Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

किसान गोष्ठी में बताए खेती के गुर

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सासनी-इगलास मार्ग स्थित पाठक खल के प्रतिष्ठान पर किसान गोष्ठी का आयेाजन किया गया। जिसमें कृषि वैज्ञानिकों ने खेतों में खाद बीज तथा दवाओं के बारे में जानकारियां दी। शनिवार को हुई किसान गोष्ठी में नेटसर्फ खाद कंपनी से आए किसान सलाहकार बृजेश पाठक ने बताया कि खेतों में खाद और बीज की की मात्रा कितने अनुपात में लगानी चाहिए। तथा देशी खाद किन दिनों में देना चाहिए। वहीं राजेश सारस्वत, रूपेन्द्र सिंह, एसएस यादव परिमेन्द्र गिरी ने भी किसानों को खेती के बारे में विभिन्न जानकारियो से लाभान्वित किया। इस दौरान सतेन्द्र चतुर्वेदी, विजय कुमार, मास्टर कल्लू हसन, खजान सिंह, शिव लाल, भूदेव पालीवाल, सत्य प्रकाश कुमार, महेन्द्र सिंह, कालीचरन, व्यास जी आदि मौजूद थे।

Read More »

लखनऊ में धरना देंगे रोडवेज रिटायर्ड कर्मचारी

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश रोडवेज विभाग द्वारा एवं सेवानिवृत कर्मचारियों के साथ सरकार द्वारा की जा रही मनमानी और हठधर्मिता के कारण तथा किए गये वायदों को पूरा करने के विरोध में रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी लखनऊ में दिनांक 28 नवंबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे।
शनिवार को यह जानकारी देते हुए एसोसियेशन के प्रांतीय अध्यक्ष संत कुमार गौड ने बताया कि दिनांक 28 नवंबर दिन बुधवार को लखनऊ के ईको गार्डन में यह धरना प्रदर्शन किया जाएगा। क्यों निगम प्रबंधन द्वारा एसोसियेशन शिष्ट मंडल से किए गये वायदों को लागू न करने के विरोध स्वरूप कार्रकारिणी द्वारा ईको गार्डन के निकट अवध चैक कानपुर लखनऊ मार्ग पर नहर से एक किमी की दूरी पर एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष अशोक राउट, वीरेन्द्र सिंह पीएन पाटिल आदि भी शामिल होंगे।

Read More »

महिला की मौत पर भड़के, थाने पर हंगामा, कार्यवाही व मदद की मांग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला चौबे में नाली निकासी को लेकर दबंगों द्वारा पडोसी महिला व उसके परिजनों के साथ बेरहमी से कल की गई मारपीट, पथराव में गम्भीर घायल महिला को उपचार हेतु आगरा ले जाते में मौत हो जाने के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने आज थाने के सामने जमकर हंगामा काटते हुए जाम लगा दिया और हायतौबा की।
ज्ञात रहे थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला चौबे में कल नाली निकासी को 2 पक्षों में पहले विवाद हुआ और फिर विवाद संघर्ष में तब्दील हो गया था और इस संघर्ष में 9 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये थे जबकि मृतक महिला के पक्ष से वह स्वयं करीब 55 वर्षीय श्रीमती गायत्री देवी पत्नी कांतीप्रसाद के अलावा मृतका की पुत्री काजल, पुत्र राजकुमार, नीतू पत्नी हरपाल, मंजू पत्नी प्रेमचन्द्र व रिषभ पुत्र गोपाल गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। घायल महिला गायत्री देवी को गम्भीर हालत में उपचार हेतु आगरा रैफर किया गया था लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।

Read More »

डा. के.पी. शर्मा के निधन पर शोक

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कामरेड भगवानदास मार्ग स्थित जागेश्वर निवासी वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डा. के.पी. शर्मा के निधन पर एक शोकसभा गंगा महारानी मंदिर पर प्रमुख समाजसेवी केवल कृष्ण गांधी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें डा. शर्मा के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया गया और कहा कि उनका निधन अपूर्णनीय क्षति है तथा शोकसभा में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
शोकसभा में सोनकचन्द्र पाठक, सुरेशचन्द्र गुप्ता पदू वाले, राजेश चंदेल, राजकुमार यादव, निर्मल वाष्र्णेय, गुड्डू पंडित, मुकेश सविता, गोविन्द गुप्ता, हरीबल्लभ गुप्ता, दिलीप वर्मा, राहुल यादव, मनीष वाष्र्णेय आदि तमाम लोग मौजूद थे।

Read More »

