Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा ने 200 स्थानों पर किये योगाभ्यास कार्यक्रम

हम पीएम मोदी के आभारी, 200 देशों में प्रतिष्ठापित की भारत की ऋषि परम्परा-गौरव आर्य
हाथरस।  जनपद में 8 वाँ अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा शीर्ष नेतृत्व के आव्हान पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनपद में लगभग 200 स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमे प्रत्येक शक्ति केंद्र पर भारतीय जनता पार्टी के एक एक पदाधिकारी को लगाया गया था।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने रूहेरी मंडल के रूहेरी शक्ति केंद्र पर नगला उम्मेद में रहकर योग कार्यक्रम में सहभागिता की। योग अभ्यास के बाद कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हम सभी आभारी हैं। जिन्होंने भारतीय ऋषि परंपरा के उपहार योग को न केवल भारत में बल्कि दुनिया में प्रतिष्ठित किया है। आज दुनिया के लगभग 200 देश हमारे ऋषि परंपरा के प्रति आभार ज्ञापित कर रहे हैं।

Read More »

अग्निपथ का पूर्व सैनिकों ने किया समर्थन,दिए समर्थन पत्र

हाथरस। अपर जिलाधिकारी न्यायिक मो. मोइनुल इस्लाम ने बताया है कि जनपद के 101 सेवानिवृत्त पूर्व सैनिकों द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित 17 ज्ञापन समर्थन-पत्र प्रस्तुत किये गये हैं। जिसमें उनके द्वारा अग्निपथ योजना युवाओं हेतु लाभप्रद बताते हुए उक्त योजना का समर्थन किया गया है।उक्त 17 ज्ञापन में 101 सेवानिवृत्त पूर्व सैनिकों ने उल्लेख किया गया है कि हमारे द्वारा अग्नि-पथ योजना का भली-भाँति अध्ययन किया गया। जिससे विदित होता है कि यह योजना युवाओं के लिए अत्यन्त लाभप्रद है एवं उनको स्वर्णिम भविष्य हेतु अवसर प्रदान करती है। अग्नि-पथ योजना के अन्तर्गत युवाओं को सेना के माध्यम से देश सेवा करने का अवसर एवं तत्पश्चात अग्निवीर प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा, जिसके द्वारा सीएपीएफ, आसाम राइफल एवं रक्षा मंत्रालय में आरक्षित दस प्रतिशत पदों हेतु उनको वरीयता प्रदान की जायेगी।

Read More »

सटोरिया गिरफ्तार

हाथरस । थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाडी करने के आरोप में नीरज पुत्र पातीराम निवासी नगला अलगजी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 310 रूपये नगद, पर्चा सट्टा, दफ्ती आदि बरामद हुए है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गौरव सक्सैना, एसआई अनिल कुमार, है.का. अलीम खान शामिल थे।

Read More »

डायजापाम सहित गिरफ्तार

हाथरस। थाना कोतवाली सदर पुलिस ने अमित उर्फ लागूरियां पुत्र रामबाबू लाल निवासी नयाबाँस को 1 किलो 100 ग्राम नशीला पदार्थ (डायजापाम) सहित गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लोकेश सिंह, एसआई राजेश यादव, सिपाही सौरभ यादव शामिल थे।

Read More »

योगाचार्य शुभम ने 1001 बार सूर्यनमस्कार करके बनाया जिले में रिकॉर्ड

चन्दौली । 8वाँ अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाचार्य शुभम ने जिला मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में आयोजित योग दिवस के कार्यक्रम में 1001 बार सूर्यनमस्कार कर जिले में एक नया रिकॉर्ड बनाया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री डा० संजय निषाद जी व मुग़लसराय विधायक रमेश जायसवाल जी तथा जिला अधिकारी संजीव सिंह ने बधाइयां व शुभकामनाएं भेंट कर कार्यक्रम का समापन किया।योगाचार्य शुभम पहले से भी योग रत्न अवार्ड से सम्मानित किए जा चुके है ।कार्यक्रम में उपस्थित काशी योग सेवा संस्थान के संरक्षक काशी नाथ सिंह, महामंत्री कैलाश विश्वकर्मा, शिवम जायसवाल, विनोद पांडे योग के नोडल अधिकारी युगल किशोर पांडेय व योग शिक्षक सत्यभामा पटेल के मुकुल राय साथ साथ अन्य लोग भी शामिल रहे ।

