Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

पात्र इच्छुक दिव्यांगजन लाभ हेतु करें आनलाइन आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग शादी विवाह पुरस्कार योजनान्तर्गत दम्पत्ति में से युवक के दिव्यांग होने की दशा में रू0 15000, युवती के दिव्यांग होने की दशा में रू0 20,000/- तथा युवक-युवती दोनों के दिव्यांग होने की दशा में रू0 35000/- धनराशि दिये जाने की व्यवस्था है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि दिव्यांग शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में जनपद कानपुर देहात के दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया जाना है। पात्र इच्छुक दिव्यांगजन आनलाइन आवेदन भरते समय आवेदक दंपति को दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त नवीनतम फोटो, विवाह पंजीकरण प्रमाण-पत्र, आय व जाति प्रमाण पत्र, युवक एवं युवती का आयु प्रमाण पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित खाता, अधिवास का प्रमाण पत्र एवं युवक-युवती के आधार कार्ड की छायाप्रति) आवेदन फार्म वेबसाइट http//divyangjan.upsdc.gov.in पर आन लाइन किया जाना है।

Read More »

कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात को प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना (एग्री जंक्सन) योजना के अन्तर्गत वर्ष 2019-20 में 12 केन्द्रों ( 9 ग्रामीण तथा 3 शहरी क्षेत्रों ) को स्थापित करने के लक्ष्य प्राप्त हुए है इसके लिए जनपद कानपुर देहात में निवास करने वाले बेरोजगार कृषि स्नातक जिनकी आयु 40 वर्ष से अधिक न हो पात्र है। अनुसूचित जाति एवं महिलाओं को 05 वर्ष की अधिकतम छूट अनुमन्य है। चयनित उद्यमियों को निम्न सुविधायें प्रदान की जायेगी।
उक्त जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक ने देते हुए बताया कि बीज, उर्वरक एवं कृषि रक्षा रसायनों के निःषुल्क लाइसेन्स। बैकों से 10.50 प्रतिषत ब्याज दर पर ऋण प्राप्त करने में सहायता तथा 05 प्रतिषत की दर से ब्याज पर अनुदान दिया जायेगा। एक वर्ष तक के लिए परिसर किराये का 50 प्रतिषत की धनराषि जो रू0 1000 से अधिक न हो दी जायेगी। स्वतन्त्र कृषि केन्द्र व्यवसाय की स्थापना हेतु निःषुल्क प्रषिक्षण प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने इच्छुक कृषि स्नातक 15 जुन 2019 तक अपने प्रार्थना पत्र, बायोडाटा, अंकपत्र, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रतियों सहित उप कृषि निदेशक कार्यालय विकास भवन में जमा करना सुनिश्चित करें।

Read More »

दो बाइकों की टक्कर में दो लोग घायल

चन्दौली, दीपनारायण यादव। जिले के चकिया मुगलसराय मार्ग पर दोपहर बाद दो बाइकों की आपने सामने टक्कर हो जाने से दोनों बाइकों के चालक बुरी तरह घायल हो गये। बताया गया कि बाइक सवार बाराडीह अहरौरा निवासी चन्द्रमा 22 वर्ष किसी काम से बबुरी जा रहे थे कि उधर से क्षेत्र के नरहनपुर निवासी सुदामा बाइक से ही चकिया के तरफ आ रहे थे। दोनों व्यक्तियों की बाइक ज्योहीं बिठवल गांव के पास पहुंची किसी तरह दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर होते ही दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर कर तड़फड़ाने लगे, तब तक स्थानीय लोग मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य में लग गये, किसी तरह लोगों की सहायता से दोनों घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया लाया गया, जहां सुदामा को गम्भीर चोट लगने के कारण इमरजेंसी में तैनात डाक्टर ने ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जबकि घायल चन्द्रमा का इलाज जिला संयुक्त चिकित्सालय में ही किया जा रहा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर दोनों घायलों के परिजन चिकित्सालय में पहुंच चुके थे।

Read More »

बैंक की जगह बदलने को लेकर ग्रामीणों ने कचहरी परिसर में काटा हंगामा

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के इकदिल क्षेत्र में ग्राम दादोरा में सन 1984 से भारतीय स्टेट बैंक का कार्यकाल चल रहा था जिसके बाद बैंक को दूसरी जगह शिफ्ट करने का आदेश दिया गया बैंक को आज ग्राम ददोरा से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर बनाया जा रहा है और वही पर बैंक को शिफ्ट भी किया जा रहा है। जिसको लेकर आज ग्राम ददोरा के ग्रामीणों ने कचहरी परिसर में जाकर सैकड़ों की संख्या में हंगामा काटा ग्रामीणों का कहना है कि बैंक को स्थाई जगह से दूसरी जगह पर पहुंचाया जा रहा है। जिसकी वजह से हमे बैंक में पहुंचने में काफी दिक्कत होगी जिसको लेकर हम आज कचहरी परिसर में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने आए हैं कि बैंक ग्राम भदौरा में ही रहनी चाहिए जिससे ग्रामीणों को बैंक से जुड़ी कोई समस्या ना हो।

Read More »

