Saturday, September 21, 2024
Breaking News

दिनदहाड़े भरे बाजार लूट

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। अपनी बेटी की शादी की तैयारियों के लिए बैंक से रूपये निकालकर बाजार में खरीददारी करने गये पिता से अज्ञात बदमाश दिनदहाडे रूपयों से भरा बैग लूटकर ले गये।
बताया जाता है जनपद अलीगढ के थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव धनौली निवासी दिनेश कुमार पुत्र जुगेन्द्र पाल सिंह की पुत्री की आगामी 13 दिसम्बर की शादी है और वह शादी समारोह के लिए सामान की खरीददारी करने हेतु आज कस्बा आया था तथा उसने कस्बा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में अपने खाते से एक लाख रूपये निकाले थे जिनमें से उसने 50 हजार रूपये अपनी जेब में रख लिये और 50 हजार रूपये बैग में रख लिये तथा वह कस्बा के नयागंज बाजार में एक कपडों की ढकेल पर कपडे खरीद रहा था तभी एक बाइक पर सवार अज्ञात दो बदमाश आये और उसके हाथों में से रूपयों के बैग को दिनदहाडे लूटकर भाग गये जिससे पूरे बाजार में भारी हडकम्प मच गया।
बताया जाता है मौके पर जहां लोगों की भीड लग गई वहीं तत्काल सूचना पाकर थाना पुलिस भी आ गई और पुलिस ने आवश्यक छानबीन कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है तथा पीडित ने घटना की रिपोर्ट हेतु पुलिस को तहरीर दे दी है।

Read More »

घर में से दिनदहाड़े चोरी

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव खेमगढी में आज दिनदहाडे एक घर में से अज्ञात चोर हजारों का माल चोरी कर ले गये। घटना की रिपोर्ट हेतु तहरीर दी गई है।
गांव खेमगढी निवासी पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र गोपालदास ने कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट हेतु दी तहरीर में कहा है कि उसके परिजन खेतों पर काम कर रहे थे और घर पर ताला लगा था इसी दौरान दोपहर को अज्ञात चोरों ने मौका पाकर घर के ताले चटकाकर प्रवेश पा लिया और घर में रखे बक्से में से 30 हजार रूपये व सोने की एक जंजीर चोरी कर ले गये।

Read More »

नेताजी मुलायम सिंह के जन्म दिन पर फल वितरितः केक काटा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व रक्षा मंत्री तथा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज 80 वां जन्म दिन केक काटकर अलीगढ़ रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने नेताजी के जन्म दिन पर उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। कार्यकर्ताओं ने नेताजी के संघर्ष को याद करते हुये उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया। नेताजी का सपना है दवा, पढ़ाई, शिक्षा समाज के अन्तिम छोर के व्यक्ति का हक है, उसे मिलना चाहिये। इसी को साकार करने के लिये कार्यकर्ताओं ने 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा के लिये जुट जाने का संकल्प लिया।
नेताजी के जन्म दिन पर बागला जिला अस्पताल व मातृछाया केन्द्र पर वरिष्ठ नेता मूलचन्द्र निम, जिला कोषाध्यक्ष दिनेश लोधी, पूर्व सपा शहरध्यक्ष एवं ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा ‘बंटी भैया’ व प्रवक्ता रोहिताश यादव के नेतृत्व में फल वितरण किये गये।

Read More »

