Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

सड़क हादसों में दो चालकों की मौत, परिचालक घायल

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। फिरोजाबाद-शिकोहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगला कोठी के समीप ट्रक के रौंदने से ट्रक चालक की मौत हो गयी जबकि परिचालक घायल हो गया। जिसे गम्भीर हालत में आगरा भेजा गया है। वही दो ट्रकांे की जोरदार भिडंत में भी चालक काल के गाल में समा गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है। जनपद आजमगढ के गम्भीरपुर मुस्तफाबाद रौहुआ निवासी 30 वर्षीय फौजदार सिंह पुत्र रामू परिचालक प्रकाश निवासी इमलिया थाना लालगंज आजमगढ के साथ ट्रक को लेकर गंतव्य को जा रहा था। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत हाइवे पर नगला कोठी के समीप उन्होंने ट्रक को साइड में खडा कर दिया और वह ट्रक के सहारे खडे हो गये तभी तेज गति से आ रहे एक अन्य ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। जिससे फौजदार सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी। जवकि परिचालक प्रकाश गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल परिचालक को आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने दशा नाजुक देख उसे आगरा के लिये रैफर कर दिया।

Read More »

पौधे लगाओ जीवन पाओ पार्क का हुआ लोकार्पण

2016-12-25-04-ravijansaamnaकानपुर, जन सामना संवाददाता। कल्याणपुर नवशील धाम 2 में पार्क का लोकार्पण कल्याणपुर विधायक सतीश निगम द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरियाली हमारा जीवन है । घनघोर प्रदूषण के युग में हमारे पास पर्यावरण से मित्रता के अलावा अन्य कोई किल्लत नही है। इस मौके पर प्रशांत प्रताप सिंह, अलोक मिश्रा, सुशील तिवारी, गोविन्द कुमार मिश्रा, टी एल श्रीवास्तव, राजीव शुक्ला, रवि गौतम, डॉ ज्ञानेंद्र सिंह, आनंद मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

कमेडियन राजपाल यादव ने कहा ‘SSP’ यूपी में 390 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

2016-12-25-03-ravijansaamnaइलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। सर्व समभाव पार्टी (SSP) बनाने वाले कमेडियन राजपाल यादव रविवार को अपने बड़े भाई श्रीपाल यादव के साथ इलाहाबाद पहुंचे। मीडिया से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि हमारे बड़े भाई श्रीपाल यादव ने पार्टी बनाई है, जिसमें मैं प्रचारक की भूमिका में हूं। पार्टी यूपी के विकास के लिए चुनाव लड़ेगी। प्रदेश में 390 सीटों पर प्रत्‍याशी खड़े किए जाएंगे। सीएम का चेहरा श्रीपाल यादव होंगे। राजपाल यादव ने कहा हर बार मैं आप लोगों से रियल लाइफ के लिए मिलने आता था, अबकी बार रियल के लिए मिलने आया हूं। अपनी जन्मभूमि की सेवा करने के लिए सोचा की कैसे की जाए। इसके लिए राजनीति के बारे में ख्‍याल आया। फिर सोचा कि एक ऐसा मंच बनाया जाए जिसमें एक संवाद की राजनीति हो और संवाद को ही हथियार बनाया जाए। क्योंकि जिधर देखो हर कोने में एक नेता दूसरे को गाली दे रहा है। प्रदेश की कहीं बात नहीं हो रही है, हर तरफ प्रदर्शन की बात हो रही है। इन चीजों से अंदर-अंदर बहुत पीड़ा हुई। फिर मैंने सर्व समभाव पार्टी नामक एक संगठन की स्‍थापना बीते 5 सितंबर को किया। राजपाल यादव ने कहा कि हमारी पार्टी का नाम सर्व समभाव पार्टी है, इसका शॉर्ट फॉर्म एसएसपी है।

Read More »