शहर की शांत फिजा बिगाड़ने की कोशिशः लाला का नगला में

डा. अम्बेडकर प्रतिमा की क्षतिग्रस्तःआक्रोश
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर के संवेदनशील इलाके लाला का नगला में अराजक तत्वों द्वारा शहर की शांत फिजा को भंग करने की नीयत से डा. अम्बेडकर प्रतिमा के हाथ की एक अंगुली तोड देने से भारी हंगामा हो गया और सूचना पाकर मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा बसपा, भीम आर्मी व जाटव समाज के नेता पहुंच गये तथा लोगों की भारी भीड लग गई और तमाम पुलिस बल भी पहुंच गया।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के शहर में संवेदनशील क्षेत्र लाला का नगला में संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा लगी है तथा कुछ अज्ञात अराजक तत्वों ने शहर की शांत फिजा में जहर घोलने की नीयत से बाबा साहब की प्रतिमा के एक हाथ की अंगुली को तोडकर खंडित कर दिया गया तथा आज सुबह जब लोगों को घटना की पता चली तो भारी हडकम्प मच गया और मौके पर तमाम अम्बेडकर अनुयायियों व जाटव समाज के लोगों की भीड लग गई तथा अनुयायियों ने घटना पर आक्रोश जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

Read More »

शादी समारोह में से लाखों का बैग पारः खलबली

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शादी समारोह के शुरू होते ही फार्म हाउसों व गैस्ट हाउसों में शातिर बैग पार करने वाले सक्रिय हो जाते हैं और शहर के आगरा रोड स्थित एक गैस्ट हाउस में आयोजित शादी समारोह के दौरान अज्ञात शातिर लडकी पक्ष के लोगों का लाखों रूपये से भरा बैग पार कर ले गये तथा घटना की खबर से लोगों में भारी खलबली मच गई।
बताया जाता है घण्टाघर मोहनगंज निवासी व सैंट मैरी स्कूल के संचालक पुनीत अग्रवाल पुत्र स्व. एस.के. अग्रवाल की बहिन की आगरा रोड स्थित सौभाग्य फार्म हाउस में गत 22 नवम्बर की रात्रि को शादी थी और बारात भी हाथरस से ही थी तथा बारात चढने के बाद गैस्ट हाउस में दरवाजे पर पहुंची तो दूल्हे के स्वागत व तिलक के लिए दूल्हन की मां श्रीमती उर्मिला अग्रवाल व उनकी अन्य नाते रिश्तेदार पहुंची तथा उर्मिला अग्रवाल ने दूल्हे को तिलक करने के दौरान अपना बैग वहीं पर रख दिया और तिलक करने के बाद जब उन्होंने वहां बैग देखा तो उन्हें बैग नहीं मिला जिससे शादी समारोह में भारी खलबली मच गई और उक्त बैग को अज्ञात कोई शातिर पार कर ले गये।

Read More »

सब इंस्पेक्टर अनिलेश कुमार कर्मठशील, ईमानदार अधिकारी- चेयरमैन अवधेश शुक्ल

सब इंस्पेक्टर अनिलेश कुमार के कार्यों की सराहना पूरे कस्बे में
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक अनिलेश कुमार ने कस्बा शिवली में इस समय किसी हीरो से कम नहीं दिखाई दे रहे चारो ओर कस्बा इंचार्ज अनिलेश कुमार के कार्यों की सराहना पूरे कस्बे में गूंज सुनाई दे रही है, जिस तरह वो अपने कर्तव्यों को निभा रहे है वैसे वैसे जनता के दिलो में एक जगह बना रहे है। जी हां आप को बता दे कि पब्लिक में पुलिस के प्रति जो अच्छा सन्देश पहुंचा रहे है वो यही पुलिस कर्मी है पुलिस की कार्य शैली से प्रभावित होकर कुछ निराश नजर आते है तो किसी के लिए मसीहा बन सामने आ जाते है। पुलिस के प्रति कुछ समाज में अनेकों तरह की चर्चाएं सामने आती है कोई पुलिस को अच्छा बताता है कोई इन्ही को खराब कहता है। एक कहावत में किसी ने सच कहा है कि तालाब की मछलियों में कुछ गन्दी मछलियां आ जाने से पूरा तालाब को गंदा कर देती है। उसी तरह पुलिस प्रशासन में कुछ गलत व्यक्तियों के आ जाने से पूरे पुलिस विभाग को दाग लगा देते है पर ये भी कहा जा सकता है जो नेक, ईमानदार पुलिसकर्मियों की वजह से समाज में एक अच्छी छवि बनी हुई है।

