Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में हुआ समाजसेवियों का सम्मान

राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में हुआ समाजसेवियों का सम्मान

डीएम ने सभी को दिलायी मतदाता जागरूकता की शपथ
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का 25 जनवरी को शहर स्थित पालीवाल हाल में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर बोलते हुये जिलाधिकारी ने युवाओं से कहा कि यहां पर उपस्थित सभी लोगों ने शपथ ली है उसका पालन अवश्य करें और मतदान स्वंय अवश्य करें और दूसरों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इस दिवस को केवल सांकेतिक रूप से ही न मनाया जाये बल्कि जन-जन की आत्मा को प्रेरित किया जायें। उन्होने वहां पर उपस्थित युवा पीढी को प्रेरित करते हुये कहा कि व अपनी सकारात्मक ऊर्जा को बाहर जाकर जन-जन तक पहुचायें। शिक्षित समाज के लोग अशिक्षित समाज को भी जागरूक करें। जिलाधिकारी ने कहा कि मताधिकार पाने के लिये हमें कितना संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने कहा कि उस समय में जीवन की कल्पना करें जब कोई शासक अपनी मनमानी कर रहा हो और हम उसके विरूद्व अपनी आवाज न उठा सकें। इस गुलामी को तोड़कर कर जनता के हाथ मजबूत करने के लिये हमे मताधिकार मिला हुआ है। उन्होने कहा कि बहुत से लोग आज भी इसका मूल्य इसलिए नही समझते क्योंकि उन्हे यह अधिकार बिना प्रयासों के मिला है। स्वतन्तत्रता दिलानेे के भारत के कितने वीर सपूतों ने बलिदान दिया उसे याद करते हुये तथा हमें मिले मताधिकार का शत प्रतिशत प्रयोग करते हुये हमें अपने राष्ट्र को प्रगति के पथ पर अग्र्रसर करना है। उन्होने कहा कि गणतन्त्र को मजबूत करने के लिये मतदान अवश्य करना है। कार्यक्रम के दौरान नगर मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद ने मतदान को सर्वश्रेष्ठ दान बताते हुये सर्व समाज के लिये हितकारी बताया। उन्होने कहा कि हमें प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार है इससे स्वच्छ छवि वाले व्यक्तियों के आने से भ्रष्ठ आचरण पर रोक लगेगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 सच्चिदानंद यादव ने गीतों के माध्यम से मतदान के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी एवं सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) में उत्कृष्ट योगदान करने वालों को सम्मानित भी किया। सम्मानित होने वालों मेें सत्येन्द्र जैन ”सौली” डा. राहुल सिंघई, डा. डीडीपीएस राठौर, डा. रितु नारंग, मयंक भटनागर, डा. एबी चैबे, हेमन्त अग्रवाल ”बल्लू आदि प्रमुख रहें। कार्यक्रम के दौरान दाऊ दयाल पीजी कालेज की छात्राओं द्वारा मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कियंे जाने एवं मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन डा. उग्रसेन पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम के दौरान एडीएम उदय सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद, एसडीएम सदर संगम लाल, तहसीलदार सदर प्रसुन कश्यप, समाजसेवी नेहा जैन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।