सिपाही का हंगामा, कई ठेलों पर तोडफोड़

मनोरोगी बताया जा रहा है सिपाही
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर के स्टेशन रोड पर आज गुरूवार को एक सिपाही ने हंगामा कर दिया। उसने पालीवाल चैराहा पर कई ठेलों पर तोडफोड़ कर उनको पलट दिया। हंगामा के चलते कई लोग सहम गए। बाद में दुकानदारों ने स्टेशन रोड पर जाम लगाकर अपना विरोध व्यक्त किया। सूचना पर पहुंची पुलिस हंगामा काट रहे सिपाही को अपने साथ थाना लाई और उससे पूछताछ की। इसके साथ ही कई दुकानदारों ने उसके खिलाफ तहरीर दी है।
आज गुरुवार को दोपहर 12 बजे एक सिपाही स्टेशन रोड पर पाली इंटर कालेज चौराहा पर वर्दी में साईकिल से आया तथा साईकिल खड़ी कर वहां पर चाट के ठेल लगाने वालों से अभद्रता करते हुए उनके सामान को फैंकना शुरू कर दिया। इसके चलते दुकानदार उसे वर्दी में देखकर सहम गए। बाद में वो विरोध के चलते वहां से भागने लगा। थाना पर आने के बाद उसने पुलिसकर्मियों के साथ भी बदसलूकी करने लगा। थाना प्रभारी लोकेश कुमार भाटी ने उस सिपाही को हिरासत में लेने के बाद उससे पूछताछ की।

Read More »

संदिग्ध हालत में व्यक्ति की मौत

जिला अस्पताल और मक्खनपुर थाने में तैनात रहा फोर्स
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मक्खनपुर क्षेत्र चमरौली निवासी व्यक्ति की बीमारी के चलते मौत हो गयी। मृतक को रात्रि में उपचार के लिए पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले को लेकर जिला अस्पताल व मक्खनपुर थाने पर पुलिस फोर्स तैनात रहा।
बताते चलें कि थाना मक्खनपुर क्षेत्र चमरौली निवासी अरविन्द कुमार पुत्र महाराज सिंह विगत कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। जिसको उपचार के लिए रात्रि में जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत गम्भीर होने के कारण आगरा भेजा गया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखा गया है, थानाध्यक्ष मक्खनपुर सुजात हुसैन ने बताया कि विगत रात्रि को वांछित होने के कारण पूछताछ के लिए लाया गया था। जिसको उपचार के लिए ले गये, जहा से उसको आगरा ले जाते समय मौत हो गयी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। एसपी ग्रामीण भी मक्खनपुर थाने पहुंच गये।

Read More »

फांसी लगाने से महिला की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मटसैना क्षेत्र के रसीदपुर कनैटा में एक महिला की संदिग्ध हालत में फांसी लगने से मौत हो गयी। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। घटना के पीछे घरेलू विवाद बताया गया।
थाना मटसैना क्षेत्र रसीदपुर कनैटा निवासी 26 वर्षीय रूबी पत्नी लाल सिंह की विगत रात्रि में संदिग्ध हालत में फांसी लगने से मौत हो गयी। मृतका के शव को सूचना पर पहंुची पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मौके पर पहंुची पुलिस ने बताया कि गांव में चर्चा भी कि घर में विवाद होने पर महिला ने उक्त कदम उठाया है। वही थाना मटसैना प्रभारी नीरज मिश्रा ने बताया कि थाने में किसी भी प्रकार की तहरीर अभी तक नही आयी है।

Read More »

थाना रसूलपुर पुलिस को मिली सफलता

चोरी की घटना का 12 घण्टे में किया अनावरण
एक अभियुक्त सहित सोने, चांदी के आभूषण बरामद
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सचिन पुत्र राजवीर सिंह निवासी किशननगर गली नं नंबर तीन आसफाबाद थाना रसूलपुर की तहरीर के आधार पर वादी के मकान से अज्ञात चोर द्वारा जेवरात चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना रसूलपुर में मुकदमा पंजीकृत हुआ था।
एसपी सिटी राजेश कुमार ने घटना का अनावरण करते हुए बताया कि उक्त घटना के अनावरण हेतु एसएसपी सचिन्द्र पटेल के आदेशानुसार उनके निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर संजय वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना रसूलपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 22 नवम्बर को उक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त कन्हैया उर्फ सोनू पुत्र रामविलास निवासी ग्राम तस्सीपुरा जिला मुरैना मध्यप्रदेश हाल निवासी मौहल्ला किशननगर गली नं तीन आसफाबाद थाना रसूलपुर फिरोजाबाद के मय मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित माल के साथ आसफाबाद चैराहे से लालपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त का साथी शिवम पुत्र कैलाश चंद्र निवासी गांधी नगर जलेसर मार्ग थाना उत्तर फरार है। बरामद माल में सोने चांदी के जेवरात जिनकी कीमत करीब सात लाख रूपये है शामिल हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक रसूलपुर सामूल अली, उपनिरीक्षक रसूलपुर सर्वेश कुमार, कांस्टेबल अमरपाल, विजेंद्र सिंह शामिल रहे।

