हाथरसः जन सामना संवाददाता। पुनरीक्षित क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अनिल सागर वशिष्ठ द्वारा प्रातः युवा शंखनाद फाउण्डेशन संस्था पर छात्र-छात्राओं को एवं अपरान्ह में आर.पी.एम. महाविद्यालय के बी.एड. व बी.टी.सी. संकाय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान के तहत जागरूक किया गया। ए.सी.एफ. के तहत जनपद हाथरस की कुल जनसंख्या का 10 प्रतिशत जनसंख्या को चिन्हित किया गया है। जिसमें घर-घर जाकर टीम घर के सदस्यों से बीमारी के सम्बन्ध में प्रश्नोत्तरी करेगी। प्रत्येक टीम में तीन सदस्य होंगे जिसमें एक महिला सदस्य होगी।
टीमों द्वारा घरों का भ्रमण प्रातः 8 बजे से सायं 3 बजे तक किया जायेगा। जिन मौहल्लों में टीम के सदस्य पहुंचेंगे वे हैं हाथरस तहसील में कांशीराम कालौनी, तमनागढ़ी, खन्दारीगढ़ी, नगला अलगर्जी, विष्णुपुरी, कोठी बेलनशाह, अइयापुर, मियां का नगला, नगला टीका, नगला भोजा, नगला बेरिया, कंचन नगर, नवीपुर खुर्द, नाई का नगला, लाला का नगला, बालापट्टी, खोड़ा हजारी, ओढ़पुरा, नगला तुन्दला, मधुगढ़ी, कैलाशनगर एवं श्रीनगर। तहसील सादाबाद में मौहल्ला हाबूड़ा, हरिजन बस्ती, विनोवा नगर, बैजनाथ रोड, व्यापारियन मौहल्ला, मीट वाला मौहल्ला, ईदगाह रोड, नीलकंठ, मथुरा रोड, कूपा रोड एवं कूपा गली। तहसील सिकन्द्राराऊ में नगला शीशधर, गौसगंज, करीमनगर, नौरंगाबाद पूर्वी एवं पश्चिमी, स्टेशन रोड, छमदमा, दमदमा, मटकोटा पूर्वी एवं पश्चिमी, ऊंचा वाला मौहल्ला एवं अलीगढ़ रोड हैं। जो रोगी टी.वी. बीमारी के होंगे उनके बलगम उसी समय लिये जायेंगे तथा टीम द्वारा बलगम नमूनों को नजदीक के जांच केन्द्र तक पहुंचाया जायेगा जिससे उन नमूनों की जांच हो सके। जिनको टी.वी. की बीमारी निकलेगी उन रोगियों को टी.वी. रोग की औषधियां प्राप्त करायी जायेंगी। इस जानकारी को छात्र-छात्राओं ने अपने में गहनता से लिया एवं टीमों को सहयोग करने की बात भी कही।
धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए रवाना हुआ बच्चों का दल
रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। चलो पहचाने जनपद की धरोहर सलोन क्षेत्र के आदर्श प्राथमिक विद्यालय फरीदगढ़ मैं पढ़ने वाले बच्चों को जनपद के पर्यटक दार्शनिक एवं धार्मिक स्थलों के बारे में परिचित कराने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय शैक्षिक भ्रमण कराया गया। भ्रमण का कार्यक्रम विद्यालय के प्रधान शिक्षक एसएस पाण्डेय द्वारा नियोजित किया गया। विद्यालय में ग्राम प्रधान हरिमोहन एवं एसएमसी अध्यक्ष रामचंद्र तथा सदस्य रमेश कुमार गौड़ ने हरी झंडी दिखाकर जनपद के लिए बच्चों के दल को रवाना कियागया जनपद मुख्यालय पर इंदिरा उद्यान में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ला खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय वीरेंद्र कुमार कनौजिया खंड शिक्षा अधिकारी सलोन एवं डलमऊ विश्वनाथ प्रजापति अपने बच्चों को आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को पुरस्त किया गया बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री शुक्ला ने कहा कि रायबरेली जनपद में इंदिरा गार्डन शहीद स्मारक राना बेनी माधव सिंहचैक आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी के इतिहास से आज भ्रमण पर आए हुए बच्चों को परिचित कराए जाने का कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है
