Saturday, November 2, 2024
Breaking News

सीएम ने बाढ़ आपदा राहत सामग्री के वाहनों को झण्डी दिखाकर रवाना किया

2017.08.29 04 ravijansaamnaलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास पर बाढ़ आपदा राहत सामग्री के वाहनों को झण्डी दिखाकर रवाना किया। जनपद गोरखपुर के बाढ़ प्रभावितों के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा यह राहत सामग्री प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल के सौजन्य से उपलब्ध करायी गयी। मुख्यमंत्री ने इसे बाढ़ राहत अभियान में एक महत्वपूर्ण सहयोग बताया। ज्ञातव्य है कि राहत सामग्री के प्रत्येक पैकेट में 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 5 किलो आलू के साथ-साथ दाल, नमक, बिस्किट, मोमबत्ती, माचिस आदि शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की बाढ़ प्रभावित जनता को राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिए गम्भीरता से कार्य कर रही है। बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने में सरकार के प्रयासों में 

Read More »

डीएम ने गोद लिए गावं मोअज्जमपुर का भ्रमण कर लिया विकास कार्यो का जायजा

2017.08.29 03 ravijansaamnaकौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को गोंद लिए हुए गांव मोअज्जमपुर का भ्रमण कर एवं चौपाल लगाकर विकास कार्यो का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने गावं के अन्दर भ्रमण करते हुए कच्चे मकान वाले पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभान्वित कराये जाने का निर्देश परियोजना निदेशक को दिया है। उन्होने कहा कि जितने लोगों का मकान कच्चा है तथा उनके पास कोई पक्की छत वाला मकान नहीं है उनकेा सूची में शामिल करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित कराना सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने गांव के एक-एक मकान को देखा तथा जितने भी कच्चे मकान मिले उन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल किया गया है या नहीं किया गया है सूची से मिलान करते हुए छूटे हुए व्यक्तियों को भी सूची में शामिल करते हुए लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है। 

Read More »

इटावा के बच्चे ने योगी सरकार को कटघरे में किया खड़ा, डरा रहे है पुलिस अंकल

2017.08.29 02 ravijansaamnaइटावा के 12 साल के बच्चे ने मुख्यमंत्री, डीजीपी, समेत मेरठ नोयडा के पुलिस अधिकारियों से किया सवाल
सभी को ट्वीट कर और ईमेल भेजकर किया सवाल
धारा 509 में नोयडा पुलिस मेरे पापा को कैसे गिरफ्तार कर सकती है नोयडा पुलिस
आपकी सरकार की बजह से नही मनाया जन्म दिन पुलिस के डर से पापा है गायब
पुलिस दविश देने 3 बार मेरे घर आ चुकी है मम्मी का रो रो कर बुरा हाल है
इटावा, जन सामना ब्यूरो। एक 12 साल के बच्चे ने प्रदेश की योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है छात्र ने योगी सरकार से सवाल किया है कि आपकी पुलिस की वजह से मै जन्मदिन नही मना पाया। 28 अगस्त को मेरा जन्मदिन था। मम्मी का रो रो कर बुरा हाल है पापा पुलिस के डर से घर से गायब है। जनपद में एक गांव के निवासी आयुष ने पत्रकारों को ईमेल भेजकर बताया जानकारी दी। कि मेरे पापा पर आरोप है कि उन्होंने नोयडा की एक युवती के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पड़ी की है। पुलिस ने नोयडा के सेक्टर 20 थाने में 

Read More »

जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन

2017.08.29 01 ravijansaamnaकानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी विज्ञापन के माध्यम से आपका ध्यान बीआईसी के दो कर्मचारी नेताओं वीरेंद्र दुबे, यासीन खान वह 25 और कर्मचारियों जिन्हें 34 माह से बकाया वेतन ना दिए जाने के कारण दिनांक 10 अगस्त 2017 से शुगर मिल कंपाउंड 85 बटे ना दिए जाने के कारण दिनांक 10 अगस्त 2017 से शुगर मिल कंपाउंड 85/68 पर आमरण अनशन पर बैठे हैं। आज आमरण अनशन का 20वां दिन है। माननीय बीआईसी द्वारा अक्टूबर 2014 तक वेतन देने के बाद अचानक वेतन बंद कर दिया गया जिसके लिए प्रार्थीगणों ने हर दरवाजों पर अपनी समस्या रखी और सभी ने हमेशा जल्द वेतन देने का आश्वासन दिया मगर वेतन अभी तक नहीं मिला कई बार दिल्ली कई बार डीएम व कमिश्नर से वार्ता की गई मगर आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला जब  

Read More »

आधार बनवाना है तो पहले सत्तर रुपये जमा करो

55कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण का दावा है कि आधार कार्ड बनाने के बदले किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है। जबकि आधार का पंजीकरण करने वाले बेखौप होकर चालीस से सत्तर रुपये तक खुलेआम वसूल रहे हैं। मामला शहर के नौबस्ता क्षेत्र का है। स्नातक एम.एल.सी का चुनाव लड़ चुके स्वतन्त्र पत्रकार डॉ. दीपकुमार शुक्ल ने बताया कि वह 13 अगस्त को नौबस्ता क्षेत्र में पाल चैराहे के निकट स्थित आधार पंजीकरण केन्द्र पर अपनी बेटी कु. दीपांजलि के आधार का पंजीकरण कराने गये थे। आधार पंजीकरण केन्द्र के संचालक पवन कुमार ने उनकी बेटी का पंजीकरण करने के बाद उनसे चालीस रुपये जमा करने को कहा। रुपये न देने की स्थिति में केन्द्र 