Read More »

डाक विभाग ने उत्साहपूर्वक मनाया ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’

अनुशासित जीवन जीने का विज्ञान है योग – पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

वाराणसी। डाक विभाग द्वारा विभिन्न मंडलों और डाकघरों में ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ उत्साहपूर्वक मनाया गया। कैण्ट प्रधान डाकघर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने इसका शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने डाक विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को नियमित योगाभ्यास करने और इसे अपनी नियमित जीवन शैली में जोड़ने पर जोर दिया। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने अपने उदबोधन में कहा कि योग वस्तुत: अनुशासित जीवन जीने का विज्ञान है। ‘योग: कर्मसु कौशलम्’ के माध्यम से भारतीय संस्कृति की इस अमूल्य और विलक्षण धरोहर को वैश्विक स्तर पर अपनाया गया है। आज के भौतिकवादी युग में योग न केवल निरोग रहने का साधन है, बल्कि मानवता के संरक्षण का प्रबल अवलंबन भी है। इस ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ को ‘मानवता के लिए योग’ की थीम को समर्पित कर इसे चरितार्थ भी किया गया है।

Read More »

योग करने से पास नहीं आएगा रोग :डॉ राहुल तिवारी{योग गुरु}

इटावा| नारायन कॉलेज ऑफ ऑफ साइंस एंड आर्टस, इटावा के विशाल प्रांगण में आजादी के अमृत महोत्सव की बेला में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, जिसमें विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर हरि किशोर तिवारी, मुख्य प्रशासक इंजीनियर अंकित तिवारी, प्रधानाचार्य सीबीएसई डॉ धर्मेंद्र शर्मा, प्राचार्य उच्च शिक्षा योगेश दुबे के साथ-साथ शिक्षक गण व अन्य लगभग 200 लोगों ने शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए प्रतिभाग किया| इस अवसर पर आर. के. योग संस्थान इटावा के मुख्य सचिव एवं उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ के इटावा जनपद प्रभारी डॉ राहुल तिवारी एवं उनके सहयोगी योग प्रशिक्षक रवि कुमार, धर्मेंद्र राजपूत व योग शिक्षिका स्वाति दुबे के रूप में उपलब्ध रहे|डॉ राहुल तिवारी ने सभी लोगों को जीवन में योग के महत्व के बारे में बताया तदोपरांत नाड़ी शोधन, भ्रामरी, कपालभाति, सूर्य नमस्कार, आदि अंग संचालन एवं प्राणायाम कराए| इसके साथ योगासन तथा विभिन्न प्रकार के योग मुद्राओं को सीखने के साथ योग के द्वारा स्वस्थ रहने की जानकारियां दी।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक इंजीनियर हरि किशोर तिवारी ने कहा कि योग के विभिन्न आसनों से शरीर के अलग-अलग हिस्सों को फायदा पहुंचता है|

Read More »

