Saturday, November 30, 2024
Breaking News

सभासद ने की अलाव जलवाने की मांग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बसपा सभासद श्रीमती रजिया बेगम अंसारी ने सर्दी के मौसम में गरीब, असहाय लोगों को ठण्ड से बचाव हेतु चौराहों पर अलाव जलवाये जाने की मांग पालिकाध्यक्ष से की है।
पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर सभासद रजिया बेगम अंसारी ने कहा है कि सर्दी के मौसम में ठण्ड का बढ़ना शुरू हो गया है लेकिन अभी तक पालिका प्रशासन की ओर से अलाव जलवाये जाना शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने पालिकाध्यक्ष से मांग की है कि शहर में चैराहे-चैराहे पर अलाव जलवाये जायें, जिससे कि गरीब, मजदूर व बेसहारा लोग अलाव के जरिये सर्दी के मौसम में अपनी जान बचा सकें।

Read More »

रमनपुर में सड़कों की मरम्मत हैण्डपम्प कराये सहीः शौचालय बने

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। वार्ड संख्या 7 के युवा सभासद निशांत उपाध्याय द्वारा वार्ड की मुख्य सडकों को गढ्ढों से मुक्त कराया जा रहा है। उन्होंने नवल नगर व रमनपुर की सडकों में सीवर की वजह से गहरे-गहरे गढ्ढे हो गये थे जिसके कारण आयेदिन हादसे हो रहे थे।
आज नगर पालिका की निर्माण टीम द्वारा सडकों के गढ्ढों को भरवाया गया। साथ ही वार्ड 7 के तीन हैण्डपम्पों को ठीक कराया गया जो कि कई महीनों से बंद पडे थे जिससे पेयजल व्यवस्था ठप्प पडी थी। हैण्डपम्पों में शेखर वाला चौक, चामुण्डा मंदिर से आगे राजकीय कन्या विद्यालय बीएसए आॅफिस के पास तथा सीटू वाली गली का हैण्डपम्प ठीक कराया गया।

Read More »

मिट्टी के तेल की अवैध बिक्री आरोपी जेल भेजा

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस द्वारा मिट्टी के तेल की अवैध तरीके से बिक्री करते हुए पकडे गये आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है और जिलाधिकारी के आदेश पर मुकद्दमा भी दर्ज करा दिया गया है।
पूर्ति विभाग के एआरओ लालजी पाल ने जिलाधिकारी के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि मिट्टी के तेल की अवैध बिक्री की सूचना मुखबिर से मिलने पर आरोपी के खिलाफ की गई छापामार कार्यवाही के दौरान आरोपी गिजनेश यादव पुत्र राजहंस यादव निवासी मौहल्ला गढ्ढा पुरदिलनगर के पास से अवैध 135 लीटर मिट्टी का तेल बरामद हुआ जिसे वह अवैध तरीके से बेच रहा था। उक्त नामजद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Read More »

बांकेबिहारी की भक्ति में डूबे भक्तः पदयात्रायें रवाना

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। गत वर्षो की भांति हाथरस से वृन्दावन धाम के लिए 18 वीं विशाल संकीर्तन पदयात्रा आज भजनों व भक्तों के बीच भारी धूमधाम से रवाना हुई तथा पदयात्रा का शहर भर में भारी पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत हुआ। उधर कस्बा पुरदिलनगर से भी वृन्दावन धाम के लिए विशाल पदयात्रा रवाना हुई जिसका कस्बा सिकन्द्राराऊ में भक्तों द्वारा भव्य स्वागत हुआ और प्रसादी भी वितरित करायी गयी।
शहर के नयागंज स्थित श्रीनाथ जी मंदिर से श्री बांकेबिहारी जी की 18 वीं विशाल पदयात्रा वृन्दावन धाम के लिए रवाना हुई तथा पदयात्रा शहर के विभिन्न बाजारों से होते हुए कामरेड भगवानदास मार्ग मुरसान गेट स्थित मां बौहरे वाली देवी मंदिर से होते हुए रवाना हुई। पदयात्रा का शहर भर में जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया तथा पदयात्रा में शामिल भक्त संकीर्तन मण्डी के सुरीले भजनों पर थिरकते हुए चल रहे थे। साथ ही महिला भक्त भी जमकर झूम रही थीं। पदयात्रा में शामिल ठाकुरजी के डोला में भक्तों ने माथा टेका और मनोकामना का आशीर्वाद मांगा।

Read More »

धूमधाम से दाऊजी धाम रवाना हुई पदयात्रा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। ऐतिहासिक किला दाऊजी मंदिर से बल्देव दाऊजी मंदिर को जाने वाली पैदल पदयात्रा आज भारी धूमधाम व भजनों के बीच रवाना हुई। विशाल दाऊजी महाराज की पदयात्रा का शहर भर में दर्जनों स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
श्री दाऊजी की 18 वी शोभायात्रा व पदयात्रा का शुभारंभ दाऊजी व रेवती मईया की पूजा अर्चना कर व आरती उतार कर पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर शोभायात्रा के आयोजकों ने रामेश्वर उपाध्याय का पीताम्बर उड़ाकर व फूल माला पहनाकर व गदा भेंट कर व दाऊजी महाराज व रेवती मईया की प्रतिमा भेंट कर स्वागत व सम्मानित किया। इस अवसर पर रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि दाऊजी महाराज के मंदिर से हर साल सैकड़ो की संख्या में भक्तों की भारी भीड पैदल चलकर शोभायात्रा मे सम्मिलित होकर बल्देव दाऊजी दर्शन करने जाते है। पैदल चलकर वही भक्त जाते है जिन पर दाऊ बाबा की कृपा होती है।