Read More »

इलाहाबाद शहर सहित कुंभ मेला क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था हेतु कराया जाये एलईडी का प्रयोगः राजीव कुमार

2017.08.28. 04 ssp newsलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि वर्ष 2019 में इलाहाबाद में आयोजित होने वाले अर्द्धकुंभ मेले में इलाहाबाद नगर के साथ-साथ मेला क्षेत्र में यातायात की सुगमता हेतु सड़कों को चैड़ा किये जाने, जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने, पैन्टून ब्रिज, ओवरब्रिज एवं अन्य जरूरी निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में प्रस्तुत किये गये प्रस्तावों की गहन समीक्षा कर आवश्यक स्वीकृति प्रदान की जाये। उन्होंने कहा कि अर्द्धकुंभ मेला का सफल आयोजन कराने हेतु सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के साथ-साथ भीड़ नियंत्रण हेतु ड्रोन का प्रयोग भी आवश्यकतानुसार कराया जाये। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये बेहतर यातायात नियंत्रण एवं मेला क्षेत्र की निगरानी हेतु केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष एवं कमाण्ड सेन्टर भी खोला जाये।

Read More »

बगाही भट्टा प्रांगण में पधारे गजानन्द

2017.08.28. 03 ssp newsकानपुर, श्यामू वर्मा। शहरभर में गणेशोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। शहर की हर गली मुहल्ले में प्रथम पूज्य भगवान गणेश को बाबा आनन्देश्वर कमेटी के तत्वावधान में विराजमान किया गया है। इसी मौके पर बाबा कुटिया बगाही भट्टा प्रांगण में गजानंद को विराजमान किया गया है। कमेटी के प्रबन्धक हिमांशु गुप्ता ने बताया कि 30 तारीख तक हर रोज रोज भजन कीर्तन किया जायेगा। 31 अगस्त को विसर्जन किया जायेगा। इस अवसर पर हिमांशु गुप्ता, अंकित गुप्ता, जगदीश गुप्ता, अमित प्रजापति, सानू पंडित, आलोक जायसवाल, रिंकू प्रजापति, नितेश गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के सहयोग से भगवान गणेश की मूर्ति को स्थापित कर हर रोज भक्तिमय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

Read More »

आॅनलाइन आवंटन की प्रक्रिया में तेजी लाकर रिक्त आवासों को प्राथमिकता के साथ आवंटन कराने की कार्यवाही पूर्ण कराई जाये: राजीव कुमार

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि राज्य सम्पत्ति विभाग के नियंत्रणाधीन आवासीय भवनों के आवंटन कार्य में पारदर्शिता लाने हेतु अधिनियम एवं नियमावली के अधीन निहित प्राविधानों के अनुसार आॅनलाइन आवंटन किये जाने की कार्यवाही आगामी 1 माह में लागू कर दी जाये। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन सचिवालय भवन के अवशेष कार्यों को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ आगामी अक्टूबर, 2017 तक पूर्ण करा दिया जाये। उन्होंने बटलर पैलेस कालोनी में निर्माणाधीन श्रेणी-5 के 48 आवासों के द्वितीय बहुखण्डीय भवनों का निर्माण दिसम्बर, 2018 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि आॅनलाइन आवंटन की प्रक्रिया में तेजी लाकर रिक्त आवासों को प्राथमिकता के साथ आवंटन कराने की कार्यवाही पूर्ण कराई जाये ताकि प्रतीक्षा सूची न्यूनतम हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रतीक्षा सूची को विभागीय वेबसाइट पर अवश्य अपलोड यथाशीघ्र करा दिया जाये।

Read More »

क्विज प्रतियोगिता में दिखी स्वच्छ भारत की तस्वीर

एनसीआर इंटर काॅलेज में भारत छोडो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर हुई क्विज प्रतियोगिता
टूंडला, जन सामना संवाददाता। भारत छोडो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर एनसीआर इंटर काॅलेज में शपथ समारोह व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने स्वच्छ भारत, गरीबी और भ्रष्टाचार मुक्त भारत की तस्वीर बनाई। नए भारत निर्माण के लिए संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्या संगीता यादव ने छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाओं को नए भारत निर्माण का संकल्प दिलाया। साथ ही 2022 तक भारत को स्वच्छ, गरीबी, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, सांप्रदायवाद एवं जातिवाद मुक्त करने की शपथ दिलाई।

Read More »

बल्देव छठ पर दाऊजी मंदिर पर सजा भव्य फूल बंगला

2017.08.28. 02 ssp news⇒सुबह से देर सायं तक लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता
⇒56 भोग प्रसाद संग बांटा गया पूड़ी-अन्नकूट का प्रसाद
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। बल्देव छठ के शुभ अवसर पर बड़ा बाजार शिकोहाबाद स्थित दाऊजी मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जिसमें सबसे पहले दाऊजी महाराज का भव्य फूल बंगला सजाया गया। उसके बाद 56 छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया तथा पूड़ी तथा अन्नकूट की सब्जी का वितरण किया गया।
इस भव्य आयोजन के दौरान शिकोहाबाद की रास मण्डली द्वारा भगवान शिव की कथा तथा कृष्ण सुदामा प्रसंग तथा शिव तांडव नृत्य प्रस्तुत किया गया।

Read More »