Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

मजिस्ट्रीयल जांच हेतु कोई भी व्यक्ति प्रस्तुत कर सकता है साक्ष्य: एसडीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला कारागार जनपद कानपुर देहात में निरूद्ध विचाराधीन बन्दी वासुदेव पुत्र ठाकुरी उम्र 72 वर्ष निवासी ग्राम कटरा, थाना बिल्हौर जनपद कानपुर नगर की दिनांक 23 अक्टूबर 2019 को समय 13ः15 एलएलआर चिकित्सालय कानपुर नगर में उपचार के दौरान हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जांच कराये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह द्वारा उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर को जांच अधिकारी नामित किया है। जिसकी जांच की जा रही है।
उप जिला मजिस्ट्रेट/जांच अधिकारी अकबरपुर आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि उक्त प्रकरण में यदि कोई व्यक्ति अपना बयान/साक्ष्य देना चाहता है तो दिनांक 25 नवम्बर 2019 तक कार्यालय समय में आकर कार्यालय उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का अभिलेखीय अथवा अन्य साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहे तो वह भी प्रस्तुत कर सकता है।

Read More »

पूरी गम्भीरता के साथ पीड़िता को न्याय और अपराधी को दिलाये सजा: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष की जिला संचालन समिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने अब तक के सभी केसों के बारें में जानकारी ली। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि 12 केस फाइल किए गए है।
बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने एक-एक प्रकरण का संज्ञान लेते हुए समिति द्वारा तीन प्रकरणों को सही पाया तथा 8 प्रकरणों को सही सबूत न प्राप्त होने की दशा में रिजेक्ट किया गया तथा एक प्रकरण में सही जांच कराये जाने के निर्देश दिये तथा अगली बैठक में रखने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द भुगतान करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लम्बित प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के केसों को पूरी गम्भीरता के साथ लें जिससे पीडिता को न्याय और अपराधी को सजा दिलायी जा सके। जिलाधिकारी ने चिकित्साधिकारी स्तर पर लंबित प्रकरणों में जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी, अपर सीएमओ, महिला चिकित्साधीक्षक, जिला सूचना अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Read More »

प्रदेश सरकार ने बच्चों, गर्भवती महिलाओं, किशोरियों के स्वास्थ्य में किया सुधार

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में 06 बर्ष तक के बच्चोें, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओें को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से उन्हें अनुपूरक पुष्टाहार दिये जाने पर विशेष बल दिया है। स्वस्थता के लिए यह जरूरी है कि माँ और उसके बच्चे स्वस्थ हो। जब गर्भवती माँ को पौष्टिक आहार मिलता रहेगा तो उसमें जन्म लेने वाला बच्चा भी स्वस्थ होगा। जब बच्चा 06 माह से ऊपर का होता है तो उसे माँ के दूध के अतिरिक्त, वीनिंगफूड, तरल पदार्थ आदि दिये जाने से उसका शारीरिक एवं मानसिक विकास उम्र के हिसाब से होने लगता है। प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के चतुर्दिक विकास के लिए कई योजनायें संचालित कर रही है, जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है। प्रदेश सरकार ने बच्चों के पोषण पर बल देते हुए प्रत्येक आँगनबाडी केन्द्रों पर बच्चों के पंजीकरण के साथ उनके उम्र के हिसाब से वजन की माप भी कराई है। सरकार ने कुपोषित व अतिकुपोषित पाये गये बच्चों को पुष्टाहार के साथ ही उनके स्वास्थ्य की चेकिंग व इलाज की व्यवस्था भी की है।

Read More »

दिव्यांगजनों के हितार्थ हेतु शिविर का आयोजन 14 नवम्बर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को दिव्यांग-भरण पोषण (दिव्यांग पेंशन), दिव्यांग शादी-विवाह पुरस्कार योजना, दुकान संचालन ऋण/अनुदान तथा कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत जनपद के दिव्यांगजनों के हितार्थ दिनांक 14 नवम्बर 2019 को ’वारिस फर्मस’ खानपुर खडंजा रोड़ उमरन कानपुर देहात में प्रातः 10ः00 बजे से शिविर का आयोजन किया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें अभी तक विभाग द्वारा दिव्यांग पेंशन, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण सहित अन्य विभागीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। उक्त निर्धारित शिविर में आकर अपना पंजीकरण/आवेदन करवा सकते हैं। जिसमें उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाते की प्रति, दिव्यांग पेंशन हेतु ग्राम सभा की खुली बैठक के प्रस्ताव की प्रति आदि लेकर आनी होगी।

