्ट्रोनिक आयटमों की भी बाजार में खरीददारी की गयी, लोगो ने फ्रीज, टीवी एलसीडी, मोबाइलों के साथ नये -नये उपहार भी खरीदे गोदाम वालों ने कारीगरों को देने के लिए बर्तन , कम्बल, कपडें आदि सामान खरीदा। देर रात तक बाजार में लोेगो की चहल-पहल रही।

Read More »

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना जीआरपी क्षेत्र चन्द्रवार गेट पुल के समीप एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। मृतक आगरा से दोस्तों से मिलने रामनगर आया हुआ था। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। युवक शराब का शौकिन बताया गया।
जनपद आगरा के फतेहाबाद गांव विचैला निवासी 35 वर्षीय श्याम पण्डित पुत्र रविशर्मा पूर्व में रामनगर छारबाग पर रहता था। कुछ समय पूर्व अपने घर को बेचने के बाद आगरा चला गया। कभी -कभी दोस्तों से मिलने फिरोजाबाद आता रहता था। विगत रात्रि में वह दोस्तों से मिलते हुए अचानक रेलवे लाइन की ओर निकला गया।

Read More »

पिया के बिना लागे न जिया….

डॉलीवुड टैलेंट क्लब में अनावरित हुआ मोक्ष म्जुजिक का ‘पिया के बिना लागे न जिया’
प्रसिद्ध संगीतकार के निर्देशन में गाया हैं चर्चित आईएएस अफसर डॉ. हरिओम ने गाना
14 अक्टूबर को मोक्ष म्यूजिक का मोस्ट अवैटेड सोंग “पिया के बिना लागे न जिया” विश्व स्तर पर रिलीज किया गया। जिसे गाया है आई ए एस ऑफिसर डॉ. हरिओम ने. दिल्ली स्थित डॉलीवुड टैलेंट क्लब में रिलीज इवेंट का आयोजन किया गया। जिसमें पिया के बिना लागे न जिया की शानदार स्क्रीनिंग की गयी. इस अवसर पर संगीतकार राज महाजन और गायक डॉ. हरिओम के साथ गाने की लीड अभिनेत्री अजिता झा भी मौजूद थीं। इस गाने के बारे में राज महाजन का कहना है कि यूथ को टारगेट करते हुए इस गाने को तैयार किया है। आई ए एस ऑफिसर ने बहुत अच्छा इसे निभाया है. वहीं इस बारे में गाने के सिंगर डॉ. हरिओम ने कहा कि जब मैंने प्रथम दफा गाने की डमी को सुना, तो लगा कि मेरे लिए ही बना है। वाकई में बहुत ही बेहतरीन गाना है। गाने का म्युजिक एल्बम भी बहुत शानदार है। अजिता झा इसमें काबिल-ए-गौर एक्टिंग की है। अपने अनुभन के बारे में अजिता ने कहा, “वाकई में बहुत अच्छा लगा इस गाने में काम करके। एक चीज जो मुझे बहुत भा गयी, वो थी इसकी थीम। एक किस्म का फ्यूजन है इस गाने में. राज महाजन सर ने बहुत ही मीठा ट्रैक बनाया है। थेंक्यू राज सर मुझे इस गाने का पार्ट बनाया।”

Read More »

दिल्ली में मेट्रो किराया वृद्धि से आती है गहरे षडयंत्र की बू

देश की आम जनता को जिस तरह से बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराने की नैतिक जिम्मेदारी केन्द्र एवं राज्य सरकारों की होती है, ठीक उसी तरह से लोगों को सस्ता व सुगम सार्वजनिक लोक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराना भी सरकारों का ही फर्ज है। इस देश का आम गरीब अपने गांव- कस्बों और मोहल्लों से निकल कर बड़ी तादात में बड़े शहरों की तरफ रूख करता है। ये वो जमात होती है जो दो वक्त की रोटी के लिए अपने घरों से महरूम होकर पलायन करती है। हमारे भारत में काम की तलाश में दिन प्रतिदिन बड़ी संख्या में मजदूर लोग देश की राजधानी दिल्ली- मुंबई और राज्यों की राजधानियों के अलावा बड़े शहरों की तरफ रूख करते है। अपने घरों से महरूम होकर पलायन करने वाले ये ऐसे लोग होते है जो शहर के बीचों बीच नही बल्कि शहर के आउटर एरिया में निवास करते है। ऐसी स्थिति में सरकारों की ओर भी जिम्मेदारी बनती है कि इन लोगों को सस्ता और अच्छा सार्वजनिक लोक परिवहन उपलब्ध कराएं। हालाकि मुंबई में लोकल टे्रन और दिल्ली में मेट्रो ट्रेन ने कुछ हद तक इस सावर्जनिक लोक परिवहन की सुविधा से लोगों को राहत दी है। लेकिन हाल के दिनों में देखने में ये भी आया है कि इस तरह की सुविधाओं से लोगों को महरूम करने का एक षडयंत्रकारी माहौल भी बनाया जा रहा है। बड़ी-बड़ी नामी गिरामी नीजि टेक्सी संचालक जैसे ओला-उबेर और तमाम दूसरी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के ध्येय से सार्वजनिक लोक परिवहन को आमजन की पहुंच से दूर करने का काम किया जा रहा है। मेट्रो ट्रेन को लेकर दिल्ली में इस तरह का षडयंत्र तेजी से चल रहा है। यहां जब-तब मेट्रो का किराया बढ़ा कर यह दलील दी जाती है कि प्रोजेक्ट को संचालित करने में घाटा हो रहा है इस कारण किराया बढ़ाया जा रहा है। लेकिन यह आधा सच है। इसके साथ ही डीएमआरसी कर्मचारियों के वेतन, रखरखाव और दूसरी सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए खर्च जुटाने की दलीले भी बीते समय दे चुका है। जबकि हाल के दिनों तक दिल्ली मेट्रो लगातार मुनाफे का दावा करती रही है।

Read More »

किसान दिवस 18 अक्टूबर को

कानपुर देहात। प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया जाता है। इसी के तहत 18 अक्टूबर 2017 को विकास भवन के सभागार में पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है। जिसमें किसान दिवस में सिंचाई, ऊर्जा, एवं कृषि उत्पादन शाखा से जुडे विभाग कृषि, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य, दुग्ध उत्पादन, पशुपालन, गन्ना एवं रेशम विभाग के अतिरिक्त कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, लीड बैंक मैनेजर तथा इंश्योरेन्श कंपनी के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे।

Read More »