हम भारत के व्यापारी हैं चोर नहीं चिंगारी है: रतन केशरी

2016-12-25-02-ravijansaamnaनोटबंदी से आर्थिक आपातकाल- रतन केशरी

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। नोट बंदी के खिलाफ समाजवादी व्यापार सभा द्वारा इलाहाबाद गउघाट से मुट्ठीगंज रामभवन हटिया बहादुरगंज होते हुये चौक घंटाघर तक जनमार्च निकाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में सपाई हाथ में सपा का झंडा लिये केन्द्र सरकार विरोधी नारे लगाते हुए सड़कों पर दिखें। वें ‘हम भारत के व्यापारी हैं चोर नहीं चिंगारी है’ सरीखे नारे लगाते रहे। सपा जिलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव ने गउघाट तिराहे पर जनमार्च को रवाना किया। चैक स्थित घंटाघर पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए व्यापार सभा के जिलाउपाध्यक्ष रतन केशरी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा नोट बन्दी कर आर्थिक आपातकाल लागू कर दिया गया हैं। व्यापारी भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ हैं मगर बगैर तैयारी के नोट बंदी के तुगलकी फरमान से व्यापार आंखे आंधे मुंह गिर गया हैं। उद्योग कारखाने बन्द हो रहे हैं। किसान व्यापारी मजदूर भुखमरी के कगार पर आ गये हैं। सपा के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री के फैसले के बाद अपनी मेहनत से कमाये गये पैसों को लेने के लिए लोग बैंकों की कतार में खडे़ हैं। व्यापारियों को संदेह की दृष्टि से देखा जा रहा हैं। व्यापारी नेता भोला नाथ गुप्ता एवं विजय वैश्य ने मांग किया कि आनलाइन ट्रान्जेक्शन की पूरी ट्रेनिंग व्यापारियों को निःशुल्क करायी जाए। नगद निकासी की सीमा तत्काल बढ़ायी जाए। इसी के साथ सपा नेताओं ने अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाये जाने हेतु सपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।

Read More »

मुख्यमंत्री का अभिवादन करने लखनऊ के लिये पदयात्रा पर निकले अंजनी सिंह

चन्दौली मेडिकल कालेज के शिलान्यास होने पर जनपद वासियों की तरफ से करेंगे आभार प्रकट
2016-12-25-01-ravijansaamnaधानापुर, चन्दौली एम. अफसर खाँ सागर।
*मैं तो अकेले ही चला था जानिबे मंजिल,*
*लोग आते गये और कारवां बनता गया।*
कुछ इसी लहजे से लबरेज शनिवार को खड़ान निवासी पूर्व सैनिक/समाजसेवी अंजनी सिंह अपने हमराहियों संग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आभार व्यक्त करने लखनऊ के लिए पदयात्रा पर निकले। यात्रा की शुरुवात अंजनी सिंह ने धानापुर स्थित शहीद पार्क पर 1942 के शहीदों को माल्यार्पण कर किया। बताते चलें कि विगत 20 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ से ही चन्दौली  राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज का शिलान्यास किया था, जिससे प्रसन्न हो कर अंजनी सिंह ने पैदल लखनऊ जा कर मुख्यमंत्री का अभिवादन करने का निर्णय लिया था। इससे पहले भी मेडिकल कालेज के निर्माण सहित विभिन्न मांगों को लेकर अंजनी सिंह तक़रीबन सप्ताह भर धरने पर बैठे थे। अपने इस साहसिक कदम के बारे में बताते हुए अंजनी सिंह ने कहा कि चन्दौली जनपद विकास से कोसों दूर है। ऐसे में मेडिकल कालेज का शिलान्यास होना जनपद के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि मेरे पदयात्रा का उद्देश्य अराजनैतिक है। चन्दौली के लोगों को अभी तक स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत ही कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है जबकि इस मेडिकल कालेज की आधारशिला रखे जाने के बाद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हासिल होने की उम्मीद जगी है। इसी से हर्षित होकर मैं चन्दौली जनपद वासियों की तरफ से मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करने पदयात्रा कर जाने का फैसला लिया। मेरा मानना है कि जनपद सहित धानापुर क्षेत्र के विकास के लिए अगर केंद्र की सरकार भी कोई बड़ा फैसला लेती है तो मैं दिल्ली तक पदयात्रा करने के लिए तैयार हूँ।

