हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अपनी मां के साथ ननिहाल आयी एक मासूम बालिका की आज खेलते में छत से गिर जाने से दर्दनाक मौत हो गयी। घटना से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है।
बताया जाता है कि गौतमबुद्धनगर निवासी सुधीर कुमार की पत्नी अपनी 2 वर्षीय मासूम पुत्री बिट्टो के साथ यहां अपने मायके लाला का नगला आई है और उसकी पुत्री आज घर की छत पर खेल रही थी और खेलने के दौरान ही वह अचानक छत से गिरने के कारण गम्भीर रूप से घायल हो गई तथा परिजनों द्वारा तत्काल बालिका को उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बालिका की मौत से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है और मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई।
काव्य प्रतिभा खोज प्रतियोगिता एवं कवि सम्मेलन 30 को
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राष्ट्रीय कवि संगम के जिलाध्यक्ष व सेंट आर.एच. काॅन्वेंट स्कूल के डायरेक्टर अजय गौड़ एड़. के 50 वें जन्म दिवस के अवसर पर काव्य प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन 30 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे लक्ष्मी नगर घास मण्डी स्थित सेंट आर.एच. काॅन्वैन्ट स्कूल में किया जायेगा। जिसमें 18 वर्ष से 25 वर्ष तक के युवा कवियों का काव्य पाठ कराया जायेगा। प्रत्येक कवि को काव्य पाठ हेतु 5 मिनट का समय दिया जायेगा। जिसमें 1 कविता तत्काल दी गयी समस्या पूर्ति पर आधारित होगी तथा शेष काव्य पाठ स्वेच्छा पर आधारित होगा। प्रथम विजेता को 1001 रूपये, द्वितीय को 501 तथा तृतीय स्थान लाने वाले को 251 रूपये का पुरूष्कार दिया जायेगा। इस अवसर पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जायेगा।
उक्त जानकारी राष्ट्रीय कवि संगम जिला सह संयोजक देवेश सिसोदिया ने देते हुये बताया कि 28 दिसम्बर तक प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवा कवि उक्त व्हाट्स ऐप नं. 9760324353 पर अपना रजिस्ट्रेशन करा दें।
कांग्रेस द्वारा वचनों का पालन, खुशी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मध्य प्रदेश, छततीसगढ़, राजस्थान तीनों राज्यों में शपथ ग्रहण करने के बाद ही कांग्रेस सरकार ने अपने वचन पत्र में जो वादे जनता से किये थे उनमें से प्रमुख वादे किसानों के कर्ज माफी, कन्याओं की शादी में 51 हजार का अनुदान एवं डिलेवरी में महिलाओं के पोषण अनुदान में 26 हजार की राशि जैसे मुद्दों के वचनों का पालन पूरा किया गया है।
इसी खुशी का इजहार करते हुये चुनाव प्रचार समिति के चेयरमैन अवधेश बक्शी की अगुवाई में मिष्ठान वितरण मोहनगंज स्थित पूर्व कांग्रेस कार्यालय पर किया गया तथा विचार गोष्ठी पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव शर्मा की अध्यक्षता में हुई। संचालन जिला प्रवक्ता डा. मुकेश चन्द्रा ने किया। जिलाध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित ने कहा कि आज कांग्रेस की जीत से कार्यकर्ता उत्साहित हैं।
किला खाई से हटवायें अवैध कब्जेःअतिक्रमण
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भाजपा कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल आज जिलाधिकारी डा. रमाशंकर मौर्य से मिला और मन्दिर श्री दाऊजी महाराज का सौन्दर्यीकरण व किला खाई के अवैध कब्जे व अतिक्रमणों को मुक्त कराने के बारे में चर्चा की।
प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि शासन की नीति के अनुपालन में शासन की जमीन से सभी अवैध कब्जे हटाये जायें व उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा 2016 व 2004 के आदेश का संयुक्त रूप से पालन तत्काल कराया जाये। अन्यथा की स्थिति में भाजपा कार्यकर्ता जनआन्दोलन करने के लिये बाध्य होंगे।
जिलाधिकारी को यह भी अवगत कराया गया कि स्थानीय पुलिस प्रशासन व तहसील प्रशासन की देखरेख में ही सभी कब्जे हुये हैं। मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत निस्तारण में इस जमीन को कब्जा मुक्त करने की कार्यवाही किया जाना दिखाया गया है।
अतिरेक कृषि उत्पाद में से निकलने वाले ईधन की मांगी जानकारी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सांसद राजेश कुमार दिवाकर ने लोकसभा में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग से अतिरेक कृषि उत्पाद में से ईंधन निकालने सम्बन्धी जानकारी मांगी। सांसद ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री से पूछा है कि सरकार ने मक्का, ज्वार, बाजरा और फल/सब्जियों के अवशिष्ट की अतिरेक मात्रा से ईंधन निकालने के लिये ईथेनाल मिश्रित पेट्रोल (ईबीपी) कार्यक्रम के दायरे को बढ़ा दिया है, क्या सरकार ने मक्का, ज्वार, बाजरा और फल/सब्जियों के अवषेश की अतिरेक मात्रा की किसानों से सुगम खरीद के लिये कोई रणनीति बनाई है और इसके लिये क्या एमएसपी तय की गई है। क्या सरकार ने मक्का, ज्वार, बाजरा और फल/सब्जियों के अवशेष की अतिरेक मात्रा की खरीद के लिये विशेष काउन्टर/केन्द्र खोलने की योजना बनाई है तो राज्य-वार ब्यौरा क्या है और क्या सरकार ने मक्का, ज्वार, बाजरा और फल/सब्जियों के अवशेष की अतिरेक मात्रा की किसानों से खरीद के लिये लक्ष्य निर्धारित किया है।
