सासनी, जन सामना संवाददाता। सरकार भले ही विकास कार्रों का हवाला देकर अपनी पीठ ठोक लें गरीबी दूर करने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी कर ले मगर आज भी लोग मुफिलिसी की जिंदगी जीने को मजबूर है। लोगों के कच्चे घर में छत भी पानी में बह गई है। ऐसा ही मामला गांव समामई में ऐसा ही प्रेमपाल का परिवार भी इसी प्रकार अपनी गुजर बसर कर रहा हैं। प्रेमपाल का उसी पत्नी से करीब सात वर्ष पूर्व तलाक हो गया। अब तलाकशुदा गुडिया अपने दो बेटी और एक बेटे के साथ टूटे और कच्चे मकान में रहकर अपने मायके में गुजर बसर कर रही है। गुडिया ने बताया कि उसकी समस्या का समाधान करने के लिए प्रशासन से लेकर शासनिक अधिकारियों ने भी कभी सुध नहीं ली है। जनप्रतिनिधियों का हाल यह है कि जब भी मतदान का समय आता हैं तभी नेता वोट लेने आ जाते है। मगर जीतने या हारने के बाद उनके दर्शन भी नहीं होते। कई बार प्रधान से भी शिकायत की मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके अलावा तहसील दिवस में भी शिकायत कर चुकी है। मगर उसकी कोई सुनने वाला नहीं है। बरसात होने के कारण अब उसकी छत भी चूने लगी है। जिससे उसका घर में रहना बहुत ही मुश्किल हो गया है। गुडिया ने प्रशासनिक अधिकारियों से अपने मकान के मरम्मत कराए जाने की गुहार लगाई है।
Read More »जर्जर भवन हो तो उसे बंद कराकर करें बैरिकेडिंग-डीएम
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जिला महिला चिकित्सालय में प्लास्टर गिरने से दो बच्चों के घायल होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उनके अधीन कोई भी जर्जर भवन हो तो उसे बंद कराकर उसके आसपास बेरिकेटिंग करें एवं जनमानस के जाने पर रोक लगा दें। उन्होंने निर्देश दिए है कि इस प्रकार की घटना को रोकने का पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित कार्यालयाध्यक्ष का है। उन्होंने बताया कि अत्यन्त पुराने एवम जर्जर भवनों में लगातार वर्षा के दौरान क्षतिग्रस्त होने की पूर्ण संभावना होती है तथा इस प्रकार की घटनाओं को थोड़े से प्रयास से रोका जा सकता है। अतः यह आवश्यक है कि वर्षा ऋतु में ऐसे भवनों में प्रवेश पर रोक लगा दी जाए। इसी के दृष्टिगत उपरोक्त दिशानिर्देश जारी किए गए है।
Read More »
प्रधानमंत्री आवास (शहरी) में पात्र व्यक्तियों को हर हाल में दिया जाये लाभ: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री आवास (शहरी) की प्रधानमंत्री द्वारा ग्राउण्ड ब्रेकिंग समारोह का प्रसारण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ में इंवेस्टर्स समिट में आए निवेश प्रस्तावों में शिलान्यास आदि के दो दिवसीय कार्यक्रम को लाइव प्रोजेक्टर के माध्यम से देखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरीय योजनान्तर्गत लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण(न्यू) घटक के अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात की नगर पंचायत/नगर पालिका परिषदों में प्रथम चरण में कुल 2.50 लाख अनुदान के रूप में आवास निर्माण हेतु प्रदान किया जायेगा।
Read More »यमुना में फंसी गायों को नायब तहसीलदार राकेश वर्मा ने ग्रामीणों की मदद से निकाला
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम कोटरा मकरंदपुर के नजदीक बहने वाली यमुना नदी के बीच में बने रेत के टीले में आज अचानक पानी बढ़ने से आधा सैकड़ा अन्ना गाय फस गई ग्रामीणों की सूचना पर नायब तहसीलदार राकेश वर्मा राजस्व निरीक्षक पुत्तन लाल वर्मा लेखपाल राजकरण सजेती थाना अध्यक्ष राजेंद्र रावत अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां ग्रामीणों की मदद से पानी के बीच में फंसी गायों को हांक कर निकाला गया। नायब तहसीलदार राकेश वर्मा ने बताया कि कोटरा मकरंदपुर गांव से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर जमुना जी दो धाराओं में बहती हैं। आज नदी में पानी बढ़ने से नदी के बीच में रेत का ऊंचा टीला बन गया। जिससे वहां चर रही करीब 40-50 गाएं फसं गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने उन्हें हाक-कर नदी के किनारे किया। ग्रामीणों ने बताया कि जंगल में रहने वाली गाय पानी में तैरना जानती हैं। इसलिए कोई ज्यादा चिंता की बात नहीं है।
Read More »
