Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

उर्स की तैयारियां जोरों पर कव्वाली का भी आयोजन

खीरों/रायबरेली, सलमान चिश्ती। खीरों कस्बे में स्थिर बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे 105वे सालाना उर्स तीन दिवसीय उर्स की तैयारी जोरों पर है। यह उर्स 12 जून से 14 जून तक चलेगा। यह उर्स हजरत बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे की याद में मनाया जाता है। इस मे सभी धर्म के लोग शामिल होते है। दरगाह हजरत बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे में मेल-मिलाप, भाईचारा, आपसी कौमीएकता की प्रतिक हजरत बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे दरगाह परिसर में दरगाह कमेटी की ओर से 12,13,14 जून को सालाना उर्स मनाया जाएगा। उर्स की तैयारियां जोरों पर चल रही है। उर्स के मौके महफिल-ए-शमा(कव्वाली प्रोग्राम) का आयोजन भी होगा, जिसमें एटा कव्वाला फैज़ान रज़ा अजमेरी के कव्वाला शबनम बानो दिल्ली, कव्वाल इन्तेजार सबरी नागपुर, के कव्वाला नेहा नाज़ कलकत्ता, अपने कलामों की प्रस्तुतियां देंगे। दरगाह कमेटी के सदर शिबू खान ने बताया कि उर्स 12 जून स्थल पर बुधवार की रात बादे नमाज़ ईशा महफिल-ए-शमा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उर्स में आसपास के दर्जनों गांवों, कस्बों से मुस्लिम समुदाय के लोग ही नहीं, बल्कि हिंदू समाज के लोग भी भाग लेंगे।

Read More »

गौवंश आश्रय स्थलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होगी क्षम्य: डीएम

कानपुर देहात । जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गौवंश आश्रय स्थल व उनके संचालन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी एडीएम, एसडीएम, बीडीओ, सचिव, पशु चिकित्सक आदि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि गौवंश आश्रय स्थलों में पानी, सेड, भूसा आदि सभी व्यवस्थायें 15 मई तक हर हाल में हो जानी चाहिए। अगर इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी अधिकारी व कर्मचारी के कार्य में शिथिलता व लापरवाही पायी जायेगी तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में जिलाधिकारी ने बीडीओ राजपुर की अनुपस्थिति पर कडी नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिये है।  जिलाधिकारी ने बैठक में तहसीलबार व विकास खण्डबार बिन्दुवार में बने गौवंश आश्रय स्थलों के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुए समस्त संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि जिस भी गौवंश आश्रय स्थल में पानी, चरही, चारा आदि की व्यवस्थों को पूर्ण कर ले जिससे कि आगे कोई दिक्कत न हो। उन्होंने निर्देश दिये कि अभी किसानों के गेंहू कट रहे है जिससे कि अभी पर्याप्त मात्रा में भूसा मिल जायेगा। जिससे सभी गौवंश आश्रय स्थलों में भूसा का भण्डारण कर ले।  जिलाधिकारी ने जिला पशुपालन अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन पशु चिकित्सकों की ड्यूटी गौवंश आश्रय स्थलों में लगी है व प्रतिदिन गौवंश स्थलों का निरीक्षण करें तथा रिपोर्ट भी देंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि गौवंश स्थलों में जिन डाक्टरों की ड्यूटी लगी है अगर जानवरों में दिक्कत होती है तो उनका उपचार किया जाये तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी गौवंश स्थल में पानी की समस्या है तो वह बोरिंग करा ले तथा चारा आदि की व्यवस्था पहले से ही रखे जिससे की कोई दिक्कत न हो। बैठक में मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।

Read More »

क्षत्रिय शिरोमणि महापुरूष शोभायात्रा 9 को

हाथरस। क्षत्रिय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयन्ती 9 मई को शहर में विशाल तृतीय क्षत्रिय शिरोमणि महापुरूष शोभायात्रा दोपहर 2 बजे से गौशाला रोड स्थित श्रीकृष्ण गौशाला से निकाली जायेगी तथा शोभायात्रा की सभी तैयारियां पूर्ण करली गई हैं।
उक्त जानकारी आज सासनी गेट स्थित महक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष ठा. योगेन्द्र सिंह गहलौत व शोभायात्रा के संयोजक सुरेन्द्रपाल सिंह सेंगर ने देते हुये बताया कि कल शहर में तृतीय विशाल क्षत्रिय शिरोमणि महापुरूष शोभायात्रा श्रीकृष्ण गौशाला से दोपहर 2 बजे प्रारम्भ होगी तथा शोभायात्रा में भव्य 21 झांकियां, 3 बैण्ड, 21 घोड़े तथा 4 ऊंट आदि होंगे वहीं महाराणा प्रताप की आकर्षक झांकी आकर्षण होगी।
उन्होंने बताया कि शोभायात्रा का उद्घाटन अलीगढ़ मंडल के मंडलायुक्त अजय दीप सिंह करेंगे जबकि मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरसिंह भदौरिया होंगे तथा अति विशिष्ट अतिथि विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, महासभा प्रदेशाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राठौर, प्रदेश सचिव दिनेश कुमार सिंह, पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गांधी, यशपाल सिंह चैहान, राजवीर पहलवान, पूर्व एमएलसी डा. राकेश सिंह राना व राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री मतेन्द्र सिंह एड. भाग लेंगे।