Read More »एनएचएम के मिशन निदेशक ने सूबे के सीएमओ को पत्र भेजकर दिए बैठके करने के निर्देश
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। प्रदेश के बच्चों का पूर्ण रूप से प्रतिरक्षण करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन टीकाकरण को लेकर फैली गलतफहमियों के कारण शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति नहीं हो पा रही है। ऐसे में अब समुदाय में व्यवहार परिवर्तन के लिए शासन ने धर्मगुरूओं और समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को साथ लेकर गलतफहमियों को दूर करने की योजना बनाई है। सभी के सहयोग से टीकाकरण की कवरेज को बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए एनएचएम के मिशन निदेशक पंकज कुमार ने प्रदेश के मुख्य चिकित्साधिकारियों को पत्र भेजा है।
पत्र में कहा गया है कि शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए जिलों में ब्लाक स्तर पर धार्मिक गुरूओं, प्रतिष्ठित व्यक्तियों की बैठक आयोजित कराई जाए। बैठक में नियमित टीकाकरण को बढ़ाने में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की जाए।
डीएम ने एसडीएम व लेखपाल को वीवीपैट के प्रदर्शन से पहले डुग्गी पिटवाने के दिये निर्देश
बूथ लेवल एजेन्ट को नियुक्त कर राजनैतिक दल मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाने में करें सहयोग: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2019 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में राजनैतिक मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने राजनैतिक मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 30 नवम्बर 2018 तक तथा निस्तारण दिनांक 10 दिसम्बर 2018 के स्थान पर अब दिनांक 22 दिसम्बर 2018 एवं अन्तिम प्रकाशन दिनांक 15 जनवरी 2019 के स्थान पर अब 31 जनवरी 2019 आयोग द्वारा निर्धारित की गयी है।
फुटपाथ से आगे फड़ लगाने पर, अवरुद्ध करने पर दी चेतावनी
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। बुधवार सुबह प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी ने पुलिस फोर्स के साथ बुधवार को बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ दुकानों के आगे फड़ लगाने वाले दुकानदार सड़क को भी घेर लेते हैं। ऐसे दुकानदारों को प्रभारी निरीक्षक ने चेतावनी दी और फुटपाथ से आगे फड़ लगाने पर उनका चालान काटने के लिए कहा।
नगर में बुध बाजार का एरिया बढ़ता जा रहा है। कटरा बाजार तक लगने वाला बुध बाजार गरीब लोगों की पूर्ति के लिए अपना दायरा बढ़ाता जा रहा है। सैकड़ों की संख्या में दुकानदार बाजार लगा कर जहां अपनी रोजी रोटी कमा रहे हैं, वहीं सस्ती दर पर चीजें उपलब्ध कराकर गरीब जनता की जरूरत को पूरा कर रहे हैं। लेकिन दुकानदार दोनों तरफ से सड़क को घेर लेते हैं, जिससे बाजार में जाम के हालात रहते हैं। लोगों को आवागमन में भारी परेशानी होती है।
नकाब लगा कर मोबाइल शॉप की दुकान संे हजारों की चोरी
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। मैनपुरी तिराहा स्थित स्टार मोबाइल में बीती रात चोरों ने नकब लगा कर दुकान में रखा हजारों रुपये के मोबाइल, नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिया। सुबह जानकारी होने पर स्थानीय दुकानदारों की भीड़ एकत्रित हो गई। थाना पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है।
नगर के मैनपुरी तिराहा पर सरफराज पुत्र नौशाद निवासी मोहल्ला गढैया की स्टार मोबाइल के नाम से दुकान है। मंगलवार को सरफराज दुकान बंद कर घर चला गया। सुबह जब नौ बजे दुकान खोली, तो दुकान में सामान बिखरा पड़ा देख हैरान रह गया। दुकान में रखे मोबाइल सैट गायब थे। जब उसने अंदर दरवाजा खोल कर देखा तो दुकान के पीछे दीवार में नकब लगा था।
युवक ने खुद को गोलीमार कर की आत्महत्या
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र के गांव बनवारा में एक युवक ने खुद को गोली मार कर आत्म हत्या कर ली। मृतक के शव को इलाका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
थाना जसराना क्षेत्र के गांव बनवारा निवासी 28 वर्षीय नीलेश पुत्र सुरेश कुमार जो कि वर्तमान प्रधान रविकुमार का भाई बताया गया। जिसने आज सुबह अपने कमरे में अज्ञात कारणों के चलते स्वंय को गोलीमार कर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आबाज सुनकर परिजनों में हडकम्प मच गया। कमरे में देखने पर पता चला कि नीलेश का शव लहुलुहान हालत में जमीन पर पडा हुआ है। घटना के बाद मौके पर लोगो का हुजूम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानवीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।