कैंपस ड्राइव के आयोजन में मिल रहे रोजगार के अवसर

प्लेसमेंट डे के अवसर पर कैंपस ड्राइव का आयोजन
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार रायबरेली में आज दिनांक 21 जून 2022 को प्लेसमेंट डे के अवसर पर कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रैजियानो ट्रांसमिशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नोएडा उ0प्र0 के प्रतिनिधि गुलजार अली के द्वारा साक्षात्कार लिया गया, जिसमें 64 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया तथा 31 परीक्षार्थियों को अंतिम रूप से चयनित किया गया। चयनोपरांत यह बताया गया कि प्रतिमाह ₹11500 व अन्य भत्ते साथ ही हॉस्टल की सुविधा कैंटीन की सुविधा एवं बस की सुविधा भी दी जाएगी तथा मेडिकल की सुविधा भी मिलेगी। इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी तनुजा यादव एवं सर्वेश कुमार राय द्वारा कैरियर काउंसलिंग भी किया गया तथा लगन व निष्ठा से कार्य करने व परिश्रम से सफलता प्राप्त करने के सूत्र बताए गए। संस्थान के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव एवं कार्यदेशक सुरेश कुमार दीक्षित द्वारा चयनित अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Read More »

जीवन का आधार है योग – डा० रमेश

नैनी, प्रयागराज। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस गंगोत्री नगर नैनी में विश्व संवाद परिषद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं इंडियन योगा एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में धूमधाम से मनाया गया। साधकों को योग की दीक्षा देते हुए विश्व संवाद परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगाचार्य डॉ रमेश चंद्रा ने कहा जीवन की सिद्ध समाधान और संपूर्णता के लिए सुझाए गए अनेक मार्गो में से एक प्रमुख मार्ग योग भी है। योग भारत की दिव्य दैवीय संपदा का अभिन्न अंग और संसार के योग क्षेम निमित्त भारतीय संस्कृत अमूर्त उपहार है। कोरोना काल में योग, आयुर्वेद और जीवन शैली की संपूर्ण विश्व में स्वीकृति बड़ी है। जब संपूर्ण विश्व का चिकित्सा विज्ञान कोरोना के समक्ष नतमस्तक था तब हमारी आहार पद्धति, आध्यात्मिक मूल्य, योग, आयुर्वेद आदि ही मानवता की ढाल बने, इसलिए इस जीवन का आधार है योग। आज की इस दौड़ भाग वाली जिंदगी में लोगों का तनाव बढ़ गया है और अनियमित दिनचर्या और गलत खान पान रहन सहन की वजह से अनेक बीमारियों का जन्म हो रहा है जिसमें मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर, मधुमेह, अर्थराइटिस, थायराइड ओस्टियोपोरोसिस, अल्जाइमर, लीवर के रोग स्त्रियों के रोग आदि प्रमुख है।

Read More »

गाँव-गाँव तक पहुँचा चुनावी दंगल, चुनावी दाव पेंच में उलझते लोग

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आगाज होते ही गाँव में एक चुनाव दाव की कसक शुरू हो जाती है l सभी के मन में एक ऐसा जन प्रतिनिधि की आस होती है जो उनके साथ-साथ सम्पूर्ण गाँव को विकास की धारा में बहा सके l एक आम वोटर इससे ज्यादा चाहेगा भी क्या ? बेचारा बस इस उम्मीद में अपना वोट दे देता है कि कभी न कभी तो इन जनप्रतिनिधियों हमारी सुध आएगी , कभी तो उनके कदम हमारी झोपडी की ओर होगा lसमाज में बदलाब के लिए आगे आने वाले लोग – समाज में तीन तरह के लोग होते है, पहले गरीब, मजदूर, दिहाड़ी करने वाले यूँ कहे तो समाज का सबसे निचले पायदान में जीवन यापन करने वाले लोग, इन लोगो को जन प्रतिनिधियों से बड़ी आस होती है कि ये इनका जीवन बदले में मदद करेंगे l देश में सबसे बड़ी संख्या भी इस तबके का ही है; इनके वोट के दम पर ही लगभग सभी जन प्रतिनिधियों की साख होती है l बड़े-बड़े लालच, प्रलोभन वादे एवं आश्वाशन में यही तबका सबसे ज्यादा ठगा भी जाता है l यदि बात करे तो यह समाज का ऐसा हिस्सा है जो अपने काम करवाने के लिए बड़े नेता एवं जिला स्तर के जन प्रतिनिधि तक पहुँच ही नहीं पाता है l

Read More »