Read More »बीजेपी नाम की लूट है लूट सके तो लूट…
बाद में पछितायेगा जब कुर्सी जायेगी छूट
कानपुरः अर्पण कश्यपः जी हॉ उपरोक्त कथन इस समय यूपी में हर रसूखदार के ऊपर फिट बैठ रही और हॉ अगर उसका किसी बीजेपी नेता से पक्की वाली दोस्ती है तब सोने पे सुहागा क्योकि बीजेपी का तो नाम ही काफी है। शहर के बर्रा थाना क्षेत्र में कुछ नवयुवकों पर बीजेपी का भूत इस कदर चढ़ा कि उन्होंने अपनी गाड़ी में बीजेपी विधायक तक लिखा डाला जबकि उनका बीजेपी से दूरदूर तक कोई लेना देना नहीं, वो भी विधायक से तो बिल्कुल नहीं।
बीते दिन बर्रा पुलिस ने दबिश के दौरान एक बीजेपी विधायक की गाड़ी पायी, शक होने पर बर्रा पुलिस ने गाड़ी पर विधायक लिखे होने की जानकारी मॉगी तो ड्राईवर ने असमर्थता जतायी व खुद को फंसता देख गाड़ी छोड़ कर भाग निकला। इसके बाद कार को बर्रा पुलिस ने थाने में लाकर सीज कर दिया।
कानपुर युवा उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में हुई चुनाव पर चर्चा
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। कानपुर युवा व्यापार मंडल की बैठक आज नयागंज स्थित गुजरात कोठारी भवन में आयोजित की गई।
बैठक में आगामी 7 एवं 8 अप्रैल को नगर के बिठूर स्थित लवकुश वाटिका में सम्पन्न होने वाले उ प्र उद्योग व्यापार मंडल चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए रणनीति बनाई गई।
बैठक में भोजन, यातायात, मंच साजसज्जा, प्रचार प्रसार, रजिस्ट्रेशन एवं सोशलमीडिया की जिम्मेदारी युवा व्यापार को दी गयी। युवा प्रदेश प्रभारी मुकुंद मिश्र एवं प्रदेश चेयरमैन राजीव आनंद ने कहा कि कानपुर प्रदेश अध्यक्ष जी का गृहजनपद है इसलिए चुनावसे सम्बंधित सभी व्यवस्थायें चुस्तदुरुस्त होनी चाहिए। बैठक की अध्यक्षता युवा अध्यक्ष सत्यप्रकाश जायसवाल ने एवं संचालन महामंत्री सन्त मिश्र ने किया।
चोरों ने उड़ाया हजारों का माल, पुलिस ने निभाई औपचारिकता
कानपुरः अर्पण कश्यप। अक्सर देखा जाता है कि अंधेरे का फायदा उठाकर घरों का माल चोर उड़ा जाते हैं लेकिन अब तो बर्रा क्षेत्र में ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं जिन्हें देखकर लगता कि चोरों के हौंसले बुलन्द हैं और मौका पाते ही घरों का माल उजाले में उड़ाने में जरा भी हिचकिचा नहीं रहे हैं। ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। बर्रा थाना क्षेत्र के वरुण विहार निवासी सुनील सिद्धार्थ अपनी पत्नी सोनी, बेटी तनीषा 8 वर्ष व बेटा कनिष्क 6 वर्ष के साथ अपने रिश्तेदार के यहां गड़रियन पुरवा मांगलिक कार्य में सम्मिलित होने गए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके नगदी व जेवर पर हाथ साथ कर दिया और आराम से निकल गए। खास बात यह है कि उनके मकान के आसपास अंधेरा कभी नहीं रहता है और देर रात तक चहलकदमी भी रहती है। बावजूद इसके चोरों ने उनके घर के ताले तोड़ डाले और अन्दर घुस गए। इसके बाद बक्से को खोलकर उसमें रखे लगभग 10 हजार रूपये व एक सोने की लाकेट व चांदी की लगभग 250 ग्राम की पायल चोरी कर ले गए। सुनील ने बताया कि उन्होंने 100 नम्बर पर सूचना दी। इसके बाद दो सिपाही आये और औपचारिकता निभा कर चले गए।