Read More »

कानपुर सर्जिकल में स्वास्थ्य लाभ हेतु विशेष सुविधायें उपलब्ध

JAN SAAMNA REPORTER: कानपुर। विवेकानन्द विहार, बर्रा में कानपुर सर्जिकल (कानपुर योग थैरेपी एवं नेचर क्योर सेंटर) का शुभारम्भ उप्र के कारागार मन्त्री जय कुमार ‘जैकी’ के करकमलों द्वारा किया गया। इस मौके पर बताया गया कि सेन्टर पर लकवा, सर्वाइकल एवं डिस्क की विशेष थैरेपी की सुविधा उपलब्य है। यह भी बताया गया कि यहां पर मोटापा, डायबिटीज, थायराॅयड, श्वांस, पेट तथा समस्त प्रकार के मानसिक विकारों का निदान किया जायेगा। सेन्टर में एनलाइजर मशीन से टेस्ट, डाइट एडवायजरी, प्राकृतिक चिकित्सा, अल्टरनेट थैरेपी, स्टीम बाथ, हर्बल मसाज, एक्यूप्रेसर, शिरोधारा, मडथैरेपी सहित अन्य सुविधायें स्वास्थ्य लाभ हेतु उपलब्ध हैं।
शुभारम्भ के मौके पर अपना दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलामन्त्री दक्षिण संजय कटियार, रजनीश तिवारी, अतुल दीक्षित, अवधेश कटियार, पंकज कुमार, आलोक कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Read More »

सांसद ने विधि विधान से किया जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर के नवीन भवन का शिलान्यास

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत वर्ष 2016-17 में अनुमोदित जनपद पंचायत रिसोर्स सेन्टर (डीपीआरसी) कानपुर देहात का भूमि पूजन व शिलान्यास सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव, विधायक प्रतिभा शुक्ला, पुलिस अधीक्षक राधेश्याम, मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार राय आदि अधिकारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा देव मंत्रोउच्चारण व पूजन के साथ किया गया।
उक्त रिसोर्स सेन्टर के शिलान्यास की जानकारी देते हुए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मणीन्द्र सिंह ने बताया कि पंचायत सशक्तीकरण अभियान के अन्तर्गत जनपद पंचायत रिसोर्स सेन्टर के नवीन भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके लिए केन्द्र सरकार ने जनपद पंचायत रिसोर्स सेन्टर के लिए धनराशि उपलब्ध करायी गयी हैै।

Read More »

उप कृषि निदेशक ने किसान मेला की तैयारियों का लिया जायजा

जनपद स्तरीय किसान मेला 23 दिसम्बर को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कृषि सूचना तंत्र को सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम वर्ष 2018-19 में एक दिवसीय जनपद स्तरीय किसान मेला का आयोजन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 23 दिसम्बर 2018 को प्रातः 10 बजे से जनपद कानपुर देहात के कलेक्ट्रेट परिसर माती में किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उप जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने कलेक्टेªट परिसर में तैयारियों का जायजा लिया तथा बताया कि जनपद स्तरीय किसान मेला मंे कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कृषि की नवीनतम तकनीकी जानकारी दी जायेगी तथा कृषकों की समस्याओं का निराकरण भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। उन्होंने जनपद के समस्त किसानजनों से अपील की है कि जनपद स्तरीय किसान मेला में आकर कृषि संबंधी जानकारी ले तथा शासन द्वारा चलायी जा रही कृषि योजनाओं को जाने तथा लाभ ले। इस मौके पर जिला उद्यान अधिकारी रविचन्द जैसवाल, जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More »

श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग मंत्री 23 दिसम्बर को जनपद में

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग उत्तर प्रदेश मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद विकास खण्ड के बीएसआर मेमोरियल हास्पिटल प्रांगण में दिनांक 23 दिसम्बर 2018 को दोपहर 12 बजे लक्खी शाह बंजारा नायक समाज सेवा संस्थान द्वारा आयोजित एक दिवसीय इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा महाधिवेशन कार्यक्रम में सम्मलित होंगे। कार्यक्रम के आयोजक सरनाम सिंह नायक है। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष, विधायकगण आदि जनप्रतिनिधिगण व जनपदस्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दी है।

Read More »

डाटा को छात्रों द्वारा संशोधित किये जाने की अन्तिम तिथि 26 दिसम्बर

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वित्तीय वर्ष 2018-19 दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के अन्तर्गत राज्य एनआईसी की स्क्रूटनी के उपरान्त संदेहास्पद डाटा को कारणों सहित संबंधित छात्र.छात्राओं के लाॅगिन में छात्रों द्वारा स्वयं संशोधित किये जाने हेतु 22 दिसम्बर 2018 तक प्रदर्शित किये जाने हेतु समयावधि निर्धारित की गयी थी जो अब संदेहास्पद डाटा के संशोधन हेतु डाटा का प्रदर्शन अब 26 दिसम्बर 2018 तक चालू रखा जायेगा जिससे कि छात्र अपना आवेदन पत्र सही करके संस्था में जमा करेंए संस्था द्वारा 28 दिसम्बर 2018 तक ऐसे आवेदन पत्रों को अग्रसारित किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि उक्त के क्रम में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के समस्त छात्रों से अपील की है कि अपने अपने आवेदन पत्र की स्थिति चेक कर आवेदन पत्र के संदेहास्पह की स्थिति में उपरोक्तानुसार कार्यवाही करें।

Read More »