ग्रापए के सस्थापक की मनायी गयी 35वीं पुण्यतिथि

पुखरायां के पत्रकार की मां के निधन पर आयोजित की गयी शोक सभा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। ग्रापए के सस्थापक 35वीं पुण्यतिथि स्व0 वालेश्वर लाल एवं पत्रकार पुखरायां सर्वजजीत सिंह सलूजा की मां श्रीमती सुरेन्द्र कौर के निधन पर शोक सभा/संवेदना कलेक्ट्रेट सभाकक्ष के जिला सूचना कार्यालय में व्यक्त की गयी।
उक्त अवसर पर जनपद के पत्रकार बन्धुओं ने ग्रापए के संस्थापक स्व0 वालेश्वर लाल के चित्र पर जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय सहित पत्रकार जनपद के बन्धुओं ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी संवेदनायें व्यक्त की। उक्त अवसर पर जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय ने कहा कि स्व0 वालेश्वर एक संवेदनशील व्यक्ति व सरलस्वभाव के व्यक्ति थे। उन्होने हमेशा गरीबों, असहाय लोगों की हर पल मदद की तथा व पत्रकारिता जगत में अपना नाम भी रोशन किया है। उनकी लेखनीय पठनीय होती थी। वहीं पत्रकार पुखरायां सर्वजजीत सिंह सलूजा की मां स्व0 श्रीमती सुरेन्द्र कौर के निधन पर दो मिनट की शोक सभा कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईशवर से प्रार्थना की गयी।

Read More »

बहू को जिंदा जलाया, गंभीर घायल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम रैपुरा में आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में महिला जल कर गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता ने ससुराली जनों पर दहेज की मांग पूरी न करने पर जान से मार डालने की नियत से आग लगाने की बात कही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हमीरपुर जनपद के ग्राम कुसमरा निवासी जग भान पुत्र दिलुआ ने सजेती थाने में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है। कि उसने अपनी पुत्री उमा देवी का विवाह करीब 6 वर्ष पूर्व ग्राम रेपुरा निवासी मिस्टर उर्फ भूरा के पुत्र अभिषेक उर्फ यादवेंद्र के साथ किया था। आरोप है, शादी के बाद से ही प्रार्थी की पुत्री उमा देवी का पति अभिषेक उर्फ यदुवेंद्र कम दहेज का ताना देकर उमा को मारता पीटता एवं प्रताड़ित करता था। तथा मायके से सोने की लर एवं सोने की अंगूठी लाने की मांग करता था जिसके लिए कई बार दामाद को समझा-बुझाकर पुत्री को ससुराल भेजा गया था  पीड़िता के पिता का कहना है मामा शिवपाल निवासी ग्राम बरौर को सामर्थ के अनुसार दान दहेज मोटरसाइकिल आदि देने की बात कहकर असमर्थता जताई गई थी। लेकिन ससुराली जन मान नहीं रहे थे पीड़िता का पति उमा को भूखा रखता था और रस्सियों से पीटता था आरोप है कि आज 26 मई की सुबह करीब 7:00 बजे अभिषेक यादवेंद्र ने अपने मामा शिवपाल व सुनील निवासी ग्राम बरौर और भाई अजीत व उसकी पत्नी पुष्पा सभी ने एक राय होकर उमा को रस्सी से बांधकर जान से मार देने की नियत से मिट्टी का तेल उड़ेल कर अभिषेक ने माचिस से आग लगा दी। जिससे उमा गंभीर रूप से जल गई जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घटमपुर में भर्ती कराया गया जहां पीड़िता ने पिता को ससुराली जनों द्वारा जलाए जाने की संपूर्ण घटना बताई है. पीड़िता के पिता ने पति अभिषेक ससुर मिस्टर देवर देवरानी पुष्पा व मामा शिवपाल तथा सुनील के विरुद्ध सजेती पुलिस से पुत्री को मार डालने की नियत से आग लगा देने की शिकायत की है।

Read More »

प्रधानमंत्री को फोन पर मिल रहे बधाई संदेश

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान; मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद एवं नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री माधव नेपाल के भारत में हुए हाल के आम चुनावों में विजय से संबधित टेलीफोन कॉल प्राप्त किए।
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को उनके टेलीफोन कॉल एवं बधाई के लिए धन्यवाद दिया। उनकी सरकार की पड़ोसी प्रथम नीति की तर्ज पर उनकी पहलों का स्मरण करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के संयुक्त रूप से गरीबी से लड़ने के उनके पहले दिए गए सुझावों का उल्लेख किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि हमारे क्षेत्र में शान्ति, प्रगति एवं समृद्धि के लिए सहयोग बढ़ाने हेतु विश्वास एवं हिंसा तथा आतंकवाद से मुक्त वातावरण का निर्माण करना अनिवार्य है।

Read More »

दो अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने बरामद किये बारह राशि गोवंश,तीन गिरफ्तार