क्षेत्रीय पुलिस को सूचना भी दी गई लेकिन और कोई जानकारी करने तक नहीं आया। वीआईपी ड्यूटी में लगे होने की बात कहते हुए 100 नम्बर के सिपाही भी खानापूर्ति कर चले गए।
शहर में महाशिवरात्रि पर्व की रही धूम
सांती स्थित मंदिर पर कांवड़ियों की उमड़ी भीड़
शहर के प्रमुख मंदिरों पर सुबह से सायं तक दिखते रहे श्रद्धालु
भोलेनाथ के लिये कईयों ने रखा उपवास-भक्ति का दिखा हर तरफ नजारा
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। बुधवार को सुबह से ही महाशिवरात्रि पर्व को लेकर घरों में तैयारियां चलने लगीं। लोग घर से निकलकर बेलपत्री, धतूरा, पुष्प आदि लेने गये, महिलाओं ने घर के पूजा गृहों को साफ किया। इस तरह सभी तैयारियां पूर्ण होने पर श्रद्धालु शिवजी के मंदिरों में पूजा अर्चना करने गये। हर तरफ शिवजी की भक्ति का नजारा दिखा। वहीं उपवास रखने वालों में भी खासा उत्साह दिखा तो सांती स्थित शिवजी के मंदिर में कांवड़ियों का मेला सा लग गया। हर तरफ शिवजी की धूम रही।
महाशिवरात्रि पर्व के चलते शहर के गोपाल आश्रम स्थित शिव मंदिर, स्वर्गाश्रम स्थित सिद्धेश्वरनाथ मंदिर, राज-राजेश्वरी कैला देवी मंदिर स्थित शिवजी के मंदिर, जलेसर रोड स्थित शिव मंदिर, कुंजीलाल की बगीची स्थित शिव मंदिर व अन्य कई मंदिरों पर श्रद्धालुओं का अल सुबह से ही तांता लग गया। शिवजी की शिवलिंग पर भक्त दुग्धादि, बेलपत्री, पुष्प, धतूरा आदि अर्पित कर मनोकामनायें मांग रहे थे। सांती स्थित शिवजी के मंदिर पर कांवर चढ़ाने वालों की लम्बी लम्बी कतारें लगीं थीं। मेले जैसा माहौल था, चाट-पकौड़ी व खेल खिलौने आदि की दुकानें भी लगीं थीं। ज्यादातर श्रद्धालु अपने परिवारों संग वहां जा रहे थे। इसके अलावा शहर में ज्यादातर घरों के परिवारों के लोग उपवास रखे हुये थे। महाशिवरात्रि को लेकर दो दिन का त्यौहार रहा, कुछेक ने बीते दिन भी यह पर्व मनाया।
मनीष अलंकार के घर शुभ चिंतकों को लगा जमावड़ा
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र के जैन नगर निवासी मनीष अलंकार उद्योग पति के घर बुधवार की सुबह से ही शुभचिन्तकों का आना -जाना लगा रहा। वही पुलिस मनीष अलंकार के मामले को संदिग्ध मान रही है।
बताते चले कि विगत रात्रि में मनीष अलंकार जैन नगर में ग्लास फैक्टी चलाता है। विगत रात्रि में अपनी बाइक द्वारा बस स्टैण्ड की ओर से घर की ओर जा रहा था। उसी दौरान ट्रामा सेन्टर से पूर्व ही कार सवार लोगो को देख वह गाडी को छोड कर भाग निकला। मनीष को लगा कि उसका अपहरण करने के उद्देश्य से कार चालक ने गाडी को रोका था। घटना की जानकारी होने पर उधोग पतियों के साथ परिजनों में भी हडकम्प मच गया। घटना की जानकारी शहर में फैलते ही मनीष अलंकार के घर बुधवार की सुबह से ही शुभचिंतकों को आना-जाना शुरू हो गया। उसके निवास पर मौजूद उधोग पतियों में चर्चा थी कि भाजपा सरकार में व्यापारी वर्ग काफी भयभीत है। अपहरण की घटना होने की आशंका लगी रहती है। उक्त मामले में एसपी सिटी ने बताया कि थाने में पीड़ित पक्ष द्वारा कोई तहरीर नही दी है।
