Saturday, September 21, 2024
Breaking News

सुरक्षा गार्ड ने जेई को गिरा गिरा कर पीटा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जसराना के झपारा में मौजूद 132 केवी उपसंस्थान मंे मंगलवार दोपहर हडकंप मच गया। जेई एवं सुरक्षागार्ड में भिडंत हो गई। मामूली बात पर हुई हाॅक टाॅक के बाद सुरक्षा गार्ड ने जेई को गिरा गिरा कर पीटा। रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचे जेई का गार्ड से समझौता हो गया।
शिकोहाबाद निवासी धर्मेंद्र 132 केवी विद्युत संस्थान पर सुरक्षा गार्ड के रुप में तैनात है। वहीं अलीगढ निवासी महेश पुत्र प्रेमचंद्र जेई के रुप में कार्यरत है। जेई दिन में कुर्सिया खरीदने जा रहे थे। अपने पुत्र के साथ् चार पहिया वाहन को निकालने के लिए मुख्य गेट पर आए तो गार्ड ने दरवाजा नहीं खोला।

Read More »

मेयर नूतन राठौर से मिलकर समस्या से कराया अवगत

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगला करनसिंह गली नम्बर दो की अन्दर गलियों में विगत कई दिनों से पानी ने मिलने से क्षेत्रीय जनता द्वारा आज नगर निगम में पहुच कर हंगामा किया। वही मेयर नूतन राठौर से मिलकर समस्या से अबगत कराया। मेयर द्वारा अधिकारियों से तत्काल समस्या का निस्तारण करने का आदेश किया।
उत्तर क्षेत्र के नगला करन सिंह गली नम्बर दो की आन्तरिक गलियों में विगत कई दिनों से जनता को पानी नही मिल रहा है। जिसको लेकर आज दर्जनों महिलायें नगर निगम पहुच कर मेयर नूतन राठौर से मिली। जहां उनको अपनी समस्या को बताते हुए पानी को तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराने की बात कही। जिसको लेकर मेयर द्वारा जलकल विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क करते हुए समस्यों का तत्काल मौके पर पहुच कर निस्तारण करने का आदेश किया।

Read More »

तक्षशिला एकेडमी के छात्रों ने वाहन चालको को किया जागरूक

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। भीषण जाम और दुर्घटनाओं से जूझ रहे स्थानीय व क्षेत्रीय वाहन चालकों को जागरूक करने और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्थानीय तक्षशिला एजुकेशन सेंटर के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं ने मुख्य चैराहे पर यातायात नियमों के प्रति वाहन चालकों को जागरुक किया और अभियान चलाकर उन्हें जानकारियां भी दी। स्कूल के छात्रों ने गुलाब देकर राहगीरों से अनुरोध किया कि गाड़ी चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं और चलती गाड़ी में मोबाइल का कतई इस्तेमाल वाहन चालक ना करें । छात्रों ने अध्यापकों तथा पुलिस के सहयोग से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रबंधक शिवाकांत त्रिवेदी एवं स्कूल शिक्षिका शिप्रा मिश्रा, दीप्ति, राधा, किरण, रचना, अनीता, पुष्पेंद्र, मुकेश, योगेंद्र आदि अध्यापक मौजूद रहे

Read More »

एसटीएफ ने ट्रक से बरामद की लाखों रुपए की कछुआ झिल्ली

घाटमपुर, कानपुरः सीराजी खाॅन। बीती रात एसटीएफ टीम ने मुखबिर की सूचना पर कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित रेलवे क्राॅसिंग के नजदीक एक ट्रक को पकड़कर तलाशी ली। बिस्कुट के कार्टून लदे ट्रक में एसटीएफ को पांच बोरिया वह दो बैग मिले जिन की तलाशी लेने पर उनसे एसटीएफ ने लाखों रुपए कीमत के कछुआ झिल्ली बरामद की, पकड़े गए ट्रक चालक तिलक सिंह पुत्र बांकेलाल निवासी मैनपुरी व राजेश यादव पुत्र महेंद्र निवासी टोला गया बिहार को हिरासत में लेकर जब ट्रक तलाशी हुई तो उसमें लगभग 1 कुंटल 3 किलो कछुआ की झिल्ली बरामद हुई। पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि कछुए की झिल्ली का इस्तेमाल शक्तिवर्धक दवा बनाने के लिए किया जाता है। जिसकी विदेशों में बहुत मांग है । भारत से कछुआ तस्कर झिल्ली को रु. 5000 में खरीद कर मालदा के रास्ते पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश पहुंचाते हैं जहां इसे आसानी से ऊंची कीमत पर विदेशों को बेच दिया जाता है।