Read More »

मैथा तहसील से जिला मुख्यालय के लिए दो लेन रोड को मिली हरी झंडी

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। तहसील मैथा से जिला मुख्यालय माती को जोड़ने के लिए सरकार द्वारा रनियां मैथा बैरी सवाई मैथा तहसील को जोड़ने वाले मार्ग को अब गड्डा मुक्त तथा धूल फाँकने पर मजबूर नहीं होना पड़ेगा वर्षों से इंतजार कर रहे लोगों को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि सरकार द्वारा दो लेन रोड को जल्द शुरू करने की स्वीकृति प्रदान की है। जिससे लोगों को मुख्यालय अकबरपुर रनियां जाने में कम समय लगेगा इसकी लम्बाई 24.50 कि.मी. की अनुमानित लागत सरकार द्वारा 5107.38 लाख (रुपये इक्यावन करोड़ सात लाख अडतीस हजार) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्रदान करते हुए लागत के सापेक्ष (पांच करोड़ रुपया) व्यय हेतु शर्तो प्रतिबंधों के आधार पर राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान की तथा विशेष सचिव योगेश्वर राम मिश्र लोक निर्माण विभाग लखनऊ द्वारा प्राप्तांक 311-नि0/269नि0 तहसील से मुख्यालय दो लेन 2017-18 दिनांक 07.02.2018 के आधार पर मार्ग को जोड़ने की स्वीकृति प्रदान कराई गई जिससे माती मुख्यालय अकबरपुर रनियां बैरी मैथा तहसील को जोड़ने का समुचित मार्ग बन सके जिससे आम जनमानस को सुविधा उपलब्ध हो सके।

Read More »

पुरुषोत्तम श्रीराम डिग्री कॉलेज में एक दिवसीय सेमिनार रविवार को

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। गजनेर मार्ग स्थित पुरुषोत्तम श्रीराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय नंदना में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन कल रविवार को करवाया जा रहा है। प्राप्त विवरण के अनुसार पुरुषोत्तम श्रीराम डिग्री कॉलेज के संस्थापक व चेयरमैन मनोज भदौरिया एडवोकेट ने बताया कि श्रीराम ला कालेज एवं भारत सरकार के गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति नई दिल्ली द्वारा एक दिवसीय वर्कशॉप सेमिनार का आयोजन 26 नवंबर रविवार को किया जा रहा है। महाविद्यालय के सभागार में आयोजित एक दिवसीय सेमिनार में गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति नई दिल्ली की टीम एवं सीनियर एडवोकेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं श्री राम ला कालेज के छात्र मौजूद रहेंगे।

Read More »

श्री शक्ति डिग्री कॉलेज में एनसीसी दिवस आयोजित

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। श्री शक्ति डिग्री कॉलेज शाखाहरी में एनसीसी दिवस के अवसर पर राष्ट्र को सर्वोपरि मानने के संकल्प के साथ मनाया गया। इस मौके पर ध्वज को सलामी, ड्रिल, टेस्ट, निबंध प्रतियोगिता, दौड़ प्रतियोगिता तथा स्पेशल परेड का भी आयोजन किया गया। एनसीसी प्रभारी एएनओ लेफ्टिनेंट विवेक त्रिवेदी ने कहा कि एनसीसी का मुख्य उद्देश सभी छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों को नेशन फर्स्ट की भावना के साथ काम करना एवं दूसरे लोगों को इसके प्रति प्रेरित करना है। मास्को रूस से आए वैभव वरुण ने कहा कि एनसीसी का उद्देश्य केवल सेना में कार्य करना ही नहीं है। बल्कि एनसीसी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को एक अच्छा नागरिक बनाना है। एनसीसी कैडेट्स शिक्षा के माध्यम से इस तरह की तैयारियां करें कि वह नई-नई तकनीकी खोजने के साथ देश की सेवा में तत्पर रहें। कालेज प्रबंधक विनय त्रिवेदी ने कहा कि एनसीसी के माध्यम से आज के युवा जो कि अलग-अलग संस्कृतियों क्षेत्र आदि से हैं उन सभी को अनुशासित ढंग से एकता में बांधते हुए देश के प्रति अद्वितीय योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि राष्ट्र मजबूत होगा तभी देश के लोग और उनकी अलग-अलग संस्कृतियां जीवित रह सकती हैं। एनसीसी की इस भावना को कैडेट्स के साथ साथ सभी को मानना और उसका अनुपालन करना अति आवश्यक है।

Read More »