Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

एस आर एस स्कूल में प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चे हुए सम्मानित

शिकोहाबाद। नौशहरा स्थित एसआरएस मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में खेलकूद, नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन आज मंगलवार को विद्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डॉ चंद्रसेन जादौन रहे। अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक जयवीर सिंह तोमर ने।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी लगभग 80 बच्चों को शील्ड एवं प्रमाण- पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सांसद डॉ चंद्रसेन जादौन ने कहा कि कार्यक्रमों में बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा उभर कर सामने आती है।

Read More »

चाणक्य फाउण्डेंशन एवं सामाजिक संगठन ने उठाई मेडीकल काॅलेज का मुख्य द्वार खोलने की मांग

जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम दस सूत्री ज्ञापन प्रशानिक अधिकारी को सौंपा
फिरोजाबाद। मंगलवार को चाणक्य फाउण्डेशन एवं सामाजिक संगठन द्वारा जिला मुख्यालय पर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक दस सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है। जिसमें मेडीकल काॅलेज का मुख्य द्वार को खोलने की मांग की गई है।
चाणक्य फाउण्डेशन सचिव अखिलेश शर्मा के नेतृत्व में अन्य सामाजिक संगठन के पदाधिकारी जिला मुख्यालय पहुंचे। जहाॅ उन्होने मुख्यममंत्री के नाम एक दस सूत्रीय ज्ञापन डीएम की अनुपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है। जिसमें कहा है कि मेडिकल काॅलेज का मुख्य द्वार खोलने के साथ जिला अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा की जा रही प्राईवेट प्रक्टिस को रोकने, सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाने, जिला अस्पताल परिसर में बने प्राईवेट स्टैंड को हटाने, आकास्मिक बार्ड को अस्पताल के समीप लाने, आकस्मिक चिकित्सकों की संख्या बढाने, जिला अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा मरीजों को लिखी जाने बाली बाहारी दवाओं पर रोक लगाने, जिला अस्पताल में पेयजल की व्यवस्था करानें, मेडिकल काॅलेज में प्राचार्या द्वारा रखें बाउंसरों पर रोक लगाने आदि मांगों प्रमुखता से रही। फाउण्डेशन सचिव ने बताया कि सीएमएस डा. आरके पाण्डे द्वारा बुधवार को वार्ता के लिये बुलाया गया हैै। अगर वार्ता के दौरान मेडिकल प्रशाशन द्वारा मुख्य द्वार को नहीं खोला गया तो चाण्क्य फाउण्डेशन के पदाधिकारीयों द्वारा अनिशचित कालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी जिला अस्पताल प्रशासन की होगी।

Read More »

पिछडा वर्ग आयोग को सरकार ने दिया है संवैधानिक दर्जा-हीरा ठाकुर

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य पिछडा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष हीरा ठाकुर ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर पिछड़ा वर्ग के लोगों के हितों को मजबूत किया है।
उन्होने कहा कि पिछड़ा वर्ग के लोगों के छोटे-छोटे विवादों पर सुनवाई नहीं होती थी और वह इधर-उधर भटकते रहते थे। उनको न्याय नहीं मिल पाता था। अब पिछडा वर्ग के लोग एक सादा कागज पर अपनी समस्याऐं लिखकर पिछडा वर्ग आयोग को सीधे फैक्स या पंजीकृत ड़ाक आदि माध्यमों से भेज सकते है। उनकी समस्याओं का निस्तारण 15 दिनों में किया जायेगा। वहीं एक प्रश्न के उत्तर में उन्होने बताया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 यह कानून सिर्फ नागरिकता देने के लिए है। किसी की नागरिकता छिनने का अधिकार इस कानून में नहीं है। उन्होने बताया कि भारत के अल्पसंख्यक विशेष कर मुसलमान का सी.ए.ए. से कोई अहित नहीं है। उन्होने यह भी बताया है कि सी.ए.ए. से देश के नागरिकों की नागरिकता पर कोई प्रभाव नहीं पडेगा। यह कानून किसी भी भारतीय हिंदू व मुसलमान आदि को प्रभावित नहीं करेगा। उन्होने एक और प्रश्न के उत्तर में अधिनियम को और स्पष्ट करते हुये बताया है कि इस अधिनियिम के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीडन के कारण वहां से आये हिंदू, इसाई, सिख, पारसी, जैन, और बौद्ध धर्म को मानने वाले शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दी जायेगी।

