Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

विकेन्द्रीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। आईटीसी एंड्यूरिंग वैल्यू एवं नगर विकास के संयुक्त तत्वाधान में आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अंतर्गत नगर निगम के रामचंद्र पालीवाल ऑडिटोरियम में सामुदायिक नेतृत्व में विकेन्द्रीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु नगर निकाय स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स के क्षमता वर्धन हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला का शुभारम्भ महापौर नूतन राठौर द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यशाला के प्रथम दिन मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ठोस कचरा प्रबंधन के अन्तर्गत कचरें का अर्थ, कचरें के प्रकार, स्त्रोंत पर ही कचरें को अलग करने के लाभ, कचरा प्रबंधन की आवश्यकता, कचरा समस्या या संसाधन, सामुदायिक नेतृत्व में विकेन्द्रित ठोस कचरा प्रबंधन (आईटीसी मॉडल पर चर्चा), ठोस कचरा प्रबंधन में आने वाली बाधाएं, सामजिक एवं व्यवहार परिवर्तन संचार पर समझ और इसका ठोस कचरा प्रबंधन में उपयोग, अंतवैयक्तिक संचार (आपसी बातचीत), समूह संचार के कौशल, व्यवहार परिवर्तन की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया।

Read More »

कांग्रेस की महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा 21 नवम्बर को निकालेगी:साजिद बेग

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी व उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देसानुसार 17 से 24 नबम्बर तक प्रदेश भर में महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा का आयोजन होना प्रस्तावित है। महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग ने बताया कि 21 नवम्बर दिन रविवार को प्रतिज्ञा पदयात्रा का शुभारम्भ अम्बेडकर पार्क रसूलपुर से बाबा साहब की प्रतिमा पर फूलमाला पहनाकर किया जायेगा।

Read More »

25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, 3 वर्ष से था वांछित 

औरया । जनपद में अपराध व अपराधी गतिविधियों की रोकथाम तथा इनामिया वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एसपी औरैया अभिषेक वर्मा द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना बेला पुलिस व एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने 3 वर्ष से वांछित 25000 के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। प्राप्त समाचार के अनुसार एसओजी टीम व थाना बेला की पुलिस बेला बिधूना रोड पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया परंतु चालक द्वारा वाहन को तेजी से भगा लिया पुलिस पार्टी द्वारा पीछा करने पर नवनिर्मित फॉयर स्टेशन के पास संदिग्ध व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया पुलिस टीम ने भी आत्म रक्षा करते हुए जवाबी फायर किया।

Read More »

गुरु नानक और रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर पंचायत भवन में विशेष आयोजन

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। खुर्रमपुर ग्राम सभा नवनिर्वाचित सीट पर लगभग 20 वर्षों बाद जब कुर्सी बदली और निरंजनपुर गांव के प्रत्याशी को भारी बहुमत प्राप्त हुआ।तो बताते चलें कि तभी से ग्राम सभा में ग्राम वासियों के उत्थान के लिए हर दिन एक नई रणनीति तैयार की जाती है बताते चलें कि ग्राम प्रधान निर्मला देवी को इस बार के पंचायत चुनाव में भारी मतों से जिताने के बाद ग्राम सभा के विकास में दिन रात एक कर रहे प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ला उर्फ बाबा।प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा अब तक किए गए गांव विकास कार्यों से पिछले कई वर्षों की भांति गांव के विकास को एक नई दिशा मिली है।

Read More »

कार्तिक पूर्णिमा पर दिन में स्नान और दान,सायंकाल गंगा आरती

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली की पूर्व संध्या पर दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण की तपोस्थली ऐतिहासिक गंगा घाट गोकना पर गंगा महाआरती एवं दीपदान के साथ तीन दिवसीय मेला का शुभारंभ हो गया।मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण सेवा समिति की ओर से गोकना घाट पर गंगा महाआरती एवं दीपदान का भव्य आयोजन किया गया।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम धीरज श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि बृजेश प्रताप सिंह, सुमन सिंह मौजूद रहे।गौरतलब है कि समिति की ओर से विगत कई वर्षों से गंगा को स्वच्छ रखने एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

Read More »