Read More »

अंडर-15 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कुबेर विद्यापीठ की टीम ने मारी बाजी

समापन समारोह में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने खिलाडियों को किया पुस्कृत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। स्पोट्र्स प्रमोशन फाउंडेशन एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा अंडर 15 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच कुबेर विद्यापीठ एवं आईवी इंटरनेशनल स्कूल के मध्य आईवी इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर खेला गया। जिसमें कुबेर विद्यापीठ की टीम ने आईवी की टीम को 72 रनों से पराजित कर खिताब पर अपना कब्जा कर लिया।
आईवी इंटरनेशनल के मैदान पर अंडर 15 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल गुरूवार को हुआ। जिसमें कुबेर विद्यापीठ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का करने का निर्णय लिया। टूर्नामेंट में निर्धारित 25 ओवरों में 9 विकेट खोकर 149 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईवी की टीम 12 ओवरों में 67 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार कुबेर विद्यापीठ की टीम ने 72 रनों से फाइनल मैच जीत लिया। पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं नानक चंद्र अग्रवाल ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संदीप को दिया गया।

Read More »

वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा पर किया गया माल्यापर्ण

कार्यक्रम में नगर विधायक मनीष असीजा संग मेयर नूतन राठौर रही मौजूद
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। गुरूवार को वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति के द्वारा जलकल विभाग के समीप स्थित वीरांगला झलकारी बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान मेयर नूतन राठौर एवं नगर विधायक मनीष असीजा की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ आयोजित।
वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति अध्यक्ष रविन्द्र सिंह शंखवार के नेतृत्व में झलकारी बाई की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर विधायक मनीष असीजा, मेयर नूतन राठौर ने सभी के साथ वीरांगना झलकारी बाई अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक वीरांगना का नाम रहेगा आदि नारे लगाये। इस अवसर मेयर नूतन राठौर ने कहा कि आज वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। जिसमें कोरी समाज के गणमान्य लोग एवं नगर निगम पार्षदगण मौजूद है। कार्यक्रम में मंगल सिंह राठौर, भाजपा नेता भगवान दास शंखवार, गेंदालाल शंखवार, मनोज शंखवार, सुनील मिश्रा पार्षद पति, पार्षद मोहित अग्रवाल, पार्षद विजय शर्मा, पार्षद प्रेमचंद्र शंखवार, पार्षद मनोज शंखवार, रवि शंखवार, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बाबूराम निशंक आदि मौजूद रहे।

Read More »

राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर का श्रद्धाजंलि समारोह संपन्न

मुख्य अतिथि रहीं नगर निगम मेयर नूतन राठौर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राठौर समाज द्वारा राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा पर श्रद्धाजंलि अर्पित कर श्रद्धाजंलि समारोह मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि नगर निगम मेयर नूतन राठौर रहीं। उन्होंने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धाजंलि अर्पित कर विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर महापौर नूतन राठौर के साथ राठौर समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राठौर, जिलाध्यक्ष एडवोकेट विमल राठौर, महासभा अध्यक्ष एडवोकेट मंगल सिंह राठौर, बृजेश राठौर, हरिशंकर राठौर व समाज के अन्य लोग मौजूद रहे। ज्ञात हो कि आज ही के दिन दुर्गादास राठौर शहीद हुये थे।

Read More »