Read More »

छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

राम सिंह महाविद्यालय में शुरू हुआ सात दिवसीय एनएसएस शिविर
टूंडला, जन सामना संवाददाता। शनिवार को राम सिंह महाविद्यालय का सात दिवसीय एनएसएस (नेशनल सोशल सर्विस) शिविर का शुभारंभ हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
तहसील क्षेत्र के गांव गढी वैशाल मौहम्मदी में पहले दिन एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने जागरूक अभियान चलाया। जिसकी शुरूआत प्राचार्य डा. बीपी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान प्राचार्य ने बच्चों को अनुशासन का पाठ पढाया। एनएसएस के बच्चों द्वारा गांव में स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया। शिविर में बच्चों ने गांव की गंदी सडकों की सफाई की वहीं ग्रामीणों से शौच मुक्त भारत बनाने की अपील की। कार्यक्रम अधिकारी डा. प्रिया चैहान ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि जहां साफ सफाई होगी। बीमारी वहां से कोसों दूर रहेंगी। खुले में शौच करना बीमारी को न्यौता देने के बराबर है। इस दौरान ग्राम प्रधान सूरजपाल सिंह ने एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा चलाए गए शिविर की सराहना की। वहीं आश्वस्त किया कि ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम करेंगे। इस मौके पर हेमलता शर्मा, अमोल सिंह, राजेन्द्र सिंह, भारती चैहान, मुरारीलाल आदि मौजूद रहे।

Read More »

सेंटा से उपहार पाकर खिले बच्चों के चेहरे

वाइटल एजूकेशनल एकेडमी पर मनाया गया क्रिशमश डे
टूंडला, जन सामना संवाददाता। शनिवार को नगर के वाइटल एजूकेशनल एकेडमी पर क्रिशमश डे बडी ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सेंटा क्लाज ने बच्चों को उपहार दिया। सेंटा से उपहार पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय प्रबंधक धर्मवीर सिंह ने बच्चों को क्रिशमश के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ईसामसीह ने लोगों को जीवन जीना सिखाया। वह एकता और देश में शांति चाहते थे। जिसके लिए वह निरंतर प्रयासरत रहे थे। इस दौरान बच्चों ने ईसामसीह के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। प्रधानाचार्या वंदना चैहान ने बच्चों को बताया कि जो व्यक्ति किसी में भेदभाव नहीं करता, वह ईशु के सबसे करीब होता है। धर्म चाहे कोई भी हो हर धर्म व्यक्ति को आपस में मिल जुलकर रहने की सीख देता है। स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को भी एक दूसरे के प्रति भाई चारा और सहयोगी की भावना रखनी चाहिए। विपत्ति के समय में एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। ऐसा करने से मन को असीम शांति प्राप्त होती है। अंत में लकी ड्रा का आयोजन किया गया। लकी ड्रा के विजेताओं को सेंटा द्वारा उपहार प्रदान किए गए। सेंटा से उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। वहीं स्कूल के सभी बच्चों को सेंटा द्वारा टाॅफिया वितरित की गई। इस मौके पर रेनू वर्मा, स्वीटी, उमेश गुप्ता, साक्षी शर्मा, गोल्डी शर्मा, अर्चना गुप्ता, रितिका जैन, राजेन्द्र सिंह सौरोत आदि मौजूद रहे।

Read More »

प्रयोगात्मक परीक्षा 26 से

टूंडला, जन सामना संवाददाता। ठा. बीरी सिंह इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य नरोत्तम सिंह की सूचनानुसार काॅलेज में अध्ययनरत इंटर भौतिक विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा 26 और रसायन विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा 28 दिसंबर की सुबह नौ बजे से होगी। वहीं श्रीमती कुसमा देवी इंटर काॅलेज की प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा के मुताबिक गृह विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा 26, जीव विज्ञान की 27, रसायन विज्ञान की 28 दिसंबर और दो जनवरी 2017 को भौतिक विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी।

