Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

राजस्व वसूली में लक्ष्य के सापेक्ष लाये प्रगति: जिलाधिकारी

राष्ट्रीय लोक अदालत 14 मई को ज्यादा से ज्यादा लंबित वादों का करायें निस्तारण: जिलाधिकारी
कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कर करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से आयोजित की गई। समीक्षा में लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करने की हिदायत संबंधित विभागों को दी।जिलाधिकारी ने बैठक में कर करेत्तर एवं राजस्व संग्रह, भू-राजस्व, वाणिज्य, परिवहन, विद्युत देय, स्टाम्प देय, व्यापार कर आदि की समीक्षा में लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पायी गई। जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करने का निर्देश दिया।

Read More »

मनराजपुर की घटना सहित विभिन्न मुद्दों पर सौंपे पत्रक,निकाले जुलूस

चकिया,चन्दौली। अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस)तथा अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन(एपवा) के संयुक्त आह्वान पर उप जिलाधिकारी कार्यालय चकिया के समक्ष पहुंच कर महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को सम्बोधित एक मांग पत्र कार्यालय को कार्यकर्ताओं ने सौंपा।भाकपा माले के जिला सचिव अनिल पासवान ने मांग पत्र के अनुसार कहा कि चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर में कन्हैया यादव की दोनों पुत्रियों के साथ सैयदराजा थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में घर में घुस कर पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट की गई जिसमें बड़ी बेटी निशा यादव की मौत हो गई,जिसमे एसएचओ उदय प्रताप सिंह सहित सभी दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर उनके खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए।

Read More »

सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध जागरूकता हेतु भाऊ साहब कर रहे देश भर में साइकिल भ्रमण

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। दहेज, नशाखोरी, रिश्वतखोरी आदि ऐसी सामाजिक बुराइयां हैं जिनके चलते कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता। इसी कारण स्वयं से प्रेरणा लेकर महाराष्ट्र के जालना जिले के भाऊ साहब साइकिल द्वारा भ्रमण करके पूरे देश को जागरूक बनाने के लिए निकल पड़े हैं। इसी अभियान के अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार रायबरेली में भी भाऊ साहब का उद्बोधन हुआ ।उन्होंने कहा कि मेरे इस अभियान में समाज का मुझे भरपूर योगदान मिल रहा है। यद्यपि यह कार्य कठिन है किंतु असंभव नहीं और जिनसे भी मै मिलता हूं वह निश्चित ही सहयोग का आश्वासन देते हैं। आधे भारत की यात्रा मैंने पूर्ण कर ली है और अब पंजाब जम्मू कश्मीर की तरफ प्रस्थान करुंगा ।विद्यालय के बच्चों के बीच भाऊसाहेब के द्वारा अनुभव जब रखा गया तो सभी छात्र ध्यान मग्न होकर सुन रहे थे।

Read More »

बीटेक छात्रा के गले से झपट्टा मार कर चेन लूट कर काली बाइक सवार लुटेरे फरार

कानपुरः अवनीश सिंह। नौबस्ता थाना क्षेत्र में पता पूंछने के बहाने झपटमारों ने एक छात्रा के गले चैन तोड़ ली और भाग गये। छात्रा के पिता ने पुलिस चौकी में तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही।
मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र का है। जानाकारी के अनुसार, आवास विकास हंसपुरम निवासी संजय दीक्षित की बेटी दिव्यांशी दीक्षित इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक फर्स्ट ईयर की छात्रा है। आज सुबह करीब 8 बजे दिव्यांशी अपने घर आवास विकास से कॉलेज के लिए निकली थी घर से 200 मीटर की दूरी पर एक अज्ञात काली बाइक सवार युवक छात्रा के पास आया और बोला कि शुक्ला जी का घर कहां पड़ेगा। इतना बोलते ही तेज झपट्टा मारकर छात्रा के गले में पड़ी चेन तोड़कर वहां से भाग गया। अचानक घटित इस वारदात से छात्रा घबरा गई और घर वालों को सूचना दी। थोड़ी ही देर में छात्रा के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। परिजनों द्वारा नौबस्ता थाने के अन्तर्गत आने वाली हंसपुरम चौकी में तहरीर दे दी गई।

Read More »

आई0ए0एस0 अधिकारी की आम जन के मध्य छवि उनके उत्कृष्ट कार्यों से बनती हैः मुख्य सचिव

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र से आज लोक भवन स्थित कार्यालय कक्ष के सभागार में 2020 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने भेंट की।
इस अवसर पर मुख्य सचिव ने प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुये कहा कि आई0ए0एस0 अधिकारी की आम जन के मध्य छवि उनके उत्कृष्ट कार्यों से बनती है। भारतीय प्रशासनिक सेवा में अधिकारियों को विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने का अवसर प्राप्त होता है। आम आदमी की आपसे बहुत अपेक्षायें हैं, आपका दायित्व है कि आप अपनी जिम्मेदारी को समझें और सेवाभाव से कार्य करें।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अपनी छवि को बेहतर बनाने के लिये अपनी उत्कृष्ट सेवायें प्रदान करने पर ध्यान केन्द्रित करते हुये निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से कार्य करना चाहिये। ईज ऑफ लिविंग पर कार्य करें। लोगों के जीवन में तभी खुशहाली आयेगी, जब सुगमता आयेगी। प्रदेश के विभिन्न विभागों द्वारा जन सामान्य को प्रदत की जा रही शासकीय योजनाओं का लाभ लोग आसानी से प्राप्त कर सकें, इसके लिये प्रयत्न करें।

