Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

चलती ट्रेन में लड़की से रेप की कोशिश

इटावा, राहुल तिवारी। इस्लामपुर से नई दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक लड़की से चलती ट्रेन में सेना के जवानों ने छेड़खानी की। लड़की का आरोप है कि सेना के जवान उसके साथ बलात्कार कर सकते थे। मिर्जापुर की रहने वाली लड़की की शिकायत पर जी. आर. पी. इटावा ने दो जबानों को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई। लड़की मिर्जापुर की रहने वाली है और आज वह मिर्जापुर से दिल्ली के लिए चली थी। इलाहाबाद से यह लड़की ने मगध एक्सप्रेस ट्रेन के 8 कोच में सवार हुई कानपुर आते आते इसी कोच में सवार सेना के जवान जो इसी कोच में सवार थे इसके साथ छेड़छाड़ शुरु कर दी। ट्रेन कानपुर से निकल चुकी थी इसपर लड़की ने 100 नम्बर पर पुलिस को अपने साथ हो रही ज्यादती की शिकायत की। 100 नम्बर ने सूचना मिलने पर अगले स्टॉपेज इटावा जी. आर. पी. को जानकारी दी और इटावा आते ही ट्रेन में जी. आर. पी. के लोगों ने पीड़ित के साथ साथ सेना के 2 जवानों को भी उतार लिया और थाने ले आये।

Read More »

भाजपा के लिए खतरा हो सकते हैं बाबा !

वैसे तो फिलहाल बाबा रामदेव की छवि एक कारोबारी की है जिनका पिछले कुछ सालों से एकमात्र लक्ष्य है हर्बल उत्पाद व उपभोक्ता वस्तुओं की अपनी कंपनी पतंजलि के मुनाफे को आसमान तक पहुंचाना।
बाबा इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं और उनके करीबी सहयोगी बालकृष्ण इस कंपनी का संचालन करते हैं। पतंजलि उत्पादों के प्रचार के लिए योग गुरु अपने राजनीतिक संपर्कों का इस्तेमाल करने में माहिर हैं। यही कारण है कि कुछ ही वर्षों में यह कंपनी देश व विदेश की नामी-गिरामी कंपनियों को टक्कर देने लगी है। पर फिलहाल की बात अलग है। 
 सूत्रों के अनुसार पतंजलि ने देश के सभी छह लाख गांवों में शाखाएं खोलने वाली है, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरह। शाखाएं भारत स्वाभिमान खोलेगा। गांवों में संघ की शाखाओं की तर्ज पर प्रस्तावि इन कैंपों में योग-प्राणायाम की ट्रेनिंग तो दी ही जाएगी। युवाओं को नैतिक शिक्षा का ज्ञान भी दिया जाएगा। इससे करोड़ों लोग जुड़ेंगे। पर इन शाखाओं के जरिए कहीं बाबा जी अपनी राजनितिक महत्वाकांक्षा तो नहीं पूरी करने वाले हैं।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कुछ समय पहले भाजपा शासित राज्यों से केंद्र के गरीब समर्थक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए कहा था। भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस सबक का मतलब यह निकाला कि पतंजलि के स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देना ही उनका गरीब समर्थक कार्यक्रम है। तब से पतंजलि के उत्पादों के प्रचार की ऐसी होड़ लगी कि असम, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा से लेकर छत्तीसगढ़ तक सभी भाजपा के मुख्यमंत्रियों का यह एकसूत्रीय अभियान बन गया। भाजपा शासित राज्य बाबा रामदेव के प्रोजेक्ट को प्राथमिकता देने में जुटे हैं। पतंजलि ट्रस्ट को सस्ती दरों पर या मुफ्त में जमीन मुहैया कराई जा रही है, करों में छूट दी गई है और सबकुछ बीजेपी के स्वदेशी एजेंडे के नाम पर हो रहा है। पतंजलि के उत्पादों में वृद्धि को बाबा रामदेव ‘आर्थिक स्वाधीनता अभियान’ का नाम देते हैं। 

Read More »

मेरा भारत महान …!!!

दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश भारत और यहाँ के निवासी महासर्वश्रेष्ठ। यहाँ की मान्यता है कि ईश्वर जब भी अवतार (जन्म) लेता है तो वो भारत में ही लेता है क्योंकि यहाँ की भूमि पावन - पवित्र है। यहाँ सबसे अधिक भगवान पाये जाते हैं और सभी बड़े शक्तिशाली होते हैं। इनके भक्त आये दिन आपस में लड़ - लड़ कर कट - मर जाते हैं पर इनके भगवान कभी इन्हें बचाने - समझाने या बीच - बचाव भी कराने नहीं आते । आश्चर्य की बात तो यह है कि यहाँ हर रोज एक - दो नये भगवान पैदा हो जाते हैं। यहाँ भगवानों का निवास रेलवेस्टेशनों पर और पटरियों के बीच में भी पाया जाता है। भारतीय भगवान लखपती नहीं, करोड़पति नहीं, अरबपति नहीं खरबपति और इससे भी ज्यादा अमीर हैं, लेकिन आप विश्वास कीजिये कि यहाँ गरीबी भी इतनी ज्यादा है कि लोगों को कूड़े के ढेरों में कुत्ता - बिल्ली, सुअरों के साथ खाते हुए देखा जा सकता है। अब कुछ अंग्रेज वंशज मुझपर भौंकेगे कि हमने तो कभी नहीं देखा। मैं उनसे कहना चाहूंगा कि पहले वो अपनी आंखों पर से अमीरी के घमण्ड वाला चश्मा उतारें फिर सबकुछ साफ - साफ दिखाई देगा। खैर यह सब छोड़िये अब बाकी मुद्दों पर बात करते हैं। भ्रष्टाचार कोई बुरा शब्द नहीं है। भारत में तो सारे के सारे भगवान ही भ्रष्टाचारी हैं फिर यहाँ के खूंसट नेताओं, अधिकारीयों की बात ही करना बेकार है। अब देखिये यहॉ ऐसा कोई मठ - मंदिर, मस्जिद, चर्च या गूरूद्वारा नहीं जहाँ चढ़ावा - बढ़ावा न होता हो द्य यहाँ लोगों में होढ़ मची रहती है कि वह सबसे ज्यादा चढ़ायेगा ताकि उसकी मनोकामना पहले पूरी हो जाये। कुलमिलाकर भगवान भी भ्रष्टाचारी हैं फिर दल्लों की तो बात ही करना बेकार है। अब कुछ लोग दलील देंगे कि भगवान कभी किसी से कुछ नहीं मांगते। मेरा जवाब - भईया सीधे - सीधे तो यहाँ के मंत्री - संत्री, अधिकारी भी कुछ नहीं मांगते। देखिये पिछले दिनों मैंने एक इण्टरव्यू दिया, मैं इंटरव्यू में पास भी हो गया, किसी ने मुझसे इशारों - इशारों में चालीस हजार का चढ़ावा चढाने को कहा मैंने कोई ध्यान नहीं दिया। सूची लगी पर मेरा नाम नहीं था, कारण... चढ़ावा न चढ़ाना ही रहा होगा।
  

Read More »

गीता जयन्ती पर डिजीटल प्रदर्शनी का शुभारम्भ होगा

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। गीता जयन्ती के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अलीगढ़ रोड स्थित आनन्दपुरी कालोनी के सहज राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र पर ‘‘गीता द्वारा नवयुग की स्थापना’’ डिजिटल प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया जायेगा। जो बाद में चित्र प्रदर्शनी के रूप में जनमानस के मध्य प्रसारित की जायेगी ताकि लोगों को भगवान के सत्य स्वरूप और उनके द्वारा नवयुग सतयुग की स्थापना के लिए दिये गये परम सत्य ज्ञान का परिचय मिल सके। यह जानकारी राजयोग शिक्षिका शान्ता बहिन ने गीता जयन्ती की पूर्व सन्ध्या पर दी।
उन्होंने बताया कि गीता धर्म शास्त्र, कर्म शास्त्र है जो लोगों को अपने अन्दर के विकारों को निकालने के लिए मनोयुद्ध करने तथा सात्विक, राजसिक, तामसिक लोग और उनके भोजन आदि के बारे में व्याख्यान तथा काम, क्रोध, लोभ, मोह आदि मानवी शत्रुओं पर विजय प्राप्त कराने के लिए प्रोत्साहित करने वाला, योग के विभिन्न आयामों का वर्णन करने वाला एक धर्मशास्त्र है न कि किसी को मारने की प्रेरणा देने वाला धर्मशास्त्र है।
दरअसल सामान्य लोगों ने भी यह समझ लिया है कि यह शस्त्र अर्जुन को हिंसक युद्ध लड़ने के लिए प्रेरित करने के लिए दिया गया ज्ञान है। परन्तु भारत के अनेक विद्वान चाहे वह स्वामी विवेकानन्द हों या मोहनदास कर्मचन्द गाँधी, आचार्य विनोवा भावे हों या राधाकृष्णन, स्वामीपाद हों या सैकड़ों आध्यात्मिक पुस्तकों के विद्वान लेखक ब्रह्माकुमार जगदीशचन्द्र हसीजा हों सभी ने अपनी टीकाओं में सिर्फ एक ही निचोड़ साररूप में दिया है कि उपनिषद श्रीमद् भगवद गीता में दिया गया ज्ञान चाहे वह किसी के द्वारा भी लिखी गयी हो लेकिन यह किसी हिंसक युद्ध के लिए नहीं बल्कि मानव को अपने अन्दर छिपी हुई खराब मनोवृत्तियों को निकाल बाहर फेंकने के लिए और उन्हें निकालते समय होने वाले मनोयुद्ध करने की सबल

