Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

फिरोजाबाद। एका के गांव उड़ेसर में रविवार प्रातः प्लाट के कब्जे को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के व्यक्ति के सिर में चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए। आरोपी मारपीट कर फरार हो गए। एका के गांव उड़ेसर में 17 दिसंबर 2021 को खाली आधे प्लॉट की मालिक सोमवती से गांव के ही ओमपाल बजे सिंह ने बैनामा करवाया था बाकी आधी जमीन के मालिक नाहर सिंह ने जोधपुर निवासी अवधेश, ओमवीर, धर्मवीर पुत्रगण बदन सिंह के नाम पूरी जमीन का बैनामा कर दिया। जिसके कब्जे को लेकर जय सिंह व जोधपुर निवासी दोनों पक्षों में कई बार कहा सुनी हुई। रविवार की सुबह 6ः30 बजे जय सिंह अपने परिवार के साथ खाली प्लॉट में पॉलिथीन की झोपड़ी बनाकर रह रहे थे तभी पड़ोसी गांव जोधपुर निवासी अवधेश आदमी आकर हमला बोल दिया दोनों तरफ से हुई मारपीट में निहत्थे जय सिंह के सिर में आरोपियों ने एक ववूल की मजबूत टहनी से बार कर दिया जिससे जयसिंह की वही मौके पर मौत हो गई।

Read More »

स्वास्थ्य मेले में 812 मरीजों को प्रदान की चिकित्सा सुविधा

कैबिनेट मंत्री ने स्वास्थ्य मेले का किया उद्घाटन, स्टॉलों का किया निरीक्षण
फिरोजाबाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसागंज पर शनिवार को पर्यटन एवं संस्कृति कैबिनेट मंत्री ठा. जयवीर सिंह द्वारा स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया गया। मेले में लगे विभिन्न अंतर विभागीय एवं स्वास्थ्य विभाग के स्टालों का निरीक्षण किया।जिसमें सर्वप्रथम टीवी स्टॉल का निरीक्षण किया।कैबिनेट मंत्री ठा.जयवीर सिंह ने स्वास्थ्य मेले में संक्रामक रोग नियंत्रण अभियान के स्टॉल व एनसीडी कार्यक्रम के तहत लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया। गर्भवती महिलाओ को फल का वितरण किया गया। बच्चो का अन्नप्राशन कराया गया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेेले में आम जनमानस को अधिकाधिक स्वास्थ्य लाभ एवं अन्य सरकारी सेवाओ का लाभ मिल सके। इसके लिए एक ही छत के नीचे स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया है। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे हुए एसी पैथोलॉजी लैब का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री द्वारा किया गया। उक्त के उपरांत सीएमओ डा. दिनेश कुमार प्रेमी ने कैबिनेट मंत्री का बुके देकर स्वागत किया। वही स्मृति चिन्ह को भेंट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Read More »

गांव वाजीदपुर में धूमधाम से निकाली गई डॉ आंबेडकर की शोभायात्रा

सिकंदराराऊ।क्षेत्र के गांव बाजीदपुर में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर का 131 वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गांव में डॉक्टर अंबेडकर पार्क से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसका उद्घाटन फीता काटकर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन ने किया ।इस अवसर पर श्री सुमन ने कहा कि बाबा साहब ने दलितों को सम्मान से जिंदा रहने का रास्ता बताया। न सिर्फ भारत अपितु पूरी दुनिया बाबा साहब का स्मरण श्रद्धा पूर्वक करती है। वह महामानव थे तथा समता के पक्षधर थे ।शोभायात्रा में बैंड बाजों के साथ युवाओं की टोलियां द्वारा अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। शोभायात्रा में अनेक झांकी प्रदर्शित की गई। शोभायात्रा का मार्ग में कई स्थानों पर स्वागत किया गया।

Read More »