Read More »

जब रहेगी हरियाली, तब ही आयेगी खुशहाली

हाथरस। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर युवा उत्थान अभियान के तत्वावधान में निकटवर्ती गांव चन्दपा स्थित शिविर कार्यालय पर गोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें अधिकाधिक वृक्षारोपण करने, जल की बर्बादी रोकने, पाॅलीथिन का बहिष्कार करने, पर्यावरण अनुकूल खेती अपनाने के लिये किसानों को प्रेरित करने की शपथ ली गई। युवा उत्थान अभियान की सूत्रधार शैलजा मिश्र ने कहा कि जीवन शब्द जीव व वन दो शब्दों को मिलाकर बना है। उन्होंने कहा कि जब रहेगी हरियाली, तब ही आयेगी खुशहाली। शैलजा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में पृथ्वी को मां माना गया है। हमें यह भली भांति जन-जन को समझाना होगा कि वृक्ष धरा के भूषण हैं, करते दूर प्रदूषण हैं। उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग की समस्या के कारण व समाधान पर विस्तृत प्रकाश डाला। साथ ही जनपद के वन क्षेत्र व डार्क ब्लाकों की संख्या के बारे में भी अवगत कराया।

Read More »

नृत्य, गायन एवं माॅडलिंग की प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया

कानपुर। अभिवर्षा एवं नंदरानी ग्रुप के नेतृत्व में द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘‘कानपुर के हुनरबाज’’ सीजन -2 में प्रतिभागियों ने नृत्य, गायन, एक्टिंग व माॅडलिंग में अपनी कला से दर्शकों को अभिभूत कर दिया। इन कलाकारों की कला कौशल से निर्णायक भी प्रभावित हुए बिना नही रह सके। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके गणेश व सरस्वती वंदना से हुई, जिसमे कलाकारों की एक से एक प्रस्तुतियों से श्रोतागण मंत्र मुग्ध हो गए। इस कार्यक्रम में गायन,नृत्य,अक्टिंग व माॅडलिंग को एक ही मंच पर स्थान दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राहुल सलोनिया, शिवम दीवान, नूरी शौकत, जीतू सिंह, अखलाक अहमद खान,अरविंद सिंह व दीप्ति सिंह ने अपने अपने सम्बोधनों में एक ही मंच पर सभी कलाओं को एकत्र करने की सराहना की। कार्यकक्रम के आयोजक एवं अभिवर्षा के डायरेक्टर अभिलाष सिंह सेंगर व डायरेक्अ वर्षा सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि उनकी संस्था का हमेशा प्रयास रहा है कि कानपुर की छिपी प्रतिभाओं को उभार कर उन्हें छोटे बड़े पर्दे पर उचित स्थान दिलाया जा सके और यही उद्वेश्य है।

Read More »

सीवेज पम्पिंग स्टेशन का मण्डलायुक्त ने किया निरीक्षण

कानपुर नगर। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने अपने औचक निरीक्षण में जाजमऊ टीला, सीवेज पम्पिंग स्टेशन 1, 2, 3 एवं 4, शीतला बाजार, सी0ई0टी0पी0 36 एम0एल0डी0, 130 एम0एल0डी0, 40 एम0एल0डी0 का निरीक्षण किया। उन्होंने इन स्थानों पर टेपिंग का कार्य देखा तथा निर्देश दिये कि गंगा नदी में गंदा पानी किसी भी दशा में न जाने पाये। जिन स्थानों पर लेवर कम मिली वहां पर लेवर बढ़ाकर शीघ्र कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने सृष्टि निर्माण संस्था द्वारा जो निर्माण आपूर्ति की गयी है उनमें कुछ सामग्री पर असन्तोष व्यक्त किया गया अतः सही सामग्री की आपूर्ति कराये जाने के निर्देश दिए। जाजमऊ टीला पर बने घरों का सीवेज कनेक्शन करने के आदेश पूर्व में दिये थे, परन्तु अभी तक सीवेज कनेक्शन नहीं किए गये है इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि यथाशीघ्र घरों में सीवेज कनेक्शन कराया जाये।
निरीक्षण के समय उपस्थित जल निगम एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों में समन्वय की कमी पायी गयी जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय बनाये रखें।