Read More »

गणतंत्र पर बच्चों को बांटे उपचार

सासनी, हाथरस। गांव सिंघर्र के प्राथमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस बडी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें गांव के समासेवी कोमल सिंह तोमर तथा प्रधानाचार्य ने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृतकर उपहार बांटे।
भाजपा नेता कोमल सिंह तोमर ने बताया कि बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता तथा खेलों के प्रति उत्साहवर्द्धन करने से ही बच्चों की छिपी प्रतिभा बाहर निकलती है। बच्चें ही देश के कर्णधार है। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्रक्रम में अपनी भूमिका अदा करने पर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य नीरज चैधरी, प्रबन्धक शिवकुमार सिंह, योगेन्द्र सिंह, ठाकुर जगवीर सिंह, ठाकुर पूरन सिंह, रघुवीरसिंह, रामबाबू सिंह, किशनलाल गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा।

Read More »

आईवी इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व

फिरोजाबाद। मंगलवार को आईवी इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ बसंत पंचमी का पर्व मनाष गया। बसंत पंचमी के दिन ज्ञान देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है।
मंगलवार को आईवी इंटरनेशन स्कूल की प्रधानाचार्या नन्दिनी यादव ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर फूल अर्पण कर उनकी विधि विधान से पूजा की। इसके बाद कक्षा 1 एवं 2 के विद्यार्थियों ने वसंत ऋतु पर अपने विचार व्यक्त किए। वहीं स्कूल प्रांगण में विद्यार्थियों ने पतंग उड़ाकर बसंत ऋतु का स्वागत किया। वहीं इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चे पीली रंग के परवेश में नजर आये जो कि बहुत ही आकर्षण दिख रहे थे। प्रधानाचार्या नन्दिनी यादव ने सभी बच्चों को बसंत ऋतु के बारे में बताया कि कड़कड़ाती ठंड के अंतिम पड़ाव के रूप में बसंत ऋतु का आगमन पर प्रकृति को बसंती रंग से सराबोर कर जाता है। अंगारों की तरह दिखते पलाश के फूल, आम के पेड़ों पर आए बौर, हरियाली से ढँकी धरती और गुलाबी ठंड की इस ऋतु हिंदू धर्म के लिए बहुत महत्व है।

Read More »

कल्पतरु ट्रस्ट महिला मंडल ने मनाया बंसत पंचमी का पर्व

शिकोहाबाद। नगर के किला मोहल्ला स्थित बांके बिहारी मंदिर प्रांगण में प्राथमिक विद्यालय नंबर 3 प्राथमिक विद्यालय नगर क्षेत्र में कल्पतरु ट्रस्ट महिला मंडल द्वारा बसंत पंचमी कार्यक्रम विद्यालय के बच्चों के साथ मनाया गया। जिसमें सर्व प्रथम अध्यक्ष नीता अग्रवाल ने मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर वसंत पंचमी कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
ट्रस्ट की सभी महिलाओ ने माँ के चित्र पर फूल माल्यापर्ण किया। ट्रस्ट की सभी महिलाएं बसंती परिधानो में विद्यालय प्रांगण में पहुंची जहाॅ बच्चों को बसंत पंचमी पर होने वाली पूजा अर्चना व बसंत पंचमी क्यों मनाई जाती है ,सरस्वती मां की पूजा इस दिन क्यों जरूरी है आदि पर चर्चा की। ट्रस्ट की महिलाओं ने विद्यालय मे पढने वाले बच्चों को बसंत पंचमी का महत्व बताया और बॉके विहारी जी के दर्शन किये बच्चों के साथ खेल कूद कर बसंत पंचमी महोत्सव मनाया।

Read More »