Read More »

जहाँगीराबाद में खेत में लगी आग

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। सुबह 9ः30 बजे 11000 वोल्ट विद्युत तार टूटने से भीषण आग लग गई। जहाँगीराबाद के एक किसान रामस्वरूप प्रजापति पुत्र रामआधार खेत में भीषण आग लग गयी । किसान रामस्वरूप को सूचना मिलने पर खेत पहुँचे गाँव वालों को जब सूचना मिली तो गाँव के लोग आग बुझाने लगे जब आग पर काबू नहीं हुआ तो फायर ब्रिगेड पहुँचने पर आग पर काबू पाया गया। किसान और गाँव वालों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से हम लोगों को दिक्कत हो रही है। जिससे बिजली विभाग वाले तार सही नहीं करते है। उस वजह से ये घटना हो रही है। गाँव वालों ने आरोप लगाया और कहा कि जल्द ही हमारे खेतों के बीच से तार हटाये नहीं तो इसका हर्जाना कौन देगा। किसान रामस्वरूप का लगभग 25000 रुपये का नुकसान हुआ है। वही रामस्वरूप के खेत के बगल में अरहर का भी खेत था ।

Read More »

माँ रक्तमरी का विशाल जवारा यात्रा निकाली गई

कानपुर, श्यामू वर्मा। नौबस्ता धरीपुरवा माँ रक्तमरी मंदिर से विशाल जवारा यात्रा निकाली गई और इस यात्रा में बहुत दूर-दूर से इस शोभा यात्रा में भक्त गण आते है यह जानकारी देते हुए पम्मी बाबा, दीपक बाबा ने बताया कि माँ रक्तमरी मंदिर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भक्तों की अपार भीड़ लगी रही है और ये यात्रा माँ रक्तमरी मंदिर से उठकर मछरिया गांव आवास विकास पुनऊ जाख बाबा मंदिर तक जाता है और भक्तगण अपनी-अपनी सांगों को अपने गाल से निकालकर बाबा के दरबार मे विसर्जित करते है। इस अवसर पर कार्यकर्ता के रूप में मनीष राजपूत, गौतम राजपूत, अमित राजपूत, निखिल सोनकर, बब्लू रघुवंशी, आकाश राजपूत, अंकित दिवाकर, गोपाल राजपूत, सूरज राजपूत, नीरज राजपूत आदि बहुत से लोग इस जवारा शोभायात्रा में उपस्थित रहे ।

Read More »

हाथरस में भी हंगामाःट्रेन रोकी

हाथरसः जन सामना संवाददाता। एससी एसटी अत्याचार निरोधक अधिनियम को निष्प्रभावी किये जाने के विरोध में अनुसूचित जाति जनजाति समुदाय के लोगों द्वारा आज आयोजित भारत बंद के आव्हान के तहत जनपद में बंद प्रभावी नहीं रहा और तालाब चैराहा पर ट्रेन रोकते प्रदर्शनकारियों व प्रशासन में भिडन्त हो गई और पुलिस प्रशासन को लाठी चार्ज करना पडा जिससे भारी अफरा-तफरी मच गई। दलित संगठनों द्वारा एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया।
एससी एसटी अत्याचार निरोधक अधिनियम को निष्प्रभावी किये जाने के विरोध में देश भर के दलित संगठनों द्वारा आज भारत बंद का आव्हान किया गया था और आज इसी के तहत पूरे देश के साथ जिले में भी बंद का आव्हान किया गया था और दलित समाज व संगठनों के लोगों द्वारा तालाब चैराहा पर मौन धरना दिया गया। दलित संगठनों द्वारा सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निरोधक अधिनियम 1989 से सम्बंधित दिये गये फैसले पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
उक्त आन्दोलन व विरोध प्रदर्शन के चलते आज दोपहर मथुरा से कासगंज जा रही पैसेंजर ट्रेन को सिग्नल नहीं मिलने पर ट्रेन श्रीनगर स्थित डबल सिग्नल पर रूक गई और इसी दौरान तमाम प्रदर्शनकारियों की भीड रेलवे ट्रेक पर आकर दौडने लगी और ट्रेन के आगे पहुंचकर ट्रेन के इंजन पर पहुंच गये तथा प्रदर्शनकारी लोग हाथों में झण्डों को लेकर लहराते हुए व जमकर नारेबाजी करने लगे। ट्रेन रोकने की खबर से प्रशासन में खलबली मच गई और मौके पर तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक डा. अरविन्द कुमार एसडीएम सदर अरूण कुमार, सीओ सिटी सुमन कनौजिया, कई थानों की फोर्स, पीएसी व आरपीएफ आ गई और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाया और रेलवे ट्रेक खाली करने को कहा।

