सामूहिक विवाह 257 हिन्दू जोडों व 26 मुस्लिम जोडोें में 283 जोड़ो ने थामा एक दूजे का दामन
फिरोजाबाद, जन सामना। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर आज जनपद में 283 बेटियों के हाथ पीले कर उनको सुखद भविष्य की शुभकामनाएं जनप्रतिनिधिगणों, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दी गई। तिलक विद्यालय इंटर कॉलेज के विशाल प्रांगण में जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 283 जोड़ों की शादी कराकर वैवाहिक जीवन में प्रवेश की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम स्थल पर अलग.अलग पंडाल में हिंदू परिवारों का वैदिक रीति रिवाज से एवं मुस्लिम परिवारों का मुस्लिम रीति.रिवाज से विवाह सम्पन्न कराये गये। सांसद डॉ चंद्रसैन जादौन ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों की सुरक्षा, सम्मान व उनको सशक्त बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना लाभकारी साबित हो रही है। आज सामूहिक विवाह के माध्यम से गरीबों को बेटियों के विवाह की चिंता से मुक्ति मिल गई है। सामूहिक विवाह के माध्यम से फिजूलखर्ची पर अंकुश भी लगाया है। नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिना भेदभाव किए सरकारी योजनाओं को सभी के लिए लागू किया है जिसका परिणाम है कि आज ज्यादातर गरीब परिवार यूपी सरकार की स्वर्णिम योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश में पिछले दो सालों में लाखों बेटियों का विवाह प्रदेश की योगी सरकार द्वारा कराया गया है। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री का गरीब परिवारों की शादी योग्य कन्याओं के विवाह में सहायता उपलब्ध कराने हेतु एक नवीन एवं अभिनव प्रयास है। जिसके सुखद परिणाम है।
Read More »