सरिया काटने की मशीन में करंट उतरने से युवक की मौत

ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता ।क्षेत्र के ख़ालिकपुर खुर्द मजरे सरायं परसू गाँव में ग्लेंडर मशीन में उतरे करंट की चपेट में आने से एक युवक झुलस गया।परिजनों की मदद से युवक को सीएचसी लाया गया।जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। गुरुवार की दोपहर बाद गाँव निवासी सुशील कुमार 30 वर्ष पुत्र रामदुलारे अपने ही निर्माणाधीन मकान में सरिया काटने जा रहा था।उसी दौरान उसने ग्लेंडर मशीन का प्लग जैसे ही बिजली के बोर्ड में लगाया उसी दौरान मशीन में करंट संचालित होने लगा जिसकी चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से झुलस गया।परिजनों द्वारा आनन-फानन उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया।जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। सीएचसी अधीक्षक डॉ.मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि युवक को मृत अवस्था में सीएचसी लाया गया था। कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

Read More »

मेरा परिवार,भाजपा का परिवार चलाया अभियान

हाथरस। सादाबाद विधानसभा के मुरसान मंडल में महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष कल्पना चौधरी के नेतृत्व में मेरा परिवार,भाजपा का परिवार अभियान चलाया गया। मंडल सदस्यता प्रभारी प्रिया मित्तल ने बताया कि प्रदेश में मेरा परिवार भाजपा का परिवार अभियान का शुभारंभ लखनऊ से गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किया गया था।उसी के तहत आज मुरसान के नाईपाडा़ मौहल्ला में सदस्यता कैम्प लगाकर युवाओ,महिलाओं,बुजुर्गो को भाजपा सरकार की रीति-नीति से अवगत कराकर भाजपा की सदस्यता दिलाई।इस मौके पर करिश्मा शर्मा,रिंकी यादव,सौमित कुमारी,आशा,सुमन शर्मा,पूजा चौधरी आदि मौजूद रहे।

Read More »

यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 74 के कटे चालान 

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में “यातायात माह” के तहत एम.एल.डी.वी इण्टर कॉलेज थाना कोतवाली सदर में प्रभारी यातायात अखिलेश कुमार बघेल, मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार, मुख्य आरक्षी विजय चौधरी ,समाजसेवी अशोक कपूर लायन्स क्लब, समाजसेवी भवतोष मिश्रा एवं अन्य यातायात कर्मियों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान स्कूल के बच्चों, स्कूल स्टाफ को यातायात नियमो के बारे में अवगत कराते हुये यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई ।

Read More »

पुलिस ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान,काटे चालान

हाथरस।  पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद में बैंक, ए0टी0एम0, पेट्रोल पंप, व्यापारिक प्रतिष्ठान तथा अन्य वित्तीय संस्थानों के सुरक्षार्थ व दो पहिया/चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग हेतु विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया । जिसके क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/ चौकी प्रभारियों द्वारा मय पुलिस फोर्स के अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले बैंक, ए0टी0एम0,पेट्रोल पंप, व्यापारिक प्रतिष्ठान, वित्तीय संस्थाओं एवं लेन-देन के महत्वपूर्ण स्थानों पर पहुंचे और अपने अपने थाना क्षेत्र में स्थान चिन्हित कर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग की गई । तथा पुलिस द्वारा सभी बैंकों व पेट्रोल पंप पर जा कर CCTV कैमरों की दिशा एवं दशा चेक की गई, साथ ही सभी प्रबन्धकों से सकुशलता जानी गयी ।

Read More »

बिना लाइसेंस लिए शराब पिलाई तो होगी कार्रवाई

हाथरस। जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी डॉ0 बसंत अग्रवाल की अध्यक्षता में जनपद में संचालित होटल, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस, मैरिज लॉन, बैंक्वेट हॉल संचालकों की साथ बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने समस्त संचालको एवं प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि आबकारी विभाग से अकेजनल बार लाइसेंस (एफ0एल0-11) प्राप्त किए बिना किसी भी दशा में मदिरा पान न कराया जाय। जांच के दौरान यदि बिना अकेजनल बार लाइसेंस (एफ0एल0-11) प्राप्त किए मदिरा पान कराते हुए पाया जाता है, तो सम्बन्धित होटल, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस, मैरिज लॉन, बैंक्वेट हॉल के विरूद्ध नियमानुसार आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत एफ0आई0आर दर्ज करायी जायेगीं तथा प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफ0आई0आर) का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन से प्राप्त अन्य अनुज्ञा-पत्रों को भी निरस्त करने की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी

Read More »