Read More »

ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की दर्दनाक मौत

कानपुरः संवाददाता। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम कुंभ खरा, कुआं खेड़ा निवासी दयाशंकर का पुत्र गौरव 18 वर्ष आज दोपहर बाइक द्वारा गांव से घाटमपुर आ रहा था। परास चैराहे पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। वही मृतक के पारिवारिक जनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है।

Read More »

एससी/एसटी एक्ट में पुनर्विचार याचिका को लेकर किया प्रदर्शन

⇒जनपद में हुआ प्रदर्शन नारखी में बीमारी के चलते व्यक्ति की मौत
⇒प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लाठी लगने से हुई मौत
⇒महिला थानाध्यक्ष एकता सिंह का सराहनीय प्रयास
⇒मृतक के छोटी भाई की बहू को घायल हालत में लेकर पहुची जिला अस्पताल
⇒मृतक के भाई ने कहा कि काफी दिनों से बीमार चल रहा था सुरेश
फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। एससी-एसटी ऐक्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने पर हालिया फैसला सुप्रीम कोर्ट के आने पर आज भारत बन्द का आवाहन होने पर शहर के साथ देहातों में भी विरोध प्रर्दशन किया गया। जिसको लेकर नारखी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। आन्दोलन कारियों का आरोप था। कि पुलिस की मार से व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि सूत्रों से पता चला है कि वह कई दिनों से बीमार था। जिसकी भगदड के दौरान मौत हो गयी। मृतक के भाई ने भी बीमार होने की बात की पुष्ठि करते हुए भीड में मौत होने की बात कही। शहर में भी कई स्थानों से विरोध प्रर्दशन करने के बाद जिलाधिकारी हो ज्ञापन भी दिया गया।
एससी/एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के बाद विपक्ष की आलोचना का शिकार हो रही भाजपा सरकार सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशन दाखिल कर रही है। केन्द्रीय कानून मंत्रालय ने एससी/एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की मंजूरी दे दी है। इसी मुददे को लेकर आज बसपा के साथ दलित संगठनों द्वारा भारत बन्द का आहावान किया गया था।

Read More »

एक्ट में बदलाव को लेकर पूरे दिन हुए प्रदर्शन,जाम रहा जी.टी.रोड़

चन्दौलीः दीप नारायण यादव। एस सी / एस टी एक्ट में उच्चतम न्यायालय द्वारा किए गए बदलाव के विरोध में सोमवार को भारत बंद के आह्वान पर नाराज लोगों के द्वारा एक्ट में बदलाव के विरोध में जगह जगह प्रदर्शन किये गए । नाराज लोगों ने भारत बंद के समर्थन में मुगलसराय नगर में जुलूस निकाला बदलाव को वापस लेने की मांग की ट्रेन रोकने का प्रयास हुआ घण्टों ट्रेन रुकी रही जगह-जगह व्यापक रूप से प्रदर्शन किए गए । चंदौली जिला मुख्यालय पर एससी एसटी एक्ट में किए गए बदलाव के विरोध में व भारत बंद के आह्वान के समर्थन में अधिवक्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय , माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार ,माननीय राज्यपाल एवं माननीय विधि एवं न्याय मंत्री भारत सरकार के नाम से एक पत्र अपर जिलाधिकारी चंदौली को दिया और कलेक्ट्रेट में एक्ट में हुए बदलाव के विरोध में जमकर नारेबाजी की वहीं उन्होंने भारत सरकार को चेताया कि अगर इस एक्ट को संशोधित करके पुनः पुराने रूप में लाएं और इस एक्ट को पहले से अधिक कड़ा बनाएं अन्यथा हम लोग और उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे और इस सब की जिम्मेदारी भारत सरकार की होगी। वहीं दूसरी तरफ भारत बंद के समर्थन में मिशन सुरक्षा परिषद ने जिला मुख्यालय पर जुलूस निकाला जुलूस शंकर मोर डॉक्टर आंबेडकर वाचनालय से प्रारंभ किया गया सर्वप्रथम बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माला पहनाकर आंदोलन की शुरुआत की गई । अध्यक्ष गुरुदयाल आर्य ने कहां कि बाबा साहब द्वारा स्थापित संविधान में दबे-कुचलों के लिए कानून बनाया था संशोधन कर उपेक्षित समाज के लोगों के साथ घोर अन्याय किया गया है। कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम एट्रोसिटी एक्ट 1989 के नियमों में संशोधन करते हुए तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है अर्थात एट्रो सिटी एक्ट को निष्प्रभावी कर दिया गया है। जिससे दलित समाज आहत है।

Read More »