Read More »

आदेशों को ठेंगा दिखाता एक्मे पब्लिक स्कूल

कानपुर, अर्पण कश्यप। सुबह 9ः00 से 11ः00 तक सरकारी आदेशों पर बंद थे स्कूल लेकिन आदेशों को किया गया, दरकिनार अयोध्या जैसा संवेदनशील मसला था फैसला आना था जिसके चलते शहर प्रशासन ने 9 तारीख से लेकर 11 तारीख तक सभी स्कूलों को बंद रखने का सरकारी आदेश दिया गया था। बावजूद इसके बाद भी शहर के जरौली स्थित एक पब्लिक स्कूल के प्रबंधक यस डी मिश्रा से इस विषय पर चर्चा की उन्हें अवगत कराया गया और पूछा कि क्या आपको प्रशासननिक आदेशों का पता नहीं है। जवाब न देने की वजह प्रबंधक ने अरदब में लेने का प्रयास किया। स्कूल प्रबंधक ने प्रशासन को अपनी जेब में रखने का हवाला देकर कहा मैं नहीं मानता किसी का आदेश, किसी कानून को जिसे जो करना है कर ले मैं चला रहा हूं स्कूल इस विषय में जब हमारी टीम ने सरकारी आदेशों के विपरीत खुले इस स्कूल में खेल रहे कुछ नौनिहालों से भी बात की तो उन्हें आदेशों की जानकारी थी बीएसए अधिकारी से जब इस विषय में बात की गई तो उन्होंने घुली मिली प्रतिक्रिया दी। आप भी देखिए कैसे आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है

कैसे अभी से इन मासूमों को सिखाया जा रहा है अभी से इन मासूमों को सिखाया जा रहा है अभी से आदेशों की अवहेलना करना। आखिर स्कूल प्रबंधक अभी से इन मासूमों को यह कैसा और कौन सा पाठ पढ़ा रहे हैं।

Read More »

सपा नेता ने स्कूटी सवार को रौंदा

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। कैंट थाना क्षेत्र के पोलो मैदान के पास एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने स्कूटी सवार को पीछे से मारी जोरदार टक्कर युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत। स्कॉर्पियो में बैठे लोग उतर कर भागने में सफल रहे। सपा का झंडा लगा काले रंग की इस गाड़ी के नंबर प्लेट पर छात्रसंघ अध्यक्ष इलाहाबाद विश्वविद्यालय लिखा है। राहगीरों के अनुसार स्कूटी सवार तकरीबन 35 वर्षीय युवक हाई कोर्ट से सर्किट हाउस की तरफ जा रहा था। तभी पोलो मैदान के पास पीछे से बेहद तेज रफ्तार में सपा का झंडा वाली काली रंग की स्कार्पियो ने पीछे से जोरदार टक्कर मारकर युवक को रौंद डाला। कैंट थाना प्रभारी संजय द्विवेदी के मुताबिक युवक की मौत हो गई उसके स्कूटी नंबर के जरिए यह पता चला है कि वह देवरिया की है। जानकारी के अनुसार इस गाड़ी से देवरिया निवासी अवनीश यादव चलाता रहा है वह पूर्व इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष भी रह चुका है। पुलिस जांच में जुट गई है जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Read More »

मंदिर में चलता है विद्यालय

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के पंखे व क्षेत्र में एक मंदिर में आज भी विद्यालय चलता है यहां पुजारी ही शिक्षक के पद पर बच्चों को देते हैं शिक्षा, शिक्षक ने बताया कि वह मंदिर में पूजा पाठ भी करते हैं और बच्चों को शिक्षा भी देते हैं। मंदिर में 21 बच्चे शिक्षा प्राप्त करने आते हैं। जिन से हर महीने ₹25 फीस ली जाती है वहीं सरकार द्वारा बच्चों की शिक्षा की ओर ध्यान नहीं देने की वजह से बच्चे मंदिर में जाकर पढ़ाई करते हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा मंदिर में बच्चों को शिक्षा दी जा रही है उस पर प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया वही मंदिर की दीवारें जर्जर होती जा रही हैं और जिस से कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

Read More »