प्लाट पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। दिवली गांव में आज सुबह खाली प्लाट में कब्जे को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए पीड़ित पक्ष ने स्थानीय पुलिस से मारपीट की शिकायत की है। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम देवली निवासी अनिल ने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोस में खाली प्लाट पड़ा है। जिसमें राजेंद्र प्रसाद अपना कब्जा बताता है बीती शाम करीब 8रू00 बजे प्लाट में कब्जे को लेकर राजेंद्र प्रसाद उसकी पत्नी सुनीता पुत्र फूल सिंह व पुत्री कामनी मारपीट करने लगे। और आज सुबह भी उक्त लोग गाली गलौज के बाद मारपीट पर उतारू हो गए पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read More »जानवर बांध कर कब्जा करने पर दो पक्षों में मारपीट
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। दरवाजे पर जबरदस्ती जानवर बांधने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई एक पक्ष ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है प्राप्त विवरण के अनुसार क्षेत्र के ग्राम हिरनी में आज सुबह करीब 7:00 बजे गांव के दबंग सर्वेश् व नरेश भिक्कू पाल के दरवाजे पर पहुंचे और भिक्कू के जानवरों को खूटो से खोल कर वहां अपने जानवर बांध दिए। इस बात पर विक्कू की बहू सोनी ने विरोध किया तो सर्वेश् व नरेश उससे मारपीट करने लगे बचाने दौड़ी सास दयावती व ससुर बिट्टू को भी हमलावरों ने मारा पीटा पीड़ित पक्ष ने स्थानीय पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
Read More »होमगार्ड पुत्र जहरखुरानों का शिकार
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। क्षेत्र के ग्राम राम सारी निवासी होमगार्ड अनिल कुमार ने बताया कि उसका पुत्र धीरेन प्राइवेट फैक्ट्री में मजदूरों की तलाश में दिल्ली गया हुआ था। काम न लग पाने से निराश पुत्र धीरेन ट्रेन द्वारा वापस कानपुर लौट रहा था। शाहजहांपुर के करीब ट्रेन में जहरखुरानी गिरोह ने उसे नशीला बिस्कुट खिला दिया और उसके अचेत होते ही उसका बैग लेकर नौ दो ग्यारह हो गए जिसमें उसके समस्त प्रमाण पत्र 15 सो रुपए नगद व कपड़े आदि रखे हुए थे। अचेत धीरेन ट्रेन में इलाहाबाद पहुंच गया। जहां उसे होश आने पर उसने अपनी आपबीती जीआरपी पुलिस को बताई और फिर उनकी मदद से वापस कानपुर होता हुआ घाटमपुर लौट आया।
Read More »आगरा रोड पर दुकान से हजारों की चोरी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर में आगरा रोड पर चोर सक्रिय हैं और बार-बार एक ही दुकान को अपना निशाना बनाकर हजारों का माल पार कर ले जाते हैं तथा बीती रात्रि को एक परचून दुकान की छत काटकर हजारों का माल व नगदी चोरी कर ले गये।
बताया जाता है आगरा रोड कंचन नगर सेवासी गोविन्द गुप्ता पुत्र जगदीश प्रसाद गुप्ता की सरस्वती इण्टर कालेज के पास ओम तारा प्रोवीजन स्टोर के नाम से दुकान है और बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने दुकान की छत काटकर प्रवेश पा लिया और दुकान में से करीब 50-60 हजार रूपये कीमत के गुटखा, सिगरेट, मेवा, तेल, रिफाइण्ड के पैकेट के अलावा नगदी को चोरी कर ले गये।
बरसात से भारी नुकसान खेत जलमग्न किसान परेशान
सासनी, जन सामना संवाददाता। तीन दिन से लगातार हुई बरसात के कारण किसानों का भारी नुकसान हो गया है। इससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरों ने अपनी जगह बना ली है। किसानों ने गांव सिंघर्र में जलभराव को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और सरकार से जलभराव के कारण हुए नुकसान की भरपाई की मांग की ।
गांव सिंघर्र के किसानों ने भारतीय किसान संघ ब्लाक अध्यक्ष के नेतृत्व में आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि गांव के निकट से गुजर रहे गंदे नाले पर जो पुल बनाया गया हैं वह कच्चे सीमेंट के पाइपों से बनाया गया हैं। जिसके कारण नाले में आ रही गंदगी इन पाईपों में रूक जाती हैं। उसके बाद थोडी बरसात होने पर गंदा नाला रूक जाता है और उसका पानी गांव में तथा खेतों में चढ जाता हैं।
आईएमए की देशव्यापी हड़ताल से पंगु हुई सुहागनगरी की स्वास्थ्य सेवा
शहर में जगह-जगह कई चिकित्सकों के क्लीनिक रहे बन्द
यूनिटी हास्पीटल में हुयी बैठक में डाक्टरों ने कहा धिक्कार दिवस के रूप में मना रहे
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शनिवार को आईएमए की देशव्यापी हड़ताल का असर जिले में भी दिखा दिया। शहर के कई चिकित्सकों के क्लीनिक बंद रहे। इस संबंध में यूनिटी हास्पीटल में आईएमए की बैठक हुयी। जिसमें चिकित्सकों ने बताया कि आईएमए यूपी द्वारा नेशनल मेडिकल कमीशन बिल का विरोध करते हुये इस बिल को पूर्णतः अलोकतांत्रिक गरीबों के विरूद्ध, संघीय विरोधी, पिछड़ा समुदाय विरोधी एवं अमीरों को रास आने वाला बताया गया है। इस बिल के माध्यम से भारत सरकार के समस्त अधिकारों को केंद्रीयकृत करने का इरादा स्पष्ट दिखाई देता है।