दंगा और बलवा नियंत्रण के लिए पुलिस ने किया मॉक ड्रिल अभ्यास

सिकंदराराऊ। पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देश पर कोतवाली पुलिस द्वारा आकस्मिक परिस्थितियों व आगामी त्यौहार के दृष्टिगत दंगा और बलवा नियंत्रण के लिए नगर क्षेत्र में फ्लैगमार्च करते हुए मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया तथा पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान अचानक नगर में बड़ी मात्रा में पुलिस फोर्स की कवायद को देखकर लोग किसी अनहोनी घटना को लेकर आशंकित हो गए। दोपहर बाद अचानक कोतवाली तथा आसपास की पुलिस चौकियों का पुलिस फोर्स कोतवाली पर एकत्रित हुआ और प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर में माक ड्रिल अभ्यास की शुरुआत की गई। आकस्मिक परिस्थितियों व आगामी त्यौहार के मद्देनजर दंगा और बलवा नियंत्रण के लिए नगर में फ्लैगमार्च करते हुए मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया तथा दंगाइयों व बलवाईयों से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।

Read More »

अवैध नशा तस्कर नथुनियां फिर भेजी जेल

न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी बारंट के आधार पर गिरफ्तार कर भेजा जेल
सासनी। कस्बा में मादक पदार्थ बेचने में पुरूष ही नहीं महिलायें भी अपना काफी योगदान निभाते हुए नवयुवकों की जिंदगियों को बर्वाद करने में अपना पूरा योगदान दे रही है। ऐसी ही कस्बा की एक महिला को कोतवाली पुलिस ने न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी बारंट जारी करने पर उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार कर जेल भेजा है।एसएचओ सतेन्द्र सिंह राघव के अनुसार वह कस्बा इंचार्ज एसआई सतीश सिंह तथा हमराह के साथ कस्बा में शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि कस्बा में मादक पदार्थ की अवैध रूप से बिक्री करने वाली महिला जिसके खिलाफ न्यायालय ने गिरफ्तारी बारंट जारी किए है। अपने घर मौजूद हैं एसएचओ ने कस्बा इंचार्ज को मयफोर्स के अरोपी के घर भेजकर दबिश देते हुए गिरफ्तार कराकर कोतवाली बुला लिया।

Read More »

कोतवाली में हुई शांति शौहार्द की बैठक

सासनी। कोतवाली परिसर में भगवान श्री परशुराम जयंती और ईद को लेकर शांति शौहार्द की बैठक आहूत की गई। जिसमें अफसरों ने लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देतेहुए त्यौहारों को आपसी मेलजोल के साथ मनाने की अपील की। इतवार को एसडीएम राजकुमार सिंह तथा सीओ सदर मनोज शर्मा की अध्यक्षता में शांति शौहार्द की बैठक आहूत की गई। जिसमें एसडीएम ने मौजूद लोगों से कहा कि भगवान परशुराम जयंती एवं ईद-उल-फितर प्रेम, एकता और अंखडता के प्रतीक है। हमें इन त्यौहारों को बडे ही शांति और शौहार्द के साथ मनाना चाहिए इन त्यौहारों में खलल डालने वाले अफवाहवादियों पर नजर रखते हुए उनके बारे में फौरन पुलिस को बताना चाहिए।

Read More »

हनुमान वाटिका में हुआ रसोई घर निर्माण

-रसोई घर बनने से अब नहीं होगी सर्व समाज के कार्यों में दिक्कत
हाथरस। जो सेवा समाज के कार्य आये उसी को समाज सेवा कहते हैं। धन तो सभी कमाते हैं, लेकिन जिस धन की गति ना हो अर्थात वह धन जो किसी के काम न आये आखार्थ कहते हैं। कलिकाल में जाकर वह कलुषित हो जाता है। सौरव दालमिल परिवार का यह एक सराहनीय कार्य है।यह उद्गार नगर वरिष्ठजन व समाजसेवी नन्नूमल गुप्ता (चंचल सुपारी) ने यहां आगरा रोड स्थित हनुमान वाटिका में रसोई घर निर्माण के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में अपने स्वागत संबोधन में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि यह एक सराहनीय ही काम है कि सौरव दालमिल परिवार के सौंजर्य से हनुमान वाटिका में रसोई घर का निर्माण हो सका।

Read More »

