Saturday, November 2, 2024
Breaking News

प्राईवेट ट्रामा सेन्टर पर इटावा के व्यक्ति की मौत परिजनों ने काटा हंगामा

मरने के बाद भी करते रहे उपचार रूपये जमा न करने पर खुला राज
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शहर के प्राईवेट ट्रामा सेन्टर में मरीज के परिजनों के साथ आर्थिक शोषण करने का क्रम बन्द होने का नाम ही नही ले रहा है। मरीज की मौत होने के बाद भी जीवित बताकर उसको लूटा जाता है।
बताते चले कि जनपद इटावा के जसवन्त नगर मौहल्ला कुरैशान निवासी 60 वर्षीय मजीद पुत्र बाबू को उसके परिजनों ने पेट के दर्द की बीमारी के चलते निजी प्राईवेट ट्रामा सेन्टर आगरा रोड पर भर्ती कराया था। आज सुबह उसकी परिजनों के अनुसार मौत हो गयी, परिजन उसके घर ले जाते उससे पूर्व ही कई लोगो ने जीवित होने की बात कहते हुए मेडिकल से दबा लिख दी। दवा आने के बाद उसको उपचार किया गया। दोपहर के बाद रूपये जमा करने के बात कही। पैसे परिजनों ने नही जमा करे तो वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। जिसको लेकर परिजनेां ने ट्रामा सेन्टर पर जमकर हंगामा किया।

Read More »

सड़क हादसें में एक व्यक्ति की मौत साथी घायल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना टूण्डला क्षेत्र के राजा का ताल स्थित हाईवे पर विगत रात्रि में सड़क पार करते समय दो लोगो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मर दी। जिससे दो लोग घायल हो गये, घायलों को पीआरवी के लोगो द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहां से उनको आगरा भेजा गया। जिसमें एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गयी।
थाना टूण्डला क्षेत्र के राजा का ताल निवासी 45 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र प्रतापसिंह पडाके की ठेल लगाता था। रात्रि में पडोस के ही 32 वर्षीय पंकज पुत्र हरीशचन्द्र के साथ पास के ही होटल पर खाना खाने के लिए जा रहा था। रास्ते में सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मर दी। जिससे दोनो लोगो घायल हो गये, घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुची पीआरवी के लोगो द्वारा घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

Read More »

रंजिश के चलते व्यक्ति को मारी गोली मौत

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव सराय नूर महल में एक व्यक्ति को पुरानी रंजिश के चलते गोलीमार कर हत्या कर दी। परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पुलिस की सहायता से लेकर आये।
थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव सराय नूर महल निवासी 56 वर्षीय रंजीत सिंह पुत्र टीकम सिंह को पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही लोगो ने गोलीमार कर घायल कर दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजनों में हडकम्प मच गया। वही मौके पर गांव के लोग भी एकत्रित हो गये। घायल रंजीत को लहु-लुहान हालत में परिजन जीवित समझते हुए उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहां चिकित्सक ने देखने के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन शव को बिना पोस्मार्टम के ही घर ले गये। जहां उन्होने ने जाकर हंगामा किया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद दोपहर बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आयी।

Read More »

मतदाता सूची में छूटे नामों को 31 तक करें आवेदन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत की मतदाता सूचियों में परिवर्धन, संशोधन एवं विलोपन हेतु त्रिस्तीय पंचायतों के रिक्त पदो के निर्वाचन के दृष्टिगत कतिपय कारणों से पात्र व्यक्तियों के छूटे नामों को मतदाता सूची मेें सम्मिलित किये जाने, त्रुटिपूर्ण नामों का संशोधन किये जाने अपात्र व्यक्तियों के नामों का विलोपित किये जाने हेतु 31 जनवरी 2018 तक जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय(पंचायत) में आवेदन प्राप्त किये जायेगे।

Read More »

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उपजिलाधिकारी ने दिलाई मतदान की शपथ