जुलूस ए मोहम्मदी के स्वागत में बिछी पलकें

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। मजहबे इस्लाम के संस्थापक और पूरी दुनिया को नेकी व अमन चैन का रास्ता दिखाने आए हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस रविवार को कस्बे व क्षेत्र में धूम धाम के साथ मनाया गया। कस्बे के मोहल्ला कटरा स्थित बगिया मैदान से जुलूस ए मोहम्मदी बाद नमाज जोहर निकाला गया। जो कस्बे के मोहल्ला कजियाना, जनता इंटर कॉलेज मूसा नगर रोड नगर पालिका रोड,सदर बाजार, नई पानी की टंकी कल्लू होटल से होता हुआ पुनः बगिया मैदान में पहुंचकर मेले में तब्दील हो गया जहां बच्चों ने झूलो आदि का आनंद लिया। जुलूस में नातो इंतखाब के साथ दरूदशरीफ और सलाम का जिक्र होता रहा। मौलाना लियाकत साहब,व शहर पेश इमाम मौलाना सरताज रजा नूरी ने कहा कि हमें ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम हम सब को मनाना चाहिए। क्योंकि यह रहमतुल आलमीन की पैदाइश का दिन है। इस दिन ज्यादा से ज्यादा खुशियां मनाना चाहिए। हुजूर सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के फरमाया है कि हमें यतीमों, गरीबों, बेसहारा, मजलूमों, से मोहब्बत करना चाहिए।मौलाना ने कहा के जुलूस को अदब और एहतराम के साथ उठाना चाहिए और एक दूसरे का ख्याल रखना चाहिए। जुलूस ए मोहम्मदी का रास्ते भर लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया, जगह-जगह शरबत पानी नाश्ता बिस्कुट फल बिरयानी आदि तमाम चीजों से जुलूस में चल रहे लोगों का स्वागत करते हुए उन्हें पेश की गई। जुलूस में मुख्य रूप से मौलाना लियाकत हुसैन तैफूरी। शहर पेशइमाम मौलाना सरताज रजा नूरी, कमर अंसारी नदीम खलीफा नफीस कुरेशी साबू कुरेशी अजमेरी कुरेशी इस्लाम कुरेशी सलीम बादशाह अंसार अहमद आदि लोग जुलूस की व्यवस्था को व्यवस्थित करते रहे।

Read More »

जश्न ए चिरागा के रंगों में डूबा नगर

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। शनिवार की रात घाटमपुर नगर व क्षेत्र में हजरत मोहम्मद साहब की यौमें पैदाइश का जश्न ईद मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया गया। घरों और मुहल्लों को झालरों, सजावटी फूल पत्ती से सजाया गया। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर विभिन्न मोहल्लों में भव्य और आकर्षक सजावट की गई। जगह जगह गेट बनाकर लोगों का इस्तकबाल किया गया। देर रात तक सैकड़ों लोगों ने नगर में घूमकर सजावट के नजारे देखें और एक दूसरे को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी। कस्बे के मोहल्ला कोटद्वार आयशा नगर पुराना अस्पताल रोड,हवेली, नगरपालिका रोड, कजियाना आदि विभिन्न मोहल्लों में विद्युत झालरों बल्बों, झालर बैनर झंडे,आदि द्वारा आकर्षक सजावट की गई।

Read More »

अरबन डांस कंपटीशन का आयोजन सम्पन्न

कानपुर, जन सामना संवाददाता। अरबन डांस अकादमी द्वारा अरबन डांस कंपटीशन का आयोजन कानपुर नगर के मछरिया क्षेत्र के अंर्तगत अरबन डांस अकादमी में हुआ। जिसमें मुख्य रुप से सौरभ शर्मा व डायरेक्टर प्रतिभा गुप्ता ने एवं अन्य ने निर्णायक की भूमिका निभाई मुख्य अतिथि के रुप में लकमी मेकअप आर्टिस्ट व फैसन डिजायनर संध्या शर्मा उपस्थित हुई। साथ ही (ज्यूरी) जज करने डांस कोरियोग्राफर दीक्षा श्रीवास्तव, सिंगर आर0के0 मिस कानपुर रीतू कुशवाहा, डांस कोरियोग्राफर रिचा श्रीवास्तव पहुँची और कहा कानपुर में टैलेंट की कमी नही है ऐसा लगता है कंपटीशन और भी ऊँचे स्तर पर होने वाला है। साथ ही अतिथि देव भव के तहत मंच पर सौरभ व प्रतिभा गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया।

Read More »