Read More »

हिस्ट्रोस्कोपी जांच कैम्प 1 को 12 बजे से

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। शहर के मधुगढ़ी रोड स्थित झा हास्पीटल पर महिलाओं के लिये उनकी गंभीर बीमारी हिस्ट्रोस्कोपिक जांच के लिये 1 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से कैम्प आयोजित किया जा रहा है जिसमें जर्मनी की अति सूक्ष्म 3 मिलीमीटर की दूरबीन के द्वारा अनचाहे बच्चेदानी के आपरेशन से बचा जा सकता है।
उक्त जानकारी देते हुये झा हास्पीटल की संचालिका डा. मीनाक्षी मिश्रा ने बताया कि अभी उक्त तकनीक विदेशों या मेट्रो शहरों के बड़े अस्पतालों में थी और उक्त जांच जो कि अभी तक 10 हजार रूपये में होती थी वह उक्त कैम्प में मात्र 4 हजार रूपये में होगी तथा उन्होंने बताया कि उक्त जांच से पता चल जायेगा कि बच्चेदानी का आपरेशन जरूरी है या नहीं।

Read More »

औरैया समेत पूरे जिले में शांति पूर्वक चुनाव सम्पन्न

जनपद औरैया नगर पालिका सहित अजीतमल, अटशू, अछल्दा, दिवियापुर, विधूना नगर पंचायत सहित सभासदों के किस्मत मतपेटी में बन्द, अब 1दिसम्बर 2017को होगा फैसला
औरैयाः ध्रुव कुमार अवस्थी। जनपद औरैया के युवा एसपी संजीव त्यागी ने निकाय चुनाव बहुत ही शान्ति प्रिय ढंग से संपन्न कराये। पूरे जिले में कही किसी प्रकार से कोई गड़बडी न हो सकी सुरक्षा की पैनी द्रष्टि लगाये हुए पोलिंग के हर एक बूथों का पल पल निरीक्षण करते सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जनपद औरैया सहित कई नगर पंचायतों के काफी वोट कटने से वोटरों को काफी निराशा दिखी है। कही कही पर बी अल ओ के द्वारा मतदाता पर्ची भी समय से नहीं बाटी गयी। जनपद में हुए निकाय चुनाव में मतदान का औसत प्रतिशत इस प्रकार रहा
औरैया 56.51, अछल्दा 74.25, फफूंद 68.19, अटसू 75.15, बिधूना 70.13, अजीतमल 66.57, दिबियापुर 64.2।इस मतदान में नगर पंचायत अटशू सबसे अव्वल व नगर पालिका परिषद औरैया सबसे फिसड्डी रहा।

Read More »

झोपड़ी में लगी आगः 40 बकरियां जिन्दा जलीं

हसायन: जन सामना ब्यूरो। थाना क्षेत्र के गांव उदलापुर में बीती रात्रि को एक विधवा महिला के घर व झोपडी में अचानक आग लग जाने से झोपडी में बंधीं 40 बकरियों की आग से जलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना से गांव में भारी हडकम्प मच गया।
बताया जाता है गांव उदलापुर निवासी विधवा व वृद्धा महिला श्रीमती मुन्नी देवी पत्नी स्व. राधेश्याम पर 40 बकरियां थीं और मुन्नी देवी इन्हीं बकरियों से अपना जीविकोपार्जन कर रही हैं। उक्त बकरियां रोजाना की तरह बीती रात्रि को भी घर के पास बनी झोपडी में बंधी हुई थीं और रात्रि को अचानक झोपडी में आग लग जाने से जहां आग की लपटे उठीं वहीं इस मंजर को देखकर मुन्नी देवी व ग्रामीण मौके पर दौड पडे और आग को बुझाने का प्रयास कर बकरियों को बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक बकरियों की आग से जलकर मौत हो गई।