Read More »

प्रगति एकेडमी के छात्रों की कामयाबी पर विनीत ने खोले कई राज

कानपुर: अब जबकि 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं। ऐसे में उत्तीर्ण हुए छात्र और छात्राओं में जश्न का माहौल है। साथ ही बेहतर परिणाम देने वाले विद्यालय और कोचिंग सेंटर भी अपने विद्यार्थियों के साथ खुशियां मना रहे हैं। कुछ यही हाल रहा कानपुर के यशोदा नगर की प्रगति एकेडमी (Pragati Academy) का जहां टीचर्स की मेहनत रंग लाई और इस बार कई बच्चों ने 90% से अधिक अंक हासिल कर एकेडमी के लिए नए आयाम स्थापित किए। प्रगति एकेडमी (Pragati Academy) के फाउंडर और शिक्षक विनीत शुक्ला ने हमें बताया कि वह पिछले 3 सालों से प्रगति एकेडमी (Pragati Academy) के द्वारा बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं। इस वर्ष हमारी एकेडमी से सीबीएससी के 10वीं कक्षा में बच्चे ने सर्वाधिक 94% अंक हासिल किये जबकि आईसीएससी की 10 वीं कक्षा का रिजल्ट बहुत बढ़िया रहा जिसमें 3 विद्यार्थियों ने 98% अंक हासिल किए जबकि 5 बच्चों ने 90% से अधिक अंक हासिल किये।
प्रगति एकेडमी (Pragati Academy) के विद्यार्थियों का पिछले वर्ष का रिजल्ट भी बढ़िया रहा था। जिसमें सीबीएससी के बच्चे 96% अंक हासिल करने में कामयाब हुए थे। विनीत शुक्ला ने बताया कि आज के समय में स्कूल के साथ साथ कोचिंग की भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका है। स्कूल में कई बार ऐसा होता है कि बच्चों की संख्या ज्यादा होने के कारण टीचर हर बच्चे पर ध्यान नहीं दे पाते है। ऐसे में हमारे यहां बच्चों को यदि किसी विषय में कोई दिक्कत या कठिनाई आती है तो उसको लेकर अलग से क्लासेज उपलब्ध कराई जाती हैं जिनमें बच्चे खुलकर अपनी प्रॉब्लम पूछते हैं। इतना ही नहीं एग्जाम के 2 महीने पूर्व से ही बच्चों को यदि किसी चैप्टर में कोई दिक्कत हो तो वह उससे संबंधित किसी भी बैच में बार-बार आकर अपना कांसेप्ट क्लियर कर सकता है।
प्रगति एकेडमी (Pragati Academy) के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने यह भी बताया कि प्रगति एकेडमी (Pragati Academy) में बच्चों के कांसेप्ट क्लियर किये जाते है। साथ ही यह सलाह भी दी कि बच्चों को ऐसे टीचर और ऐसे कोचिंग सेंटर से बचना चाहिए जहां पर उन्हें रट्टा मार तरीके से पढ़ाया जाता हो। विनीत ने आशा की कि अगले साल प्रगति एकेडमी (Pragati Academy) इससे भी बेहतर परिणाम देगी। हमसे बातचीत में दसवीं की छात्रा दीक्षा सिंह तोमर (97.2%), चारू शर्मा (97.4%) समेत कई छात्रों ने बताया कि विनीत सर, स्मृति मैम और मुकेश सर की वजह से ही उन्हें बोर्ड परीक्षा में कामयाबी हासिल हुई है।

Read More »