तहसील प्रांगण में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने दिया मतदान का संदेश
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस सिरसागंज में भी धूमधाम से मनाया गया। तहसील परिसर में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों से हर हाल में वोट डालने का संकल्प लिया। वहीं उपजिलाधिकारी ने सभी लोगों को वोट डालने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अन्त में उपजिलाधिकारी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। 25 जनवरी को सिरसागंज में राष्टीय मतदाता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर उपजिलाधिकारी चंद्रभानु तथा पालिकाध्यक्ष सोनी शिवहरे ने किया। कार्यक्रम में आइडियल पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने ईश वंदना उसके बाद लिटिल लैम्पस स्कूल, बाल कल्याण पब्लिक स्कूल, क्षत्रिय इंटर काॅलेज, राजकीय कंन्या महाविद्यालय , जगमुदी प्राथमिक विद्यालय, इंडियन करांटे स्कूल अरांव, किडजी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने लोगों को हर हाल में मतदान करने का संदेश दिया और अपनी नाटय प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को मतदान करने का संकल्प दिलाया। किडजी स्कूल के नन्हे मुन्ने बालकांे ने अपनी प्रस्तुति घूंघट सरके से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उपजिलाधिकारी चंद्रभानु सिंह ने उपस्थित लोगों को मतदान दिवस के बारे में विस्तार से बताया और सभी लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई।

Read More »

राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में हुआ समाजसेवियों का सम्मान

डीएम ने सभी को दिलायी मतदाता जागरूकता की शपथ
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का 25 जनवरी को शहर स्थित पालीवाल हाल में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर बोलते हुये जिलाधिकारी ने युवाओं से कहा कि यहां पर उपस्थित सभी लोगों ने शपथ ली है उसका पालन अवश्य करें और मतदान स्वंय अवश्य करें और दूसरों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इस दिवस को केवल सांकेतिक रूप से ही न मनाया जाये बल्कि जन-जन की आत्मा को प्रेरित किया जायें। उन्होने वहां पर उपस्थित युवा पीढी को प्रेरित करते हुये कहा कि व अपनी सकारात्मक ऊर्जा को बाहर जाकर जन-जन तक पहुचायें। शिक्षित समाज के लोग अशिक्षित समाज को भी जागरूक करें। जिलाधिकारी ने कहा कि मताधिकार पाने के लिये हमें कितना संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने कहा कि उस समय में जीवन की कल्पना करें जब कोई शासक अपनी मनमानी कर रहा हो और हम उसके विरूद्व अपनी आवाज न उठा सकें। इस गुलामी को तोड़कर कर जनता के हाथ मजबूत करने के लिये हमे मताधिकार मिला हुआ है। उन्होने कहा कि बहुत से लोग आज भी इसका मूल्य इसलिए नही समझते क्योंकि उन्हे यह अधिकार बिना प्रयासों के मिला है। स्वतन्तत्रता दिलानेे के भारत के कितने वीर सपूतों ने बलिदान दिया उसे याद करते हुये तथा हमें मिले मताधिकार का शत प्रतिशत प्रयोग करते हुये हमें अपने राष्ट्र को प्रगति के पथ पर अग्र्रसर करना है। उन्होने कहा कि गणतन्त्र को मजबूत करने के लिये मतदान अवश्य करना है। कार्यक्रम के दौरान नगर मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद ने मतदान को सर्वश्रेष्ठ दान बताते हुये सर्व समाज के लिये हितकारी बताया। उन्होने कहा कि हमें प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार है इससे स्वच्छ छवि वाले व्यक्तियों के आने से भ्रष्ठ आचरण पर रोक लगेगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 सच्चिदानंद यादव ने गीतों के माध्यम से मतदान के लिये प्रेरित किया।

Read More »