चन्दौली/चकिया, जन सामना ब्यूरो। स्थानीय थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने रविवार को वध हेतु ले जाये जा रहे 12राशि गोवंशों को तस्करों के हाथों से मुक्त कराते हुए तीन तस्करों को धर दबोचा है,जबकि दोनों जगहों से तीन तीन पशु तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में भी सफल रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली बरामदगी थाने के उ०नि०देवेन्द्र साहू व उनके हमराहियों ने बेलाबर वन भीषमपुर मार्ग से की,जब छ:राशि गोवंशो को तस्करों द्वारा वध हेतु ले जाया जा रहा था,जिसे पुलिस ने सूचना पर घेर कर पकड़ लिया। जिसमे ठल्लू और जफर नामक दो बेलावर गांव निवासी गो तस्कर पकड़े गये तथा मौके से तीन लोग भागने में सफल रहे। पुलिस ने बरामद पशुओं सहित गिरफ्तार तस्करों को थाने लाकर मु०अ०सं०141/19धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11पशु क्रुरता अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया है। वही दूसरी सफलता थाने के उ०नि०प्रमोद सिंह को वनभीषमपुर तिराहे से मिली, जब इसी रास्ते गो तस्कर पशुओं को पैदल ही वध हेतु ले जा रहे थे, जिसपर पुलिस ने मौके से यहां भी छ: राशि गोवंशों के साथ कमरूद्दीन नामक बेलावर निवासी गो तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की, जबकी यहां भी पुलिस को चकमा दे कर तीन गो तस्कर भागने में सफल रहे। पुलिस भाग रहे गो तस्करों का काफी दूर तक पीछा किया लेकिन वह पकड़े नहीं जा सके। पकड़े गये गो तस्कर को भी पुलिस ने थाने लाकर मु०अ०सं०142/19धारा3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर शेष विधिक कार्यवाही की है।

Read More »

पेड़ पौधों की धूमधाम से मनाई गई तीसरी वर्षगांठ, कानपुर देहात में शिखा की सराहनीय पहल

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आज टिकरी गाँव में शिखा सिंह के निर्देशन में पेड़ और पौधों की वर्षगांठ मनाई गई। हमारे समाज में प्रचलन है कि अपने बच्चों का जन्मोत्सव बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाया जाता है, पर कभी ये सुना कि पेड़ पौधों का जन्मोत्सव मनाया गया हो। ये मुमकिन हुआ शिखा के द्वारा, शिखा टिकरी गांव की मूल निवासी है बचपन से ही पर्यावरण में इनकी विशेष रुचि थी। बचपन से ही पेड़ पौधे लगाना इनके लिए एक बहुत ही जिम्मेदारी वाला काम था और उस जिम्मेदारी को शिखा आज तक निभा रही है। आज ही के दिन यानी की 26 मई 2016 को शिखा ने गांव के ही प्राथमिक स्कूल की बंजर पड़ी जमीन में 100 पेड़ पौधे लगाए और उन पेड़ पौधों को लगाने के उपरांत उनका जन्मोत्सव भी मनाया और इसी क्रम में आज उन्ही पेड़ पौधों का तीसरा जन्मोसव मनाया। शिखा के पर्यावरण के इस सार्थक प्रयास को देख कर नेपाल सरकार के राज्यपाल द्वारा गांधी पर्यावरण अवार्ड से नमजा गया है। नेपाल सरकार ने मार्च महीने में गाँधी पर्यावरण अवार्ड से सम्मानित किया था। आज तीसरी वर्षगांठ पर प्रशांत, शौर्य, वीर, अमन, शोभा, हरिओम शिवा, रवी, दीक्षा, पूनम, विजयलक्ष्मी, सीटू आदि लोग मौजूद रहे और शिखा के द्वारा काटे गये केक का आनंद भी प्राप्त किया।

Read More »

लाभार्थियों को नहीं काटने होंगे चक्कर, गाँव में डाकिया के माध्यम से मिलेगा योजनाओं का लाभ

डाक विभाग के इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के माध्यम से भी अब मिलेंगी समाज कल्याण विभाग, उ.प्र.से संचालित योजनायें – डाक निदेशक केके यादव
समाज कल्याण विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर लाभार्थियों के खाते ‘इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक’ में भी खुलवाने दिए निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन के 9 माह के भीतर ही डाक विभाग के अधीन इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक सरकार की तमाम प्रमुख योजनाओं का वितरण करने वाला प्रमुख बैंक बन गया है। “आपका बैंक, आपके द्वार” की तर्ज पर देश के हर गाँव तक इसकी पहुँच ने सरकारी विभागों के लिए आम जन से जुड़ने का आसान माध्यम बना दिया है। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की पहुंच सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में होने के कारण ग्राहकों में इसके प्रति विशेष उत्साह है जिसके चलते उत्तर प्रदेश प्रदेश में पिछले वित्तीय वर्ष में 11.31 लाख खाते खोले गए। इन खातों के माध्यम से ग्राहक अपनी बैंकिंग आई.पी.पी.बी के माध्यम से कर रहे हैं एवं अपने खातों में सब्सिडी भी प्राप्त कर रहे हैं। रोज़ाना हज़ारो की संख्या में लाभार्थी बैंक से जुड़ रहे हैं एवं डाक विभाग की सुदूर पहुँच का लाभ उठा रहे हैं।

Read More »