Read More »

वोट बनवाने में मदद करें सपाई

टूंडला, जन सामना संवाददाता। शनिवार को सपा कार्यकर्ताओं की बैठक कच्चा टूंडला पर हुई। जिसमें विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रूप रेखा तैयार की गई। नगर अध्यक्ष ललित जैन ने सपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि सपा सरकार में जितने विकास हुए हैं। उतने विकास अभी तक किसी भी सरकार में नहीं हुए। उन्होंने कहा कि सभी पार्टी पदाधिकारी चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। जिन लोगों के वोटर कार्ड नहीं बने हैं। उनके फार्म भरवाकर उनके नाम वोटिंग लिस्ट में शामिल कराएं। मीडिया प्रभारी अनुराग मेवाती ने केन्द्र सरकार को धोखेबाज और जनता को परेशान करने वाला बताया। नगर सचिव दामोदर सिंह माहौर ने कहा कि सपा सरकार में ही आम आदमी सुरक्षित रह सकता है। बैठक में अशोक यादव, चन्द्रवीर सिंह, बीरेश यादव, विमल माहौर, वसीम, अनिल माहौर, संजीव सिंह, अजब सिंह, शंकर लाल दिवाकर, चंदन मेवाती, सूरज चैहान, सागर मेवाती, हरिओम वाल्मीकि, सोनू मेवाती, नितिन जैन, विकास सारस्वत आदि मौजूद रहे।

Read More »

ढाई हजार के लिए ढाई घंटे तक दौड़ाया ट्रक चालक

शहर में प्रवेश करने से पहले ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने रोके ट्रक
नगदी न होने पर लगवाए एटीएम के चक्कर, पेट्रोल पंप पर कार्ड स्वेप कराकर लिए रूपए
टूंडला, जन सामना संवाददाता। नोट बंदी के बाद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने वसूली का दूसरा रास्ता खोज निकाला है। एक ट्रक चालक को टैªफिक पुलिस कर्मियों ने ढाई हजार रूपए के लिए ढाई घंटे तक दौडाया। एक एटीएम से दूसरे एटीएम पर ले गए फिर भी रूपए नहीं मिले। अंत में एक पेट्रोल पंप पर कार्ड स्वेप कराकर रूपए वसूल किए गए। शनिवार सुबह तडके हैदराबाद से नोएडा उत्तर प्रदेश पावर ग्रिड का ट्रांसफार्मर लेकर जा रहे ट्रक संख्या एचआर 55 वी 8875 को ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने आसफाबाद पर रोक लिया। ट्रक को वसीर अहमद पुत्र सहीद अहमद निवासी मक्कीनमा गोंडा चला रहा था जबकि ललित यादव पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी वाल रोड थाना चरकी दादरी जिला भिवाडी हरियाणा सुपरवाइजर भी बैठे हुए थे। ललित ने रूपए न होने की बात कहते हुए चेक या खाते में पैसा ट्रांसफर किए जाने की बात कही लेकिन पुलिसकर्मी नगद धनराशि लेने पर अडे रहे। इतना ही नहीं हद को तब हो गई जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी ललित को अपनी बाइक पर बिठाकर एक एटीएम से दूसरे एटीएम पर घुमाता रहा लेकिन फिर भी रूपए नहीं निकल सके। ढाई हजार ले जाते देख ट्रैफिक पुलिसकर्मी ललित को एक पेट्रोल पंप पर ले गए। जहां स्वेप मशीन से ढाई हजार लेकर ललित को छोड दिया गया। ललित जब एक होटल पर चाय पीने के लिए रूके तब उन्होंने होटल संचालक को घटना की जानकारी दी।

Read More »