दो पक्षों में चले लाठी-डन्डों से दो महिलाओं के सिर फूटे
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना जसराना क्षेत्र के गांव प्राणपुरा में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गयी। जिसमें दोनो पक्षों से दो महिलाओं का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया गया।
थाना जसराना क्षेत्र के गांव प्राणपुरा निवासी बैजनाथ की 35 वर्षीय पत्नी मनीषाा देवी दूसरे पक्ष से उदयवीर सिंह की 28 वर्षीय पत्नी दुर्गेश देवी में विगत रात्रि में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट होने से दोनो के सिर फट गये। घायलों के परिजनों ने एक -दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने दोनो ही पक्षों को उपचार डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घायलों की माने तो एक पक्ष दूसरे पक्ष पर टोटका करने का आरोप भी लगा रहा था।
गिरीश पंकज को मिला व्यंग्य का शीर्ष सम्मान
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। व्यंग्य-विनोद के शीर्षस्थ रचनाकार, वाचिक परम्परा के उन्नायक और हिंदी भवन के संस्थापक पंडित गोपाल प्रसाद व्यास के जन्मदिवस पर कल 13 फरवरी को हिंदी भवन के सभागार में सुपरिचित व्यंग्यकार गिरीश पंकज (रायपुर) को बाईसवाँ ‘व्यंग्यश्री’ सम्मान से विभूषित किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रूपये की राशि, वाग्देवी की प्रतिमा, प्रशस्ति पत्र, रजतश्रीफल तथा शॉल आदि भेंट किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार गोपाल चतुर्वेदी और विशेष अतिथि के रुप में शेरजंग गर्ग, प्रेम जनमेजय,हरीश नवल मंचासीन थे। हिंदी भवन के अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। हिंदी भवन के सचिव प्रख्यात कवि डॉ गोविंद व्यास भी उपस्थित थे।
Read More »चोर ताला तोड़ ले उड़े हजारों की नगदी व सामान
चन्दौली, जन सामना संवाददाता। चन्दौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के दूबेपुर गांव में आज रात्रि ज्योति द्विवेदी के घर में घुस कर हजारों की नगदी व सामान पर अज्ञात चोरों द्वारा हाथ साफ कर दिये जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार परिजन सहित गृह स्वामी रात में सोये हुए थे कि छत पर कुछ आहट वश परिजनों की नींद खुल गयी, जब दूसरे मंजिल पर जाकर लोग देखे तो घर में रखी अटैची गायब थी सामान इधर उधर विखरे पड़े थे एवं अलमारी का लाक टूटा हुआ था। घटना से हतप्रभ परिजनों ने रात 1 बजे के आस पास घटना की सूचना डायल 100 को दी, मौके पर पहुंचे डायल 100 के कर्मियों ने घटना स्थल देखा तथा अपने स्तर से छानबीन कर लौट गये, चोरी के शिकार परिजनों ने घटना की लिखित तहरीर स्थानीय कोतवाली में सुबह दे दी है।
Read More »