पीड़ित व्यक्तियों की मदद करने में आम नागरिकों को अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करानी चाहियेः मुख्य सचिव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि पीड़ित व्यक्तियों की मदद करने में आम नागरिकों को अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करानी चाहिये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु आम नागरिकों की सहभागिता अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम मात्र शासकीय कार्यक्रम न होकर आम नागरिकों से जुड़े कार्यक्रम होने चाहिये, ताकि अधिक से अधिक लोग जुड़कर अपना सहयोग कार्यक्रमों को सफल बनाने में प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्तियों का बिना स्वार्थ के यथाशीघ्र आवश्यक उपचार निष्काम सेवा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि रेडक्रास सोसाइटी के वालिंटियर द्वारा अपने सामाजिक कार्यक्रमों से अधिक से अधिक लोगों की आवश्यकतानुसार मदद करने में अपनी पहचान अलग बनायी है।
मुख्य सचिव आज विश्व रेडक्राॅस दिवस के अवसर पर इण्डियन रेडक्राॅस सोसाइटी उ0प्र0 राज्य शाखा लखनऊ द्वारा आयोजित गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रेडक्रास एक मानवीय संस्था है, जिसके जनक सर जीन हेनरी ड्यूनान्ट हैं, जिनका जन्म 08 मई को हुआ था और इस तिथि को पूरा विश्व रेडक्रास दिवस के रूप में मनाता है।
डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि रेडक्रास द्वारा आपदा के समय मुश्किल हालातों में जब बाढ़, भूकम्प या अन्य किसी हालात में एक बड़ी आबादी प्रभावित होती है, तो उस वक्त रेडक्रास के स्वयं सेवी मदद के लिये पहुंचते हैं और पीड़ितों को राहत सामग्री, प्राथमिक चिकित्सा और उनकी हर संभव मदद करके उन्हें राहत देते हैं। इसके अलावा रेडक्रास द्वारा समय-समय पर विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिससे कि छात्र-छात्राओं को समाज के प्रति एक नया दृष्टिकोण प्राप्त होता है। रेडक्रास के उक्त कार्यों में शामिल होकर मुझे जो अनुभूति होती है, उसे शब्दों के द्वारा जाहिर नहीं किया जा सकता।
इस अवसर पर रेडक्रास सोसाइटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं से भेंट कर उनके द्वारा किये जा रहे रक्तदान कार्य की सराहना की। विश्व रेडक्रास दिवस के आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों एवं वालिंटियरों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित भी किया गया।

Read More »

पाॅलीथिन निर्माताओं पर हो एक्शन, दुकानदारों पर नहीं

हाथरस। पाॅलीथिन प्रतिबंध पर उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल ने समर्थन करते हुये पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा को ज्ञापन सौंपकर कितने माइग्रेन की पाॅलीथिल प्रतिबंधित है और कितनी नहीं है की जागरूकता लाने को प्रचार प्रसार करने की मांग की है। व्यापार मंडल द्वारा पालिकाध्यक्ष को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश सरकार द्वारा पाॅलीथिन प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया गया है। उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल इसका पूर्ण समर्थन करता है। यह शहर की स्वच्छता एवं प्रदूषण से मुक्ति की दिशा में उठाया गया सराहनीय कदम है। इसी क्रम में पिछले दिनों शहर में पाॅलीथिन हटाओ अभियान चलाया गया था जो केवल छोटे व्यापारियों व फुटकर दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही तक सीमित रह गया था।
व्यापार मंडल ने पालिकाध्यक्ष से अनुरोध किया है कि इस अभियान की जागरूकता के सन्दर्भ में शहर के प्रमुख चैराहों पर बड़े-बड़े होर्डिग लगवाये जायें उसमें यह भी दर्शाया जाये कि कितने माइग्रेन की पाॅलीथिन प्रतिबंधित है और क्या-क्या प्रतिबंधित किया गया है। पाॅलीथिन के प्रयोग से होने वाली हानि से अवगत कराया जाये। व्यापार मंडल मांग करता है कि प्रदेश सरकार उन सभी पाॅलीथिन निर्माताओं पर जहां प्रतिबंधित पाॅलीथिन का उत्पादन होता है और जहां से इसकी सप्लाई बाजार में होती है, केवल छोटे व्यापारियों व दुकानदारों पर कार्यवाही से समस्या का समाधान नहीं होगा। उत्पादन बन्द होने से ही समाधान होगा।

Read More »

डीएम व एसपी के नेतृत्व में निकली मतदाता जागरूकता मोटरसायकिल रैली

चन्दौली। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी चन्दौली नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह के द्वारा बुद्धवार को मतदाता जागरुकता रैली निकाल कर लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत अपने मत का प्रयोग करने के लिए जागरुक किया गया। यह रैली जिलाधिकारी चन्दौली तथा पुलिस अधीक्षक चन्दौली के नेतृत्व में नेशनल इंटर कालेज सैयदराजा से प्रारम्भ होकर पडाव चैराहा थाना मुगलसराय पर पहुँच कर समाप्त हुई। इस मतदाता जागरुकता रैली में लगभग 6000 मोटरसाइकिल सवार स्थानीय लोग, जनपद के सम्भान्त व्यक्ति शामिल हुए तथा सभी लोगों से अपने मत का प्रयोग करने का आग्रह किया गया । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह द्वारा कहा कि लोकतंत्र के इस त्यौहार पर हमें अपना अमूल्य समय निकालकर इसमें प्रतिभाग करना चाहिये तथा राष्ट्र के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिये और यह हमारा नौतिक कर्तव्य तथा जिम्मेदारी भी है ।

Read More »