Read More »

राजस्व कार्यों व राजस्व वसूली की प्रगति में सुधार लाएं संबंधित अधिकारीः माला श्रीवास्तव

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कर-करेत्तर, राजस्व वसूली तथा राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने परिवहन, आबकारी, विद्युत, व्यापार कर, खनन, स्टाम्प, नगर निकाय सहित अन्य विभागों के राजस्व वसूली की समीक्षा किया तथा कम वसूली वाले विभागों को प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व वसूली में कई विभागों की स्थिति ठीक न होने पर उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में वृद्धि लाये जाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार को निर्देश दिये कि वरासत व अन्य राजस्व के कार्यों सहित जन समस्याएं सुनकर मौके पर ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

Read More »

उपमुख्यमंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछरावां का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

⇒उपमुख्यमंत्री ने मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी
⇒स्वास्थ्य केन्द्र में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये, परिसर में कहीं न हो गंदगीः उपमुख्यमंत्री
⇒मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सेवाएं प्रदान की जाएः ब्रजेश पाठक
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जनपद रायबरेली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछरावां में अपना पर्चा बनवाकर जन स्वास्थ्य सुविधाओं व चिकित्सा कर्मियों की कार्यशैली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गंदगी मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को सामुदायिक केन्द्र पर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रों पर मरीजों एवं उनके तीमारदारों के लिए उपलब्ध पीने के पानी की व्यवस्था, पंजीकरण काउंटर एवं ओ0पी0डी0 का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मरीजों से मिल कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

Read More »

सुस्त पड़ी प्रदेश सरकार की योजना, पूरे तीर गंगा सेतु निर्माण की धीमी हुई चाल

⇒रायबरेली और फतेहपुर को जोड़ने वाले गंगा पुल के निर्धारित समय पर पूर्ण होने पर संशय
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। फतेहपुर और रायबरेली जनपदों को नए सिरे से जोड़ने वाला बहु आयामी पूरे तीर गंगा पुल की रफ्तार अब सुस्त पड़ गई है। इस पुल का निर्माण पूरा होने की अवधि एक माह में समाप्त होने वाली है। किंतु अभी करीब छह माह का निर्माण बाकी हैै। जिसे पूर्ण करने में एक साल लगेगा। क्योंकि बरसात के कारण अभी इसमें और विलंब होने की संभावना है ।
पिछली योगी सरकार में खाद्य एवं रसद मंत्री रहे फतेहपुर के हुसैनगंज विधान सभा के विधायक रविंद प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह के प्रयास से ऊंचाहार क्षेत्र के पूरे तीर पर पक्का गंगा पुल का निर्माण मार्च 2019 में शुरू हुआ था। इस पुल के निर्माण पूरा होने की अवधि 30 जून है। किंतु पुल में अभी काफी काम बाकी है। अभी तक पुल के सारे पिलर तैयार हो चुके है किंतु करीब सात बीम पड़नी शेष है। यही नहीं इन बीम के बाद उस पर छत डाली जाएगी। एक बीम डालने और उस पर छत डालने में करीब तीन महीना का समय लगेगा। उसके बाद पुल के दोनो ओर सड़क और रास्तों का निर्माण भी होना है। यदि रात दिन तीव्र गति से भी निर्माण प्रारंभ हो, तब भी करीब छह महीना पुल निर्माण में लगेगा। जिसके लिए करीब एक साल का समय सेतु निगम को चाहिए। क्योंकि जुलाई महीने से शुरू होने वाली बरसात के कारण निर्माण कार्य ठप हो जायेगा। इस प्रकार से प्रदेश सरकार की इस योजना को पूर्ण होने में अभी काफी समय लगने वाला है।

Read More »

भेदभाव रहित सेवा करेगा स्नेहम सेवा संस्थान

लखनऊ। राजधानी में संस्थाओ के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का उद्देश्य लिए मातृदिवस के शुभ अवसर पर समाजसेवी संस्था स्नेहम् सेवा संस्थान का शुभारंभ लखनऊ के सुप्रसिद्ध हनुमान सेतु मंदिर में किया गया। पूजा अर्चना के बाद आसपास के निर्धन बंधुओ में तहरी वितरण किया गया।
संस्था के महासचिव कमलेश चंद्र वर्मा ने बताया कि संस्था को बनाने का मुख्य उद्देश्य वृद्धजनों की सेवा पर्यावरण संरक्षण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वास्थ शिविर, सामाजिक जागरूकता से जुड़े प्रत्येक कार्य शामिल है। इस मौके पर संस्था की संस्थापिका अनीता वर्मा ने बताया कि उनकी टीम निर्धन आय वर्ग को आत्मनिर्भर बनाने हेतु रोज़गारपरक प्रशिक्षण प्रदान करेगी।

Read More »

करणी सेना भारत ने शरबत वितरित कर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाई

कानपुर। करणी सेना भारत ने महाराणा प्रताप की जंयती के उपलक्ष्य में जरीब चौकी स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर और साथ में शरबत वितरित किया। इस दौरान उन्होंने महाराणा प्रताप के जीवन के संघर्षों को याद किया। इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी किया। वहीं करणी सेना भारत के मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन अदम्य साहस, स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति जैसे गुणों से पल्लवित था। उनका जीवन संघर्ष और राष्ट्रप्रेम हर भारतीय को गौरव से भर देता है। ऐसे अतुल पराक्रमी महामानव की जयंती पर हम कोटि-कोटि प्रणाम करते हैं।

Read More »