स्वास्थ्य शरीर के साथ व्यक्तित्व में निखार लाता है खेल-रंजना चौधरी

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। सरकार की नई शिक्षा नीति में खेल के द्वारा बच्चों में मनोवैज्ञानिक विकास को खासा महत्व दिया गया है । जिससे बच्चों में व्यक्तित्व का उभार होता है। यह विचार जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने शनिवार की सायं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बछैयापुर , रोहनिया में आयोजित स्कूलों की खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए।उद्घाटन समारोह में शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए जिले की प्रथम नागरिक ने कहा कि व्यक्तित्व एक व्यक्ति के पास मौजूद विशेषताओं का एक संगठित समूह है , जो विभिन्न परिस्थितियों में आपके संज्ञान , भावनाओं , प्रेरणा और व्यवहार को प्रभावित करता है। खेल ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें बच्चे चतुर्मुखी चैतन्यता को प्राप्त करके अपने व्यक्तित्व को उच्च प्रदर्शन पर ले जाते है। उन्होंने कहा कि खेल से बच्चे भैतिक , मानसिक , सामाजिक और भावनात्मक आयाम को हासिल करते है ।

Read More »

शियाओं के पहले इमाम हजरत अली की याद में निकला जुलूस,अली की कुर्बानी को याद कर नम हुई आंखे

ऊंचाहार/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पूरी दुनिया को प्यार और शालीनता का पैगाम देने वाले शिया समुदाय के पहले इमाम हजरत अली की शहादत दिवस पर शनिवार की रात जुलूस निकाला गया और उनकी कुर्बानी को याद करके नमन किया गया।ऊंचाहार कस्बे में इस अवसर पर जुलूस शुरू होने से पहले शहादत को याद करते हुए असगर मुस्तफाबाफी ने अपनी तकरीर में कहा कि रमजान के महीने में मौला नमाज पढ़कर पहली रकअत का सजदा कर रहे हजरत अली के गर्दन पर जहर से बुझी हुई तलवार ने मेरे इमाम को मुझसे छीन लिया था, किंतु उनका पैगाम अमर हो गया है। आज दुनिया हजरत अली को नमन करती है ,जबकि उनके कातिल अब्दुर्रहमान को इब्ने मुलजिम पर लानत भेजती हैै। जुलूस का आगाज अमानत हुसैन के इमामबाड़े से हुआ। जो विभिन्न रास्तों से होता हुआ कर्बला तक पहुंचा। पूरे रास्ते में प्रकाश की व्यवस्था की गई थी। जुलूस में शामिल लोग पूरे रास्ते हजरत अली को याद करते रहे।

Read More »

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस जमीनी स्तर से राजनीतिक शक्ति के विकेंद्रीकरण के इतिहास की गाथा है:किशन भावनानी

भारत के किसी हिस्से में पहली बार कार्बन न्यूट्रल पंचायत होगी, सारे रिकॉर्ड डिजिटल होंगे! पीएम द्वारा एक क्लिक के जरिये देश की अच्छी पंचायतों को अवॉर्ड मनी भी वितरित की जाएगी

गोंदिया – भारत विश्व में सबसे बड़ा लोकतंत्र और 135 करोड़ जनसंख्यकीय शक्ति का दूसरे नंबर का सबसे बड़ा देश है। बड़े बुजुर्गों की कहावत है कि एक और एक ग्यारह बस!! इन चार शब्दों में, एक छोटे से कस्बे से लेकर वैश्विक स्तर पर किसी भी क्षेत्र में काम करने की सफ़लता की कुंजी समाई हुई है, जिसने समझकर इसे क्रियान्वित किया समझो आधुनिक प्रौद्योगिकी युग में सफलता के झंडे गाड़े!! जिसे आज के युग में विकेंद्रीकरण की संज्ञा दी गई है। यूं तो हर स्तरपर हर क्षेत्र में यह हो सकता है परंतु चूंकि 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस है इसलिए हम आज राजनीतिक शक्ति के विकेंद्रीकरण की बात करेंगे।साथियों बात अगर हम इस उत्सव को मनाने की करें तो, हर साल 24 अप्रैल को पूरे देश में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है। ये दिन भारतीय संविधान के 73वें संशोधन अधिनियम, 1992 के पारित होने का प्रतीक है, जो 24 अप्रैल 1993 से लागू हुआ था। इस दिन को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत साल 2010 से हुई थी। पूरे देश को चलाने में सिर्फ केंद्र सरकार या सिर्फ राज्य सरकार सक्षम नहीं हो सकती है। ऐसे में स्थानीय स्तरपर भी प्रशासनिक व्यवस्था ज़रूरी है।

Read More »