Read More »

कानपुर देहात में नगरीय निकाय निर्वाचन सम्पन्न

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के मतदान के दिन अकबरपुर, पुखरायां, भोगनीपुर, अमरौधा, सिकन्दरा आदि क्षेत्र के विभिन्न मतदेय स्थलों पर निष्पक्ष, निर्भीक व शान्तिपूर्वक ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। समस्त मतदेय स्थलों पर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क व मुस्तैद रहा। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। अपने निर्धारित समय प्रातः 7ः30 बजे से विधिवत मतदान प्रारम्भ हो गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय ने अकबरपुर, पुखरायां, भोगनीपुर, अमरौधा, सिकन्दरा आदि कई मतदेय स्थलों का भ्रमण कर सघन निरीक्षण किया तथा पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों सहित सुरक्षा में लगे समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंक्तिबद्ध तरीके से समय के अनुसार मतदान सम्पन्न कराएं। वायरलेस से पल-पल सूचनाओं का आदान प्रदान होता रहा, सभी सेक्टर मजिस्टेªट व जोनल मजिस्टेªटों को सन्देश दिए जाते रहे कि वह मतदान क्षेत्रों में अपनी भ्रमण की गतिशीलता बनाए रखें कहीं से भी यदि कोई सूचना मिलती है तो तत्काल उस मतदान स्थल पर स्वयं जाकर तहकीकात करें तथा मतदान में बाधा न उत्पन्न होने दें। मतदान स्थलों के 200 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार की भीड़ न इकट्ठा होने दें तथा जो लोग मतदान कर चुके हों उन्हें तुरन्त मतदान स्थल से बाहर कर घर जाने को कहें।

Read More »

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को एक ही वर्ष में पूर्ण कराया जायेः मुख्य सचिव

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजनान्तर्गत स्वीकृत 8.85 लाख आवासों के निर्माण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत निर्धारित अवधि में पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 अर्थात 02 वर्षों के लक्ष्य को 01 ही वर्ष में पूर्ण कराने हेतु विशेष अभियान चलाया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि लक्षित आवासों में से आगामी फरवरी, 2018 तक 2.90 लाख आवास तथा मार्च, 2018 तक 8.00 लाख आवास तथा अवशेष आवासों को मई, 2018 तक निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये। उत्तर प्रदेश के इतिहास में कदाचित इतनी अधिक संख्या में आवासों का निर्माण कभी नहीं हुआ है। सामान्यतः एक वित्तीय वर्ष में 03 से 04 लाख आवासों का निर्माण ही कराया जाता रहा है।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने निर्देश दिये कि निर्माणाधीनसभी आवासों के आवास स्थल की वर्तमान आवासीय स्थिति तथा नवनिर्मित होने वाले आवास की स्थिति की फोटोग्राफीकराते हुये जियो-टैगिंग भी निर्धारित अवधि में ही कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।

Read More »

सुरक्षा कर्मियों के अलावा किसी व्यक्ति को अस्त्र शस्त्र लेकर मतगणना केन्द्र के प्रागढ़ में प्रवेश नही करने दिया जायेगा: राकेश

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद में सकुशल निष्पक्ष और निर्भीक तरीके से मतदान सम्पन्न पर जनपदवासियों/मतदान कार्मिकों/अधिकारियों, कर्मचारियों/मीडिया प्रतिनिधियों के सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस तरह जनपद में मतदान सकुशल सम्पन्न हुआ उसी तरह मतगणना का कार्य मतगणना केन्द्रों पर 1 दिसम्बर 2017 को सकुशल सम्पन्न होगा।
जिलानिर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना का कार्य 1 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से पूर्व निर्धारित मतगणना केन्द्रों पर प्रारंभ होगा, नगर पालिका परिषद पुखरायां एवं नगर पंचायत अमरौधा की मतगणना रामस्वरूप ग्रामोद्योग डिग्री कालेज पुखरायां, नगर पालिका परिषद झींझक एवं नगर पंचायत डेरापुर की मतगणना श्रीदेवी सहाय सावर्जनिक इंटर कालेज डेरापुर, नगर पंचायत अकबरपुर एवं नगर पंचायत रूरा की मतगणना अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर, नगर पंचायत शिवली की मतगणना कन्हैयालाल बाबूलाल विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवली, नगर पंचायत सिकन्दरा की मतगणना तहसील भवन सिकन्दरा, नगर पंचायत रसूलाबाद की मतगणना तहसील भवन रसूलाबाद में सम्पन्न होगी।

Read More »