सांसद ने सुनीं जनसमस्यायें

हाथरस। पीडब्ल्यूडी गैस्ट हाउस पर जनता दर्शन व जनसुनवाई के दौरान सांसद राजवीर दिलेर ने क्षेत्र से आये किसान, व्यापारी और विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुन अधिकारियों को जल्द से जल्द निवारण के लिए आदेशित किया। साथ ही विभिन्न अधिकारियों को फोन के माध्यम से समस्याओं को निवारण के लिए कहा। सुनवाई के दौरान फरियादियों ने विभिन्न समस्याओं से सांसद को अवगत कराया। जिसमें मुख्य समस्या विद्युत विभाग के एमडी से बात कर जल्द से जल्द लोकसभा की विद्युत विभाग की समस्याओं का निवारण कराने के लिए आदेशित किया। जनसुनवाई के दौरान 9 शिकायतें मिलीं।

Read More »

अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिये 24 घंटे तैयार-शिव किशोर गौड़

हाथरस। जनपद आगमन पर उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सह अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ एड. का जिले की सीमा पर जोरदार स्वागत किया गया। सुदर्शन शर्मा एड. व शशांक पचैरी एड. ने दुपट्टा उड़ा कर व स्मृति चिन्ह देकर तथा फूल मालाओं से लादकर शिवकिशोर गौड़ का स्वागत किया तथा स्थानीय अधिवक्ताओं की समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया।
इस अवसर पर शिव किशोर गौड़ ने कहा कि वह बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सह अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हैं, इसमें हाथरस के अधिवक्ताओं का विशेष योगदान और सहयोग रहा है। मैं अधिवक्ताओं के हित के लिए व उनकी समस्याओं के समाधान के लिए 24 घंटे तैयार हूं। अधिवक्ता बंधुओं से निवेदन है कि वह अपनी समस्याओं के बारे में मुझे अवगत अवश्य करा दें।

Read More »

वार्तालाप की तैयारियां जोरों पर

पुखरायां कानपुर देहात। भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय पीआईबी के अधिकारी सुंदरम चैरसिया के नेतृत्व में स्थानी भोगनीपुर तहसील सभागार में होने वाली पत्रकार वार्ता वार्तालाप आउटरीच प्रोग्राम की तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं। इस अवसर पर भारत सरकार के पीआईबी के अधिकारी चैरसिया ने बताया कि ब्यूरो द्वारा प्रदेश के अधिकांश जनपदों में ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों की समस्याएं तथा उनके सुझाव आदि को सुनने तथा भारत सरकार की संवाददाताओं के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने के लिए आउटरीच प्रोग्राम आयोजित किया जाता रहा है। इसी क्रम में जनपद कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील में स्थित सभागार में ग्रामीण क्षेत्र के संवाददाताओं से वार्तालाप करने के लिए तैयारियां पूरी की गई थी आपको कि आज होने वाले वार्तालाप कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में पत्र सूचना कार्यालय के प्रमुख एडीशनल डायरेक्टर जनरल आरपी सरोज द्वारा अध्यक्षता की जाएगी।

Read More »

30 जनवरी को स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारम्भ करेंगे जिलाधिकारी

चन्दौलीः दीप नारायण यादव। स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 30 जनवरी 2020 शुक्रवार से 13 फरवरी 2020 गुरुवार तक जनपद में अभियान चलाया जाएगा। हर वर्ष 30 जनवरी 2020 को विश्व कुष्ठ निवारण दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि भी है।
स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ 30 जनवरी को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में किया जाएगा। जिला कुष्ठ अधिकारी चंदौली डॉक्टर पीयूष कलाधर चतुर्वेदी एवं जिला पर्यवेक्षक पेप प्लस प्लस चंदौली विवेक कुमार सिंह ने जानकारी दिया कि 30 जनवरी 2020 को कुछ कुष्ठ रोगियों में चिकित्सा कीट साल, फल इत्यादि वितरण कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।
30 जनवरी 2020 दिन शुक्रवार से 13 फरवरी 2020 तक(गुरुवार) तक कुष्ठ पखवाड़ा भी मनाया जाएगा। जिसमें जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां नुक्कड़ नाटक स्कूलों में जागरूकता रैली गांधीजी के वेशभूषा में अभिनय कुष्ठ बीमारी के विरुद्ध जागरूकता का संदेश दिया जाना है। जनपद चंदौली का चयन पेप प्लस प्लस परियोजना के लिए हुआ है जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक करना और कुष्ठ रोग के प्रसार को रोकना है जिससे जनपद चंदौली कुष्ठ के प्रति देश में एक मॉडल जिला बन सके।

Read More »