रेप स्टेट बन गया है हरियाणा

हम कभी नहीं सुधरेंगे। चाहे देश 69 वां गणतंत्र दिवस मनाए, चाहे भारतीय चाँद पर पहुंच जाएं, चाहे भारत विश्व गुरु हो जाए, चाहे प्रधानमंत्री महोदय रोज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे का जाप ही क्यों न करते रहें पर हमारे अंदर की हैवानियत कभी जाने वाली नहीं है। आजादी के इतने वर्षों बाद भी देश की आधी आबादी के खिलाफ शोषण की घटनाओं में लगातार इजाफा होता जा रहा है। निर्भया कांड के बाद से राजधानी दिल्ली पर रेप कैपिटल का दाग लग गया था। पर अब इस मामले में दिल्ली का कान उसके पड़ोसी हरियाणा ने काट लिया है। वहां 10 दिन में बलात्कार की 10 वारदातों ने पूरे देशभर को झकझोर कर रख दिया है। यह बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि देशभर में रेप की सबसे ज्यादा घटनाएं मध्यप्रदेश के बाद हरियाणा में हो रही हैं।
अनिल गुप्त की एक गजल है। ये जाल आखिर कब तना, चिड़िया बड़ी मुश्किल में है। बच पाएगी कैसे भला, चिड़िया बड़ी मुश्किल में है। आकाश में हैं बिजलियाँ, सारी धरा पर आग है, कैसे बचेगा घोंसला, चिड़िया बड़ी मुश्किल में है। मिलता नहीं दाना कहीं, कब तक उड़े कैसे उड़े, अब सामने की है हवा, चिड़िया बड़ी मुश्किल में है। कुछ कैंचियां बेताब हैं, पर काटने को अब अनिल, धूमिल है हर संभावना, चिड़िया बड़ी मुश्किल में है।
हरियाणा में इसी प्रकार के हालात हैं। वहां लड़कियां हो महिलाएं बड़ी मुश्किल में जी रही हैं। वे न तो घर में सुरक्षित हैं, न बाहर। वे आजादी का सुख नहीं भोग सकती। क्योंकि बलात्कार और गैंग रेप के मामले में हरियाणा अब काफी बदनाम हो गया है। कुछ लोग तो अब हरियाणा को रेप स्टेट कहने लगे हैं।
हरियाणा में पिछले 10 दिनों में हुई रेप की 10 बर्बर घटनाओं ने राज्य के साथ पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। हद तो यह हो गई कि राज्य के एडीजी आरसी मिश्रा ने बेहद शर्मनाक बयान तक दे डाला। एडीजी आरसी मिश्रा ने शर्मनाक तरीके से रेप को ‘समाज का हिस्सा’ बताते हुए कहा था कि इस तरह की घटनाएं अनंतकाल से होती चली आ रही हैं।

Read More »

गिफ्ट की दुकान में आग लगने से लाखों को सामान जला

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित सिद्धि विनायक मार्केट में सनशाहन डिपार्टमेंटलमें आग लगने से लाखों का माल जलकर स्वाह हो गया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुची पुलिस के बाद नगर विधायक ने भी पहुच कर पीड़ित से घटना की जानकारी ली।
आज तडके थाना उत्तर के जलेसर रोड स्थित सिद्धि विनायक मार्केट में सरस्वती नगर गली नम्बर एक निवासी दिनेश शर्मा की सन शाहन डिपार्टमेंटल के नाम से गिफ्ट स्टोर की दुकान है। विगत रात्रि में दुकान स्वामी रोजना की तहर दुकान को बन्द कर अपने घर गया हुआ था। आज सुबह तडके मौके से गुजर रहे टहलने वालों ने दुकान से आग की लपटें को उठता देख घटना की जानकारी इलाका पुलिस के साथ फायर बिग्रेट के लोगो को दी। कुछ ही देर मे ंदुकान स्वामी को भी घटना की जानकारी हुई तो उसके होश उड गये। दुकान स्वामी के आॅखों के सामने उसको लाखों का माल जलकर स्वाह हो गया। फायर बिगेट की कई गाडियों ने कडी मेहनत के साथ आग पर काबू पाया। दुकान स्वामी के अनुसार लगभग 30 से 40 लाख की हानी होने की बात कही है। सूचना पर नगर विधायक मनीष असीजा भी अपने समर्थकों के साथ घटना स्थल पर पहुचे जहां पीड़ित दुकान स्वामी से घटना की जानकारी ली।

Read More »

खनन माफियाओं पर कार्रवाई करने से डरती दिख रही पुलिस

चकरनगर, इटावाः राहुल तिवारी। एक बार पुनः जनपद इटावा में सक्रिय बालू माफियाओं का तांडव थाना सहसों उ0प्र0 की सीमा से सटे मध्य प्रदेश सीमा पर देखने को मिला। इस घटना क्रम के अनुसार जनपद भिंड क्षेत्र के सत्तापक्ष विधायक के गुर्गों ने सहसों की सीमा पर बह रही कुंवारी नदी के किनारे उत्तर प्रदेश क्षेत्र में अपनी दबंगई का प्रदर्शन करते हुए जबरिया जे सी बी सहित बालू खनन कर रहे थे। इस घटना की सूचना पर थाना सहसों पुलिस के एक दरोगा ने अपने साथ हमराही को लेकर अवैध बालू खनन पर छापामारी की तो बालू माफियाओं व पुलिस के बीच विवाद की स्थिति बन गई और दोनों तरफ से कुछ राउंड गोलियां गोलियों का आदान प्रदान हुआ। दुर्भाग्यवश इस घटना के चलते एक गोली जे सी बी मशीन के कांच में जाकर लगी और अफरा तफरी मच गई। इसी बीच घटना की सूचना कंट्रोल रूम को मिलने पर तत्काल प्रभाव से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक अपने दल बल के साथ कई थानों का पुलिस फोर्स लेकर घटनास्थल पर दौड़ पड़े तथा पुलिस का दबाव देख बालू माफिया अपने अवैध हथियारों सहित थाना उमरी के गांव बझाई की तरफ भाग खड़े हुए। मौके पर चारों तरफ से पुलिस फोर्स ने जे सी वी मशीन सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर थाना सहसों वापस लौटे। घटनाक्रम के संबंध में गांव बिरौनाबाग निवासी ग्रामीणों ने दबी जुबान से बताया कि उपरोक्त घटना स्थल पर कई दिनों से अवैध बालू खनन किया जा रहा था यह अवैध खनन में जनपद इटावा के भारतीय जनता पार्टी के युवा संगठन के पदाधिकारी द्वारा भी घटनास्थल से बालू निकालकर थाना सहसों के ग्राम पंचायत बिरौना बाग में ठेकेदारी प्रथा के चलते स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छ शौचालयों का निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है। इस घटना क्रम के चलते पत्रकार टीम तह में घुसी तो भोया ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा उपरोक्त भारतीय जनता पार्टी के युवा संगठन के पदाधिकारी का नाम उजागर करते हुए शौचालय निर्माण में सहयोगी बताया तथा गांव भोया में निर्माणाधीन शौचालय के निर्माण में लगे मिस्त्री ने भी मीडिया टीम के समक्ष उपरोक्त भाजपा नेता का नाम उजागर किया तथा बालू खनन से निकली बालू निर्माणाधीन शौचालयों में प्रयोग की जा रही है बालू एक ही खदान की प्रतीत हो रही है। जनपद इटावा की जिलाधिकारी श्रीमती सेल्वा कुमारी जे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री वैभव कृष्ण की शक्ति चलने के बावजूद चकरनगर सर्किल में बालू माफिया आज भी हावी हैं जिनको जनपद के पुलिस विभाग ने समाचार लिखते समय तक कानूनी शिकंजे में लेने की जुर्रत नहीं उठा पाई। जिससे बालू माफिया बेखौफ होकर रोज एक नई घटना को अंजाम दे रहे हैं।

Read More »

नशेबाज पति ने पत्नी से झगड़ कर पी डाई

कानपुरः अर्पण कश्यप। बर्रा पुलिस चौकी के सामने पति-पत्नी ने आपस में ही झगड़ कर ऐसा नाटक किया जो देखते ही देखते हादसे में बदल गया। जहां पति पत्नी का आपसी झगड़ा देख लोग मजे ले रहे थे वहीं अचानक कहानी में बदलाव आया और पति ने चौकी के सामने डाई पी ली। यह देख चौकी इंचार्ज के हाथ-पांव फूल गये और उन्होंने तत्काल पति को अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेजा गया।
कानपुर मामला बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा चौकी का है जहाॅ चौकी के पास अचानक एक महिला चिल्लाई चोर-चोर-चोर मेरा मोबाइल लेकर भाग रहा है। ऐसे में पुलिस चैकी के सिपाही अरविन्द सिंह यादव ने दौड़ा कर चोर को पकड़ लिया। पकडा गया व्यक्ति नशे में था पूछतांछ में पता चला कि चोर कोई और नहीं महिला का पति ही था। जानकारी करने पर ने आकांक्षा ने बताया कि उसका पति पवन कश्यप नशेबाजी कर उसे परेशान करता है जिससे वह अपने पति से अलग रह रही है। आज सुबह उसने घर में जाकर तोड़ फोड़ की जिसकी शिकायत करने पीड़िता थाने पहुची तो सड़क पर रोक पति ने उसका मोबाइल छीन लिया और भागने लगा। जिससे आकांक्षा ने चोर-चोर की आवाज लगा दी और पुलिस समझी की चोर ही है। चोर पति को पकड़ कर उसे डांट कर चौकी इंचार्ज क्षत्रजीत सिंह ने छोड़ दिया लेकिन थोड़ी ही देर बाद नशेबाज पति कही से डाई की शीशी ले आया और चौकी के सामने शोर मचाते हुए डाई पी गयी, जिसे देखकर पुलिस के हांथ-पांव फूल गये।

Read More »